*26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शहीद भगत सिंह स्मारक परिसर सिरहाकोठी में दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक रवि कुमार भार्गव ने फहराया राष्ट्रीय तिरंगा झंडा।* *--अभिभावक के मार्ग का अनुकरण करता है बच्चा, बच्चों में संस्कार सभ्यता शिष्टाचार का ज्ञान देना अभिभावक का मूल कर्तव्य-रवि कुमार भार्गव।* *--माता-पिता से बड़ा कर्ज होता है जन्म भूमि का कर्ज़, हर व्यक्ति को अपनी मातृभूमि के प्रति समर्पितवान होना बहुत ही जरूरी -रवि कुमार भार्गव।* (शैलेन्द्र कुमार भार्गव कार्यालय प्रभारी दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) सिरहाकोठी 26 जनवरी 2026 सिरहाकोठी:-सिरहा कोठी शहीद भगत सिंह चौक पर स्थापित शहीद भगत सिंह की स्मारक परिसर में भगत सिंह जन लोक कल्याण बिहार,के महासचिव सह निदेशक,हमारी योजना बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष तथा दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भार्गव ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय तिरंगा झंडा को फहराया। कार्यक्रम में ग्रामीण प्रतिनिधि संजय कुमार श्रीवास्तव श्री राजदेव शाह श्री भगवान शाह श्री लक्ष्मण शाह दहाउर प्रसाद कुशवाहा, चंद्रिका प्रसाद कुशवाहा, गोलू कुमार कुशवाहा, पूर्व कमांडर सुभाष प्रसाद कुशवाहा, रिशु कुमार कुशवाहा, लक्ष्मण शाह शैलेंद्र कुमार भार्गव हार्षित कुमार भार्गव, हरिनारायण प्रसाद कुशवाहा, मोनिका कुमारी, पार्वती कुमारी, हमारी योजना बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड पूर्वी चंपारण के निदेशक श्रीमति प्रियंका भार्गव सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं सैकड़ो बच्चों की उपस्थिति रही। राष्ट्रीय गान समापन के उपरांत श्री रवि कुमार भार्गव ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हम जो करते हैं, उसको हमारे बच्चे देखते हैं, और उसी का अनुकरण भी करते हैं। इसलिए बच्चों में सभ्यता शिष्टाचार संस्कृति सद्भाव का ज्ञान सामाजिकता का ज्ञान सत्कार की भावना डालना अभिभावक का मूल कर्तव्य होता है। आज देखा जा रहा है की एक तरफ अभिभावक बैठकर जुआ ताश खेल रहे हैं, उसको उनका बच्चा देख रहा है, वह अभिभावक को जब उसके बच्चे अब शब्दों का जब इस्तेमाल करने लगते हैं कभी-कभी अभिभावक पर थप्पड़ भी चला दे रहे हैं तो यह गंभीर विषय का उत्पत्ति कर्ता भी वही अभिभावक है। काश वह अपने बच्चों के सामने वह उस प्रकार का कदम नहीं उठाया होता, तो आज उनका बच्चा उनको अपमानित नहीं करता थप्पड़ उन पर नहीं चलाता। इसलिए मैं अपने पंचायत वासियों से, अपने प्रखंड वासियों से अपने जिला वासियों से, अपने राज्य वासियों से, अपने देशवासियों से निवेदन करता हूं की बच्चों में अपने पारिवारिक विचारधारा के अनुरूप अपने देश सेवा जैसी विचारधारा के अनुरूप सभ्यता संस्कार शिष्टाचार जैसी सद्भाव वाली गूण डालने की आवश्यकता है। तभी जाकर परिवार संस्कारवान बनेगा तब समाज आपका देखा देखी अपने घर परिवार में भी सुधार करना शुरू करेंगे तब जाकर प्रखंड जिला राज्य देश में एक नई विचारधारा कायम हो सकेगी और आज जितना भ्रष्ट विचार मनुष्य के अंदर उत्पन्न हुआ है इसका समापन हो पाएगा। श्री रवि कुमार भार्गव ने कहा कि आज सिरहा पंचायत में सर्वप्रथम फैक्ट्री खोलने का कार्य मैंने शुरू किया था और भी लोगों ने शुरू किया। आज वर्तमान स्थिति में स्वर्गीय उपेंद्र शाह का लड़का रूपेश कुमार पाव रोटी फैक्ट्री खोलकर जो नौजवानों को किसी की बंदूक अपने कंधे पर ढ़ोने के बजाय रोजगार की दिशा में जो संदेश देने का कार्य किया है वह सराहनीय है। हमारे हर अभिभावक को अपने बच्चों में गलत संगत में जाने से रोकते हुए ऐसा कार्य करने का ज्ञान देना चाहिए जिससे माता-पिता समाज का नाम रौशन हो सके। सिरहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्या पति प्रतिनिधि संजय कुमार श्रीवास्तव ने दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार की प्रशंसा करते हुए समाज वासियों को पंचायत वासियों को देशवासियों को शहीद भगत सिंह स्मारक स्थल सिरहा कोठी से शुभकामनाएं प्रदान किया। उन्होंने कहा कि श्री रवि कुमार भार्गव ने जो भी कार्य पंचायत में रहकर किया है वह आने वाले पल में किसी के मिटाने से मिटने वाला नहीं है। आज के दौर में नई जनरेशन के प्रति जो देखने को मिल रहा है जो सुनने को मिल रहा है वह आने वाला समय के लिए बहुत ही हानिकारक पल का संकेत दे रहा है। आगे श्री रवि कुमार भार्गव ने दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के सभी महायोद्धा गण राज्य सूचना निदेशालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण, राज्य के सभी सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी गण कर्मचारी गण एवं दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के सभी पाठक गन का आभार प्रकट किया और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दिया।
*26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शहीद भगत सिंह स्मारक परिसर सिरहाकोठी में दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक रवि कुमार भार्गव ने फहराया राष्ट्रीय तिरंगा झंडा।* *--अभिभावक के मार्ग का अनुकरण करता है बच्चा, बच्चों में संस्कार सभ्यता शिष्टाचार का ज्ञान देना अभिभावक का मूल कर्तव्य-रवि कुमार भार्गव।* *--माता-पिता से बड़ा कर्ज होता है जन्म भूमि का कर्ज़, हर व्यक्ति को अपनी मातृभूमि के प्रति समर्पितवान होना बहुत ही जरूरी -रवि कुमार भार्गव।* (शैलेन्द्र कुमार भार्गव कार्यालय प्रभारी दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) सिरहाकोठी 26 जनवरी 2026 सिरहाकोठी:-सिरहा कोठी शहीद भगत सिंह चौक पर स्थापित शहीद भगत सिंह की स्मारक परिसर में भगत सिंह जन लोक कल्याण बिहार,के महासचिव सह निदेशक,हमारी योजना बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष तथा दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भार्गव ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय तिरंगा झंडा को फहराया। कार्यक्रम में ग्रामीण प्रतिनिधि संजय कुमार श्रीवास्तव श्री राजदेव शाह श्री भगवान शाह श्री लक्ष्मण शाह दहाउर प्रसाद कुशवाहा, चंद्रिका प्रसाद कुशवाहा, गोलू कुमार कुशवाहा, पूर्व कमांडर सुभाष प्रसाद कुशवाहा, रिशु कुमार कुशवाहा, लक्ष्मण शाह शैलेंद्र कुमार भार्गव हार्षित कुमार भार्गव, हरिनारायण प्रसाद कुशवाहा, मोनिका कुमारी, पार्वती कुमारी, हमारी योजना बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड पूर्वी चंपारण के निदेशक श्रीमति प्रियंका भार्गव सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं सैकड़ो बच्चों की उपस्थिति रही। राष्ट्रीय गान समापन के उपरांत श्री रवि कुमार भार्गव ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हम जो करते हैं, उसको हमारे बच्चे देखते हैं, और उसी का अनुकरण भी करते हैं। इसलिए बच्चों में सभ्यता शिष्टाचार संस्कृति सद्भाव का ज्ञान सामाजिकता का ज्ञान सत्कार की भावना डालना अभिभावक का मूल कर्तव्य होता है। आज देखा जा रहा है की एक तरफ अभिभावक बैठकर जुआ ताश खेल रहे हैं, उसको उनका बच्चा देख रहा है, वह अभिभावक को जब उसके बच्चे अब शब्दों का जब इस्तेमाल करने लगते हैं कभी-कभी अभिभावक पर थप्पड़ भी चला दे रहे हैं तो यह गंभीर विषय का उत्पत्ति कर्ता भी वही अभिभावक है। काश वह अपने बच्चों के सामने वह उस प्रकार का कदम नहीं उठाया होता, तो आज उनका बच्चा उनको अपमानित नहीं करता थप्पड़ उन पर नहीं चलाता। इसलिए मैं अपने पंचायत वासियों से, अपने प्रखंड वासियों से अपने जिला वासियों से, अपने राज्य वासियों से, अपने देशवासियों से निवेदन करता हूं की बच्चों में अपने पारिवारिक विचारधारा के अनुरूप अपने देश सेवा जैसी विचारधारा के अनुरूप सभ्यता संस्कार शिष्टाचार जैसी सद्भाव वाली गूण डालने की आवश्यकता है। तभी जाकर परिवार संस्कारवान बनेगा तब समाज आपका देखा देखी अपने घर परिवार में भी सुधार करना शुरू करेंगे तब जाकर प्रखंड जिला राज्य देश में एक नई विचारधारा कायम हो सकेगी और आज जितना भ्रष्ट विचार मनुष्य के अंदर उत्पन्न हुआ है इसका समापन हो पाएगा। श्री रवि कुमार भार्गव ने कहा कि आज सिरहा पंचायत में सर्वप्रथम फैक्ट्री खोलने का कार्य मैंने शुरू किया था और भी लोगों ने शुरू किया। आज वर्तमान स्थिति में स्वर्गीय उपेंद्र शाह का लड़का रूपेश कुमार पाव रोटी फैक्ट्री खोलकर जो नौजवानों को किसी की बंदूक अपने कंधे पर ढ़ोने के बजाय रोजगार की दिशा में जो संदेश देने का कार्य किया है वह सराहनीय है। हमारे हर अभिभावक को अपने बच्चों में गलत संगत में जाने से रोकते हुए ऐसा कार्य करने का ज्ञान देना चाहिए जिससे माता-पिता समाज का नाम रौशन हो सके। सिरहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्या पति प्रतिनिधि संजय कुमार श्रीवास्तव ने दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार की प्रशंसा करते हुए समाज वासियों को पंचायत वासियों को देशवासियों को शहीद भगत सिंह स्मारक स्थल सिरहा कोठी से शुभकामनाएं प्रदान किया। उन्होंने कहा कि श्री रवि कुमार भार्गव ने जो भी कार्य पंचायत में रहकर किया है वह आने वाले पल में किसी के मिटाने से मिटने वाला नहीं है। आज के दौर में नई जनरेशन के प्रति जो देखने को मिल रहा है जो सुनने को मिल रहा है वह आने वाला समय के लिए बहुत ही हानिकारक पल का संकेत दे रहा है। आगे श्री रवि कुमार भार्गव ने दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के सभी महायोद्धा गण राज्य सूचना निदेशालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण, राज्य के सभी सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी गण कर्मचारी गण एवं दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के सभी पाठक गन का आभार प्रकट किया और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दिया।
- 77वाँ गणतंत्र दिवस: क्या सवाल पूछना अब भी लोकतंत्र का अधिकार है? #77वां_गणतंत्र_दिवस #गणतंत्र_दिवस #संविधान_बचेगा_तो_देश_बचेगा #लोकतंत्र_सवाल_से_जिंदा #UGC_बिल #अभिव्यक्ति_की_आजादी #जवाबदेही_कहां #सवाल_पूछना_देशद्रोह_नहीं #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- बाजीतपुर पंचायत में मनियापार वार्ड 5 में ठाकुर टोला में रास्ता नहीं है अभी तक काच्चा है इस पर ध्यान केंद्रित किया जाए1
- मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मोतिहारी आगमन के बाद पूर्वी चंपारण के किसानों को एक बार फिर बड़ी उम्मीद मिली है। मुख्यमंत्री द्वारा जिले की वर्षों से बंद पड़ी चीनी मिलों को पुनः चालू करने और नई चीनी मिलें लगाने के वादे ने किसानों में चर्चा तेज कर दी है। हालांकि, इन घोषणाओं को लेकर किसानों की भावनाएं मिली-जुली नजर आ रही हैं। एक ओर जहां किसान इन वादों से आशावान दिख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पिछले अनुभवों के चलते पूरी तरह विश्वास करने से भी कतरा रहे हैं। खेतों में गन्ने की कटाई के दौरान किसान आपस में मुख्यमंत्री के इन वादों पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। किसानों का कहना है कि अगर चीनी मिलें सचमुच चालू होती हैं, तो गन्ना उत्पादक किसानों को सीधा लाभ मिलेगा, रोजगार बढ़ेगा और पलायन पर भी रोक लगेगी। कुछ किसानों ने यह भी कहा कि पहले भी ऐसे वादे किए गए थे, लेकिन जमीनी स्तर पर काम नहीं हो पाया। इसलिए अब देखना यह है कि इस बार घोषणाएं हकीकत में बदलती हैं या फिर कागज़ों तक ही सीमित रह जाती हैं। सवाल यही है— क्या नीतीश कुमार के वादे पूर्वी चंपारण के किसानों की तकदीर बदल पाएंगे? सुनिए, खेतों से क्या कहते हैं किसान…1
- 😭1
- Post by Santosh kumar1
- सुगौली प्रखंड के दक्षिणी सुगांव पंचायत के मुखिया ने कराया प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन। 8 पंचायतों के सैकड़ों प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित। मुखिया के इस सराहनीय कार्य की चारों ओर हो रही है सराहना।1
- *26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिरहा पंचायत सरकार भवन पर माननीय मुखिया श्री दिनेश प्रसाद कुशवाहा एवं पंचायत सचिव अमित कुमार के द्वारा फहराया गया झंडा।* (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) सिरहाकोठी 26 जनवरी 2026 सिरहाकोठी:-77 वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के शुभ अवसर पर पंचायत सरकार भवन परिसर में पंचायत के माननीय मुखिया श्री दिनेश प्रसाद कुशवाहा एवं पंचायत सचिव अमित कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय झंडा को फहराया गया। इस अवसर पर पंचायत के माननीय सरपंच महोदय की भी उपस्थित रही एवं इनके अलावा सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति रही।1
- ये कौन सा साधना है सिर को मिट्टी के अंदर डाल कर भगवान का प्रार्थना हो रहा है1
- Post by Sonu Singh1