Shuru
Apke Nagar Ki App…
तेजराम यादव
More news from Surguja and nearby areas
- Post by तेजराम यादव1
- कोरबा के बुधवारी बस्ती में गुरुवार की सुबह 11 बजे घरेलू गैस सिलेंडर फट गया.मंजू मिस्त्री नामक अधिवक्ता के निवास में घटित घटना में दो लोग घायल हो गए हैं जिन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.तेज आवाज सुनकर लोग घटनास्थल की ओर भागे, जो लोग घायल हो गए थे उन्हें शीघ्रता से अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस को सूचना दी गई । पता चला है कि एक घर में चल रहे निर्माण कार्य में लगे छत्रपाल सिंह मरकाम और सुबोध राठिया नामक मजदूर छत पर समान चढ़ा रहे थे इसी बीच नजदीक से गुजरी हाई टेंशन लाइन से कोई तार टच कर गया जिसके कारण आग लग गई और यह आग सिलेंडर तक पहुंची जिसमें विस्फोट हो गया। यही नहीं, हाई टेंशन लाइन में स्पार्किंग के कारण वोल्टेज बढ़ गया और बुधवारी के तमाम घरों के विद्युत उपकरण जल गए पूरे इलाके की बिजली चली गई है.1
- बालको मे बजरंग दल के तत्वाधान में भव्य सरयू महा आरती श्री राम मंदिर के समीप बजरंग दल बालको प्रखंड मार्गदर्शन में आयोजित हुई। कोरबा :- बालको नगर मे बड़ी धूमधाम के साथ आयोजन कार्यक्रम शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ महा आरती में जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मोदी जी, महापौर नगर निगम कोरबा श्रीमती संजू देवी राजपूत जी, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री पवन सिंह जी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं MIC सदस्य श्री हितानंद अग्रवाल जी, पार्षद नरेंद्र देवांगन जी, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह जी, कार्यक्रम के संयोजक रश्मि रंजन कश्यप जी, जिला महामंत्री श्री अजय विश्वकर्मा जी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीति स्वर्णकार जी, बालको मंडल अध्यक्ष डीलेंद्र यादव जी महामंत्री जय राठौर जी, पार्षद तरुण राठौर जी बजरंग दल के कार्यकर्ता का भाजपा के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।*1
- आज जारी प्रखंड अंतर्गत जरडा खण्ड के गोरयाडीपा में विश्व हिन्दू परिषद् , बजरंग दल,मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर सामाजिक समरसता दिवस कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया गया।कार्यक्रम सर्वप्रथम कलश यात्रा से शुरू हुआ। कलश यात्री चीड़रा नदी जल उठाकर गोरयाडीपा स्थित लिखापत्थर धाम स्थल पर जलाभिषेक कर पूजा पाठ किया गया।तत्पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा भजन कीर्तन हुआ। जिले एवं अन्य प्रखंडों से आए अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद कार्यक्रम में आए अतिथियों द्वारा धर्म सभा का आयोजन हुआ। जिसमें धर्म एवं संस्कृति बचाए रखने की बात कही गई। अंत में लोक कला की प्रस्तुति की गई, जिसमें कलाकारों द्वारा ठेठ नागपुरी गानों में लोग झूमते नजर आए। साथ ही भंडारा का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद से जिला सह मंत्री सकलदीपनाथ शाहदेव, धर्म रक्षक भीखेश्वर नागमणी, डुमरी प्रखंड अध्यक्ष सह टांगीनाथ धाम विकास समिति के उपाध्यक्ष संजय साहू,टांगीनाथ धाम विकास समिति के संरक्षक गोविंद सिंह, विहिप उपाध्यक्ष डुमरी ब्रजेंद्र पांडे,टांगीनाथ धाम विकास समिति के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल, जारी प्रखंड अध्यक्ष विहिप धनी नगेसिया, बजरंग दल संयोजक सुधराम लोहरा, सह संयोजक गुड्डू नगेसिया, सह संयोजक बजरंग कवर, सह मंत्री सुधराम नगेसिया, बुधराम लोहरा, जितेन्द्र कवर, जतरू लोहरा, अरुण कुम्हार, आनंद कुम्हार, सुरेंद्र इंदवार, बंधना कोरवा, धरमू कोरवा, सर्पनाथ कवर, सुखनाथ कवर, लीलावती कुमारी, सुखमईत देवी, प्रियंका कुमारी, रश्मि कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में सनातनी उपस्थित रहे।1
- दीदी का शादी में💍👑👫👰1
- Post by Gautam karsh1
- नगर परिषद ने रात में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, हटाए गए अवैध झोपड़ीनुमा दुकान, होल्डिंग और मलवे* उपायुक्त के निर्देश पर नगर परिषद गुमला की टीम के द्वारा गुरुवार की रात्रि 9:00 बजे शहर के विभिन्न मार्गो में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान जेसीबी के माध्यम से सर्वप्रथम जशपुर रोड में सड़क किनारे अवस्थित सूखे पेड़ की डालियों को हटाया गया। वहीं सड़क को जाम से मुक्त करने के लिए अवैध रूप से बने झोपड़ीनुमा फुटपाथ दुकानों को भी हटाया गया। साथ ही अवैध होल्डिंग भी हटाए गए। नगर परिषद के अधिकारियों ने कहा कि शहर को जाममुक्त बनाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। लंबे समय से जगह जगह सड़क किनारे पड़े अवैध मलवे के ढेर को भी साफ किया गया। उन्होंने कहा कि गुमला को स्वच्छ सुंदर और अतिक्रमण मुक्त बनाने में सभी अपना सहयोग दें। विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।1
- Post by Gautam karsh1