रीवा संभाग सबडिवीजन ब्यूरो चीफ रिप्पू पाण्डेय राजहंस स्कूल के प्रिंसिपल राकेश जी द्वारा बताया गया है कि हमको कहां-कहां चोट लगी और कौन-कौन से व्यक्ति हमारे यहां घुसे थे 30 से 40 आदमी घुसे थे और उनके भतीजे भाई वगैरह जो स्कूल के टीचर भी थे उनके साथ भी अभद्र तरीके से बात और मारपीट किया गया है आज हमारे रीवा संभाग सबडिवीजन ब्यूरो चीफ रिप्पू पांडेय जी द्वारा राकेश मिश्रा जी से बात की गई तो वह घटना की जानकारी पूरी तरह मिली और पत्रकार विजय मिश्रा जी द्वारा भी दी गई जानकारी भी सत्य निकली की बिछिया पुलिस द्वारा जो अपराधियों को पकड़ा गया था वह भी छूट चुके हैं इसलिए बिछिया थाना भी संदिग्ध में है गड्डी रोड लक्ष्मणपुर और कनौजा में चल रहा है खुलेआम नशे का कारोबार लक्ष्मणपुर सरपंच के चाचा प्रकाश पटेल द्वारा और चाचा के दामाद द्वारा और कनौजा में धनेश साकेत द्वारा चल रहा है खुलेयाम नशे का कारोबार शासन प्रशासन मौन बैठा है और सरपंच पति राजकुमार पटेल उर्फ कल्लू के द्वारा खुद कहा गया है कि हमारे चाचा लोग और कनौजा के लोग 10 साल से बेच रहे हैं जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है की एक पत्रकार से सरपंच पति द्वारा बात की गई थी तो ऑडियो में सब कुछ बताया गया है सरपंच पति राजकुमार पटेल के ही द्वारा सहमत से इस तरह का कार्य हो रहा है जनता जनार्दन द्वारा बताया गया है आज जो राजहंस में इतना बड़ा घटना हुआ है तो केवल इन लोगों के वजह से हुआ है तो हम न्यूज़ के माध्यम से मुख्यमंत्री डिप्टी सीएम कलेक्टर और आईजी को भी सूचित कर रहे हैं कि इनके ऊपर तत्काल से तत्काल कार्रवाई हो नहीं आगे चलकर और भी ऐसे ही घटना होती रहेगी इसलिए की एक पत्रकार भी उजागर करने की कोशिश की गई थी तो इन्हीं के द्वारा प्रकाश पटेल के दामाद सरपंच पति राजकुमार पटेल और धनेश साकेत द्वारा और रघुवीर साकेत भी है और उनके द्वारा यह भी बोला जाता है कि हम थाने में पैसा देते हैं मंत्री मिनिस्टर को पैसा देते हैं हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो इनके अंदर कोई भी डर नहीं है चाहे पत्रकार हो चाहे जो भी हो यह लोग इसी तरह आए दिन घटना करते हैं पत्रकार को भी जान से मारने की कोशिश की गई थी आए दिन गड्डी रोड लक्ष्मणपुर से लेकर कनौजा तक में इस तरह का वारदात आए दिन हो रहा है केवल नशे के कारोबार में
रीवा संभाग सबडिवीजन ब्यूरो चीफ रिप्पू पाण्डेय राजहंस स्कूल के प्रिंसिपल राकेश जी द्वारा बताया गया है कि हमको कहां-कहां चोट लगी और कौन-कौन से व्यक्ति हमारे यहां घुसे थे 30 से 40 आदमी घुसे थे और उनके भतीजे भाई वगैरह जो स्कूल के टीचर भी थे उनके साथ भी अभद्र तरीके से बात और मारपीट किया गया है आज हमारे रीवा संभाग सबडिवीजन ब्यूरो चीफ रिप्पू पांडेय जी द्वारा राकेश मिश्रा जी से बात की गई तो वह घटना की जानकारी पूरी तरह मिली और पत्रकार विजय मिश्रा जी द्वारा भी दी गई जानकारी भी सत्य निकली की बिछिया पुलिस द्वारा जो अपराधियों को पकड़ा गया था वह भी छूट चुके हैं इसलिए बिछिया थाना भी संदिग्ध में है गड्डी रोड लक्ष्मणपुर और कनौजा में चल रहा है खुलेआम नशे का कारोबार लक्ष्मणपुर सरपंच के चाचा प्रकाश पटेल द्वारा और चाचा के दामाद द्वारा और कनौजा में धनेश साकेत द्वारा चल रहा है खुलेयाम नशे का कारोबार शासन प्रशासन मौन बैठा है और सरपंच पति राजकुमार पटेल उर्फ कल्लू के द्वारा खुद कहा गया है कि हमारे चाचा लोग और कनौजा के लोग 10 साल से बेच रहे हैं जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है की एक पत्रकार से सरपंच पति द्वारा बात की गई थी तो ऑडियो में सब कुछ बताया गया है सरपंच पति राजकुमार पटेल के ही द्वारा सहमत से इस तरह का कार्य हो रहा है जनता जनार्दन द्वारा बताया गया है आज जो राजहंस में इतना बड़ा घटना हुआ है तो केवल इन लोगों के वजह से हुआ है तो हम न्यूज़ के माध्यम से मुख्यमंत्री डिप्टी सीएम कलेक्टर और आईजी को भी सूचित कर रहे हैं कि इनके ऊपर तत्काल से तत्काल कार्रवाई हो नहीं आगे चलकर और भी ऐसे ही घटना होती रहेगी इसलिए की एक पत्रकार भी उजागर करने की कोशिश की गई थी तो इन्हीं के द्वारा प्रकाश पटेल के दामाद सरपंच पति राजकुमार पटेल और धनेश साकेत द्वारा और रघुवीर साकेत भी है और उनके द्वारा यह भी बोला जाता है कि हम थाने में पैसा देते हैं मंत्री मिनिस्टर को पैसा देते हैं हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो इनके अंदर कोई भी डर नहीं है चाहे पत्रकार हो चाहे जो भी हो यह लोग इसी तरह आए दिन घटना करते हैं पत्रकार को भी जान से मारने की कोशिश की गई थी आए दिन गड्डी रोड लक्ष्मणपुर से लेकर कनौजा तक में इस तरह का वारदात आए दिन हो रहा है केवल नशे के कारोबार में
- चीन में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान टेक्नोलॉजी ने नया इतिहास रच दिया। Unitree का G1 robot पहली बार स्टेज पर डांसर बना। Wang Leehom के चेंगदू कॉन्सर्ट में रोबोट्स ने उनके साथ परफॉर्म किया। जैसे ही गाना Open Fire शुरू हुआ, रोबोट्स ने इंसानों की तरह तालमेल में डांस कर दर्शकों को हैरान कर दिया। #AI #Robots #FutureTech #China #AIDance #LiveConcert #Automation #TechNews #FutureIsHere #ArtificialIntelligence1
- झांसा देकर करवा ली 8.25लाख रजिस्ट्री रूपए देने से कर रहे इंकार ) =:मानपुर तहसील के नदावन गांव का मामला मानपुर के तहसील नदावन हल्का जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर 8.25लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है फरियादिया ने धोकाधड़ी की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे की है|एस पी को दिए शिकायत पत्र मे सत्यवती द्विवेदी पति राजभान निवासी कटनी हाल मुकाम ग्राम नदावन थाना इंडवार ने जमीन की रजिस्ट्री मे अनावेदक पक्ष पर धोकाधड़ी का आरोप लगाया है,पीड़िता का कहना है कि नदावन गांव स्तिथ चार किता कुल रकवा 1.0440 हेक्टेयर भूमि बेचने को लेकर आराधना जैन पति राकेश जैन निवासी कटनी हाल कमान ग्राम नदावन के साथ सौदा हुआ था 22नवम्बर 2024 को झांसे मे लेकर बगैर रूपये दिए हुए चार खसरा नम्बर 1(1323रकवा 0.0320ख न. )2(1324रकवा 0.2390ख न )3(1325रकवा 0.0360ख न )हे तथा 1326रकवा 0.7370हे कुल रकवा चार किता 1.0440हे मे जमीनकी रजिस्ट्री भी हो गई धीरे धीरे समय बीतने पर पीड़िता न अपनी जमीन की बिक्री की रकम मांगी तो आज कल कहकर टालते रहे 20अगस्त 2025को राशि देने से ही मना कर दिया जब फरियादिया ने शिकायत की, बात कहीं तो दोबारा 30अगस्त 2025को पूरा पैसा देने को राजी हो गए लेकिन आज दिनांक तक फरियादी को 8.25लाख रूपये नहीं मिल पाए है इस कारण उनके अन्य कार्य प्रभावित हो रहे है पीड़िता ने एस पी से अनावेदक आराधना जैन पति राकेश के विरुद्ध धोकाधड़ी की शिकायत कराते हुए विक्रय राशि 8.25लाख दिलाने की मांग की है1
- यूपी के जिला बदायूं में 4 बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप लूट ली। बदमाशों ने हथियार दिखाकर भागना चाहा। पब्लिक ने हिम्मत दिखाकर 3 बदमाश पकड़ लिए। उन्हें इतना पीटा कि सिर फट गए। चौथा बदमाश भाग निकला।1
- स्वर्ण धनुष यात्रा | Swarn Dhanush Yatra | #DhanushYatra #KodandaVijayDhanush #RamDhanus #Rourkela #Odisha #HanumanVatika1
- कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान बोले, पहले की सरकार हर जनपद में माफिया रखती थी हमारी सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था को मजबूत किया गया है।1
- सुबह का भला शाम को खराब वापस आया है1
- बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की कल रात मौत हो गई। उन्हें पिछले हफ्ते सिर में गोली लगी थी। इसके बाद बांग्लादेश में कई जगह हिंसा फैल गई है। देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार और प्रोथोम आलो के ऑफिस में आगजनी हुई। शेख हसीना के पिता पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान के आवास पर तोड़फोड़ की। पुलिस ने हादी के हत्यारों पर 37 लाख का इनाम रखा है।1
- मांझी का ख़ुलासा : सांसद फंड से 10% कमीशन की बात खुले मंच से कही। जीतन राम मांझी ने कहा, “मेरे सांसद फंड से कमीशन वसूलो”, बेटे संतोष सुमन को दी सलाह।1
- अंधविश्वास की 'रोटी' और जहर का तड़का: पन्ना में एक ही परिवार के 5 लोग हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार! अंधविश्वास की जड़ें समाज में कितनी गहरी हैं, इसकी एक खौफनाक तस्वीर सामने आई है मध्य प्रदेश के पन्ना से। यहाँ एक ही परिवार के पांच लोग मौत के मुँह में जाते-जाते बचे। मामला धरमपुर जमुनिया गांव का है, जहाँ रात के खाने में 'कुदवा की रोटी' और 'चने की भाजी' खाना एक परिवार को भारी पड़ गया। खाना खाते ही राजकुमार, हरिराम, रिंकी, अनामिका और छोटे आदिवासी को तेज उल्टियाँ और चक्कर आने लगे। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि चीख-पुकार मचने के बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने के बजाय पूरी रात घर पर झाड़फूंक करवाते रहे। जब हालत नाजुक हो गई और झाड़फूंक काम नहीं आई, तब ग्रामीणों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर ले जाया गया। डॉक्टरों ने इसे गंभीर फूड पॉइजनिंग बताया है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को आज दिन रविवार दिनांक 21 दिसम्बर को करीब 3 बजे जिला अस्पताल पन्ना रेफर कर दिया गया है। फिलहाल डॉक्टर उनकी जान बचाने की जद्दोजहद में जुटे हैं। यह घटना सबक है कि बीमारी में दुआ और झाड़फूंक नहीं, बल्कि सही समय पर डॉक्टरी इलाज ही जान बचा सकता है।4