Shuru
Apke Nagar Ki App…
https://youtu.be/3CFRxvn07dY?si=jT2KUBedFVpl4BvF #Gadarwara भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की वर्ष गांठ पर निकली भव्य प्रभात फेरी
पं. सतीश लबानिया
https://youtu.be/3CFRxvn07dY?si=jT2KUBedFVpl4BvF #Gadarwara भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की वर्ष गांठ पर निकली भव्य प्रभात फेरी
- User1997Gohad, Bhind👏1 hr ago
More news from Narmadapuram and nearby areas
- थाना कोतवाली नर्मदापुरम में दिनांक 14/01/2026 की रात्रि में स्थानीय सेठानी घाट नर्मदापुरम पर एक फोर व्हीलर (कार) थार के चालक व्दारा गूगल मेप पर सर्च कर आवली घाट में भण्डारे में जाते समय सेठानी घाट नर्मदापुरम आ गये जो घाट पर कार पार्किग की जानकारी नही होने से सेठानी घाट के पास से चालक व्दारा गाडी को घ्यान नही दिया गया जिससे गाडी घाट पर से नीचे उतर गई थी जिसके चालक व्दारा वाहन को घाट से ऊपर चढाकर ले गया था जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जो पुलिस व्दारा स्थानीय सेठानी घाट के आस पास के लोगो से एवं कैमरो की मदद से उक्त गाडी के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर उक्त गाड़ी थार होना पायी गयी जिसका नबंर MP- 04 – YU – 2563 होना पाया गया जो नबंर से वाहन मालिक का पता किया तो उक्त वाहन सोनू गुर्जर पिता मांगीलाल गुर्जर उम्र 28 साल निवासी महुआखेडा तहसील श्यामपुर जिला सीहोर के नाम पर रजिस्टर्ड होना पाया गया जो वाहन मालिक को उसके साथियो सहित मय वाहन को थाना लाया गया *उक्त व्यक्तियो व्दारा अपनी गलती स्वीकार कर लिखित में माफीनामा दिया गया है एवं सेठानी घाट के आसपास के लोगो से पूछताछ की गई जिन्होने गलती से उक्त थार गाडी नीचे उतर जाना बताया है । जो थाना कोतवाली नर्मदापुरम व्दारा वाहन मालिक के विरुध्द मोटर व्हीकल एक्ट के अतंर्गत कार्यवाही कर समझाइस दी गई*1
- गढाकोटा - देश की पवित्र नदियों का जल कुंड में समाहित, लोगों ने लगाई डुबकियां1
- छतरपुर में दो बालिग युवतियों के आपसी विवाह के बाद तनाव की स्थिति बन गई। परिजनों के विरोध के चलते मामला थाने तक पहुंचा, जहां पुलिस ने हालात संभाले। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।1
- किसानों ने दी प्रतिक्रिया1
- बंडा के पाटन में एक जंगली जानवर का किया शिकार, वन विभाग की टीम जांच में जुटी।1
- पंजाब सेवा समिति, आमला ने सेवा, प्रकृति संरक्षण और सामाजिक सरोकार के संकल्प के साथ लोहड़ी और मकर संक्रांति उत्सव मनाया आमला -पंजाब सेवा समिति, आमला की नारी शक्ति समिति द्वारा पारंपरिक एवं प्रकृति से जुड़े पर्व लोहड़ी एवं मकर संक्रांति का उत्सव सादगी, उल्लास एवं सांस्कृतिक गरिमा का समावेश किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्हें नामांकित किया गया। समाज की प्रमुख वीरा देवी अरोरा, रितु गुगनानी एवं सीमा गुगनानी ने कहा कि लोहड़ी और मकर संक्रांति पारंपरिक पर्व हमारी सांस्कृतिक इमारतें हैं। इन पर्वों के माध्यम से प्रकृति संरक्षण, सामाजिक सहयोग, करुणा, प्रेम, सहयोग एवं अन्य जैसे अवशेषों का संदेश दिया जाता है, जिसमें हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ लोहड़ी पूजन सेहुई। उपस्थित सदस्यों ने पवित्र अग्नि की पूजा कर प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद के पारंपरिक लोहड़ी रेगिस्तान की धुनों पर समाज के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक नृत्य किया और एक-दूसरे को पर्व की सहमति दी। समापन से पूर्व समाज के वरिष्ठजनों ने लोहड़ी पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्रीमती वीरा अरोरा एवं सीमा गुगनानी ने कहा कि समाज के प्रत्येक आयोजन में सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। यदि कोई समस्या या असहमति हो तो उसे पारस्परिक संवाद से समाधान करना चाहिए, क्योंकि विभिन्नता से ही समाज में समरसता आती है।1
- ट्रेन में 2 साल के बच्चे पर गिरी खोलती हुई चाय चलती ट्रेन में दिया गया रेलवे चिकित्सक द्वारा उपचार1
- जिले के एकमात्र हिल्स स्टेशन पचमढ़ी में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने की दिशा में नर्मदापुरम के भाजपा सांसद दर्शन सिंह चौधरी खुद आगे आते नजर आए। करीब 50 साल की उम्र में उन्होंने जिप लाइन पर सवार होकर आसमान में उड़ने जैसा रोमांचक अनुभव लिया। उनका यह वीडियो आज गुरुवार को 3:00 बजे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बताया कि पचमढ़ी को पर्यटन और एडवेंचर स्पोर्ट्स के बड़े केंद्र के रूप में विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं। ऐसे एडवेंचर एक्टिविटीज से न केवल युवाओं को नया प्लेटफॉर्म मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में पर्यटन को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि पचमढ़ी को देश-प्रदेश के पर्यटकों के लिए और आकर्षक बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे।उन्होंने यह भी कहा कि एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़ी गतिविधियां युवाओं में आत्मविश्वास, साहस और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं। उनका खुद इसमें हिस्सा लेना इसी बात का संदेश है कि हर उम्र में रोमांच और स्वास्थ्य के साथ जीवन को जिया जा सकता है।सांसद का यह साहसिक अंदाज अब चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसे पचमढ़ी में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने की मजबूत पहल के रूप में देख रहे हैं।1
- सागर / रहनुमा चला गया, यादें रह गईं: मौलाना मुतीऊर्रहमान साहब..! नम आँखों से सागर ने कहा अलविदा, मौलाना मुतीऊर्रहमान साहब सुपुर्द-ए-ख़ाक..!1