Shuru
Apke Nagar Ki App…
Jagram
More news from Pratapgarh and nearby areas
- Post by Jagram1
- बहुत बड़ी घटना1
- कौशाम्बी | नेवादा ब्लॉक ग्राम सभा जरैनी के मजरा अहलादपुर निवासी बच्ची लाल ने रो-रोकर अपनी पीड़ा बताई। टूटे-फूटे जर्जर मकान में परिवार संग जीवन, कई बार प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में नाम आने के बाद भी काट दिया गया। बीमारी और बरसात में हालात और बदतर, प्रशासन से न्याय की गुहार। #Kaushambi #NevadaBlock #Jaraini #Ahladpur #प्रधानमंत्री_आवास_योजना #HousingForAll #गरीब_की_आवाज #ग्रामीण_समस्या #RuralIndia #गरीबी #बरसात_का_खतरा #जनसमस्या #UPNews #उत्तरप्रदेश #PublicIssue #AwasYojana #Accountability #SocialJustice1
- प्रयागराज माघ मेला पहुचे बाबा रामदेव Anchor –धर्म और आस्था की नगरी प्रयागराज में बाबा रामदेव संगम नगरी पहुंचे और संगम नोज पर पहुंच कर मां गंगा का आचमन किए और विधिवत पूजन अर्चन की साथ ही गंगा मैया की आरती भी की जैसे ही संगम घाट पर बाबा रामदेव पहुंचे संगम पर उपस्थित श्रद्धालु झलक पाने के लिए बेताब दिखे बाबा रामदेव ने कहा कि त्रिवेणी में आना ही बहुत बड़ा सौभाग्य है यहां की जो व्यवस्थाएं हैं जो धार्मिक मान्यताएं हैं और जो अलौकिक दृश्य है सनातन का गौरव काल है और तीर्थों में भी कुछ लोग अलग अलग एजेंडा लेकर चलते है तीर्थ स्थल पर किसी को किसी प्रकार का अहंकार एजेंडा नहीं होना चाहिए यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अपने ही संतो को महात्माओं को अभद्र टिप्पणी करना शंकराचार्य को ही नहीं बल्कि किसी संत को भी शोभा नहीं देता माघ मेला जपतप तक की जगह है जिसका अभिमान नहीं गया वह साधु कैसे हो सकता है। बाइट--- बाबा रामदेव1
- बसंत पंचमी स्नान की तैयारियां जारी,माघमेला प्रशासन की जमकर सराहना-केपी तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी, प्रयागराज अपने क्षेत्र की सभी वायरल विडियोज के लिए डाउनलोड करें शुरू ऐप (Shuru App) 👇🏻1
- गाँव में उतरा प्रशासन, समाधान की धड़कन बनी चौपाल “गाँव की बात, गाँव में हल” को ज़मीन पर उतारते जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा विकास खण्ड नेवादा की ग्राम-जरैनी में आज प्रशासन सिर्फ पहुँचा नहीं, बल्कि गाँव के जीवन में घुल-मिल गया। “गाँव की समस्या, गाँव में समाधान” की भावना को साकार करते हुए जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा ने ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया—बिना औपचारिकता, बिना दूरी। चौपाल में योजनाएँ काग़ज़ों से निकलकर सवाल-जवाब बनीं। पुष्टाहार, पेंशन, शौचालय, राशन, कन्या सुमंगला और आवास—हर योजना पर जिलाधिकारी ने लाभार्थियों से सीधी जानकारी ली और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि एक भी पात्र व्यक्ति छूटे नहीं। शिक्षा पर भी पैनी नज़र रही—अध्यापकों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता और पुस्तकों के वितरण पर संतोष जताया गया, वहीं शेष खातों में धनराशि शीघ्र हस्तांतरण के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य सेवाओं पर ग्रामीणों की संतुष्टि ने भरोसा बढ़ाया, तो पशुपालन के लिए टीकाकरण शिविर के आदेश ने किसानों को राहत दी। स्वयं सहायता समूहों को सशक्त करने की दिशा में उद्यम, ब्रांडिंग और मार्केटिंग तक का रोडमैप रखा गया—ताकि महिलाएँ आत्मनिर्भरता की नई कहानी लिखें। चौपाल में आयुष्मान कार्ड वितरण, गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और बच्चों का अन्नप्राशन—ये पल प्रशासन की संवेदनशीलता के साक्ष्य बने। खेल के मैदान के लिए भूमि चिन्हांकन का निर्देश देकर युवाओं के भविष्य को भी आकार दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने पीएम आवास के 24 पात्र लाभार्थियों को शीघ्र लाभ की घोषणा की और किसानों से फार्मर रजिस्ट्री की अपील की। जल-जीवन मिशन के तहत जून 2026 से जलापूर्ति की सूचना ने उम्मीदों को पंख दिए। वहीं शाम की बिजली कटौती पर जिलाधिकारी ने रोस्टर की समीक्षा कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। यह चौपाल सिर्फ सुनवाई नहीं थी—यह विश्वास, पारदर्शिता और तत्पर प्रशासन का जीवंत उदाहरण बनी। डॉ. अमित पाल शर्मा की मौजूदगी ने साबित किया कि जब प्रशासन गाँव के साथ खड़ा होता है, तब समाधान अपने आप रास्ता खोज लेते हैं।1
- *भरवारी भवन्स मेहता कॉलेज के सामने घर को सूनसान देख कर चोरों ने किया लाखों की चोरी* *विनय कुमार रिपोर्टर हिन्दी दैनिक समाचार पत्र नेजा 8174801662* जनपद कौशाम्बी जिले के थाना कोखराज क्षेत्र अन्तर्गत भरवारी चौकी भरवारी में आज दिनांक 22 1 2026 को सूनसान घर देख चोरो ने किया लाखों कि चोरी जानकारी के मुताबिक भरवारी चौकी करारी रोड भरवारी भवन्स मेहता कॉलेज के सामने रहने वाली कमला देवी पत्नी स्व०चन्दन लाल के लड़के का 16 01 2026 को रोड़ एक्सीडेंट हो गया था जिसको लेकर कमला देवी प्रयागराज के कृष्णा हॉस्पिटल में थी और 22 01 2026 को सुबह बगल के पड़ोसियों ने फोन पर चोरी कि खबर दी तो जल्दी से घर पहुंची और देखा कि घर सारा समान बिखरा पड़ा हुआ है और जब घर के अंदर आलमारी में देखा तो 10 से 12 लाख कि ज्वेलरी व 50,000 नगदी , घर का ताला तोड़ कर चुरा ले गए और कमला देवी ने थाना कोखराज व भरवारी चौकी प्रभारी को लिखित पत्र देते हुए चोरों को पकड़ कर चोरी हुए गहने व नगदी दिलवाने कि कृपा करें और सुचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने लिखा पढ़ी कर जांच में जुट गए और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ ने का आश्वासन दिए1
- देखो भाई प्याज और लॉसन क्यों नहीं खाना चाहिए देखिए1