अलीगढ़: पुलिस के समझौते को माफिया ने ठुकराया, अब SSP से आखिरी उम्मीद! क्या अलीगढ़ में कानून का राज है या माफियाओं का? नगला पटवारी के गरीब मजदूर नूर हसन के साथ जो हुआ, वह व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। थाने में हुआ नाटक: हलका इंचार्ज की मौजूदगी में समझौता हुआ, वीडियो बनी, लिखित वादा हुआ। माफिया की दबंगई: अगले ही दिन समझौते को ठेंगे पर रख दिया और नूर हसन को जान से मारने की धमकी दी। इंसाफ की गुहार: हारकर पीड़ित आज अपनी बुजुर्ग ताई के साथ SSP दफ्तर की चौखट पर पहुँचा है। सवाल बड़ा है: क्या पुलिस की मौजूदगी में हुए समझौते की कोई कीमत नहीं? क्या दबंगों का गुरूर टूटेगा या गरीब की चीख फाइलों में दब जाएगी? देखते रहिए सलाम इंडिया 24। हम इस खबर पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। 👉 इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि नूर हसन को इंसाफ मिल सके! #AligarhPolice #JusticeForNoorHasan #UPPolice #SSPAligarh #SlamIndia24 #LandMafia #CrimeNews #UttarPradesh
अलीगढ़: पुलिस के समझौते को माफिया ने ठुकराया, अब SSP से आखिरी उम्मीद! क्या अलीगढ़ में कानून का राज है या माफियाओं का? नगला पटवारी के गरीब मजदूर नूर हसन के साथ जो हुआ, वह व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। थाने में हुआ नाटक: हलका इंचार्ज की मौजूदगी में समझौता हुआ, वीडियो बनी, लिखित वादा हुआ। माफिया की दबंगई: अगले ही दिन समझौते को ठेंगे पर रख दिया और नूर हसन को जान से मारने की धमकी दी। इंसाफ की गुहार: हारकर पीड़ित आज अपनी बुजुर्ग ताई के साथ SSP दफ्तर की चौखट पर पहुँचा है। सवाल बड़ा है: क्या पुलिस की मौजूदगी में हुए समझौते की कोई कीमत नहीं? क्या दबंगों का गुरूर टूटेगा या गरीब की चीख फाइलों में दब जाएगी? देखते रहिए सलाम इंडिया 24। हम इस खबर पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। 👉 इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि नूर हसन को इंसाफ मिल सके! #AligarhPolice #JusticeForNoorHasan #UPPolice #SSPAligarh #SlamIndia24 #LandMafia #CrimeNews #UttarPradesh
- कासगंज में हुई नोएडा जैसी घटना—नोएडा में सिस्टम रहा खामोश तो कासगंज में जागी इंसानियत, नहर में गिरी कार, आम लोग बने असली हीरो #Kasganj #hamarakasganj #voiceofkasganj #kasganjupdate #SPKasganj #dmkasganj #kasganjcity #kasganjpolice #kasganjnews #कासगंज #Ayushbhardwaj #HumanityWins #RealHeroes1
- बांसवाड़ा की भोयन घाटी में दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल बांसवाड़ा जिले की भोयन घाटी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर से रतना पूरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक पिकअप वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दीपचंद पिता प्रेमचंद और दलीप पिता हुरतंग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में राकेश पिता कालिया गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही कलिंजरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की और मामले की जांच में जुट गई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।1
- 2 महीने की गर्भवती पत्नी को छोड़कर देश के लिए शहीद हुआ जवान गांव में पसरा मातम..1
- ब्रेकिंग न्यूज़ एटा दबंग लोगों की आई दबंगई सामने यह मामला थाना अवागढ़ क्षेत्र के वसुंधरा चौकी का है जहां पर पीड़ित महिला पूजा देवी ने बताया कि हमारा पुराना जैमिनी विवाद चल रहा है मैं एक कॉस्मेटिक की दुकान करती हूं उसी दुकान पर अपनी दबंगई से कब्जा कर रहे हैं मुझे वह मेरी दोनों बेटियों के साथ भी मार पीट की है यह व्यक्ति यादव समाज से है और मैं एक दलित जाटव समाज से हूं मुझे जाति सूचक गाली दी वह जान से मारने की धमकी थी1
- oro ki barish1
- एफ.एस.एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन संपन्न,600 से अधिक मॉडलों ने बढ़ाया छात्रों का वैज्ञानिक एआई का उत्साह मथुरा के एफ.एस.एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गणेशरा में शुक्रवार की दोपहर 1:00 बजे को आज विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक रविंदर सिंह ने किया। इस मौके पर छात्रों ने भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, कंप्यूटर, कॉमर्स सहित विभिन्न विषयों पर 600 से अधिक आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए। विज्ञान मेले में मानव रोबोट और हाई-टेक रोबोट दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा मिलता है। विद्यालय निदेशक अनुपम सिंह, प्रधानाचार्य अभिनव सिंह सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावकों ने बच्चा की प्रतिभा की सराहना की इस संबंध में विद्यालय संचालक ने बताया कि आधुनिक भारत को और विकसित करने में आज की युवा पीढ़ी का अहम योगदान आगे आएगा छोटे बच्चे ही देश का भविष्य बनाएंगे आज वैज्ञानिक तकनीकी ने सब कुछ आसान कर दिया है इसी तर्ज पर वैज्ञानिक ए की महत्वता को दर्शाते हुए वैज्ञानिक प्रदर्शनी लगाई गई2
- पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में किसान व खुदरा व्यासाईयो ने प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष से की मुलाकात।1
- जैदपुर बाराबंकी पल्हरी ब्रिज के पास आज अभी अभी 12 : 15 पर दर्दनाक सड़क हादसा एक युवक की हुई तत्काल मौत, पुलिस मौके पर पहुंची ।1
- एटा जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र के बसुंधरा कस्बे मे ं दुकानों के मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों की महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना का एक वीडियो भी सामन े आया है, जिसमे ं महिलाएं एक-दूसरे पर लात-घूंस े चलाती दिख रही हैं। दोनो ं पक्षों ने अवागढ़ थाना पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एक पक्ष की महिला पूजा ने बताया कि यह घटना बुधवार की है। उनके अनुसार, जब वह अपनी दुकान पर बैठी थीं, तभी कुछ महिलाएं और अन्य लोग आए और उन्होंन े दुकान का सामान फेंककर उस पर कब्जा करने का प्रयास किया। पूजा ने आरोप लगाया कि जब उन्होंन े इसका विरोध किया, तो दूसरे पक्ष ने उनके साथ मारपीट की, जिसस े उन्हें चोटें आईं। पूजा का दावा है कि इन दुकानो ं का बैनामा उनकी दादी ने किया था।1