Shuru
Apke Nagar Ki App…
ओमनी में अचानक आग लगने से धूं-धूं कर जली कार खड़ी ओमनी में लगी आग, देखते ही देखते आग ने किया विकराल रूप धारण ओमनी बनी आग का गोला आग लगने से मचा हड़कम्प ककोर चौकी इंचार्ज सोनी रावत मय हमराह सहित थाना पुलिस मौजूद आग लगने का कारण का नहीं चला अभी पता भारी संख्या में पुलिस बल सहित लोग मौजूद दिबियापुर थाना क्षेत्र के ककोर की घटना
Subhash chandra Rana
ओमनी में अचानक आग लगने से धूं-धूं कर जली कार खड़ी ओमनी में लगी आग, देखते ही देखते आग ने किया विकराल रूप धारण ओमनी बनी आग का गोला आग लगने से मचा हड़कम्प ककोर चौकी इंचार्ज सोनी रावत मय हमराह सहित थाना पुलिस मौजूद आग लगने का कारण का नहीं चला अभी पता भारी संख्या में पुलिस बल सहित लोग मौजूद दिबियापुर थाना क्षेत्र के ककोर की घटना
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- ओमनी में अचानक आग लगने से धूं-धूं कर जली कार खड़ी ओमनी में लगी आग, देखते ही देखते आग ने किया विकराल रूप धारण ओमनी बनी आग का गोला आग लगने से मचा हड़कम्प ककोर चौकी इंचार्ज सोनी रावत मय हमराह सहित थाना पुलिस मौजूद आग लगने का कारण का नहीं चला अभी पता भारी संख्या में पुलिस बल सहित लोग मौजूद दिबियापुर थाना क्षेत्र के ककोर की घटना2
- HARSHA RICHARIA ; वायरल हो रही साध्वी कौन है। .वायरल हो साध्वी का नाम हर्षा रिछारिया है। इनको लोग बहुत ही सुंदर साध्वी कह रहे है। इसी वजह से इनके बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अगर हर्षा रिछारिया की बात करे तो ये इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर है। इनके इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन फोलोवर्स है। और इनकी इंस्टाग्राम 🆔 @host_harsha के नाम से है। जहां पर इन्होंने लगभग 2100 के आस पास पोस्ट कर चुकी है। और हां अगर इनके साध्वी जीवन की बात करे तो आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री केलाशानंदगिरी जी महाराज की शिष्या है।1
- *🔹औरैया- औरैया से लेह लद्दाख घूमने गए युवकों की दर्दनाक मौत* *रिपोर्ट - आकाश उर्फ अक्की भईया ब्यूरो हेड औरैया इटावा*1
- ककोर मुख्यालय पर जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा तिरंगा लगाया जाना बहुत ही सराहनीय कार्य रहा है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के नेता अब्दुल सत्तार ने कही है। उन्होंने कहा उसका नाम तो तिरंगा मैदान था मगर उसमें तिरंगे की कमी थी जो जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा पूरी कर दी गई है।1
- परम पूज्य श्रीश्री 1008 श्री पण्डोखर सरकार के पूज्यनीय पिताजी का हुआ स्वर्गवास पण्डोखर / पिता पं. अशोक कुमार जी शर्मा को बुधवार सुबह 11 बजे आश्रम प्रक्षेत्र में धाम के हजारों श्रद्धालु भक्तों और क्षेत्रवासियों ने नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय पं. अशोक कुमार जी शर्मा विगत दो माह से अस्वस्थ्य थे और दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। श्री गुरुशरण जी महाराज स्वयं और उनके सभी परिवारजन अंतिम समय में दिल्ली में अपने पूज्य पिता के नजदीक ही थे। उपचार के दौरान ही मंगलवार को अलसुबह उनके पिता पं. श्री अशोक शर्मा ने अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली। दूसरे दिन बुधवार को सुबह 8 बजे उनकी पार्थिव देह को पण्डोखर धाम लाया गया जहां धाम के हजारों भक्तों, श्री गुरुशरण जी महाराज के शिष्यों , साधकों , अनेक सामाजिक , धार्मिक संगठनों और राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों , कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ही ग्राम के नागरिकों तथा क्षेत्रवासियों ने स्वर्गीय पं अशोक शर्मा के अंतिम दर्शन किए और शाल पुष्प समर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पण्डोखर धाम के मुख्य आचार्य पं. उमाशंकर शास्त्री के निर्देशन में विद्वान आचार्यों ने अंतिम संस्कार विधि संपन्न कराई , सुबह साढ़े दस बजे पण्डोखर धाम आश्रम स्थित निवास से स्व. अशोक शर्मा जी की अंतिम यात्रा रवाना हुईं और आश्रम प्रक्षेत्र में ही विधि विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ। उनके ज्येष्ठ पुत्र श्री गुरुशरण जी महाराज और छोटे पुत्र पण्डोखर ग्राम के सरपंच श्री रामकुमार शर्मा ने अपने गोलोकवासी पूज्य पिता को मुखाग्नि प्रदान की। अंतिम संस्कार स्थल पर ही शोक सभा संपन्न हुई , शोक सभा को संबोधित करते हुए श्री गुरुशरण जी महाराज के शिष्य एवं पण्डोखर धाम ट्रस्ट के सचिव मुकेश कुमार गुप्ता (सागर) ने बतलाया कि गोलोकवासी पं. श्री अशोक कुमार जी शर्मा श्री गुरुशरण जी महाराज के पूज्य पिता के साथ - साथ उनके पूज्यपाद सदगुरुदेव भगवान भी थे। उन्होंने भीष्म पितामह की तरह शुभ घड़ी की प्रतिक्षा करते हुए सूर्य के उत्तरायण होते ही मकर संक्रांति के पुण्यकाल में अपनी देह का त्याग किया। ईश्वर ऐसी पुण्यात्मा को सद्गति व शान्ति प्रदान करते हुए अपनी चरण शरण और परिजनों , प्रियजनों और भक्तगणों को विछोह का साहस प्रदान करें। शोक सभा के अंत में उपस्थितजनों ने दो मिनिट का मौन धारण कर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की। अंतिम संस्कार के अवसर पर श्री गुरुशरण जी के शिष्य और भोपाल से सांसद श्री आलोक शर्मा , पण्डोखर धाम ट्रस्ट के समस्त ट्रस्टीगण मुकेश गुप्ता, सतीश चंद्र खरे , बी के बाजपेई, सोनू शर्मा , बिंदु शर्मा , अशोक शुक्ला , सचिन मिश्रा , जे एम दुबे , सचिन ढींगरा , राम अवतार सोनी , पंकज त्रिपाठी , राजू खरे , मां शारदा दरबार दिल्ली की साधिका श्रीमती अनीता देवी , श्री हनुमान सत्संग धाम हरि अवतार दर्शन पीठाधीश्वर श्री संतोष गुरुजी , श्री घोंटा सरकार , श्री ब्रम्हेश्वर सरकार , श्री बागेश्वर सरकार , श्री अवध सरकार आदि सभी के पीठाधिपति , अनेक जनप्रतिनिधिगण , पत्रकार , शासन और प्रशासन के प्रतिनिधिगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।4
- मेरा औरैया अरविंद तिवारी नगर पालिका परिषद औरैया सफाई नायक शिवकुमार यादव कर्मचारी शशिकांत वाल्मीकि फायर ब्रिगेड की पूरी टीम एवं मोहल्ले वासियों के सहयोग से गौ माता को सा सुरक्षित दलदल कीचड़ से बाहर निकाला गया गौ माता रात्रि से कीचड़ में फंसी थी गड्ढा मैं होने की वजह से एवं अंधेरा होने की वजह से कोई रात्रि में देख नहीं पाया सुबह होने पर सत्तेश्वर निवासी अंकित तिवारी ने कीचड़ में गाय को फंसे देखा तुरंत सहायता के लिए मेरा औरैया नंबर पर फोन किया तत्काल सहायता के लिए मेरा औरैया अरविंद तिवारी मौके पर पहुंचे गाय निकालने का प्रयास किया सही रस्सी न होने की वजह से गौ माता को बाहर निकलने में असफल रहे प्रयास करने से पहले नगर पालिका की टीम को फोन किया नगर पालिका की टीम ने फायर ब्रिगेड को बुलाया और गौ माता को बाहर निकाला जिसमें नगर पालिका की ओर से जेसीबी भी बुलाई गई थी मगर जेसीबी बुलाने से पहले गौ माता फायर ब्रिगेड की रस्सी से एवं सभी के सहयोग से को बाहर निकल आई करीब 40 मिनट में गौ माता को बाहर निकाल लिया गया था सकुशल सभी के द्वारा @Mera Auraiya अरविंद तिवारी की सूझबूझ पर धन्यवाद सबसे पहले सूचना मेरा औरैया नंबर पर अरविंद तिवारी को प्राप्त हो गई उसके बाद मौके पर पहुंचे सभी को बुलाया और गौ माता को बाहर निकाला1
- new#vedio#on#heart#decoretion#mahndi#heart#rehnuma#yashi #beautician #artist #mahndi #arebiyan #makeup #Rehnuma #auraiya #💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💝💗💝💗💘💞💗💝💖💘💖💝💗💝💗💘💞💞💘💙💙💜💚💜💚💜💚💙💙💙💜💜💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💙💛💙💚💜💛💓💛💓💛💓💜💛💜💜💚💜💜💙💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕1
- बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती जी का 69 वा जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम के साथ औरैया शहर जालौन रोड पर स्थित एक गेस्ट हाउस में मनाया गया। जहां पर सैकड़ो की तदात में बसपाई पहुंचे। वही एक दूसरे को मिठाई खिलाई। संबंध में बसपा जिला अध्यक्ष कमल दोहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती जी उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के पद पर रह चुकी है और उनके कार्यकाल में कानून व्यवस्था दुरुस्त रहती थी।1