Shuru
Apke Nagar Ki App…
कन्नौज ताल ग्राम ब्यूरो रिपोट - ग्राम बिरौली में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट थाने में दी गई तहरीर की कार्रवाई की मांग I
द कहर न्यूज़ एजेंसी
कन्नौज ताल ग्राम ब्यूरो रिपोट - ग्राम बिरौली में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट थाने में दी गई तहरीर की कार्रवाई की मांग I
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- #शाहजहांपुर नाबालिक हिंदू किशोरी का निकाह रुकवाया पुलिस ने दूल्हे समेत कई लोगों को लिया हिरासत में1
- Jay mata di 🙏1
- फर्जी दस्तावेज के सहारे जीएसटी की बोगस फर्म बनाकर करीब 11 करोड़ की राजस्व हानि करने वाले दिल्ली और प्रयागराज के तीन जालसाजों को किया गिरफ्तार। यूपी के शाहजहांपुर में राज्य कर खंड-01 की सहायक आयुक्त भावना चंद्रा ने 28 मई को थाना रोजा में दर्ज कराई थी एफआईआर। शाहजहांपुर एसपी राजेश द्विवेदी ने खुलासे को लेकर कई टीमों को लगाया था,06 माह बाद शाहजहांपुर एसपी राजेश द्विवेदी द्वारा लगाई गयी टीमों ने दिल्ली और प्रयागराज के 03 जालसाजों को गिरफ्तार कर फर्जी दस्तावेज सहित कई इलेक्ट्रानिक उपकरण भी बरामद किए हैं। UP Police Shahjahanpur Police1
- जय भोले https://www.facebook.com/share/v/1BbXa79FoX/2
- 115 साल पुराने इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ, जिलाधिकारी ने दीप जलाकर किया उद्घाटन इटावा : जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने रविवार को ऐतिहासिक इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया। यह एक माह तक चलने वाला यह लोकपर्व जनपद की सांस्कृतिक धरोहर माना जाता हैमहोत्सव केविधिवत शुरुआत परंपरागत 'बेदी पूजन' से हुई, जिसका आयोजन पंडितजी द्वारा कराया गया। इसके बाद शहीद स्मारक स्तंभ के पास राष्ट्रगान के साथ तिरंगा फहराया गया और सभी अधिकारियों ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बैंड बाजे के साथ आगंतुकों का स्वागत किया गया तथा महोत्सव पंडाल में आयोजक कार्यकारिणी द्वारा प्रशासनिक एवं अन्य अधिकारियों का सम्मान किया गया।जिलाधिकारीशुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने इस अवसर पर कहा, "यह प्रदर्शनी 115 वर्ष पुरानी है और जनपद इटावा का एक लोक पर्व है। मैं सभी इटावावासियों को शुभकामनाएं देता हूं।" उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आकर महोत्सव का आनंद लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि एक माह तक पंडाल और प्रदर्शनी मैदान में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे और 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' (ODOP) को भी प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है। साथ ही, उन्होंने आगंतुकों से फीडबैक देने का भी अनुरोध किया ताकि आयोजन को और बेहतर बनाया जा सके। जिलाधिकारीने बताया कि इस बार प्रदर्शनी में विद्युत, स्वच्छता, सुरक्षा और सजावट पर विशेष ध्यान दिया गया है। साथ ही, प्रदर्शनी की ऐतिहासिक पुरानी तस्वीरों को एकत्रित करके इसे और यादगार बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सभी आयोजकों से पूर्ण मनोयोग से कार्य करने का आग्रह किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव नेकहा कि महोत्सव को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने विशेष रूप से महिला सुरक्षा को वरीयता दिए जाने की बात कही। आने-जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि नुमाइश शांतिपूर्वक एवं सकुशल संपन्न कराई जाएगी और लोग निर्भय होकर आनंद इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारीअजय कुमार गौतम, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अभिनव रंजन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) संदीप श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र बहादुर, उप जिलाधिकारी (न्यायिक), सिटी एवं जसवंतनगर के सीओ, जनरल सेक्रेटरी विक्रम सिंह राघव सहित समस्त उप जिलाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। रजत यादव पत्रकार नव भारत संवाद इटावा1
- खबर औरैया पुलिस प्रशासन की बडी कार्यवाही 6 टप्पे बाजो को किया गिरफ्तार नकद केश, पत्रकार की माइक id, न्यायाधीश का फर्जी लोगो के साथ चार पहिया बाहन किया गया बरामद.....4
- ब्रेकिंग न्यूज़ संवादाता हरिओम तिवारी 6396342987,9045981851, जिला औरैया1
- Post by K.S. S.s2
- बडी खबर औरैया से जहाँ दबँगो के होसले बुलंद नहीं रहा पुलिस. का डर गाड़ी सजवाने गया युवक पर लाठी डंडो से की मारपीट गाड़ी के भीं शीशे फोड़े और मचाई दहशत घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जाँच..1