समग्र अहिरवार समाज बसंत पंचमी के अवसर पर 23 जनवरी को युवक युवती परिचय सम्मेलन हिंदी भवन में आयोजन करने जा रहा है। यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद कहारे द्वारा दी जा रही है साथ ही बताया कि इस बार समाज के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन के साथ लगभग 21 जोड़ों का विवाह भी कराया जाएगा जिसमें संस्था द्वारा रोशन पुरा पीतल नगरी से सामूहिक बारात निकाली जाएगी जिसमें डीजे घोड़ी बग्गी बैंड बड़ों के साथ विवाह स्थल मानस भवन पर पहुंचेगी भारतीय परंपरा रीति रिवाज के साथ वर वधू का द्वारा कर के साथ रिती रिवाज कराई जाएगी साथ ही आए हुए वर्क और वधू के पक्ष के परिवार को उपहार के साथ-सा द भोजन व्यवस्था भी संस्था द्वारा करी गई है यह आयोजन मध्य प्रदेश के समस्त जिले से आए हुए अहिरवार समाज का होगा। समग्र अहिरवार समाज का यह दूसरा आयोजन है। संस्था द्वारा वर वधु को आशीर्वाद उपहार के साथ-साथ एक-एक वृक्ष भी देगा यह वृक्ष देने की परंपरा संस्था द्वारा इसलिए कर रही है कि हमारा प्रदेश हरा-भरा और ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में मिले यह प्रयास संस्था का रहेगा इस सफल आयोजन को बनाने के लिए समग्र अहिरवार समाज के समस्त पदाधिकारी और समाज के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहेंगे। समस्त समाज से अनुरोध है कि इस पुनीत कार्य में अपना योगदान और वर वधु को शुभ आशीर्वाद देने हेतु आवश्यक पधारे। समाचार को उचित स्थान देने हेतु आपसे निवेदन। आपका अपना प्रदेश अध्यक्ष गोविंद कहारे प्रदेश अध्यक्षसमग्र अहिरवार समाज बसंत पंचमी के अवसर पर 23 जनवरी को युवक युवती परिचय सम्मेलन हिंदी भवन में आयोजन करने जा रहा है। यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद कहारे द्वारा दी जा रही है साथ ही बताया कि इस बार समाज के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन के साथ लगभग 21 जोड़ों का विवाह भी कराया जाएगा जिसमें संस्था द्वारा रोशन पुरा पीतल नगरी से सामूहिक बारात निकाली जाएगी जिसमें डीजे घोड़ी बग्गी बैंड बड़ों के साथ विवाह स्थल मानस भवन पर पहुंचेगी भारतीय परंपरा रीति रिवाज के साथ वर वधू का द्वारा कर के साथ रिती रिवाज कराई जाएगी साथ ही आए हुए वर्क और वधू के पक्ष के परिवार को उपहार के साथ-सा द भोजन व्यवस्था भी संस्था द्वारा करी गई है यह आयोजन मध्य प्रदेश के समस्त जिले से आए हुए अहिरवार समाज का होगा। समग्र अहिरवार समाज का यह दूसरा आयोजन है। संस्था द्वारा वर वधु को आशीर्वाद उपहार के साथ-साथ एक-एक वृक्ष भी देगा यह वृक्ष देने की परंपरा संस्था द्वारा इसलिए कर रही है कि हमारा प्रदेश हरा-भरा और ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में मिले यह प्रयास संस्था का रहेगा इस सफल आयोजन को बनाने के लिए समग्र अहिरवार समाज के समस्त पदाधिकारी और समाज के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहेंगे। समस्त समाज से अनुरोध है कि इस पुनीत कार्य में अपना योगदान और वर वधु को शुभ आशीर्वाद देने हेतु आवश्यक पधारे। समाचार को उचित स्थान देने हेतु आपसे निवेदन। आपका अपना प्रदेश अध्यक्ष गोविंद कहारे प्रदेश अध्यक्ष
समग्र अहिरवार समाज बसंत पंचमी के अवसर पर 23 जनवरी को युवक युवती परिचय सम्मेलन हिंदी भवन में आयोजन करने जा रहा है। यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद कहारे द्वारा दी जा रही है साथ ही बताया कि इस बार समाज के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन के साथ लगभग 21 जोड़ों का विवाह भी कराया जाएगा जिसमें संस्था द्वारा रोशन पुरा पीतल नगरी से सामूहिक बारात निकाली जाएगी जिसमें डीजे घोड़ी बग्गी बैंड बड़ों के साथ विवाह स्थल मानस भवन पर पहुंचेगी भारतीय परंपरा रीति रिवाज के साथ वर वधू का द्वारा कर के साथ रिती रिवाज कराई जाएगी साथ ही आए हुए वर्क और वधू के पक्ष के परिवार को उपहार के साथ-सा द भोजन व्यवस्था भी संस्था द्वारा करी गई है यह आयोजन मध्य प्रदेश के समस्त जिले से आए हुए अहिरवार समाज का होगा। समग्र अहिरवार समाज का यह दूसरा आयोजन है। संस्था द्वारा वर वधु को आशीर्वाद उपहार के साथ-साथ एक-एक वृक्ष भी देगा यह वृक्ष देने की परंपरा संस्था द्वारा इसलिए कर रही है कि हमारा प्रदेश हरा-भरा और ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में मिले यह प्रयास संस्था का रहेगा इस सफल आयोजन को बनाने के लिए समग्र अहिरवार समाज के समस्त पदाधिकारी और समाज के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहेंगे। समस्त समाज से अनुरोध है कि इस पुनीत कार्य में अपना योगदान और वर वधु को शुभ आशीर्वाद देने हेतु आवश्यक पधारे। समाचार को उचित स्थान देने हेतु आपसे निवेदन। आपका अपना प्रदेश अध्यक्ष गोविंद कहारे प्रदेश अध्यक्षसमग्र अहिरवार समाज बसंत पंचमी के अवसर पर 23 जनवरी को युवक युवती परिचय सम्मेलन हिंदी भवन में आयोजन करने जा रहा है। यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद कहारे द्वारा दी जा रही है साथ ही बताया कि इस बार समाज के द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन के साथ लगभग 21 जोड़ों का विवाह भी कराया जाएगा जिसमें संस्था द्वारा रोशन पुरा पीतल नगरी से सामूहिक बारात निकाली जाएगी जिसमें डीजे घोड़ी बग्गी बैंड बड़ों के साथ विवाह स्थल मानस भवन पर पहुंचेगी भारतीय परंपरा रीति रिवाज के साथ वर वधू का द्वारा कर के साथ रिती रिवाज कराई जाएगी साथ ही आए हुए वर्क और वधू के पक्ष के परिवार को उपहार के साथ-सा द भोजन व्यवस्था भी संस्था द्वारा करी गई है यह आयोजन मध्य प्रदेश के समस्त जिले से आए हुए अहिरवार समाज का होगा। समग्र अहिरवार समाज का यह दूसरा आयोजन है। संस्था द्वारा वर वधु को आशीर्वाद उपहार के साथ-साथ एक-एक वृक्ष भी देगा यह वृक्ष देने की परंपरा संस्था द्वारा इसलिए कर रही है कि हमारा प्रदेश हरा-भरा और ऑक्सीजन भरपूर मात्रा में मिले यह प्रयास संस्था का रहेगा इस सफल आयोजन को बनाने के लिए समग्र अहिरवार समाज के समस्त पदाधिकारी और समाज के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहेंगे। समस्त समाज से अनुरोध है कि इस पुनीत कार्य में अपना योगदान और वर वधु को शुभ आशीर्वाद देने हेतु आवश्यक पधारे। समाचार को उचित स्थान देने हेतु आपसे निवेदन। आपका अपना प्रदेश अध्यक्ष गोविंद कहारे प्रदेश अध्यक्ष
- अगर आप भी गैस सिलेंडर लेते हैं तो। तुलवा कर ले। यह वीडियो आपके लिए वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें लाइक करें कमेंट में जरूर अपनी राय दें और हमें फॉलो करना ना भूले। वीडियो वायरल।1
- पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत ने की अपील1
- पचमढ़ी रोड स्थित संकल्प निशुल्क क्लासेस में आज बुधवार को शाम 4 भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में चयनित संकल्प फाउंडेशन के विद्यार्थीयों, शुभम रघुवंशी निवासी बैंक कॉलोनी पिपरिया, शिवांश पटेल ग्राम समनापुर तहसील बनखेड़ी तथा भारत तिब्बत सीमा पुलिस में चयनित अमित नागवंशी ग्राम रानी पिपरिया का उपस्थित समाजसेवीयों, मातृशक्तियों एवं पूर्व सैनिक एसोसिएशन के सदस्यों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। जल्द ही तीनों विद्यार्थी अपने अपने सैन्य प्रशिक्षण के लिए रवाना हो जाएंगे तथा तथा प्रशिक्षण के उपरांत सरहद पर तैनात होकर मां भारती की रक्षा करेंगे। सफलता सम्मान एवं विदाई समारोह में अतिथियों के रूप में श्रीमती कुसुमलता पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पिपरिया, समाजसेवी सविता राज, समाजसेवी श्री मति निक्की जैन तथा समाजसेवी श्री मति नमिता जैन के द्वारा चयनित युवाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया कार्यक्रम में अमृत सेवा समिति के सुखदेव सिंह कालोटी,मनोज नागोत्रा, समाजसेवी भूपेंद्र सिंह ,पूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष केसर सिंह चौधरी, बलराम पाटर, जितेंद्र पुर्वीया,श्याम लाल कहार, साहब सिंह कहार चरण सिंह रघुवंशी, आनंद चौरसिया तथा चयनित युवाओं के परिवारजन आदि उपस्थितरहे1
- नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम के द्वारा माँ नर्मदा प्रकटोत्सव के आयोजन हेतु चल रहे सौंदर्यीकरण , निर्माण, इलेक्ट्रिक एवं अन्य कार्यों का निरीक्षण एवं सभी कार्य शीघ्र एवं व्यवस्थित रूप से पूर्ण करने के निर्देश नपा अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने दिए।” निरीक्षण में भारतीय जनता पार्टी सम्भागीय कार्यालय मंत्री श्री हंस राय जी , श्री महेंद्र यादव जी ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हमेश्वरी पटेल , अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।1
- इदौर बैतुल फोरलेन हाइवे पर बरबईखेडा टोल प्लाजा पर ड्यूटी निभाने पर टोल सुपरवाइजर पर हमला, कानून को दी खुली चुनौती... खुलेआम मारपीट का वीडियो सामने आया कन्नौद, कन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदौर–बैतूल फोरलेन हाइवे पर स्थित ग्राम बरवईखेड़ा टोल प्लाजा पर घटना सोमवार रात करीब 7:30 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ड्यूटी निभा रहे टोल सुपरवाइजर पर दबंगों ने हमला कर दिया। पिकअप वाहन क्रमांक MP 47 G 0613 के चालक ने बिना टोल चुकाए जबरन बैरियर हटाकर निकलने की कोशिश की। नियमों के तहत रोके जाने पर चालक और उसके साथियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और वाहन से लकड़ी निकालकर सुपरवाइजर के साथ मारपीट की, जिससे उसके बाएं हाथ की कोहनी में चोट आई। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने कन्नौद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस BNS की कई धाराओं मे प्रकरण दर्ज किया,और जांच मे जुट गई है बुधवार दोपहर 3 बजे टोल प्लाजा के जनरल मैनेजर बी.पी. सिंह ने बताया कि पिकअप के पीछे एक स्विफ्ट कार और बाइक सवार 8–10 लोग थे, जिन्होंने मिलकर टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टोल कर्मचारियों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।2
- यह है आज की वास्तविक स्थिति जमीनी स्तर पर जो भाई यह नए वीडियो बनाई है उसका हम धन्यवाद देते हैं ऐसे ही बहुत समस्या को लोगों को बताते रहे यही आशा मैं उनसे करता हूं1
- भोपाल पुराने शहर के चौक बाजार के अंदर नगर निगम की कारवाही हटाया गया अतिक्रमण आमिर खान ए एम न्यूज2
- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दादा बन गए लाड़ली लक्ष्मी का हुआ आगमन1
- पचमढ़ी विशाल हिंदू सम्मेलन आज बुधवार को 12:00 बजे आयोजित हुआ जो किसान 5:00 बजे तक चलता रहा जिसमें पचमढ़ी के हिंदू समाज के लोग एवं मातृशक्ति उपस्थिति रही खेर माता दफाई मोहल्ला गांधी चौक श्री राम मंदिर गायत्री मंदिर त्रिपाठी मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जो मुख्य मुख्य मार्गो से होती हुई कार्यक्रम स्थल सांदीपनी स्कूल प्रांगण पहुंची जिसका हिंदू समाज द्वारा जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया मुख्य वक्ता अशोक जी पांडे मध्य भारत प्रांत केमाननीय संघ चालक एवं विशिष्ट अतिथि दिवाकर जी महाराज पीठाधीश् बनखेड़ी संकट मोचन हनुमान मंदिर पुजारी रघुवीर दास त्यागी महाराज उपस्थित रहे भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम समस्त हिंदू समाज एवं समस्त मातृशक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि हिंदू संस्कृति का मुख्य आधार हमारे कुटुंब व्यवस्था थी जिसके कारण हमारी कई समस्याएं खुद ही समाप्त हो जाती थी किंतु आज हमारा परिवार एक इकाई के रूप में एकाकी होता जा रहा है कई परिवार टूटे जा रहे हैं एक मात्र मातृशक्ति ही अपने प्रयास से हिंदू समाज को एक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर हिंदू समाज को संगठित कर सकती है हिंदू की परिभाषा बताते हुए हिंदुओं को संगठित रहने का आवाहन किया तथा पांच परिवर्तन के बारे में बताते हुए पर्यावरण संरक्षण कुटुंब प्रबोधन नागरिक शिष्टाचार एवं सामाजिक समरसता एवं स्वयं का भाव जागृत करते हुए हिंदू समाज को अपने जीवन में लाने का आग्रह किया छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई एवं जात-पात की करो विदाई का संदेश दिया इसके तत्पश्चात हवन में पूर्णाहुति दी गई तत्पश्चात भारत माता की आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ फिर समस्त हिंदू समाज द्वारा सहभोज किया पचमढ़ी से मुकेश बान की रिपोर्ट1