इदौर बैतुल फोरलेन हाइवे पर बरबईखेडा टोल प्लाजा पर ड्यूटी निभाने पर टोल सुपरवाइजर पर हमला, कानून को दी खुली चुनौती... खुलेआम मारपीट का वीडियो सामने आया कन्नौद, कन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदौर–बैतूल फोरलेन हाइवे पर स्थित ग्राम बरवईखेड़ा टोल प्लाजा पर घटना सोमवार रात करीब 7:30 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ड्यूटी निभा रहे टोल सुपरवाइजर पर दबंगों ने हमला कर दिया। पिकअप वाहन क्रमांक MP 47 G 0613 के चालक ने बिना टोल चुकाए जबरन बैरियर हटाकर निकलने की कोशिश की। नियमों के तहत रोके जाने पर चालक और उसके साथियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और वाहन से लकड़ी निकालकर सुपरवाइजर के साथ मारपीट की, जिससे उसके बाएं हाथ की कोहनी में चोट आई। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने कन्नौद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस BNS की कई धाराओं मे प्रकरण दर्ज किया,और जांच मे जुट गई है बुधवार दोपहर 3 बजे टोल प्लाजा के जनरल मैनेजर बी.पी. सिंह ने बताया कि पिकअप के पीछे एक स्विफ्ट कार और बाइक सवार 8–10 लोग थे, जिन्होंने मिलकर टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टोल कर्मचारियों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इदौर बैतुल फोरलेन हाइवे पर बरबईखेडा टोल प्लाजा पर ड्यूटी निभाने पर टोल सुपरवाइजर पर हमला, कानून को दी खुली चुनौती... खुलेआम मारपीट का वीडियो सामने आया कन्नौद, कन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदौर–बैतूल फोरलेन हाइवे पर स्थित ग्राम बरवईखेड़ा टोल प्लाजा पर घटना सोमवार रात करीब 7:30 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ड्यूटी निभा रहे टोल सुपरवाइजर पर दबंगों ने हमला कर दिया। पिकअप वाहन क्रमांक MP 47 G 0613 के चालक ने बिना टोल चुकाए जबरन बैरियर हटाकर निकलने की कोशिश की। नियमों के तहत रोके जाने पर चालक और उसके साथियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और वाहन से लकड़ी निकालकर सुपरवाइजर
के साथ मारपीट की, जिससे उसके बाएं हाथ की कोहनी में चोट आई। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने कन्नौद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस BNS की कई धाराओं मे प्रकरण दर्ज किया,और जांच मे जुट गई है बुधवार दोपहर 3 बजे टोल प्लाजा के जनरल मैनेजर बी.पी. सिंह ने बताया कि पिकअप के पीछे एक स्विफ्ट कार और बाइक सवार 8–10 लोग थे, जिन्होंने मिलकर टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टोल कर्मचारियों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
- सिलाटर हाउस मामला बजरंग दल ने महापौर मालती राय का इस्तीफा मांगा महापौर के बंगले के बाहर दिया धरना नेम प्लेट पर कालिख पोती,बंगले के मुख्य गेट पर महापौर मालती राय इस्तीफा दो।1
- समग्र अहिरवार समाज बसंत पंचमी के अवसर पर 23 जनवरी को युवक युवती परिचय सम्मेलन हिंदी भवन में आयोजन करने जा रहा है। यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद कहारे द्वारा दी जा रही है साथ ही बताया कि इस बार समाज के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन के साथ लगभग 21 जोड़ों का विवाह भी कराया जाएगा जिसमें संस्था द्वारा रोशन पुरा पीतल नगरी से सामूहिक बारात निकाली जाएगी जिसमें डीजे घोड़ी बग्गी बैंड बड़ों के साथ विवाह स्थल मानस भवन पर पहुंचेगी भारतीय परंपरा रीति रिवाज के साथ वर वधू का द्वारा कर के साथ रिती रिवाज कराई जाएगी साथ ही आए हुए वर्क और वधू के पक्ष के परिवार को उपहार के साथ-सा द भोजन व्यवस्था भी संस्था द्वारा करी गई है यह आयोजन मध्य प्रदेश के समस्त जिले से आए हुए अहिरवार समाज का होगा। समग्र अहिरवार समाज का यह दूसरा आयोजन है। संस्था द्वारा वर वधु को आशीर्वाद उपहार के साथ-साथ एक-एक वृक्ष भी देगा यह वृक्ष देने की परंपरा संस्था द्वारा इसलिए कर रही है कि हमारा प्रदेश हरा-भरा और ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में मिले यह प्रयास संस्था का रहेगा इस सफल आयोजन को बनाने के लिए समग्र अहिरवार समाज के समस्त पदाधिकारी और समाज के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहेंगे। समस्त समाज से अनुरोध है कि इस पुनीत कार्य में अपना योगदान और वर वधु को शुभ आशीर्वाद देने हेतु आवश्यक पधारे। समाचार को उचित स्थान देने हेतु आपसे निवेदन। आपका अपना प्रदेश अध्यक्ष गोविंद कहारे प्रदेश अध्यक्षसमग्र अहिरवार समाज बसंत पंचमी के अवसर पर 23 जनवरी को युवक युवती परिचय सम्मेलन हिंदी भवन में आयोजन करने जा रहा है। यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद कहारे द्वारा दी जा रही है साथ ही बताया कि इस बार समाज के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन के साथ लगभग 21 जोड़ों का विवाह भी कराया जाएगा जिसमें संस्था द्वारा रोशन पुरा पीतल नगरी से सामूहिक बारात निकाली जाएगी जिसमें डीजे घोड़ी बग्गी बैंड बड़ों के साथ विवाह स्थल मानस भवन पर पहुंचेगी भारतीय परंपरा रीति रिवाज के साथ वर वधू का द्वारा कर के साथ रिती रिवाज कराई जाएगी साथ ही आए हुए वर्क और वधू के पक्ष के परिवार को उपहार के साथ-सा द भोजन व्यवस्था भी संस्था द्वारा करी गई है यह आयोजन मध्य प्रदेश के समस्त जिले से आए हुए अहिरवार समाज का होगा। समग्र अहिरवार समाज का यह दूसरा आयोजन है। संस्था द्वारा वर वधु को आशीर्वाद उपहार के साथ-साथ एक-एक वृक्ष भी देगा यह वृक्ष देने की परंपरा संस्था द्वारा इसलिए कर रही है कि हमारा प्रदेश हरा-भरा और ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में मिले यह प्रयास संस्था का रहेगा इस सफल आयोजन को बनाने के लिए समग्र अहिरवार समाज के समस्त पदाधिकारी और समाज के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहेंगे। समस्त समाज से अनुरोध है कि इस पुनीत कार्य में अपना योगदान और वर वधु को शुभ आशीर्वाद देने हेतु आवश्यक पधारे। समाचार को उचित स्थान देने हेतु आपसे निवेदन। आपका अपना प्रदेश अध्यक्ष गोविंद कहारे प्रदेश अध्यक्ष1
- नकली दूध तैयार करने के लिए खतरनाक पदार्थ। का इस्तेमाल।वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें लाइक करें कमेंट में जरूर अपनी राय दें और हमें फॉलो करना ना भूले। वीडियो वायरल।1
- #भोपाल_पुलिस #PoliceCommissionerBhopal #HarinarayanChari #DGP_MP #GP_Kailash_Makwana #MP_Police_HQ #HomeDepartment_MP #BhopalTrialCourt #महिला_सुरक्षा #RightToLife #न्याय_या_मौत #AdministrativeFailure #JusticeForYasmeenQureshi #जनता_की_आवाज़1
- भोपाल में बिखेरा फैशन और मेकअप का जादू रंगमंच द्वारा आयोजित भव्य फैशन शो1
- शहरवासियों को दिलाई गई यातायात नियमों के पालन की शपथ शाजापुर। जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और सड़क दुर्घटनाओं के ग्राफ को नीचे लाने के लिए पुलिस प्रशासन ने अब जन-भागीदारी के साथ एक नई कवायद शुरू की है। पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत की मंशा है कि यातायात नियम केवल कानून का डर न रहें, बल्कि वे आमजन की आदत का हिस्सा बन जाए। इसी उद्देश्य को अमलीजामा पहनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में बुधवार को यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता अभियान में शहर की युवा शक्ति ने पुलिस के साथ कदमताल किया। रैली में लगभग 250 स्कूली एवं कॉलेज के विद्यार्थियों सहित यातायात पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी और संबंधित थानों का बल शामिल हुआ। रैली शहर के मुख्य मार्गों और व्यस्त चौराहों से होकर गुजरी। हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां, बैनर और पोस्टर थामे विद्यार्थियों ने जब सड़क सुरक्षा, जीवन सुरक्षा के नारे लगाए, तो राहगीर भी रुककर सुनने को मजबूर हो गए। सुरक्षा उपकरण मजबूरी नहीं, जरूरी हैं रैली के दौरान विभिन्न स्थानों पर वाहन चालकों को रोककर उन्हें समझाइश दी गई। इस दौरान यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से संवाद किया और अपील करते हुए कहा, वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे सेफ्टी गियर का उपयोग पुलिस के चालान से बचने के लिए न करें, बल्कि इसे अपनी जान की सुरक्षा के लिए अनिवार्य बनाएं। थोड़ी सी लापरवाही पूरे परिवार को भारी पड़ सकती है। रैली में मुख्य रूप से इन नियमों पर जोर दिया गया दुपहिया वाहन पर हेलमेट और कार में सीट बेल्ट की अनिवार्यता, निर्धारित गति सीमा का पालन, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से दूरी की अपील करने के साथ ही नशे की हालत में वाहन चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर जागरूक किया गया। रैली समापन पर विद्यार्थियों, पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों और गणमान्य नागरिकों ने एक साथ हाथ आगे बढ़ाकर सड़क सुरक्षा की शपथ ली। सभी ने संकल्प लिया कि वे स्वयं नियमों का पालन करेंगे और समाज के अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।1
- संतो की नगरी मुंदी में 29 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। संत बुखारदास बाबा एवं संत गुलाबदास बाबा का मेला, नगर परिषद तैयारी में जुटी1
- *जनता की शिकायत पर मंत्री श्री विश्वास सारंग का सख्त एक्शन* *औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिलने पर वार्ड प्रभारी निलंबित* भोपाल, 21 जनवरी 2026 सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग जनता से लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को अशोका गार्डन क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 71 के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान वार्ड कार्यालय में वार्ड प्रभारी की अनुपस्थिति पाई गई। मौके पर पेंशन संबंधी कार्यों के लिए आए नागरिकों को वार्ड प्रभारी के नदारद रहने के कारण गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस पर मंत्री श्री सारंग ने कड़ा रुख अपनाते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री श्री सारंग के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त द्वारा वार्ड प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जनसेवा में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही तय करना आवश्यक है, ताकि आम नागरिकों को समय पर और सुचारु रूप से सेवाएं मिल सकें। मंत्री श्री सारंग ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वार्ड कार्यालयों में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए तथा नागरिकों से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए।1
- अगर आप भी गैस सिलेंडर लेते हैं तो। तुलवा कर ले। यह वीडियो आपके लिए वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें लाइक करें कमेंट में जरूर अपनी राय दें और हमें फॉलो करना ना भूले। वीडियो वायरल।1