शिक्षा विभाग की बैठक का आयोजन, 3 दिवस में कार्य पूर्ण कर प्रविष्टि करें पोर्टल धौलपुर । ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश कुमार मंगल ने की, बैठक में मंगल ने बताया समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से जिले के पीएमश्री विद्यालयों को आवंटित राशि का व्यय का प्रबंध पोर्टल पर अपडेशन, जिला रैकिंग सुधार एवं जर्जर भवन संबंधी कार्याे की माॅनिटरिंग करते हुए शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित किया जावे। शाला संबलन टिकिट्स समाधान की प्रगति व शाला संबलन विद्यालय अवलोकन Data Review using new reports ;Workbook corrections, Homework correction, ABl usage, and Spot check report)] लम्बित न्यायालय प्रकरण, संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों की समीक्षा, अनुकम्पा नियुक्ति के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा, आरटीई प्रवेश/सत्र 2025 26 मे भौतिक सत्यापन एवं पुनर्भरण पर समीक्षा, विभागीय व अन्य जाचों के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण, ईएलसी गठन एवं दिसम्बर माह में आयोजित समीक्षा बैठक के बैठक चर्चा की गई है। इस दौरान सीबीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जर्जर भवनो के संबंध में चाही जा रही सूचनाऐं एवं कार्यवाही तत्काल उपलब्ध करायी जावे। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा धौलपुर जीतेन्द्र सिंह जादौन ने समस्त सीबीईओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा पीएमश्री विद्यालयों को जारी बजट को एसएनए स्पर्श के माध्यम से व्यय किया जाना सुनिश्चित करावें एवं व्यय की गई राशि का गतिविधिवार प्रबंध पोर्टल पर अपडेशन 3 दिवस में कराया जाने हेतु निर्देष दिये गये। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक सुक्खो देवी रावत एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पप्पू सिंह ने जर्जर भवनो के संबंध में चाही जा रही सूचनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा एवं एमडीएम संबंधी कार्यो के सम्पादन हेतु समस्त सीबीईओं को अल्र्ट मोड पर रहने के लिए कहा। साथ ही समस्त सीबीईओ द्वारा अपने-अपने ब्लाॅक की प्रगति रिपोर्ट ब्लाॅक स्तरीय समीक्षा बैठक में रखी। प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय सीडीईओं धौलपुर अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया शासन सचिव एवं निदेशक महोदय द्वारा की गई वी सी का ध्यान दिलाते हुए जिले की प्रगति को बढाने एवं जिन अधिकारियों द्वारा अपने वास्तविक यात्रा कार्यक्रम नही भेजे गये है उनको तत्काल भिजवाने की बात कही। अंत में सीडीईओ मंगल ने कहा जिले की प्रगति को बढाने का प्रयास हम सभी को एक साथ करना है। बैठक में सीबीईओ धौलपुर महेश कुमार शर्मा,सीबीईओ बाड़ी नंद राम मीणा, सीबीईओ बसेड़ी पुरूषोत्तम राजपुरोहित, सीबीईओ राजाखेड़ा सी.पी वसिष्ठ, रमाकान्त शर्मा, एसीबीईओ कल्याण सिंह मीणा, राम गोपाल मीणा , अमर सिंह एवं विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिक्षा विभाग की बैठक का आयोजन, 3 दिवस में कार्य पूर्ण कर प्रविष्टि करें पोर्टल धौलपुर । ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश कुमार मंगल ने की, बैठक में मंगल ने बताया समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से जिले के पीएमश्री विद्यालयों को आवंटित राशि का व्यय का प्रबंध पोर्टल पर अपडेशन, जिला रैकिंग सुधार एवं जर्जर भवन संबंधी कार्याे की माॅनिटरिंग करते हुए शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित किया जावे। शाला संबलन टिकिट्स समाधान की प्रगति व शाला संबलन विद्यालय अवलोकन Data Review using new reports ;Workbook corrections, Homework correction, ABl usage, and Spot
check report)] लम्बित न्यायालय प्रकरण, संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों की समीक्षा, अनुकम्पा नियुक्ति के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा, आरटीई प्रवेश/सत्र 2025 26 मे भौतिक सत्यापन एवं पुनर्भरण पर समीक्षा, विभागीय व अन्य जाचों के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण, ईएलसी गठन एवं दिसम्बर माह में आयोजित समीक्षा बैठक के बैठक चर्चा की गई है। इस दौरान सीबीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जर्जर भवनो के संबंध में चाही जा रही सूचनाऐं एवं कार्यवाही तत्काल उपलब्ध करायी जावे। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा धौलपुर जीतेन्द्र सिंह जादौन ने समस्त सीबीईओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा पीएमश्री
विद्यालयों को जारी बजट को एसएनए स्पर्श के माध्यम से व्यय किया जाना सुनिश्चित करावें एवं व्यय की गई राशि का गतिविधिवार प्रबंध पोर्टल पर अपडेशन 3 दिवस में कराया जाने हेतु निर्देष दिये गये। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक सुक्खो देवी रावत एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पप्पू सिंह ने जर्जर भवनो के संबंध में चाही जा रही सूचनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा एवं एमडीएम संबंधी कार्यो के सम्पादन हेतु समस्त सीबीईओं को अल्र्ट मोड पर रहने के लिए कहा। साथ ही समस्त सीबीईओ द्वारा अपने-अपने ब्लाॅक की प्रगति रिपोर्ट ब्लाॅक स्तरीय समीक्षा बैठक में रखी। प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय सीडीईओं धौलपुर
अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया शासन सचिव एवं निदेशक महोदय द्वारा की गई वी सी का ध्यान दिलाते हुए जिले की प्रगति को बढाने एवं जिन अधिकारियों द्वारा अपने वास्तविक यात्रा कार्यक्रम नही भेजे गये है उनको तत्काल भिजवाने की बात कही। अंत में सीडीईओ मंगल ने कहा जिले की प्रगति को बढाने का प्रयास हम सभी को एक साथ करना है। बैठक में सीबीईओ धौलपुर महेश कुमार शर्मा,सीबीईओ बाड़ी नंद राम मीणा, सीबीईओ बसेड़ी पुरूषोत्तम राजपुरोहित, सीबीईओ राजाखेड़ा सी.पी वसिष्ठ, रमाकान्त शर्मा, एसीबीईओ कल्याण सिंह मीणा, राम गोपाल मीणा , अमर सिंह एवं विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
- वनकर्मी पर बजरी माफियाओं का टूटा कहर ट्रैक्टर ट्राॅली से कुचल दिया इलाके में मच गई सनसनी1
- धौलपुर सस्था वक्तकी बड़ी खबर स्थानीय विधायक द्वारा कराई जा रहे फर्जी बाड़ेपंचायत समिति की कनासिल ग्राम पंचायत में सरकारी बजट को खपाने के लिए कराए जा रहे सीसी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का मामला सामने आया है। मामले को लेकर ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोगों के द्वारा कलेक्टर एवं जिला परिषद सीईओ को घटिया निर्माण की शिकायत की गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री को भी शिकायत भेजी है। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत में मैटेरियल सप्लाई करने वाले ठेकेदार अशोक कुशवाहा के द्वारा सीसी सड़क निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। ठेकेदार के द्वारा 10 किलोमीटर दूर पंचायत समिति कार्यालय के पास धौलपुर मार्ग पर मैटेरियल मिक्स करने का प्लांट लगा रखा है और वहां से मनमाने तरीके से घटिया क्वालिटी का मैटीरियल तैयार कराया जा रहा है, यहां तक की मिट्टी मिली हुई लाल बजरी का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है। इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर मौके पर ले जाकर सीसी सड़क का निर्माण कर रहा है। लोगों ने शिकायत की है कि नियमानुसार निर्माण स्थल पर ही मटेरियल मिक्स किया जाता है लेकिन ठेकेदार की दबंगई के चलते विभाग यह अधिकारी नतमस्तक बने हुए हैं। लोगों ने शिकायत की है कि पंचायत समिति के बीडीओ, जेटीए और सेक्रेटरी आदि विभागीय कर्मचारियों पर संबंधित ठेकेदार के द्वारा एक विधायक से नजदीकी के चलते दबाव बना रखा है। जिसके चलते ठेकेदार के द्वारा खरंजा निर्माण में न केवल घटिया मटेरियल लगाया जा रहा है बल्कि 10 किलोमीटर दूर से लाते समय ट्रॉली से मैटेरियल की क्वालिटी निर्माण स्थल पहुंचते पहुंचते काफी हल्की हो जाती है। लोगों ने शिकायत की है कि मैटेरियल में जो सीमेंट होता है वह 10 किलोमीटर दूर पहुंचते पहुंचते पानी के साथ टपक जाता है और उससे खरंजे की �1
- धौलपुर । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोंगरपुर में भामाशाह एवं चंद्रमल फाउंडेशन संस्थान के अध्यक्ष राजवीर सिंह गुर्जर ने ने स्कूली छात्र छात्राओं को ऊनी कपड़े वितरित किए। ऊनी वस्त्र पाकर नौनिहालों के चेहरे खिल उठे। भामाशाह राजवीर गुर्जर ने कहा कि समाज के लोग सर्दी की ऋतु को देखते हुए अभावग्रस्त एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा धर्म ग्रंथों में भी परोपकार को सबसे बड़ा धर्म माना गया है। उन्होंने कहा कि चंद्रमल सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में जिले में अग्रणी संस्था है और अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मां की स्मृति में बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया है आगे भी समिति द्वारा इस प्रकार के आयोजन कराए जाते रहेंगे। कड़ाके की सर्दी में ऊनी कपड़े पाकर स्कूली छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सुभाष सोनी ने कहा कड़ाके की सर्दी को देखते हुए भामाशाह राजवीर सिंह गुर्जर द्वारा छात्र-छात्राओं को ऊनी कपड़े वितरित कर पुनीत कार्य किया है। इस तरह और भी भामाशाहों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं, गरीब बच्चों को स्वेटर वितरण बहुत ही पुण्य का काम है।विद्यालय स्टाफ में भामाशाहों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर यशवीर सिंह पोसवाल, विशंभर सिंह, कीरत राम लोधा, पीटीआई शांति सहित अन्य स्टाफ और ग्रामीण मौजूद रहे ।4
- सबलगढ़ रामपुर के पास हुआ एक्सीडेंट ट्रैक्टर पलटने से कई लोग हुए घायल घायलों को ले जाने के लिए एंबुलेंस एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं हुई1
- लोगों की सेहत से लगातार खिलवाड़, आखिर क्यों उदासीनता रवैया अपनाए हुए हैं जिम्मेदार, विगत वर्ष अगस्त सितंबर में भी एक्सपायर ए डेट की दवाई बेचने के मामले में स्टॉक की जांच इत्यादि के नाम पर खानापूर्ति कर पुनः लोगों की जान लेने के लिए दे दिया गया - अनुज्ञा प्रमाण पत्र *भीमसेन सिंह तोमर* अंबाह। शहर में प्रचलित नाम पूजा केमिस्ट अब अपने काले कारनामों के लिए जाना जा रहा है और उसके काले कारनामे लगातार सामने निकल कर आ रहे हैं पीपल चौराहे स्थित गंज मार्ग पर पूजा केमिस्ट मेडिकल संचालित है। जो लगातार अंचल की भोली भाली जनता की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है पूर्व में भी सितंबर अक्टूबर माह में एक्सपायरी दवा बेचने की खबरें प्रकाशित की गई तो उस पर संज्ञान लेते हुए व खाना पूरी करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर भिंड ने इनको पुनः क्लीन चिट जारी करते हुए फिर से लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने का अनुज्ञा पत्र जारी कर दिया । लेकिन ताजा व गंभीर मामला गुरुवार को थरा निवासी अभिमन्यु सिंह तोमर अपनी माता के लिए थायराइड से संबंधित दवाइयां लेकर गए थे तो उनसे₹190 लेकर थायराइड की जनवरी माह में अवधि समाप्त हो रही दवा थमा दी गई कम पढ़े-लिखे होने , व जानकारी कम होने से गांव में आकर लोगों से पूछा तो लोगों ने बताया कि इसकी एक्सपायरी डेट इसी माह समाप्त हो जाएगी तब वह गुरुवार शाम को वापस करते हुए श्री राम से नई अवधि की व 175 में नई दवा खरीद ले गये मौके पर हमारे प्रतिनिधि ने पूरा वाक्या अपने कैमरे में कैद किया मेडिकल संचालक का बेटा रास्ते में उनका पीछा करता हुआ पहुंचा और उन्हें आगे रख कर बोला कि वह इस वीडियो को डिलीट कर दो और नहीं तो कुछ नहीं कर पाओगे पहले चाहे किसी को भी भेज देना । अब सवाल उठता है कि इतनी दबंगई से अंचल की जनता की सेहत खिलवाड़ किया जा रहा है आखिर यह रिश्ता क्या कहलाता है जब पिछली बार एक साथ तीन-तीन मामले मीडिया में प्रकाशित होने के बाद पुनः संचालन कैसे किया जा रहा है और अब आगामी इस मामले में क्या कार्यवाही संभव है,होगी या पुनः मामले आदान-प्रदान करके रफा-दफा में कर दिया जाएगा मैं 5 तारीख को अपनी माता जी के लिए थायराइड से संबंधित दवाइयां लेकर गया था और दो दिन अधिक सर्दी होने से व खेती किसानी में समय नहीं मिल पाया तो आज मैं वापस करने आया हूं भैया हम कम पढ़े लिखे हैं मुझे इसमें जनवरी की जून समझ में आ रही है तो लोगों ने बताया नहीं जनवरी को ही उपयोग करने की अंतिम अवधि है उसके बाद में आज वापस आया हूं और उनके द्वारा खुले आम लोगों को। एक्सपायरी डेट दवाइयां को बेचा जा रहा है चाहे लोग खाकर जिए या मरे अभिमन्यु सिंह तोमर पीड़ित थरा।1
- sadsongs1
- 14 बंगाली बोलने वाले भारतीयों को बांग्लादेश में धकेला गया! हफ़्तों तक कोई पता नहीं चला! दिसंबर में BSF ने कथित तौर पर एक उड़िया-बंगाली मुस्लिम परिवार के 14 सदस्यों को बांग्लादेश में धकेल दिया, जिससे वे कड़ाके की ठंड में नो मैन्स लैंड में फंस गए। ओडिशा में रजिस्टर्ड वोटर होने के साथ, उनके पास आधार, वोटर आईडी, ज़मीन के कागज़ात और जन्म प्रमाण पत्र है। रिश्तेदारों का दावा है कि उन्हें हफ़्तों तक हिरासत में रखा गया और सिर्फ़ बंगाली बोलने की वजह से उन्हें निशाना बनाया गया।1
- विद्यार्थी परिषद की राजकीय कन्या महाविद्यालय धौलपुर इकाई के द्वारा महाविद्यालय की सड़क को बनवाने को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (ADM ) को दिया ज्ञापन धौलपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राजकीय कन्या महाविद्यालय धौलपुर इकाई के द्वारा महाविद्यालय की सड़क को बनवाने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया । जिसमे इकाई सचिव निशा कुशवाह ने बताया कि पहले महाविद्यालय के लिए जो रास्ता था वह छोटे रेलवे ट्रैक पार करके गुजरता था लेकिन अब बड़ा रेलवे ट्रैक बनने के कारण रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है महाविद्यालय जाने के लिए सिर्फ एकमात्र रास्ता है जो प्रेरणा नगर से होकर गुजरता है वह भी टूटा फूटा जर्जर पड़ा हुआ है जिसमें आए दिन छात्राओं को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है जिला कार्यालय मंत्री करुणा शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की सड़क केवल रास्ता ही नहीं बल्कि हजारों छात्राओं के भविष्य का मार्ग है धूल और कीचड़ के कारण छात्राओं के स्वास्थ्य व पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है हमारी मांग है कि अगले 7 दिन के भीतर सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाए । कार्यकर्ताओ ने बताया टूटी फूटी सड़क के कारण वाहन जल्दी खराब हो जाते हैं । टेंपो कॉलेज जाने में आना-कानी करते हैं उस सड़क पर छात्राएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं । एसएफडी सहसंयोजक मुस्कान वरुण ने बताया कि अगर हमारे महाविद्यालय के मार्ग का कार्य 7 दिन के अंदर शुरू नहीं किया तो हम आंदोलन की राह पकड़ लेंगे और चक्का जाम भी करेंगे जिसके लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा । इस अवसर पर इकाई उपाध्यक्ष कशिश सक्सेना, इकाई एसएफएस संयोजक साक्षी चौधरी ,एसएफएस सहसंयोजक पावनी, प्रीति,सोनम, मुस्कान सोलंकी, संजना ,रिया, तनीषा, निधि, करुणा, निशा कुशवाह, मुस्कान वरुण आदि कार्यकर्ता उपस्थित रही ।2