Shuru
Apke Nagar Ki App…
Tofan Narwal
More news from Ujjain and nearby areas
- Post by Tofan Narwal1
- शंखनाद आपका एक कदम दिव्य संतान की ओर का आयोजन 1 फरवरी को इंदौर के डेली कॉलेज में 1 फरवरी को इंदौर शहर के डेली कॉलेज में दिव्य संतान प्रकल्प के लिए राष्ट्रीय स्तर के आयोजन का शंखनाद होना है। इस आयोजन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ स्वयं सेवक श्रद्धेय भैया जी जोशी, लोकप्रिय मुख्य मंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंहजी शेखावत रहेंगे। विशेष अतिथि विनोद अग्रवाल, गुलवंत कोठारी, अशोक पांडे पाण्डेय, डॉ. हितेश जानी रहेंगे। इस आयोजन की विस्तृत जानकारी के लिए आज इन्दौर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता आयोजित किगाई इस कार्यक्रम के विस्तृत जानकारी पंडित योगेंद्र महंत ने दी मुश्ताक शेख की रिपोर्ट1
- मामला देवास जिला खातेगांव तहसील संदलपुर फाटे के पास नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने पीछे से टकर मारदी मोटरसाइकल 3लोग सवार थे बताया जा रहा की यहां तीनों नेवारी फाटे से सलकनपुर अपने गांव जा रहे थे डायल 112की मदद से सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खातेगांव पहुंचाया एक युवक की स्पॉट पर मौत हो गई 2युवकों उम्र का इलाज जारी हैं1
- महामानव, राष्ट्रमालिक भगवान टंट्या भील को हज़ारों लोगों ने श्रद्धा, सम्मान और तिरंगे के साथ नमन किया। इस भव्य आयोजन में करीब 1000 से अधिक समाजबंधुओं ने तिरंगा फहराया एवं झंडा वंदन कर *भगवान टंट्या भील* को सलामी दी। कार्यक्रम में माननीय सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बलराज मलिक साहब ने मुख्य अतिथि के रूप में समाज को संबोधित किया। वहीं, मुख्य वक्ता आदरणीय सतीश पेंद्राम ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा — “महामानव राष्ट्र मालिक भगवान टंट्या भील सिर्फ आदिवासियों के जननायक नहीं हैं, बल्कि वे संपूर्ण भारतवासियों के जननायक हैं। अगर टंट्या भील जैसे महानायक का योगदान नहीं होता, तो आज हम यह तिरंगा स्वतंत्र रूप से नहीं फहरा पाते।” कार्यक्रम में 2000 से अधिक लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने एक स्वर में आदिवासी स्वाभिमान, संविधान और राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।1
- 1 फरवरी को भारत बंद का ऐलान, UGC के विरोध में सड़कों पर उतरी करणी सेना। यूजीसी बिल का विरोध मध्यप्रदेश में भी शुरू हो गया है। करणी सेना ने 1 फरवरी को भारत बंद का ऐलान कर दिया है। विश्विद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के द्वारा नई नीति के विरोध में करणी सेना आ गई है। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के स्थित देवी अहिल्या बाई विश्विद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और साथ कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा।1
- सांवरिया सेठ1
- मप्र के उच्च न्यायालय ने अकाउंट फ्रीज मामले मै एक बड़ा फैसला सुनाते हुए जनता राहत दी इन्दौर के पेट्रोल पंप मालिक ने रिट याचिका दायर की थी जिंसको लेकर यह फ़ैसला सुनाया गया है1
- जिओ रिलायंस के पेट्रोल पर 2 ₹ प्रति लीटर छूट का फायदा लेरहे ग्रहक राजेंद्र नगर के राऊ रोड पर आई पी एस स्कूल के पास स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर रिलायंस कंपनी द्वारा ₹2 की भारी छूट दिए जाने पर गाड़ी वालों का बड़ा हूजुम इस पेट्रोल पंप पर देखने को मिला वही पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल भराने आए ग्राहकों में भी इस बात को लेकर खुशी का माहौल देखने को मिला दर्सल यह योजना कंपनी ने अभी 2 माह के लिए दी है और यदि कंपनी को अच्छा रिस्पांस ग्राहक ऑन द्वारा मिलता है तो हो सकता है रिलायंस पेट्रोल कंपनी इस छूट को और आगे बढ़ाएं इंदौर के आई पी एस कॉलेज के पास ए,बी , रोड के रिलायंस पेट्रोल पंप द्वारा 2 रुपये लीटर पेट्रोल एवं डीजल पर छुट दिए जाने पर ग्राहकों में भारी उत्साह का माहौल देखने को मिला वहीं पेट्रोल पंप संचालक राकेश सिंह देवड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह छूट कंपनी द्वारा अभी दो माह के लिए दी जा रही है और यदि ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस रिलायंस पेट्रोल कंपनी को देखने को मिलता है तो कंपनी द्वारा इसको और भी बढ़ाया जा सकता है वही इस बीच गाड़ियों की बड़ी कतार भी इस पंप पर देखने को मिली जिससे पंप के संचालक और काम करने वालों में उत्साह का माहौल दिखा मुश्ताक शेख की रिपोर्ट1