मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत बड़ी पहल आज तिल्हापुर स्थित विधायक पूजापाल के कार्यालय के निकट एसआईआर कार्यालय एवं जनसेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। कार्यालय का उद्घाटन जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य के करकमलों द्वारा शुक्रवार शाम 5 बजे फीता काटकर संपन्न हुआ। इस अवसर पर 👉 ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि एवं निवर्तमान जिला मंत्री संदीप मिश्रा 👉 मंडल अध्यक्ष शान्ति भूषण सिंह 👉 जिला उपाध्यक्ष जयसिंह पटेल 👉 मंडल प्रभारी सराय अकिल महेंद्र नाथ त्रिपाठी 👉 पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यवान सिंह 👉 युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित कुमार गुप्ता 👉 महिला मोर्चा अध्यक्ष बबीता यादव 👉 किसान मोर्चा अध्यक्ष जवाहरलाल 👉 मंडल महामंत्री वरुण पांडे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।#SIRअभियान #मतदाता_पुनरीक्षण #Kaushambi #Tilhapur #जनसेवा_केंद्र #लोकतंत्र #BJP #PartyWork #PublicService #UttarPradesh #UPPolitics #VoterAwareness #ElectionWork
मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत बड़ी पहल आज तिल्हापुर स्थित विधायक पूजापाल के कार्यालय के निकट एसआईआर कार्यालय एवं जनसेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। कार्यालय का उद्घाटन जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य के करकमलों द्वारा शुक्रवार शाम 5 बजे फीता काटकर संपन्न हुआ। इस अवसर पर 👉 ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि एवं निवर्तमान जिला मंत्री संदीप मिश्रा 👉 मंडल अध्यक्ष शान्ति भूषण सिंह 👉 जिला उपाध्यक्ष जयसिंह पटेल 👉 मंडल प्रभारी सराय अकिल महेंद्र नाथ त्रिपाठी 👉 पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यवान सिंह 👉 युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित कुमार गुप्ता 👉 महिला मोर्चा अध्यक्ष बबीता यादव 👉 किसान मोर्चा अध्यक्ष जवाहरलाल 👉 मंडल महामंत्री वरुण पांडे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।#SIRअभियान #मतदाता_पुनरीक्षण #Kaushambi #Tilhapur #जनसेवा_केंद्र #लोकतंत्र #BJP #PartyWork #PublicService #UttarPradesh #UPPolitics #VoterAwareness #ElectionWork
- भरवारी में रुपये के लेनदेन को लेकर बमबाजी-फायरिंग, इलाके में दहशत कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में लेनदेन के विवाद में य अपने क्षेत्र की सभी वायरल विडियोज के लिए डाउनलोड करें शुरू ऐप (1
- डोडा में शहीद जांबाज सैनिकों को संगम मे श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। संगम मे देशभक्ति जयकारे लगाते रहे वीर जवानों तुझे सलाम-देश आप के साथ खडा है। माघ मेला /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविन्दर सिंह ने अपने सहयोगी युवकों के साथ बसंत पंचमी पर गंगा स्नान के दौरान हाथों में प्ले कार्ड लेकर कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंक विरोधी मिशन पर जो सेना के जवानों का बुलेटप्रूफ वाहन कैैस्पर गुरुवार को डोडा में 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविन्दर सिंह ने कहा कि इस दर्दनाक हादसे में 10 जवान शहीद हो गए जबकि 11 घायल होगे मौसम खराब के बीच दुर्गम क्षेत्र में चढ़ाई के दौरान सड़क हादसे से हम सब बेहद दुखी है बहादुर सैनिको की शहादत से मन बेहद व्यथित है भारतीय सेवा के जांबाज सैनिकों के साहस को राष्ट्र के प्रति सेवा को देश हमेशा याद रखेगा शहीद हुए जवानो के परिवारो के साथ पूरा देश खड़ा है। गंगा में स्नान कर देशभक्ति जयकारे लगाते रहे वीर जवानों तुझे सलाम-पूरा देश आपके साथ खडा है भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे से शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अविनाश कुमार,अंकेश,प्रदीप, प्यारेलाल,हरिकेन कुमार,हरमनजी सिंह,रमाकांत,ऋषिकेश,अभिमन्यु, शंकर दयाल सहित कई स्वयंसेवक राष्ट्रभक्ति जयकारे लगाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।1
- Post by Jagram1
- ब्रेकिंग न्यूज़ | चित्रकूट *अपहरण और हत्या का आरोपी इरफान पुलिस मुठभेड़ में ढेर, कल्लू के पैर में लगी गोली* सूत्रों के हवाले से खबर चित्रकूट में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में अपहरण और हत्या के मामले में वांछित आरोपी इरफान को पुलिस ने ढेर कर दिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी कल्लू के पैर में गोली लगने की सूचना है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को आरोपियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद घेराबंदी की गई। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में इरफान मारा गया, जबकि कल्लू घायल हो गया। घटनास्थल से हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। खबर अपडेट की जा रही है…✍️3
- #शंकराचार्य_स्वामी_अविमुक्तेश्वरनंद #बहुआयामी_दल जनता की मान्यता से कोर्ट बड़ नही #खारिज_करे_याचिका1
- On January 18, 2026, a very sad incident took place in Noida, Sector 150. Yuvraj Mehta, a 27-year-old tech worker, died when his car fell into a deep ditch filled with water. The ditch was 70 feet deep, and the accident happened because of heavy fog.1
- कौशाम्बी | नेवादा ब्लॉक ग्राम सभा जरैनी के मजरा अहलादपुर निवासी बच्ची लाल ने रो-रोकर अपनी पीड़ा बताई। टूटे-फूटे जर्जर मकान में परिवार संग जीवन, कई बार प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में नाम आने के बाद भी काट दिया गया। बीमारी और बरसात में हालात और बदतर, प्रशासन से न्याय की गुहार। #Kaushambi #NevadaBlock #Jaraini #Ahladpur #प्रधानमंत्री_आवास_योजना #HousingForAll #गरीब_की_आवाज #ग्रामीण_समस्या #RuralIndia #गरीबी #बरसात_का_खतरा #जनसमस्या #UPNews #उत्तरप्रदेश #PublicIssue #AwasYojana #Accountability #SocialJustice1
- मुजफ्फरनगर जनपद के समस्त नगरवासियों से उपजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने मॉक ड्रिल को लेकर दी जानकारी कल दिनांक 23-01-2026 अपने क्षेत्र की सभी वायरल विडियोज के लिए डाउनलोड करें शुरू ऐप1
- ये पूरा मामला प्रयागराज के मन्डेरा स्थित नारायण स्वरूप हॉस्पिटल के पीछे मोहल्ला नीम सराय चौकी टीपी नगर थाना धूमनगंज प्रयागराज का है ।1