स्वैच्छिक रक्तदान कर जीवन बचाने का लें संकल्प - डॉ कजली गुप्ता यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन के स्थापना दिवस " फार्मेसिस्ट अधिकार दिवस" सिविल अस्पताल में रक्तदान, मरीजों को फल वितरण के साथ व्यापक कार्यक्रम संपन्न हुआ । देश भर में बनेगा फार्मेसी स्टूडेंट नेटवर्क (PSN)- सुनील यादव फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव का जन्मदिन मनाया गया । लखनऊ, रक्त का कोई विकल्प नहीं है, शैक्षिक रक्तदान के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए, विशेष तौर पर स्वास्थ्य कर्मियों को आम जनता के बीच फैली हुई मिथ को तोड़ना आवश्यक है, रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं होती बल्कि व्यक्ति स्वस्थ हो जाता है, आज सिविल चिकित्सालय में फार्मासिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष, चीफ फार्मेसिस्ट सुनील यादव के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में चिकित्सालय की निदेशक डॉक्टर कजली गुप्ता ने रक्तदान जागरूकता का आवाहन किया । मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ देवेश चंद्र पांडे, चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस आर सिंह ने कहा कि रक्तदान बहुत पुनीत कार्य है इससे एक व्यक्ति तीन लोगों की जान बचा सकता है । फार्मेसिस्ट अधिकार दिवस के अवसर पर यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन के सदस्यों ने चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किया । स्थापना दिवस के अवसर पर आज पूरे देश में फार्मेसी स्टूडेंट नेटवर्क (पी एस एन)बनाए जाने की घोषणा भी की गई जिसमें उत्तर प्रदेश के फार्मेसी छात्रों का नेटवर्क डेवलप किया जाएगा । स्थापना दिवस का कार्यक्रम एक निजी होटल में आयोजित किया गया । सुनील यादव ने सभी फार्मासिस्टों को अपडेट रहने की सलाह दी और कहा कि ए डी आर, साइड इफेक्ट, डोज, प्रयोग, इंटरेक्शन की जानकारी आप सभी को होनी चाहिए जिससे जनता का फायदा हो सके । अर्बन आरोग्य मंदिर में फार्मेसिस्ट की नियुक्ति, रोजगार का सृजन सहित 14 सूत्रीय अनुरोध के साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए युवा फार्मेसिस्टो ने आज यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन के स्थापना दिवस को " फार्मेसिस्ट अधिकार दिवस " के रूप में प्रदेश भर में मनाया । जनता के हित में फार्मेसिस्ट अधिकारों के सशक्तिकरण पर चर्चा हुई । आज फेडरेशन की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष सुनील यादव का जन्मदिन भी प्रदेश भर में मनाया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनील यादव ने कहा कि फार्मासिस्ट दवाओं के सुरक्षित और प्रभावी उपयोग पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करते हैं, पुरानी बीमारियों के प्रबंधन में मदद करते हैं और रोगियों को निर्धारित उपचार, औषधि लेने का तरीके आदि के पालन के महत्व के बारे में शिक्षित करते हैं। कम्युनिटी फार्मेसिस्ट , हॉस्पिटल फार्मेसिस्ट जहां मरीजों के उपचार में प्रमुख भूमिका निभाते हैं वहीं क्लिनिकल फार्मेसिस्ट फार्माकोविजिलेंस, दवाओं के प्रभाव दुष्प्रभाव ए डी आर आदि पर कार्य करते हैं, फार्मेसिस्ट की योग्यता के अनुसार उनके अधिकारों के सशक्तिकरण और जनहित में प्रयोग किए जाने की जरूरत है । फार्मेसिस्ट की पहुँच और विशेषज्ञता सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, रोग निवारण अभियानों का समर्थन करने और जेनेरिक दवाओं की सिफारिश के माध्यम से रोगियों के लिए लागत प्रभावी समाधान प्रदान करने में अत्यंत महत्वपूर्ण है । यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष आदेश कृष्ण, महासचिव देवेंद्र कुमार के अनुसार देश में 42000से अधिक फार्मेसिस्ट शिक्षण संस्थान हैं, जहां प्रतिवर्ष लाखों फार्मेसिस्ट डिप्लोमा, बैचलर, मास्टर, पी एच डी, डॉक्टर ऑफ फार्मेसी के रूप में प्रशिक्षित हो रहे हैं । लखनऊ में सैंकड़ों की संख्या में जुटे फार्मासिस्टों ने सबसे पहले उत्तर प्रदेश फार्मासिस्ट फडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव के जन्मदिन पर जनसेवा का संकल्प लिया। इस अवसर पर फार्मेसिस्ट फेडरेशन के संरक्षक के के सचान, उपाध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव, शिव करन, रिटायर विंग के अध्यक्ष जय सिंह सचान, संगठन मंत्री आर पी सिंह, यूथ विंग के संरक्षक उपेंद्र यादव, अध्यक्ष आदेश, महासचिव देवेंद्र, अजीत, अवधेश , उपाध्यक्ष अनूप आनंद, प्रवीण यादव, शालिनी, अनुराधा, डीपीए के पूर्व कोषाध्यक्ष रजत यादव, अनूप आनंद, सीतापुर के अध्यक्ष रणजीत के नेतृत्व में सीतापुर टीम, रहमान, रविन्द्र, बाराबंकी अध्यक्ष रमेश वर्मा आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया । यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन की तरफ से प्रदेश के सभी फार्मासिस्ट कालेजों में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी जनपदों में अलग अलग कार्यक्रम किए गए, कई जनपदों में रैली, सेमिनार भी आयोजित किए गए । *फार्मासिस्टों के अधिकारों का हो रहा हनन* इस अवसर पर फार्मासिस्ट फेडरेशन के संरक्षक के के सचान ने बताया कि सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर) के पदों की संकल्पना करते समय नेशनल हेल्थ पॉलिसी में फार्मेसिस्टो को भी वैलनेस सेंटर पर तैनात किए जाने की बात नीतिगत रूप से डॉक्यूमेंट में लाई गई थी, लेकिन उसे लागू नहीं किया गया । दवा वितरण के लिए फार्मासिस्ट जरूरी* दवाओं का भंडारण, वितरण जहां पर भी हो रहा हो,वहां पर फार्मासिस्ट जरूर होना चाहिए। साथ ही उनका मानदेय तय होना चाहिए। मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश के अन्दर करीब दो लाख पचास हजार से अधिक राजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हैं। जिनका जनहित में उपयोग हो सकता है,इनका उपयोग होने से आम लोगों को सही दवा मिल सकेगी और वह गलत दवाओं के प्रयोग से बचेंगे। *एक मंच पर आये फार्मासिस्ट* आज अधिकार दिवस के अवसर पर फार्मासिस्ट फडरेशन के बैनर तले सभी विधाओं के फार्मासिस्ट जुटे। जिसमें होम्योपैथी,आयुर्वेद तथा वेटरनरी फार्मासिस्ट प्रमुख रूप से शामिल रहे।
स्वैच्छिक रक्तदान कर जीवन बचाने का लें संकल्प - डॉ कजली गुप्ता यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन के स्थापना दिवस " फार्मेसिस्ट अधिकार दिवस" सिविल अस्पताल में रक्तदान, मरीजों को फल वितरण के साथ व्यापक कार्यक्रम संपन्न हुआ । देश भर में बनेगा फार्मेसी स्टूडेंट नेटवर्क (PSN)- सुनील यादव फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव का जन्मदिन मनाया गया । लखनऊ, रक्त का कोई विकल्प नहीं है, शैक्षिक रक्तदान के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए, विशेष तौर पर स्वास्थ्य कर्मियों को आम जनता के बीच फैली हुई मिथ को तोड़ना आवश्यक है, रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं होती बल्कि व्यक्ति स्वस्थ हो जाता है, आज सिविल चिकित्सालय में फार्मासिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष, चीफ फार्मेसिस्ट सुनील यादव के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में चिकित्सालय की निदेशक डॉक्टर कजली गुप्ता ने रक्तदान जागरूकता का आवाहन किया । मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ देवेश चंद्र पांडे, चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस आर सिंह ने कहा कि रक्तदान बहुत पुनीत कार्य है इससे एक व्यक्ति तीन लोगों की जान बचा सकता है । फार्मेसिस्ट अधिकार दिवस के अवसर पर यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन के सदस्यों ने चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किया । स्थापना दिवस के अवसर पर आज पूरे देश में फार्मेसी स्टूडेंट नेटवर्क (पी एस एन)बनाए जाने की घोषणा भी की गई जिसमें उत्तर प्रदेश के फार्मेसी छात्रों का नेटवर्क डेवलप किया जाएगा । स्थापना दिवस का कार्यक्रम एक निजी होटल में आयोजित किया गया । सुनील यादव ने सभी फार्मासिस्टों को अपडेट रहने की सलाह दी और कहा कि ए डी आर, साइड इफेक्ट, डोज, प्रयोग, इंटरेक्शन की जानकारी आप सभी को होनी चाहिए जिससे जनता का फायदा हो सके । अर्बन आरोग्य मंदिर में फार्मेसिस्ट की नियुक्ति, रोजगार का सृजन सहित 14 सूत्रीय अनुरोध के साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए युवा फार्मेसिस्टो ने आज यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन के स्थापना दिवस को " फार्मेसिस्ट अधिकार दिवस " के रूप में प्रदेश भर में मनाया । जनता के हित में फार्मेसिस्ट अधिकारों के सशक्तिकरण पर चर्चा हुई । आज फेडरेशन की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष सुनील यादव का जन्मदिन भी प्रदेश भर में मनाया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनील यादव ने कहा कि फार्मासिस्ट दवाओं के सुरक्षित और प्रभावी उपयोग पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करते हैं, पुरानी बीमारियों के प्रबंधन में मदद करते हैं और रोगियों को निर्धारित उपचार, औषधि लेने का तरीके आदि के पालन के महत्व के बारे में शिक्षित करते हैं। कम्युनिटी फार्मेसिस्ट , हॉस्पिटल फार्मेसिस्ट जहां मरीजों के उपचार में प्रमुख भूमिका निभाते हैं वहीं
क्लिनिकल फार्मेसिस्ट फार्माकोविजिलेंस, दवाओं के प्रभाव दुष्प्रभाव ए डी आर आदि पर कार्य करते हैं, फार्मेसिस्ट की योग्यता के अनुसार उनके अधिकारों के सशक्तिकरण और जनहित में प्रयोग किए जाने की जरूरत है । फार्मेसिस्ट की पहुँच और विशेषज्ञता सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, रोग निवारण अभियानों का समर्थन करने और जेनेरिक दवाओं की सिफारिश के माध्यम से रोगियों के लिए लागत प्रभावी समाधान प्रदान करने में अत्यंत महत्वपूर्ण है । यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष आदेश कृष्ण, महासचिव देवेंद्र कुमार के अनुसार देश में 42000से अधिक फार्मेसिस्ट शिक्षण संस्थान हैं, जहां प्रतिवर्ष लाखों फार्मेसिस्ट डिप्लोमा, बैचलर, मास्टर, पी एच डी, डॉक्टर ऑफ फार्मेसी के रूप में प्रशिक्षित हो रहे हैं । लखनऊ में सैंकड़ों की संख्या में जुटे फार्मासिस्टों ने सबसे पहले उत्तर प्रदेश फार्मासिस्ट फडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव के जन्मदिन पर जनसेवा का संकल्प लिया। इस अवसर पर फार्मेसिस्ट फेडरेशन के संरक्षक के के सचान, उपाध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव, शिव करन, रिटायर विंग के अध्यक्ष जय सिंह सचान, संगठन मंत्री आर पी सिंह, यूथ विंग के संरक्षक उपेंद्र यादव, अध्यक्ष आदेश, महासचिव देवेंद्र, अजीत, अवधेश , उपाध्यक्ष अनूप आनंद, प्रवीण यादव, शालिनी, अनुराधा, डीपीए के पूर्व कोषाध्यक्ष रजत यादव, अनूप आनंद, सीतापुर के अध्यक्ष रणजीत के नेतृत्व में सीतापुर टीम, रहमान, रविन्द्र, बाराबंकी अध्यक्ष रमेश वर्मा आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया । यूथ फार्मेसिस्ट फेडरेशन की तरफ से प्रदेश के सभी फार्मासिस्ट कालेजों में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी जनपदों में अलग अलग कार्यक्रम किए गए, कई जनपदों में रैली, सेमिनार भी आयोजित किए गए । *फार्मासिस्टों के अधिकारों का हो रहा हनन* इस अवसर पर फार्मासिस्ट फेडरेशन के संरक्षक के के सचान ने बताया कि सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर) के पदों की संकल्पना करते समय नेशनल हेल्थ पॉलिसी में फार्मेसिस्टो को भी वैलनेस सेंटर पर तैनात किए जाने की बात नीतिगत रूप से डॉक्यूमेंट में लाई गई थी, लेकिन उसे लागू नहीं किया गया । दवा वितरण के लिए फार्मासिस्ट जरूरी* दवाओं का भंडारण, वितरण जहां पर भी हो रहा हो,वहां पर फार्मासिस्ट जरूर होना चाहिए। साथ ही उनका मानदेय तय होना चाहिए। मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश के अन्दर करीब दो लाख पचास हजार से अधिक राजिस्टर्ड फार्मासिस्ट हैं। जिनका जनहित में उपयोग हो सकता है,इनका उपयोग होने से आम लोगों को सही दवा मिल सकेगी और वह गलत दवाओं के प्रयोग से बचेंगे। *एक मंच पर आये फार्मासिस्ट* आज अधिकार दिवस के अवसर पर फार्मासिस्ट फडरेशन के बैनर तले सभी विधाओं के फार्मासिस्ट जुटे। जिसमें होम्योपैथी,आयुर्वेद तथा वेटरनरी फार्मासिस्ट प्रमुख रूप से शामिल रहे।
- बाराबंकी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने बाराबंकी में 50 करोड़ की स्कॉलरशिप लॉन्चः यूपी को AI और रिसर्च हब बनाने की तैयारी, 23 कंपनियों से MOU चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने बाराबंकी में एक बड़ी घोषणा की है। यूनिवर्सिटी ने उत्तर प्रदेश को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और रिसर्च का हब बनाने की दिशा में 50 करोड़ रुपये की सीयूसीईटी (CUCET) स्कॉलरशिप लॉन्च की है।इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. अजय यादव ने एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत यूनिवर्सिटी ने 23 शीर्ष कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं।डॉ. यादव ने आगे बताया कि सीयूसीईटी स्कॉलरशिप की मदद से पहले ही 2,000 से अधिक छात्र करोड़ों रुपये की स्कॉलरशिप का लाभ उठा चुके हैं। इस नई स्कॉलरशिप के माध्यम से हजारों छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।इस प्रेस वार्ता में असिस्टेंट डीन डॉ. शुभेंदु चक्रवर्ती, आकाश तिवारी और दीप चंद्र त्रिवेदी भी मौजूद रहे।1
- *ब्रेकिंग न्यूज* *दबंग ठेकेदार ने मंडौली गाँव बेशकीमती हरियाली पर चलाया आरा* *वन विभाग की नाक के नीचे चले इस दो जगह हुए अवैध कटान में पांच से अधिक पेड़ों का हुआ सफाया* *बंसी गढ़ी बीट क्षेत्र में नहीं होती है कोई ठोस कार्रवाई जिसके करण वन माफियाओं के हौसले बुलंद* *यह गंभीर मामला वन और पर्यावरण संरक्षण के नियमों के उल्लंघन और विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।*1
- धौलपुर भामाशाह ने बांटे ऊनी कपड़े, बच्चों के चेहरे खिले | Dholpur News1
- tauu ke gireban per1
- अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में ए.एच.टी.यू./एस.जे.पी.यू. की मासिक समन्वय बैठक की गई आयोजित आज दिनांक 09.01.2026 को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्विकास चन्द्र त्रिपाठी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में एएचटीयू/एसजेपीयू की मासिक समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के सभी थानों की पुलिस बाल कल्याण इकाई में नियुक्त अधिकारी और कर्मचारीगण शामिल हुए। बैठक के दौरान बाल कल्याण और बाल संरक्षण से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।1
- कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश / ब्रेकिंग कानपुर में चेन स्नैचिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पता पूछने के बहाने महिला को रोककर बाइक सवार दो शातिर लुटेरों ने गले से सोने की चेन झपट ली। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह आरोपी आराम से वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं। चेन लूटने के बाद आरोपी बिना किसी हड़बड़ी के बाइक से फरार हो गए। मामला रावतपुर थाना क्षेत्र के गायत्री पार्क, केशवपुरम का है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरों की पहचान कर तलाश में जुट गई है। जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। इलाके में दहशत का माहौल महिलाओं की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल आज दिनांक 08.01.2025 को दोपहर लगभग 3:00 बजे थाना क्षेत्र रावतपुर के अंतर्गत आवास विकास केशवपुरम में 62 वर्षीय महिला, श्रीमती मंजू लता दुबे, पार्क के पास खड़ी थीं। इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्ति वहाँ पहुँचे। उनमें से एक व्यक्ति ने महिला से रास्ते के बारे में जानकारी पूछकर उन्हें बातचीत में उलझा लिया। इसी दौरान उसने महिला की चेन झपट ली और तत्पश्चात बाइक पर सवार अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर उच्चाधिकारी तत्काल घटना स्थल पर पहुँचे।आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।पीड़ित महिला से तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है।घटना के अनावरण के लिए कुल चार टीमों का गठन किया गया है,शीघ्र ही घटना का सफल अनावरण किया जाएगा। बाइट - श्री एस.एम. कासिम आबिदी, पुलिस उपायुक्त ,पश्चिम कमि0 कानपुर1
- उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा...मैं हिंदुजा परिवार को बधाई दूंगा!! जिन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर विश्वास किया और अपने इस निवेश के लिए उत्तर प्रदेश को चुना!!1
- इचौलिया गांव में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर: 87 एयर सरकारी जमीन से कब्जा हटाया गया नवाबगंज तहसील के इचौलिया गांव में शुक्रवार सुबह अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला। इस कार्रवाई में गाटा संख्या 303 पर की गई 87 एयर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।नायब तहसीलदार आशुतोष उपाध्याय और लेखपाल आलोक वर्मा की मौजूदगी में यह अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया।लेखपाल आलोक वर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले अवैध निर्माण की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया था और कब्जाधारियों को तीन दिन का समय दिया गया था।निर्धारित समय सीमा में कब्जा न हटाने पर बुलडोजर से कार्रवाई की गई। यह 87 एयर जमीन घूर गड्ढे' के नाम पर दर्ज है, जिस पर अवैध कब्जा किया गया था।1
- पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी लेने के पश्चात परेड का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए1