गूँजेगा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का जयघोष* विश्व का सबसे लम्बा तिरंगा समिति व हिन्दू चेतना मंच के तत्वावधान मेँ भारत माता के महान सपूत, आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक,नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मोत्सव को अत्यंत भव्य, गरिमामय एवं क्रांतिकारी वातावरण में मनाया जाएगा। 🗓 दिनांक: 23 जनवरी 2026 ⏰ समय: सायं 5:00 बजे 📍 स्थान: सिंहेश्वरी मंदिर इस ऐतिहासिक अवसर पर 🔥 129 कैंडिल प्रज्वलित कर नेताजी के बलिदान, साहस और राष्ट्रभक्ति को नमन किया जाएगा। यह कार्यक्रम केवल एक जन्मदिवस नहीं, 👉 यह युवाओं में देशभक्ति की चिंगारी 👉 यह शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि 👉 यह भारत माता की आज़ादी के संकल्प का पुनः उद्घोष है। “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” नेताजी के इस अमर संदेश को आत्मसात करते हुए हम सब एक स्वर में संकल्प लेंगे— 🇮🇳 देश, धर्म और स्वाभिमान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। 🇮🇳 ✨ आइए! शहीदों की धरती पर एकजुट हों ✨ नेताजी के सपनों का भारत बनाने का प्रण लें ******************************************** *आयोजक -विश्व का सबसे लम्बा तिरंगा समिति* जय हिंद! इंकलाब जिंदाबाद! भारत माता की जय! 🇮🇳🔥
गूँजेगा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का जयघोष* विश्व का सबसे लम्बा तिरंगा समिति व हिन्दू चेतना मंच के तत्वावधान मेँ भारत माता के महान सपूत, आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक,नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मोत्सव को अत्यंत भव्य, गरिमामय एवं क्रांतिकारी वातावरण में मनाया जाएगा। 🗓 दिनांक: 23 जनवरी 2026 ⏰ समय: सायं 5:00 बजे 📍 स्थान: सिंहेश्वरी मंदिर इस ऐतिहासिक अवसर पर 🔥 129 कैंडिल प्रज्वलित कर नेताजी के बलिदान, साहस और राष्ट्रभक्ति को नमन किया जाएगा। यह कार्यक्रम केवल एक जन्मदिवस नहीं, 👉 यह युवाओं में देशभक्ति की चिंगारी 👉 यह शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि 👉 यह भारत माता की आज़ादी के संकल्प का पुनः उद्घोष है। “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” नेताजी के इस अमर संदेश को आत्मसात करते हुए हम सब एक स्वर में संकल्प लेंगे— 🇮🇳 देश, धर्म और स्वाभिमान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। 🇮🇳 ✨ आइए! शहीदों की धरती पर एकजुट हों ✨ नेताजी के सपनों का भारत बनाने का प्रण लें ******************************************** *आयोजक -विश्व का सबसे लम्बा तिरंगा समिति* जय हिंद! इंकलाब जिंदाबाद! भारत माता की जय! 🇮🇳🔥
- गूँजेगा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का जयघोष* विश्व का सबसे लम्बा तिरंगा समिति व हिन्दू चेतना मंच के तत्वावधान मेँ भारत माता के महान सपूत, आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक,नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मोत्सव को अत्यंत भव्य, गरिमामय एवं क्रांतिकारी वातावरण में मनाया जाएगा। 🗓 दिनांक: 23 जनवरी 2026 ⏰ समय: सायं 5:00 बजे 📍 स्थान: सिंहेश्वरी मंदिर इस ऐतिहासिक अवसर पर 🔥 129 कैंडिल प्रज्वलित कर नेताजी के बलिदान, साहस और राष्ट्रभक्ति को नमन किया जाएगा। यह कार्यक्रम केवल एक जन्मदिवस नहीं, 👉 यह युवाओं में देशभक्ति की चिंगारी 👉 यह शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि 👉 यह भारत माता की आज़ादी के संकल्प का पुनः उद्घोष है। “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” नेताजी के इस अमर संदेश को आत्मसात करते हुए हम सब एक स्वर में संकल्प लेंगे— 🇮🇳 देश, धर्म और स्वाभिमान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। 🇮🇳 ✨ आइए! शहीदों की धरती पर एकजुट हों ✨ नेताजी के सपनों का भारत बनाने का प्रण लें ******************************************** *आयोजक -विश्व का सबसे लम्बा तिरंगा समिति* जय हिंद! इंकलाब जिंदाबाद! भारत माता की जय! 🇮🇳🔥1
- महराजगंज बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव | AI से होगी निगरानी | UP Board 2026 महराजगंज में बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी तैयारी की गई है। इस बार नकल रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल होगा। 104 परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे रियल टाइम ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग करेंगे। संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत अलार्म और तीन कंट्रोल रूम को सूचना भेजी जाएगी। 70 हजार से ज्यादा छात्र हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में होंगे शामिल।1
- आकाशवाणी 21 1 2026 ई0 # शिकायत है! *सब सेंटर (एनम सेंटर) वाया शौचालय सेंटर * ग्राम पंचायत भगवानपुर में सब सेंटर (एनम सेंटर) बनवाया गया है। ग्राम पंचायत भगवानपुर, ब्लॉक बघौली, तहसील खलीलाबाद, जनपद संत कबीर नगर , उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आता है। एनम सेंटर ( सबसेन्टर) को शौचालय केंद्र बना दिया गया है । जब यह शौचालय बन गया है तो यहां पर एनम अथवा उनकी टीम अथवा रोगियों की देखभाल कैसे किया जाएगा? एनम सेंटर अपने पास पड़ोस के क्षेत्र में तथा इस शौचालय सेंटर के जरिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर भी गंदा हो रहा है। इस शौचालय रूपी सब सेंटर के कारण इसके बगल में आयुष्मान मंदिर में बैठने वाले रोगियों को दुर्गंध से सांस फूलने लगती है। 👉🏾 ऐसी जगह पर रोगी कैसे आएंगे ? 👉🏾 रोगियों की देखभाल कैसे होगी? इसकी शिकायत कई बार सीएमओ( C M O) ऑफिस संत कबीर नगर को दिया गया लेकिन कोई ना कोई बहाना वह लोग बनाते रहते हैं । 👉🏾ऐसा भी माना जाता है कि :- लोगों का कहना है कि इस एनम सेंटर (सब सेंटर ) के निर्माण का ठेका हो चुका था, पैमाइश भी हो चुका था, लेकिन इसका निर्माण, इसका शुद्धिकरण ,इसकी मरम्मत आज तक नहीं हुआ और यह शौचालय के रूप में कार्य कर रहा है । आस पड़ोस में गंदगी फैला रहा है। ✅ 👉🏾 एक तरफ भारत सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है तो हमारी यह स्वास्थ्य सेवाएं गंदगी अभियान चला रही है।👈 👆 1
- गोरखपुर में घूसखोरी पर बड़ी कार्रवाई• बिजली विभाग का कार्यकारी सहायक 5 हजार लेते रंगे हाथ गिरफ्तार• गोरखपुर से भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश देने वाली बड़ी कार्रवाई सामने आई है। विद्युत वितरण मंडल द्वितीय के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में तैनात कार्यकारी सहायक अभिषेक भारती को एंटी करप्शन टीम ने 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। मामला ठेकेदारी कार्य से जुड़ा है। गोरखनाथ थाना क्षेत्र निवासी शिकायतकर्ता शिवकुमार त्रिपाठी ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी कि उनकी ठेकेदारी से संबंधित जमानत राशि की अवमुक्ति के बदले उनसे लगातार 5,000 रुपये की मांग की जा रही थी। शिकायत की पुष्टि के बाद टीम ने जाल बिछाया और कार्यालय परिसर में ही घूस लेते समय आरोपी को पकड़ लिया। कार्रवाई के बाद आरोपी को कैंट थाना ले जाया गया, जहां विधिक प्रक्रिया पूरी कर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। शिकायतकर्ता शिवकुमार त्रिपाठी का कहना है कि बिना रिश्वत दिए उनका वैध भुगतान रोका जा रहा था, जिससे उन्हें मानसिक और आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही थी। यह कार्रवाई न सिर्फ बिजली विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार है, बल्कि आम नागरिकों और ठेकेदारों के लिए भी एक मजबूत संदेश है कि रिश्वत मांगने वालों के खिलाफ आवाज उठाने पर कार्रवाई तय है।1
- काशी दालमंडी में ध्वस्तीकरण | 400+ पुलिस बल तैनात | सड़क चौड़ीकरण पर बड़ा एक्शन | Varanasi News1
- गोरखपुर में प्रेम का प्यार भरा झगड़ा बन गया खतरे की कहानी! सिंघड़िया इलाके में बहस इतनी बढ़ी कि प्रेमिका के हाथ में तमंचे से गोली चल गई, सीधे प्रेमी के पेट में। घायल युवक को एम्स गोरखपुर में भर्ती कराया गया। पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में लिया और मामला जांच के तहत है।1
- कम्पोजिट विद्यालय,चंगेरा मंगेरा,विकास खण्ड-सेमरियावाॅ,जनपद संतकबीर नगर,उ.प्र. के बच्चे *ग्रामीण जन चेतना सेवा संस्थान, 1614,आवास-विकास कालोनी,कटरा,बस्ती,उ.प्र.* के द्वारा निशुल्क कराई जा रही सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेते हुए।🙏 समस्त बच्चों को संस्था की *अध्यक्ष आरती जायसवाल* के द्वारा दिनांक 26-01-2026 को विद्यालय के प्रांगण में पुरस्कृत किया जायेगा।🙏👍4
- महराजगंज जिले से राहत भरी खबर सामने आई है। अब टीबी मरीजों को मिलने वाली पोषण सहायता राशि स्पर्श पोर्टल के माध्यम से सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी। इलाज, दवा सेवन और फॉलोअप की ऑनलाइन निगरानी से मरीजों को समय पर बेहतर इलाज मिल सकेगा।1