Shuru
Apke Nagar Ki App…
पावटा–विराटनगर ब्लॉक कांग्रेस की संयुक्त बैठक (स्थान: होटल ग्रीन पार्क, पावटा) के अवसर पर संघर्ष और बदलाव की इस लड़ाई को और मजबूत किया। इस अवसर पर SIR प्रक्रिया के नाम पर भाजपा द्वारा गलत तरीके से मतदाताओं को जोड़े जाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया से छेड़छाड़ किए जाने जैसे गंभीर मुद्दों पर भी चिंता व्यक्त की गई
Raj.JANTA SEVA-84 NEWS
पावटा–विराटनगर ब्लॉक कांग्रेस की संयुक्त बैठक (स्थान: होटल ग्रीन पार्क, पावटा) के अवसर पर संघर्ष और बदलाव की इस लड़ाई को और मजबूत किया। इस अवसर पर SIR प्रक्रिया के नाम पर भाजपा द्वारा गलत तरीके से मतदाताओं को जोड़े जाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया से छेड़छाड़ किए जाने जैसे गंभीर मुद्दों पर भी चिंता व्यक्त की गई
More news from Jaipur and nearby areas
- पावटा–विराटनगर ब्लॉक कांग्रेस की संयुक्त बैठक (स्थान: होटल ग्रीन पार्क, पावटा) के अवसर पर संघर्ष और बदलाव की इस लड़ाई को और मजबूत किया। इस अवसर पर SIR प्रक्रिया के नाम पर भाजपा द्वारा गलत तरीके से मतदाताओं को जोड़े जाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया से छेड़छाड़ किए जाने जैसे गंभीर मुद्दों पर भी चिंता व्यक्त की गई1
- Post by Moolchand saini1
- जमवारामगढ़ः खवारानी जी गांव के पास नहर में गिरी सवारी बस का मामला1
- जयपुर के चौमूं से खबर चौमूं में नर्सिंग संघर्ष समिति 2025 का प्रदर्शन, मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा से की अहम मुलाकात मेरिट प्लस बोनस से भर्ती की मांग, नर्सिंग कर्मियों ने लिखित परीक्षा का किया विरोध 7–8 साल से ₹7000 मानदेय पर काम कर रहे नर्सिंग कर्मी, सरकार से न्याय की गुहार कोचिंग माफिया को फायदा, अनुभवी कर्मियों के साथ अन्याय—नर्सिंग समिति का आरोप बजट सत्र से बड़ी उम्मीद: 12 हजार नर्सिंग व 7 हजार एएनएम पदों की मांग संविदा नर्सिंग कर्मियों को बोनस अंक देकर स्थायी करने की उठी मांग रामलाल शर्मा का आश्वासन—बजट सत्र में सरकार के सामने रखेंगे नर्सिंग कर्मियों की बात चौमूं बैठक के बाद नर्सिंग कर्मियों में जगी उम्मीद, बजट से ठोस फैसले की आस सुनील कुमार सैनी, दीपक बागड़ा, पवन चोपड़ा, विजेंद्र यादव, बाबूलाल कुमावत, कन्हैयालाल सैनी, जेपी शर्मा, शंकर यादव, अंकित शेरावत व शिवराज रहे उपस्थित1
- लालसोट : राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान का खिताब जीतने के बाद आज खुशी बड़ाया पहली बार लालसोट आई। खुशी बड़ाया के सम्मान में सुबह बारह बजे रोड़ शो का आयोजन रखा गया था। रोड़ शो लालसोट बस स्टैंड से नवजीवन हॉस्पिटल के पीछे हनुमान वाटिका के बीच हुआ। इस रोड़ शो के दौरान लालसोट वासी जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने खुशी बड़ाया का सम्मान किया। आपको बता दें कि खुशी बड़ाया ने मिस राजस्थान का खिताब जीतकर लालसोट के लिए इतिहास रचा है। वही लालसोट का नाम रोशन किया है। खुशी बड़ाया लालसोट की पहली ऐसी युवती है जिन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रोड़ शो के दौरान बाउंसर्स की मौजूदगी में मोबाइल व्यापारी मन्त्रू बड़ाया की सुपुत्री खुशी बड़ाया खुली जीप में सवार होकर निकली वही जगह जगह आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान खुशी बड़ाया गंगापुर रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर पर पहुंची वहां पर बढ़ाया हार्डवेयर के प्रोपराइटर मनीष बड़ाया व जीतू बड़ाया द्वारा खुशी बडा़या का माला व दुपट्टा उड़ाकर स्वागत कर मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। इस दौरान खुशी बड़ाया खाटू श्याम मंदिर भी पहुंची और श्याम बाबा चरणों में अरदास प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया व प्रदेशवासियों के कुशहाल जीवन की कामना की। इस दौरान खुशी बड़ाया ने कहा कि मेरी इस सफलता के पीछे मेरी परिवार वालों का पूर्ण सहयोग रहा है। इस दौरान अनेक महिला व पुरुष मौजूद रहे।4
- साइबर अपराध पर कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित साइबर अपराध से बचाव की विधिक जानकारी प्रदान की किशनगढ़ टाइम्स किशनगढ़ बास। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खैरथल तिजारा के सचिव रनवीर सिंह के निर्देशानुसार पंचायत समिति किशनगढ़ बास की ग्राम पंचायत झिरण्डिया के ग्राम इच्छाका स्थित पहाड़ी बास में पीएलवी सूरजभान कछवाहा व गुलाब शर्मा नें साइबर अपराध पर कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित कर साइबर अपराध से बचाव की विधिक जानकारी प्रदान की। शिविर के दौरान लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करनें और उनके कानूनी अधिकारों व सुरक्षा उपायों की जानकारी देने के उद्देश्य के लिए विशेष रूप से छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, व्यावसायिक पेशेवरों और आम जनता के लिए शिविर आयोजित गया। आयोजित शिविर में पीएलवी सूरजभान कछवाहा नें विधिक शिविर आयोजित कर साइबर अपराध क्या है और इससे बचाव के उपाय जिनमें सामान्य साइबर अपराध - ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया हैकिंग, फिशिंग ईमेल, फर्जी कॉल्स और ओटीपी फ्रॉड तथा बचाव के उपाय जिनमें मजबूत पासवर्ड का उपयोग करना, दो-स्तरीय प्रमाणीकरण, किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करना, सार्वजनिक वाई फाई से सतर्कता बरत कर साइबर अपराध से बचा जा सकता है। इस मौके पर वित्तीय धोखाधड़ी से संबंधित साइबर अपराध घटित होने पर राष्ट्रीय साइबर अपराध रिर्पोटिंग पोर्टल 1930 पर कॉल की जा सकती है तथा साइबर क्राइम के पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की जानकारी दी गई।1
- Post by मंदिर हनुमान घड़ी पे हल1
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी जयपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे, राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक अभिनंदन और आत्मीय स्वागत किया नींदड़ में रामानन्द मिशन द्वारा आयोजित भव्य 1008 कुण्डीय हनुमान महायज्ञ की पूर्णाहुति में सम्मिलित हुए, यज्ञ की पावन अग्नि में आहुति अर्पित कर बजरंगबली से समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस पुनीत अवसर पर जगद्गुरु पूज्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज का आशीर्वाद प्राप्त हआ1