Shuru
Apke Nagar Ki App…
इज़राइली हमलों से विस्थापित फ़िलिस्तीनियों के तंबू पानी में डूब गए। तेज़ बारिश और जलभराव के कारण ग़ज़ा में शरण लिए हुए लोग बेहद मुश्किल हालात का सामना कर रहे हैं। तंबुओं में पानी भरने से सुरक्षा और रहने की व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई है
MAKKI TV NEWS
इज़राइली हमलों से विस्थापित फ़िलिस्तीनियों के तंबू पानी में डूब गए। तेज़ बारिश और जलभराव के कारण ग़ज़ा में शरण लिए हुए लोग बेहद मुश्किल हालात का सामना कर रहे हैं। तंबुओं में पानी भरने से सुरक्षा और रहने की व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई है
More news from Lakhimpur Kheri and nearby areas
- विदेशी व्लॉगर निक बेंगलुरु के एक मुस्लिम इलाके में स्थित चर्च को देखकर उसकी प्रशंसा करने लगा। भारत के मुसलमानों की सराहना करते हुए वह बहुत खुश दिखाई दिया ये भारतीय मुसलमानों के अख़लाक का उदाहरण है, वैसे 25 दिसंबर की कई वीडियो देखी होंगी,यह वीडियो कल अपलोड की गई है फर्क देखें।1
- यह कोई मुंबई से रुचिका जी मन्नत मांगने के लिए फतेहपुर सिकरी दरगाह में गई थी रुचिका से फतेहपुर सीकरी दरगाह में मन्नत के नाम पर जबर्दस्ती ₹5100 की चादर चढ़वाई गई पैसे भी ऐंठ लिये यह विरोध करना चाही तो इनको लात मार कर भगा दिया गया बहुत खुशी हुई कि रुचिका जी की मन्नत बड़ी जल्दी कबूल हुई रुचिका जी दरगाहों में बड़ी जल्दी हिंदुओं की मन्नत कबूल होती है1
- जांच रिपोर्ट में देशी घी व गाय के घी के सभी नमूने मिले अधोमानक व असुरक्षित जनपद में 20 दिसम्बर की रात्रि में की गई थी छापामारी की कार्रवाई बहराइच । सहायक आयुक्त (खाद्य), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. अमर सिंह वर्मा ने बताया कि 20 दिसम्बर 2025 की रात को मोहल्ला सालारपुर, निकट महम्दा रेलवे क्रासिंग, बहराइच स्थित एन.आर. डिस्ट्रीब्यूटर्स के गोदाम पर विभाग द्वारा की गई छापामारी की कार्रवाई में वेरोना प्रोडक्ट्स प्रा.लि. राजकोट गुजरात द्वारा ब्रजवासी ब्राण्ड के देशी घी एवं गाय के घी के जो नमूने जांच हेतु खाद्य विश्लेषक लखनऊ को प्रेषित किये गये थे उसकी रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। डॉ. सिंह ने बताया कि ब्रजवासी ब्राण्ड के बैच संख्या वीजी-010 देशी घी 500 मि.ली के पैक में, बैच संख्या वीजी-011 देशी घी 15 कि.ग्रा. टिन पैक, बैच संख्या वीजी-012 गाय का घी 500 मि.ली. के पैक में, बैच संख्या वीजी-011 गाय का घी 500 मि.ली. पैक में तथा बैच संख्या वीजी-012 देशी घी 500 मि.ली. पैक में भेजे गये थे। खाद्य विश्लेषक लखनऊ की जांच रिपोर्ट में सभी नमूने अधोमानक व असुरक्षित श्रेणी के पाये गये हैं। सहायक आयुक्त डॉ. सिंह ने बताया कि उपरोक्त खाद्य पदार्थ को मानव उपभोग हेतु जनपद में तत्काल प्रभाव से विक्रय/निर्माण/पैकेजिंग को अगले आदेशों तक प्रतिबन्धित किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में उक्त खाद्य पदार्थ का विक्रय करते पाये जाने पर सम्बन्धित विक्रेता/खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 की धारा-26 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।1
- आज नगर पंचायत रूपईडीहा मे बांग्लादेश में हो रहे हिन्दू पर अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन कर प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया #बांग्लादेश3
- Post by Mr Sameer ali m.1
- *प्रेस विज्ञप्ति* दि0- 29.12.2025 *जंगल से चोरी कर लकड़ी काटने के संबंध में 01 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की गयी लकड़ी बरामद* पुलिस अधीक्षक *श्री राहुल भाटी* द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश-निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चन्द उत्तम के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी भिनगा श्री सतीश कुमार शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सिरसिया श्री शैलकांत उपाध्याय के नेतृत्व में थाना सिरसिया पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर वन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम रामपुर बंधा में मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश दी गयी। मौके से एक व्यक्ति को जंगल से चोरी कर लकड़ी काटकर छुपाते हुए पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम पप्पू उर्फ संदीप कुमार पुत्र हीरालाल निवासी रामपुर बंधा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती बताया, जिसने जंगल से लकड़ी चोरी कर काटने व बेचने का कार्य करना स्वीकार किया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी लकड़ी बरामद की गयी। बरामदगी के आधार पर थाना सिरसिया पर मु0अ0सं0 359/25 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस व 26 भारतीय वन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भिनगा जनपद श्रावस्ती रवाना किया गया। *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता* पप्पू उर्फ संदीप कुमार पुत्र हीरालाल निवासी रामपुर बंधा थाना सिरसिया जनपद श्रावस्ती *बरामदगी का विवरण* 06 बोटा सागौन की लकड़ी 06 बोटा शाखू की लकड़ी 01 बोटा शीशम की लकड़ी 28 शाखू के बाजू *गिरफ्तारी करने वाली पुलिस/वन विभाग टीम* थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय उ0नि0 राहुल यादव उ0नि0 राजकिशोर गुप्ता हे0का0 जितेंद्र कुमार दूबे हे0का0 विवेक कुमार हे0का0 विजय कुमार पाण्डेय का0 राममिलन का0 अजय कुमार (वनरक्षक) का0 सुमित कुमार पाण्डेय (वनरक्षक)2
- इस तरह के कई वीडियो सामने आ चुके हैं,भारतीय नौजवान जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं! अगर सच है तो ये चिंताजनक है! रूस पढ़ने गए छात्रों को युद्ध में धकेला जा रहा है,और सरकार अपनी लफ़्फ़ाज़ी में मस्त है! मोदी जी पुतिन को हरी झंडी दे दिए क्या अपने नागरिकों युद्ध में धकेलने की?😭1
- *बहराइच में सड़क हादसे में मौत, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया* बहराइच के नानपारा थाना क्षेत्र के आसुआ मटेरा निवासी 40 वर्षीय शिवकुमार पुत्र उत्तम लाल बहराइच से बाइक से घर जा रहे थे। विश्ववरीया के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। परिजनों ने बताया कि शिवकुमार किसी काम से बहराइच आए थे और वापस घर जा रहे थे। घटना से परिवार में मचा है हाहाकार। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।3
- BREAKING: आंध्र प्रदेश के एलामनचिली रेलवे स्टेशन के पास टाटा–एर्नाकुलम एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई....ट्रेन में आग लगी देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए ट्रेन को रोका आग ट्रेन के जिन दो कोचों में फैली, उनमें 158 यात्री सवार थे B1 कोच से एक 70 वर्षीय यात्री का शव मिलने की सूचना है मौके पर हड़कंप की स्थिति है, राहत एवं बचाव कार्य जारी है1