Shuru
Apke Nagar Ki App…
नवागांव कला से दाढ़ी पुलिस ने किया आठ जुआरी को गिरफ्तार 50,620 रुपए सहित 7 नग मोबाइल फोन एवं दो मोटरसाइकिल जप्त
Rameshwar sahu
नवागांव कला से दाढ़ी पुलिस ने किया आठ जुआरी को गिरफ्तार 50,620 रुपए सहित 7 नग मोबाइल फोन एवं दो मोटरसाइकिल जप्त
More news from Bilaspur and nearby areas
- ग्राम उडगन दर्री तालाब आम जगह पर हार जीत का दाव लगा कर जुवा खेल रहे 3 जुवारियों पर बिल्हा पुलिस की कार्यवाही आज मंगलवार की साम 4 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार विवरण – कि दिनांक 12/01/2026 दिन मंगलवार की रात 11 बजे बिल्हा पुलिस टाउन देहात पेट्रोलिंग पर रवाना हुई थी इस दौरान पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिला कि ग्राम उडगन दर्री तालाब के पास आम जगह पर कुछ जुआडियान रूपये पैसा का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर मौके पर बताये हुये स्थान पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किया किया गया पुलिस को देखकर कुछ जुआडियान भाग गये एवं 03 जुआडियान पकडाये जिनके नाम पता पुछने पर अपना नाम पता 01 मनीष कुमार जांगडे पिता अमोलदास जांगडे उम्र 32 वर्ष 2. प्रकाश नारंग पिता देवादास नारंग उम्र 32 वर्ष 03. राकेश कुमार पिता चंदन कोसले उम्र 24 वर्ष सभी साकिनान ग्राम उडनताल थाना बिल्हा जिला बिलासपुर (छ.ग.) का रहने वाले बताये पकडे गये आरोपियो के कब्जे से 01. मनीष कुमार जांगडे के फड से 70 रूपये एवं पास से 130 रूपये, 02. प्रकाश नारंग के फड से 110 रूपये एवं पास से 90 रूपये, 03. राकेश कुमार के फड से 60 रूपये व पास से 140 रूपये, जुमला नगदी रकम 600/- रूपये एवं घटना स्थल से 52 पत्ती तास, एक नग बोरी फटटी एक को मौके में समक्ष गवाहन जप्त किया गया, जो छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत अपराध घटित होना पाये जाने से मौके पर समक्ष गवाह जप्ती, गिरफ्तारी की कार्यवाही पश्चात आरोपियो को सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया, बाद थाना आकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।1
- कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नेउरगांव और तरेगांव मैदान के मध्य श्रमिक की डूबने से मौत मामले में 51 घंटे बीत जाने के बाद गोताखोरों की टीम को सफलता हाथ लगी है गोताखोर की टीम लगातार खोजबीन में जुटी रही लेकिन सफलता हासिल नहीं हो पा रही थी मंगलवार की शाम 5:00 बजे के आसपास गोताखोरों की टीम को 51 घंटे बीत जाने के बाद मृतक श्रमिक माहु बैगा की शव बरामद कर लिया गया है मृतक श्रमिक माहू बैगा पिता फगनू की शव को देखते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है फिलहाल बोड़ला थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।1
- सनातन हिन्दू संगम के विशेष कार्यक्रम का आयोजन, विशाल कलश यात्रा से हुई शुरुआत। कार्यक्रम में पंडरिया विधायक भावना बोहरा के साथ हजारों की संख्या में मातृशक्ति ने दी अपनी सहभागिता।1
- राजधानी रायपुर से बच्चा चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खम्हारडीह थाना क्षेत्र के पार्वती नगर में एक महिला पर दो बच्चों को चुराने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक महिला बच्चों को बोरे और गोद में लेकर भागने की कोशिश कर रही थी, तभी परिजनों की नजर उस पर पड़ गई। स्थानीय लोगों ने महिला को रंगेहाथ पकड़ लिया।1
- hriday mein cancer kyon Ved se baat kare har bimari ka ilaaj aasan tarika 😱👍1
- गलास या बोतल में पानी डालते समय गिरना आम समस्या है, लेकिन इसके पीछे साफ़ विज्ञान काम करता है। सही एंगल पर बर्तन झुकाने और ग्लास को पास रखने से हवा का गैप कम होता है, जिससे पानी की धार नियंत्रित रहती है। सतह तनाव और फ्लो रेट संतुलित होने पर पानी साफ़ तरीके से गिरता है। यह छोटा सा तरीका रोज़मर्रा की गंदगी से बचा सकता है। #ScienceHack #PhysicsTrick #LifeHacks #EverydayScience #FluidDynamics #SmartTips1
- कलेक्टर ने ली राइस मिलर्स की बैठक कस्टम मीनिंग व धान उठाओ में आएगी तेजी1
- तरेगांव में तीन दिन से लापता श्रमिक का नहीं चला पता,संसाधनविहीन गोताखोर बेबस तालाब नहीं, 15–20 साल पुरानी पत्थर खदान कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नेउरगांव और तरेगांव मैदान के मध्य श्रमिक की डूबने से मौत मामले में अभी 48 घंटे बीत जाने तक शव नहीं मिला है। जिसे लोग तालाब समझ रहे हैं, वह दरअसल खनिज विभाग से 15-20 वर्ष पूर्व लीज पर लेकर की गई पत्थर खुदाई का छोड़ा हुआ गड्डा है। यही गड्डा आज एक गरीब आदिवासी मजदूर के लिए मौत का कारण बन गया और अब प्रशासनिक तैयारी व सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। मंगलवार की दोपहर 2 बजे ग्राउंड जीरो से मिली जानकारी अनुसार बोड़ला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नेउरगांव कला और तरेगांव मैदान के बीच स्थित इसी जलभराव वाले खनन गड्ढे में नहाने गए श्रमिक माहू बैगा (पिता फगनू) के लापता हुए तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह स्थान कोई प्राकृतिक तालाब नहीं बल्कि पुरानी पत्थर खदान है, जहां खुदाई बंद होने के बाद सुरक्षा उपायों के बिना पानी भर गया। गहराई अधिक होने और नीचे पथरीली संरचना के कारण तलाश अभियान बेहद जोखिम भरा हो गया है। मौके पर मौजूद गोताखोरों के पास आधुनिक उपकरण, ऑक्सीजन सपोर्ट और गहराई नापने की तकनीक नहीं है। इसी कारण वे पानी में उतरने के बावजूद शव तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।1
- चकरभाठा मार्केट में आशीष ऑटो पार्ट्स दुकान के पास अत्यधिक शराब के नशे में बेसुध पड़ा रहा अज्ञात शराबी शख्स आज मंगलवार की सुबह 11:00 बजे चकरभाठा कैंप के निलेश से मिली जानकारी के अनुसार कल सोमवार की रात 9:00 बजे से रात 1:00 बजे तक एक अज्ञात युवक जो अत्यधिक शराब के नशे में था वह उनके आशीष आटोमोबाइल दुकान के सामने उल्टी वगैरा कर गंदी हालात पर अचेत पड़ा हुआ था जिसे देखकर वहां उपस्थित लोगों ने उसे उठाने का प्रयास किया तो वह शराब के नशे में उसकी मदद करने वाले लोगों को ही गाली गलौज कर रहा था क्योंकि उसे कुछ होश नहीं था उसकी बाइक वही खड़ी थी पैकेट का मोबाइल बाहर निकला पड़ा था एयर बड्स गिरा पड़ा था एवं बाइक के डिग्गी में कई सारे जन्म प्रमाण पत्र बने हुए रखे हुए थे काफी देर तक उसे उठाने का प्रयास किया गया तब जाकर वह अज्ञात युवक नशा कम होने पर उठा तो उसने बताया कि वह ग्राम खैरा डंगनिया का रहने वाला है और सिम्स अस्पताल बिलासपुर में ब्लड डोनेशन विभाग पर कार्यरत है जो किसी साथी के साथ चकरभाठा के शराब भट्टी आया था जहां से अत्यधिक शराब पीने की वजह से वह बाइक चला पाने में असमर्थ था इसलिए सड़क पर ही गिर गया था जिसे कुछ लोगों ने उठकर दुकान के सामने रख दिया था और वहीं पास वह काफी सारे उल्टी कर गंदगी फैला चुका था क्योंकि शराबी युवाक ने कोई स्वेटर वगैरा नहीं पहनी थी इसलिए दुकान संचालक चिंतित थे कि ठंड की वजह से उसकी मौत ना हो जाए जैसे देखते हुवे घटना की सूचना डायल 112 को दी गई जब डायल 112 घटना इस्थल पहुंची तब तक युवक का नशा हल्का कम हो चुका था उसने बताया की मैं होश मैं आने के बाद खुद चला जाऊंगा जो खुद के वाहन से घर जाने की जिद्द कर रहा था इसके बाद रात्रि करीब 1:00 बजे अपने बाइक को लेकर वहां से बिलासपुर के लिए रवाना हुआ घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया की युवक अत्यधिक शराब के नशे में था इस वजह से आवारा कुत्तों ने उसके ऊपर पेशाब भी किया और उसके मुंह में लगे उल्टी को चार्ट भी रहे थे एवं आने जाने वाले कई लोगों ने उसकी मदद करने की कोशिश की लेकिन वह सब को शराब के नशे में आंख बंद कर गाली देता रहा और अंत में शराब का नशा फटने के बाद जब उसे ठंड लगी तो वह खुद बिलासपुर के लिए रवाना हो गया इस शराबी युवक के हरकतों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि कुछ शराबी अत्यधिक शराब का नाश कर लेते हैं जिसके बाद वह खुद तो अपनी जान को मुसीबत में डालते हैं साथ ही अन्य की जान को भी खतरे में डाल देते हैं शुक्र है कि शराबी युवक ने अत्यधिक नशा होने की वजह से वाहन न चला पाने की असमर्थता दिखाई जिसकी वजह से उसकी जान बच गई वरना यह शराबी युवक भी किसी सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाता इसलिए सोच समझ कर अपने लिमिट के हिसाब से शराब या नशे का सेवन करना उचित होता है जिससे ना तो उसे बेज्जती का शिकार होना पड़ता है और ना ही दुर्घटना का शिकार1