आध्यात्मिक जगत की महान विभूति युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी की 164 वीं जयंती पर कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम चिकित्सालय में भर्ती सभी मरीजों के वार्ड में मिशन के स्वामी संत और चिकित्सकों ने आज एक-एक मरीज के माथे पर तिलक लगाया, उनकी आरती उतारी और फूलों की माला पहनाई और फल बिस्किट वितरित किए और उनके जल्दी स्वस्थ होने और दीर्घायु की कामना की। इसे देखकर अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिवारजन बहुत भावुक हो गए। इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी दयामूर्त्यानन्द महाराज ने कहा कि स्वामी विवेकानंद महामानव थे और उन्होंने नर सेवा नारायण सेवा का जो मूल मंत्र दिया था, उस पर मिशन हमेशा खरा उतरने की कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल ने अब मध्य वर्ग और गरीबों की सेवा के लिए पिछले साल उत्तराखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती महोत्सव 9 नवंबर के अवसर पर आयुष्मान कार्ड सेवा शुरू की है जिससे मध्यम वर्ग और गरीबों को बहुत फायदा मिल रहा है। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव ने बताया कि आयुष्मान सेवा ने अपने संचालन के मात्र दो महीनों के भीतर 105 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुँचाकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।इस योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा काफी विस्तृत रहा है, जिसमें 46 मरीजों का दवाओं के माध्यम से सफल उपचार किया गया, जबकि 59 मरीजों के जटिल ऑपरेशन संपन्न हुए। उन्होंने बताया कि इन ऑपरेशनों में मुख्य रूप से पित्त की थैली निकालना (गॉल ब्लैडर रिमूवल), टूटी हुई हड्डियों का ऑपरेशन और घुटने का प्रत्यारोपण (नी रिप्लेसमेंट) जैसी सुविधाएँ शामिल थीं। इन विशिष्ट सेवाओं के साथ-साथ, आयुष्मान योजना के अंतर्गत मरीजों को नियमित रूप से डायलिसिस की सुविधा भी प्रदान की जा रही है, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए एक बड़ा सहारा सिद्ध हो रही है।रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी दयामूर्त्यानन्द महाराज, स्वामी मंजू महाराज जगदीश महाराज, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ स्मरजीत चौधरी, डॉ सुशील शर्मा, डॉ बक्शी, डॉ अनीता सान्याल, डॉ मधु शाह, डॉक्टर अश्वनी अनेजा, नर्सिंग विभाग की निदेशिका मिनी योहानन, फार्मासिस्ट गोकुल, अमरजीत आदि उपस्थित रहे।
आध्यात्मिक जगत की महान विभूति युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी की 164 वीं जयंती पर कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम चिकित्सालय में भर्ती सभी मरीजों के वार्ड में मिशन के स्वामी संत और चिकित्सकों ने आज एक-एक मरीज के माथे पर तिलक लगाया, उनकी आरती उतारी और फूलों की माला पहनाई और फल बिस्किट वितरित किए और उनके जल्दी स्वस्थ होने और दीर्घायु की कामना की। इसे देखकर अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिवारजन बहुत भावुक हो गए। इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी दयामूर्त्यानन्द महाराज ने कहा कि स्वामी विवेकानंद महामानव थे और उन्होंने नर सेवा नारायण सेवा का जो मूल मंत्र दिया था, उस पर मिशन हमेशा खरा उतरने की कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल ने अब मध्य वर्ग और गरीबों की सेवा के लिए पिछले साल उत्तराखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती महोत्सव 9 नवंबर के अवसर पर आयुष्मान कार्ड सेवा शुरू की है जिससे मध्यम वर्ग और गरीबों को बहुत फायदा मिल रहा है। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव ने बताया कि आयुष्मान सेवा ने अपने संचालन के मात्र दो महीनों के भीतर 105 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुँचाकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।इस योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा काफी विस्तृत रहा है, जिसमें 46 मरीजों का दवाओं के माध्यम से सफल उपचार किया गया, जबकि 59 मरीजों के जटिल ऑपरेशन संपन्न हुए। उन्होंने बताया कि इन ऑपरेशनों में मुख्य रूप से पित्त की थैली निकालना (गॉल ब्लैडर रिमूवल), टूटी हुई हड्डियों का ऑपरेशन और घुटने का प्रत्यारोपण (नी रिप्लेसमेंट) जैसी सुविधाएँ शामिल थीं। इन विशिष्ट सेवाओं के साथ-साथ, आयुष्मान योजना के अंतर्गत मरीजों को नियमित रूप से डायलिसिस की सुविधा भी प्रदान की जा रही है, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए एक बड़ा सहारा सिद्ध हो रही है।रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी दयामूर्त्यानन्द महाराज, स्वामी मंजू महाराज जगदीश महाराज, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ स्मरजीत चौधरी, डॉ सुशील शर्मा, डॉ बक्शी, डॉ अनीता सान्याल, डॉ मधु शाह, डॉक्टर अश्वनी अनेजा, नर्सिंग विभाग की निदेशिका मिनी योहानन, फार्मासिस्ट गोकुल, अमरजीत आदि उपस्थित रहे।
- मुज़फ्फरनगर | से राहत की बड़ी खबर... शहर की नगर पालिका परिषद क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला नया बांस में नाले की पटरी पर स्थित सड़क की तस्वीर अब बदलने जा रही है। लंबे समय से चले आ रहे इंतज़ार के बाद स्थानीय लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। नाले की पटरी पर सड़क निर्माण कार्य तेज़ी से शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बीते कई वर्षों से सड़क न होने के कारण मोहल्लेवासियों को विशेषकर बरसात के दिनों में भारी जलभराव की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता था। कई-कई दिनों तक रास्ते जलमग्न रहने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता था और लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी। अब सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय निवासियों में खुशी का माहौल है। लोगों को उम्मीद है कि सड़क बनते ही जलभराव की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी और आवागमन भी सुगम होगा। मोहल्लेवासियों ने नगर पालिका प्रशासन के इस कदम का स्वागत करते हुए जल्द कार्य पूर्ण होने की मांग की है।1
- सड़क घोटाला प्रकरण में आरटीआई कार्यकर्ता सुमित मलिक की बड़ी जीत। सिंचाई विभाग ने नए सिरे से तारकोल की सड़क बनाने का काम किया शुरु।1
- *उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड/राजस्थान/कर्नाटक/मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़/बिहार/गुजरात/हरियाणा और दिल्ली* *की अब तक की खबरें देखिए हमारे तेज इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल के इस मॉर्निंग बुलेटिन में,जुड़े रहे हमारे चैनल तेज इंडिया लाइव न्यूज़ के साथ* *अपने आसपास की ऐसी ही छोटी बड़ी खबरें पाने के लिए हमारे चैनल को अभी सब्सक्राइब करें, और अब आपका पसंदीदा चैनल आगया है:- sky tv channel no:-185, City den Plus channel no,:-779 or jio hot flex ch no-349 पर 24*7 लाइव और जल्द आ रहा है आके अपने टीवी पर फ्री डिश, जिओ टीवी,एमएक्स प्लेयर भी* *पूरे _देश में कहीं से भी अनुभवी युवक युवतियां हमारे चैनल से जुड़ने के लिए जल्द संपर्क_* *प्रधान संपादक/डायरेक्टर मोहित कुमार* *संपर्क सूत्र:-* *9557903552*1
- उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में नूरपुर ब्लॉक की केसर जहां ने अपने पिता की जान बचाने के लिए असाधारण साहस का परिचय दिया। जब जंगल में पत्ती बीनते समय तेंदुए ने उनके पिता रफीक पर हमला किया, तो केसर ने घबराने के बजाय पास पड़े गन्ने से तेंदुए पर लगातार वार किए और उसे भागने पर मजबूर कर दिया। पिता की जान बच गई और उनकी हालत अस्पताल में स्थिर है। यह घटना बेटियों की हिम्मत, संस्कार और जिम्मेदारी की जीवंत मिसाल है, जो आज के दौर में बेटियों को केवल सवालों का विषय नहीं बल्कि जवाब भी बनाती है।1
- 🔥 खनन माफियाओं को मिली खुली छूट, प्रशासन की सख्ती हवा-हवाई? #BreakingNews #अवैधखनन #स्योहारा #नियमताबाद #खननमाफिया #प्रशासन #policeindiacrimenews #BreakingNews1
- good morning Jai hind Jai Bharat follow like comment share kro sabhi deshvasiyo bhaiya ji namskar parnaam ji 🕉️3
- मुज़फ्फरनगर | बड़ी खबर पिन्ना बाईपास पर ओवरलोड-ओवरहाइट गन्ने के ट्राले बन रहे जानलेवा, जिम्मेदार बने मूकदर्शक मुज़फ्फरनगर शहर के पिन्ना बाईपास पर ओवरलोड और ओवर-हाइट गन्ने से लदे ट्राले आम जनता की जान के लिए बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं। नियमों को ताक पर रखकर सड़कों पर दौड़ रहे ये भारी वाहन कभी भी बड़े हादसे को दावत दे सकते हैं। हैरानी की बात यह है कि पूर्व में इसी बाईपास और आसपास के इलाकों में कई गंभीर सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें लोगों की जान तक जा चुकी है, इसके बावजूद संबंधित विभाग और जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गन्ना सीजन शुरू होते ही ओवरलोड ट्रालों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। इन ट्रालों की ऊंचाई और वजन तय मानकों से कहीं अधिक होता है, जिससे न केवल ट्रैफिक बाधित होता है बल्कि दोपहिया और छोटे वाहनों के लिए यह रास्ता बेहद खतरनाक बन जाता है। रात के समय हालात और भी भयावह हो जाते हैं, जब इन ट्रालों पर न तो रिफ्लेक्टर होते हैं और न ही सुरक्षा के अन्य इंतजाम। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि कई बार शिकायतों के बावजूद न तो परिवहन विभाग और न ही यातायात पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई की जा रही है। चेकिंग के नाम पर खानापूर्ति होती है, जबकि ओवरलोड और ओवर-हाइट वाहन बेखौफ होकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। अब सवाल यह है कि यदि भविष्य में कोई बड़ा हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? पिन्ना बाईपास से गुजरने वाले हजारों राहगीरों और वाहन चालकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ओवरलोड गन्ना ट्रालों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए, नियमित चेकिंग अभियान चलाया जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर दंड लगाया जाए, ताकि किसी और परिवार को अपनों को न खोना पड़े।1
- माता पिता का पूजन सभी भक्ति से बढ़कर होती है। स्वामी प्रेमानंद जी1
- मुजफ्फरनगर में हर साल की तरह इस साल भी 26 जनवरी 2026 में किया जा रहा है एजुकेशन मेले काआयोजन छात्रों के लिए बड़ा अवसर1