[30/09, 15:28] +91 76657 13362: *♦️••• विश्व के प्रमुख देश : राजधानी और मुद्रा* *♦️••• Major Countries of the World :* *Capital and Currency* *1. भारत/India ▼* * *राजधानी/Capital :* नई दिल्ली/New Delhi * *मुद्रा/Currency :* रुपया/Rupee *2. बांग्लादेश/Bangladesh ▼* * *राजधानी/Capital :* ढाका/Dhaka * *मुद्रा/Currency :* टका/Taka *3. अफगानिस्तान/Afghanistan ▼* * *राजधानी/Capital :* काबुल/Kabul * *मुद्रा/Currency :* अफगान अफगानी/Afghan Afghani *4. भूटान/Bhutan ▼* * *राजधानी/Capital :* थिम्फू/Thimphu * *मुद्रा/Currency :* नगुलट्रम/Ngultrum *5. पाकिस्तान/Pakistan ▼* * *राजधानी/Capital :* इस्लामाबाद/Islamabad * *मुद्रा/Currency :* पाकिस्तानी रुपया/Pakistani Rupee *6. श्रीलंका/Sri Lanka ▼* * *राजधानी/Capital :* श्री जयवर्धनपुर कोट्टे/Sri Jayewardenepura Kotte * *मुद्रा/Currency :* श्री लंकाई रूपया/Sri Lankan Rupee *7. नेपाल/Nepal ▼* * *राजधानी/Capital :* काठमांडू/Kathmandu * *मुद्रा/Currency :* नेपाली रुपया/Nepali Rupee *8. म्यांमार/Myanmar ▼* * *राजधानी/Capital :* नाएप्यीडॉ/Naypyidaw * *मुद्रा/Currency :* क्यात/Qayat *9. चीन/China ▼* * *राजधानी/Capital :* बीजिंग/Beijing * *मुद्रा/Currency :* रॅन्मिन्बी/Renminbi *10. मालदीव/Maldives ▼* * *राजधानी/Capital :* माले/Male * *मुद्रा/Currency :* मालदीव रुफ़िया/Maldivian Rufiyaa *11. रूस/Russia ▼* * *राजधानी/Capital :* मॉस्को/Moscow * *मुद्रा/Currency :* रूबल/Ruble *12. सऊदी अरब/Saudi Arab ▼* * *राजधानी/Capital :* रियाद/Riyadh * *मुद्रा/Currency :* रियाल/Riyal *13. ऑस्ट्रलिया/Australia ▼* * *राजधानी/Capital :* कैनबरा/Canberra * *मुद्रा/Currency :* ऑस्ट्रेलियन डॉलर/Australian Dollar *14. अर्जेंटीना/Argentina ▼* * *राजधानी/Capital :* ब्यूनस आयर्स/Buenos Aires * *मुद्रा/Currency :* अर्जेंटीना पेसो/Argentina Peso *15. यूक्रेन/Ukraine ▼* * *राजधानी/Capital :* कीव/Kyiv * *मुद्रा/Currency :* यूक्रेनियन रिव्निया/Ukrainian hryvnia *16. इंडोनेशिया/Indonesia ▼* * *राजधानी/Capital :* नुसंतारा/Nusantara * *मुद्रा/Currency :* रुपिया/Rupiah *17. ब्राजील/Brazil ▼* * *राजधानी/Capital :* ब्रासीलिया/Brasilia * *मुद्रा/Currency :* रियल/Real *18. कनाडा/Canada ▼* * *राजधानी/Capital :* ओटावा/Ottawa * *मुद्रा/Currency :* कैनिडियाई डॉलर/Canadian Dollar *19. नीदरलैंड/Netherland ▼* * *राजधानी/Capital :* एम्स्टर्डम/Amsterdam * *मुद्रा/Currency :* यूरो/Euro *20. मॉरिशस/Mauritius ▼* * *राजधानी/Capital :* पोर्ट लुइस/Port Luis * *मुद्रा/Currency :* मॉरीशियाई रुपया/Mauritian Rupee *21. क्यूबा/Cuba ▼* * *राजधानी/Capital :* हवाना/Hawana * *मुद्रा/Currency :* क्यूबाई पेसो/Cuban Peso *22. इटली/Italy ▼* * *राजधानी/Capital :* रोम/Rome * *मुद्रा/Currency :* यूरो/Euro *23. डेनमार्क/Denmark ▼* * *राजधानी/Capital :* कोपेनहेगेन/Copenhagen * *मुद्रा/Currency :* डेनिस क्रोन/Denis Krone *24. मिस्र/Egypt ▼* * *राजधानी/Capital :* काहिरा/Cairo * *मुद्रा/Currency :* मिस्री पाउंड/Egyptian Pound *25. स्वीडन/Sweden ▼* * *राजधानी/Capital :* स्टॉकहोम/Stockholm * *मुद्रा/Currency :* स्वीडिश क्रोना/Swedish Kronor *26. फ्रांस/France ▼* * *राजधानी/Capital :* पेरिस/Paris * *मुद्रा/Currency :* यूरो/Euro *27. जर्मनी/Germany ▼* * *राजधानी/Capital :* बर्लिन/Berlin * *मुद्रा/Currency :* यूरो/Euro *28. ईरान/Iran ▼* * *राजधानी/Capital :* तेहरान/Tehran * *मुद्रा/Currency :* तोमान/Toman *29. इराक/Iraq ▼* * *राजधानी/Capital :* बगदाद/Baghdad * *मुद्रा/Currency :* इराकी दीनार/Iraqi Dinar *30. इजराइल/Israel ▼* * *राजधानी/Capital :* यरूशलम/Jerusalem * *मुद्रा/Currency :* नई शेकेल/New Shekel *31. जापान/Japan ▼* * *राजधानी/Capital :* टोक्यो/Tokyo * *मुद्रा/Currency :* येन/Yen *32. लेबनान/Lebanon ▼* * *राजधानी/Capital :* बेयरूत/Beirut * *मुद्रा/Currency :* लेबनानी पाउंड/Lebanese Pound *33. दक्षिण कोरिया/South Korea ▼* * *राजधानी/Capital :* सियोल/Seoul * *मुद्रा/Currency :* वॉन/Won *34. वियतनाम/Vietnam ▼* * *राजधानी/Capital :* हनोई/Hanoi * *मुद्रा/Currency :* डोंग/Dong *35. अमेरिका/America ▼* * *राजधानी/Capital :* वॉशिंग्टन डी.सी./Washington DC * *मुद्रा/Currency :* डॉलर/Dollar *36. ब्रिटेन/Britain ▼* * *राजधानी/Capital :* लंदन/London * मुद्रा/Currency *: पाउन्ड स्टर्लिंग/Pound Sterling* *37. नार्वे/Norway ▼* * *राजधानी/Capital :* ओस्लो/Oslo * *मुद्रा/Currency :* नार्वेजियन डॉलर/Norwegian Krone *🌀Post पसंद आए तो Like♥️ जरूर करें..🔥👍🏻* [30/09, 16:01] +91 76657 13362: *_छिंदवाड़ा में 6 बच्चों की मौत के बाद दो सिरप बैन, किडनी इंफेक्शन पर कलेक्टर एक्शन_* छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा के परासिया विकासखंड में एक अज्ञात बीमारी ने कहर बरपा रखा है. इस बीमारी से बच्चों की किडनी फेल हो रही है, जिससे उनकी मौत हो जा रही है. यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते शनिवार 27 सितंबर को परासिया के दीघावानी में रहने वाले 4 साल के विकास यदुवंशी की नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. किडनी फेल होने की वजह से अब तक इस इलाके के कुल 6 बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीमारी से स्थानीय लोग डरे-सहमे हुए हैं. अब तक इन्फेक्शन के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, कलेक्टर ने इस मामले में 2 निजी कंपनी के सिरप पर बैन लगा दिया है. रहस्यमयी बीमारी से 6 बच्चों की मौत अंजान बीमारी से हो रही बच्चों की मौतों की वजह से छिंदवाड़ा में दहशत का माहौल है. दिल्ली-भोपाल से आई विशेषज्ञों की टीम परासिया इलाके में बीमारी की पता लगाने में जुटी हुई है. लेकिन अब तक बच्चों की किडनी फेल होने के मुख्य कारण का पता नहीं लगा सकी है. 7 सितंबर को इस बीमारी से पहले बच्चे की मौत हुई थी. इन सभी बच्चों की बीमारी के शुरुआती लक्षण तेज बुखार और पेशाब रुकने के थे. एयर एंबुलेंस का करें यूज किडनी फेल होने से हो रही बच्चों की मौत के मामले में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर अपडेट ले रहे हैं. उन्होंने सीएमएचओ को इन प्रकरणों की पुख्ता मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि पूरी तरह से प्रोएक्टिव होकर काम करें, ताकि किसी भी स्थिति को गंभीर होने से रोका जा सके. जरूरत पड़ने पर मरीजों को नागपुर के एम्स अस्पताल रेफर किया जाए. यदि मरीज को तत्काल रेफर करने की आवश्यकता हो, तो एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करें ताकि समय पर जीवन रक्षक उपचार मिल सके. झोला छाप पर कार्रवाई, 2 सिरप बैन डॉक्टरों द्वारा जानकारी दी गई कि कुछ परिजन बच्चों का इलाज झोला छाप डॉक्टरों से करा रहे हैं. जहां गलत दवाओं के उपयोग से स्थिति बिगड़ रही है. इस पर कलेक्टर ने ऐसे झोला छाप डॉक्टरों पर कार्रवाई के लिए भी कहा है. साथ ही 2 निजी कंपनी के सिरप के उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. उन्होंने मेडिकल संचालकों को भी निर्देशित किया कि "बच्चों को कॉम्बिनेशन वाले सिरप न दें, केवल साधारण प्लेन सिरप ही उपलब्ध कराएं." भोपाल-दिल्ली की टीम लगा रही बीमारी का पता बच्चों को सर्दी-जुकाम और बुखार के बाद अचानक किडनी इन्फेक्शन हो रहा है. इसकी जांच के लिए इंडियन काउंसिल आफ़ मेडिकल रिसर्च यानी (ICMR) की टीम के साथ ही भोपाल स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए छिंदवाड़ी के परासिया इलाके में डेरा डाले है. टीम पूरे इलाके में घर-घर जाकर पानी, चूहा और मच्छर सहित आदि के सैंपल एकत्रित करके बीमारी का कारण पता करने में जुटी है. लेकिन अंजान बीमारी का कोई मुख्य कारण सामने नहीं आया है. टीम ने सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे, जिनकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. किडनी इन्फेक्शन का मामला छिंदवाड़ा जिले के अकेले परासिया विकासखंड में देखने को मिल रहा है. इस बीमारी में सबसे पहले बच्चों को बुखार के साथ सर्दी जुकाम होती है, फिर कुछ दिनों बाद अचानक किडनी में इंफेक्शन हो जा रहा है. बच्चों को पेशाब भी नहीं आ रही है. अंजान बीमारी की चपेट में आकर उसेद खान (4), अदनान खान (5), हिंताश सोनी (4) और विकास यदुवंशी (4) सहित दो और बच्चों की मौत हो चुकी हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग हर घर में जाकर बच्चों की जांच कर रहा है. अभी भी नागपुर में किडनी की समस्या से जूझ रहे 4 बच्चे अस्पताल में भर्ती है." रिपोर्ट में नहीं आई कोई कमी स्थानीय स्तर पर हो सकती है समस्या कलेक्टर शीलेन्द्र बताया कि हमें किसी संक्रमण या महामारी का खतरा था. इसके लिए तीन सैंपल वायरोलॉजी लैब पुणे जांच के लिए भेजे गए थे. लेकिन उनमें किसी प्रकार की समस्या नहीं पाई गई है. अगर स्थानीय स्तर पर दवाइयां या फिर किसी किसी डॉक्टर की गलती मिलती है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. [30/09, 16:10] +91 76657 13362: *बालोतरा : बागुंडी सरहद में हादसा,दो वाहनों की आपस मे भिड़त* बालोतरा कार और बस में भिड़ंत कार में सवार तीन लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल, बागुडी के पास बाड़मेर हाइवे पर हुआ हादसा, [30/09, 16:12] +91 76657 13362: ⚡🌩️ आकाशीय बिजली ने ली तीन जिंदगियां – महिला समेत युवक और किशोर की मौत 🌩️⚡ आगरा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गिरी बिजली से तीन लोग घायल भी हुए 🔥 थाना डौकी, इरादत नगर और बसई जगनेर में बिजली गिरने से मचा हाहाकार 🔥 पेड़ के नीचे बैठे युवकों और खेत में काम कर रही महिला पर टूटा कहर 💥 डौकी के कौलारी गांव में युवक की मौत – करोधना इरादत नगर में भी गई जान 💥 बसई जगनेर क्षेत्र में महिला की मौत, परिवारों में कोहराम का माहौल 🌧️⚡ तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली – तीन की मौत और तीन लोग घायल ⚡🌧️ पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे, ग्रामीणों में दहशत और मातम 🌟 डौकी, इरादत नगर और बसई जगनेर के अलग-अलग हादसे से फैली सनसनी 🌟 महिला व दो युवकों की मौत से गांवों में मातमी सन्नाटा, पुलिस मौके पर पहुंची [30/09, 16:14] +91 76657 13362: *प्रदेश के बांधों से जुड़ा आंकड़ा जारी* प्रदेश में 30 जून को सूखे पड़े थे 297 बांध, प्रदेश में 30 सितंबर तक सूखे 1098 बांध, प्रदेश में 30 जून को 376 बांध आंशिक भरे हुए, प्रदेश में 30 सितंबर को 125 बांध आंशिक भरे हुए, प्रदेश में 30 जून को मात्र 28 बांध थे लबालब, प्रदेश में 30 सितंबर तक 459 NEWS बांध हो चुके लबालब [30/09, 17:05] +91 94605 54426: *✍️ राज्य के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों समय प्राः 10:00 बजे से दोपहर 02:00 कजे तक (4 घण्टे) निर्धारित किया गया है* 30-09-2025 *◆ अतः उक्त प्रावधान के अनुरूप दिनांक 01 अक्टूम्बर, 2025 से 31 मार्च, 2026 तक समस्त आंगनवाड़ी केन्द्र प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक संचालित होंगे* 👇 [30/09, 17:12] +91 76657 13362: *महाराष्ट्र के 3 हजार से ज्यादा गांवों में बाढ़:इस मानसून सीजन 104 लोगों की मौत; दिल्ली में 5 फ्लाइट डायवर्ट, जयपुर में लैंडिंग* [30/09, 17:13] +91 76657 13362: *कल से अस्पतालों में ओपीडी का समय बदलेगा* प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में 1 अक्टूबर से ओपीडी का समय बदल जाएगा। ओपीडी सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक रहेगी। यह समय 31 मार्च तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान राजकीय अवकाश के दिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ओपीडी समय रहेगा। अभी तक इनमें ओपीडी सेवाओं का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक था। [30/09, 17:13] +91 76657 13362: *प्रदेश में आंगबाड़ी केन्द्रों के समय में बदलाव।* कल से अब यह सुबह 10 बजे से 2 बजे तक खुलेंगे। [30/09, 17:23] +91 76657 13362: *जयपुर: चाकसू मवेशियों पर आकाशीय बिजली का कहर* आकाशीय बिजली गिरने से 33 मवेशियों की मौत, बारिश के समय पीपल के पेड़ के नीचे खड़ी थी करीब 70- 75 भेड़, इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 33 भेड़ की हुई मृत्यु, सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर, किसान रोडू राम की थी भेड़ें, कोटखावदा थाना इलाके के बाढ़ चांद पूरा गांव की घटना, कोटखावदा थानाधिकारी भरत महर ने दी जानकारी [30/09, 17:25] +91 76657 13362: *जयपुर: से पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 3000 राशन किट, दवाइयाँ, पशुआहार से भरा ट्रक और नौजवान हुए रवाना* *30 सितंबर मंगलवार 2025-26* *जयपुर:* पंजाब की पावन धरती ने हमेशा संकट की घड़ी में देश की सेवा व निस्वार्थ सहयोग दिया है। अब जब पंजाब बाढ़ त्रासदी से जूझ रहा है, तब राजधानी जयपुर से सोमवार मध्यरात्रि 1.30 बजे हीरा पथ, मानसरोवर स्थित गुरुद्वारा साहिब से एक ट्रक राहत सामग्री से भरकर रवाना हुआ। इस ट्रक के साथ कैप्टन सिंह, जितेंद्र सिंह सोनू, बलकरन सिंह, दिल्पेंद्र कौर, जगजीत सिंह, सूरज सिंह, अमनदीप सिंह, मंजीत सिंह खालसा, युवराज सिंह सहित अन्य नौजवान साथी भी रवाना हुए। ये सभी सात दिनों तक पंजाब में रुककर घर-घर जाकर प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित करेंगे। इस कार्य में जयपुर के प्रमुख गुरुद्वारों (हीरा पथ, वैशाली नगर, चांदी की टकसाल, मालवीय नगर) के सिख समाज एवं आवाज़ रेस्क्यू फाउंडेशन ने विशेष योगदान दिया। *यूथ सेवक कैप्टन सिंह और जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी:* जानकारी मे बताया कि यह दूसरा राहत ट्रक है, इससे पूर्व 4 सितंबर को भी एक राहत ट्रक पंजाब भेजा गया था। सोमवार को रवाना किए गए ट्रक में 200 फोल्डिंग पलंग, 3000 राशन किट, चावल, दालें, सब्ज़ियां, रजाई, गद्दे, चादरें, कपड़े, सेनेटरी पैड, पशु आहार, पशुओं के लिए दवाइयाँ एवं डॉग फूड शामिल हैं। यह राहत सामग्री फिरोज़पुर, मखू गांव और जालंधर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में वितरित की जाएगी, जहाँ पहले से ही संदीप सिंह और उनकी टीम लगातार सेवा कार्यों में जुटी हुई है। ट्रक रवाना करने के अवसर पर हीरा पथ गुरुद्वारा प्रधान एस.पी. सिंह, किशन सिंह, वैशाली नगर से बलवंत सिंह, चांदी की टकसाल से कुलदीप सिंह जोली, आवाज़ रेस्क्यू फाउंडेशन से डॉ. सिवास वनिका, सोनाली, शशांक, मलकीत सिंह खालसा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे और उन्होंने स्वयं अपने हाथों से राहत सामग्री ट्रक में भरी। *संपर्क सूत्र:* सरदार जितेंद्र सिंह सोनू – 9314347246 सरदार कैप्टन सिंह – 8005998282 अभिषेक जैन बिट्टू सामाजिक कार्यकर्ता, जयपुर मो. – 9829566545 🔷🔶🔜FIRST INDIA NEWS [30/09, 17:27] +91 76657 13362: *नई दिल्ली: कर्नाटक के श्रृंगेरी और अन्नपूर्णेश्वरी मंदिरों के नाम पर बनाई गई नकली वेबसाइट के जरिए श्रद्धालुओं से करोड़ों की ठगी की गई. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तेलंगाना से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.* *Sep 30, 2025 4:43 PM IST* *नई दिल्ली:* कर्नाटक के चिकमंगलूर पुलिस ने तेलंगाना से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने कर्नाटक के श्रृंगेरी और अन्नपूर्णेश्वरी जैसे प्रमुख मंदिरों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं से करोड़ों रुपए की ठगी की थी. जांच में सामने आया है कि विशेष पूजा और प्रसाद के बहाने श्रद्धालुओं से ठगी गई थी. पुलिस को ठगी के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तेलंगाना के रहने वाले दो युवकों को अरेस्ट किया है. तेलंगाना में चिकमंगलूर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. पुलिस ने यहां से श्रृंगेरी और अन्नपूर्णेश्वरी जैसे प्रमुख मंदिरों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर करोड़ों की ठगी करने वाले तेलंगाना के सुदीप और अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है. चिकमंगलूर की सेन पुलिस स्टेशन के डीएसपी के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. आरोपियों ने www.Devaseva.com के नाम से फर्जी वेबसाइट खोल रखी थी. *फर्जी बेवसाइट के जरिए श्रद्धालुओं से ठगी:* इसी बेवसाइट जरिए वे देश और प्रदेश के प्रतिष्ठित मंदिरों के नाम का इस्तेमाल कर विशेष पूजा, चढ़ावा और सेवाओं के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी कर रहे थे. अन्नपूर्णेश्वरी मंदिर में विशेष पूजा, प्रसाद और सेवाओं के नाम पर धोखाधड़ी की लगातार शिकायत मिलने के बाद मंदिर के उप प्रबंधक राघवेंद्र ने कलसा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. इस संबंध में, चिकमंगलूर के एसपी विक्रम आमटे ने आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था. *तेलंगाना से दो आरोपी अरेस्ट:* इस बीच पुलिस ने आरोपियों को सुदीप और अनिल कुमार को तेलंगाना से दबोच लिया है. पुलिस ने अब आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है कि आखिर वह कैसे इस घटना को अंजाम दे रहे थे. उनके साथ और कौन-कौन इस गिरोह में शामिल है. साथ ही वह ठगी के पैसों का कहां इस्तेमाल कर रहे थे. इस तरह के सवालों के जवाब पुलिस आरोपियों से जानने की कोशिश कर रही है. इसी के साथ पुलिस ने श्रद्धालुओं से ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है. पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे विशेष पूजा, प्रसाद या सेवा के लिए ऑनलाइन भुगतान करने से पहले मंदिरों की आधिकारिक वेबसाइट या मंदिर प्रबंधन बोर्ड से सीधे जानकारी प्राप्त करें. अपनी व्यक्तिगत जानकारी या बैंक विवरण अनधिकृत वेबसाइटों पर साझा न करें. 🔷🔶🔜FIRST INDIA NEWS [30/09, 17:28] +91 76657 13362: *जयपुर: जोधपुर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसमें 8 महाराष्ट्र और एक बिहार का रहने वाला है.* *30 सितंबर मंगलवार 2025-26* *जयपुर:* जोधपुर कमिश्नरेट की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन गेमिंग के गिरोह के 9 लोगों को पकड़ा है. उनके कब्जे से 31 मोबाइल फोन, 13 एटीएम कार्ड और 5 लैपटॉप के अलावा हिसाब-किताब का ब्यौरा भी मिला है. पुलिस को सूचना मिली थी कि आशापूर्णा एनक्लेव में बंगले को किराए पर लेकर कुछ लोग अवैध गतिविधियां कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो वहां पर 9 लोग मिले, जिसमें 8 महाराष्ट्र और एक बिहार का है. *अन्ना एप के नाम से चला रहे थे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म:* पुलिस ने कार्यवाही की तो पता चला कि 1 दिन में ये आरोपी 20 से 25 लाख रुपए का टर्नओवर कर रहे थे. पिछले 2 महीने से यह बंगला किराए पर लेकर यहां पर रह रहे थे. यह लोग अन्ना एप के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन जुआ खेलने का प्लेटफॉर्म दे रहे थे. कई लोग ऑनलाइन जुए में हारने पर खुद ही गेम छोड़ देते थे. अगर कोई ज्यादा राशि जीत भी जाता था तो उसे भी ये लोग अपनी मर्जी अनुसार भुगतान करते थे या उसे ग्रुप से हटा देते थे. *पुलिस की स्पेशल टीम करेगी मामले की जांच:* इस पूरी कार्यवाही के बाद जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बताया कि प्रकरण को लेकर अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाने जा रही है. इसके बाद आगे के नेटवर्क का भी पता लगाया जाएगा. कई संदिग्ध अकाउंट के बारे में जानकारी मिली है, जिसकी भी पड़ताल की जाएगी. 🔷🔶🔜FIRST INDIA NEWS [30/09, 17:33] +91 76657 13362: *बालोतरा के पचपदरा भीषण हादसा,तीन की मौत:बस और कार की टक्कर, मौके पर ही तोड़ा दम* *बालोतरा* बस और कार की टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मामला बालोतरा जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र के बागुंडी के पास का है। पचपदरा थाना अधिकारी अचलाराम ढाका ने बताया कि घटना शाम 4 बजे की है। कार सवार 4 लोग बालोतरा से बाड़मेर की ओर जा रहे थे। वहीं निजी बस बाड़मेर से बालोतरा जा रही थी। एनएच 25 पर बांगुंदी गांव के पास दोनों की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस और कार सवार 6 से 7 लोग घायल हैं। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत सहायता की और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और मृतकों को बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही पचपदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना की जानकारी फैलते ही बड़ी संख्या में लोग नाहटा अस्पताल के बाहर जमा हो गए। खबर अपडेट की जा रही है... [30/09, 18:05] +91 76657 13362: *श्री गंगानगर: घड़साना में जय मां वैष्णो देवी चैरिटेबल ट्रस्ट का 10वां विशाल भंडारा कल आयोजित होगा* सुबह 10:15 बजे तह बाजार चौधरी कटले के सामने लगेगा भंडारा, भक्तों को चने-हलवे का प्रसाद वितरण किया जाएगा, माता रानी का भव्य दरबार सजाया जाएगा, आकर्षण का केंद्र रहेगा, ट्रस्ट के सभी सदस्य जुटे हैं तैयारियों में, स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना, माता रानी की भक्ति व श्रद्धा से गूंजेगा पूरा क्षेत्र, ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश सोनी ने दी जानकारी [30/09, 18:24] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *झालावाड़: संगठित माफियाओं पर झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई* एक महिला सहित गैंग के 13 सदस्यों को किया गिरफ्तार, मास्टरमाइंड हिस्ट्रीशीटर हेमराज निवासी सारोला पर 21 प्रकरण है दर्ज, फाइनेंस वाहनों को खुर्दबुर्द करने, हनीट्रैप तथा चोरी के झूठे आरोप लगाकर ठगी करने के आरोप, महिला सदस्य को हनीट्रैप के लिए करते थे उपयोग, पुलिस की 20 टीमों ने झालावाड़, झालरापाटन, सारोला, कोटा में छापेमारी कर दबोचा, संगठित अपराध की धारा 111 के तहत की गई कार्रवाई, एसपी अमित कुमार ने किया खुलासा [30/09, 18:24] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *जोधपुर: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंची सालावास* विधानसभा क्षेत्र लूणी की ग्राम पंचायत सालावास में, 104.15 करोड़ रूपये विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों का विधिवत शिलान्यास, संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल व जीव जन्तु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष जसवंतसिंह विश्नोई भी मौजूद, बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंचे हैं कार्यक्रम, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का हुआ भव्य स्वागत, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने की अगवानी [30/09, 18:24] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *अजमेर: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी अजमेर में. सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में दिव्यांगजन को वितरित किये उपकरण,* बधिर विद्यालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का आयोजन, 150 हियरिंग हेड और 40 स्कूटी की वितरित, कहा - विशेष योग्यता वाले दिव्यांगजन समाज की अमूल्य धरोहर, इनकी सेवा से जीवन मूल्य होते है साकार, स्कूटी पाकर दिव्यांगजनों के चेहरों पर आई मुस्कान, कहा- पीएम मोदी और सीएम भजनलाल कर रहे अच्छा काम, डिप्टी मेयर नीरज जैन सहित प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद [30/09, 18:24] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *जयपुर: कोटा राहत सफर होगा सुहाना, यहां 50 साल बाद होगा सड़क का निर्माण, बढ़ेगा पर्यटन व्यवसाय. रावतभाटा से मध्यप्रदेश के गांधीसागर तक सड़क से आवाजाही के लिए सड़क निर्माण होगा।* *30 सितंबर मंगलवार 2025-26* *जयपुर:* रावतभाटा से मध्यप्रदेश के गांधीसागर तक सड़क से आवाजाही के लिए सड़क निर्माण होगा। 50 साल बाद इस का निर्माण होगा। वन विभाग की एनओसी नहीं मिलने से चार सालों से बजट स्वीकृति के बावजूद निविदा का काम अटका हुआ था। विधायक सुरेश धाकड़ पिछले एक वर्ष से इस सड़क के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात कर चुके है। डॉ. धाकड़ ने पिछले दिनों एक समारोह में पंद्रह दिनों में सड़क निविदा होने का दावा किया था। मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग उदयपुर ने सड़क निर्माण की निविदा जारी कर दी है। 31 अक्टूबर को निविदा खोली जाएगी। *7 मीटर चौड़ी होगी सड़क:* राजस्थान और मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली रावतभाटा-गांधीसागर सड़क 7 मीटर चौड़ी बनाई जाएगी। गांधीसागर सड़क के बनने से जवाहर नगर, जावदा तक के लोगों को राहत मिलेगी। अभी तक यह क्षेत्र खराब सड़क मार्ग के कारण कटा हुआ है। *बढ़ेगा पर्यटन व्यवसाय:* गांधीसागर में चीता छोड़े गए है। जल्द वहां जंगल सफारी होगी। मध्यप्रदेश का सारा फोकस गांधीसागर पर है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर साल फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। गांधीसागर से राजस्थान तक चीता कॉरीडोर विस्तार संभावित है। सड़क मार्ग बेहतर होने से रावतभाटा-गांधीसागर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। *500 मीटर पर बनेगा अंडरपास:* वन विभाग ने 5 जुलाई को सड़क निर्माण की एनओसी जारी की है। इसमें 500 मीटर पर अंडरपास बनाने की शर्त महत्वपूर्ण है। सार्वजनिक निर्माण विभाग को जंगली जानवरों की आसान आवाजाही के लिए सड़क किनारे वनभूमि पर प्रत्येक 500 मीटर पर चार मीटर ऊंचाई और पांच मीटर चौडाई का अंडरपास निर्माण करना होगा। वन विभाग 40.30 हैक्टेयर भूमि पर पौधरोपण भी करेगा। *इनका कहना है:* हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया जा रहा है। रावतभाटा- गांधीसागर मार्ग पर जल्द सरपट वाहन दौडेंगे। 50 साल से इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ। लोगों को सड़क बनने से राहत मिलेगी। *सुरेश धाकड़, विधायक:* 5095 लाख की निविदा जारी कर दी गई है। एक माह की निविदा प्रक्रिया के बाद संबंधित फर्म को कार्य आदेश जारी किया जाएगा। वीरेंद्र नायक, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग [30/09, 18:24] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *जयपुर: जाली दस्तावेजों से रोडवेज में 30 साल तक करता रहा चालक पद की नौकरी, अब सेवा से बर्खास्त. आठवीं कक्षा की कूटरचित मार्कशीट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट तैयार कर चालक पद की नौकरी हासिल कर ली।* *30 सितंबर मंगलवार 2025-26* *जयपुर:* राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में एक शख्स ने आठवीं कक्षा की कूटरचित मार्कशीट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट तैयार कर चालक पद की नौकरी हासिल कर ली। चालक पद पर पिछले 30 साल से कार्यरत भी रहा और कर्मचारी संगठनों में दखल होने के चलते अन्य कार्मिकों पर रौब भी जमाता रहा। जब चालक की शिकायतें उच्च स्तर पर पहुंची तो आरोपी ने जांच प्रभावित करने का प्रयास किया और कोर्ट से स्टे भी ले आया लेकिन अंत में अब रोडवेज प्रशासन ने उसे नौकरी से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है। *ये है पूरा मामला:* राजस्थान रोडवेज से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सतवीर सिंह पुत्र रामूराम को रोडवेज ने 28 अक्टूबर 1996 को चालक पद पर नियमित नियुक्ति दी थी। ड्यूटी ज्वॉइनिंग पर आरोपी ने अपने शैक्षणिक दस्तावेजों में झुंझुनूं के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सौंथली से आठवीं कक्षा की मार्कशीट और ट्रांसफर सर्टिफिकेट पेश किए। वर्ष 2023 में आरोपी के शैक्षणिक दस्तावेजों की गड़बड़ी की शिकायत रोडवेज प्रशासन को मिली। जिस पर विभागीय जांच कार्रवाई हेतु मुख्य प्रबंधक जयपुर आगार के आदेश पर सेवानिवृत आरएएस अधिकारी हनुमान सिंह गुर्जर को जांच अधिकारी बनाया। जांच में आठवीं कक्षा की मार्कशीट और ट्रांसफर सर्टिफिकेट कूटरचित पाए गए। हालांकि इसके बाद आरोपी ने रोडवेज प्रशासन की संभावित कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए कोर्ट से स्टे ले लिया। *कोर्ट ने स्टे किया खारिज:* राजस्थान हाईकोर्ट में आरोपी चालक सतवीर सिंह की याचिका पर बीते 20 सितंबर को सुनवाई और कोर्ट ने पूर्व में जारी स्टे आदेश को खारिज कर दिया। जिसके बाद रोडवेज प्रशासन ने आरोपी को सुनवाई का मौका देते हुए नोटिस भेजा लेकिन आरोपी ने ना तो नोटिस लिया और ना ही व्यक्तिगत सुनवाई में पेश हुआ। *प्रभाती लाल शर्मा की जगह बना सतवीर सिंह:* रोडवेज प्रशासन की ओर से कराई जांच में झुंझुनूं के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सौंथली से आठवीं कक्षा की मार्कशीट और ट्रांसफर सर्टिफिकेट का सत्यापन कराने पर वास्तविक रिकॉर्ड में सतवीर सिंह के नाम से किसी छात्र का रिकॉर्ड नहीं मिला। ट्रांसफर सर्टिफिकेट जिसका एसआर नंबर 1071 है में छात्र प्रभाती लाल शर्मा दर्ज है। ऐसे में उक्त एसआर नंबर पर आरोपी सतवीर सिंह के नाम का मिलान नहीं होने की रिपोर्ट रोडवेज प्रशासन को भेजी गई। *आरोपी रोडवेज सेवा से बर्खास्त:* रोडवेज की विभागीय जांच में आरोप सिद्ध होने पर रोडवेज के कार्यकारी निदेशक प्रशासन एवं प्राधिकृत अनुशासनिक अधिकारी चांदमल वर्मा ने 29 सितंबर को जांच अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी सतवीर सिंह को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम कर्मचारी एवं कार्यशाला कर्मचारी स्थाई आदेश 1965 की धारा 36— 8 के तहत निगम सेवा से तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। आरोपी की ओर से जाली दस्तावेजों के आधार पर नियुक्ति हासिल करने पर नियुक्ति, सेवा प्रारंभ से ही शून्य हो गई है। [30/09, 18:24] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *जयपुर: आज हमारे राजस्थान की उप मुख्यमंत्री @KumariDiya जी उनकी केंद्र में भाजपा सरकार के मंत्री @gssjodhpur जी द्वारा जोजरी नदी पर सालावास में बनाये गये पर्यटन स्थल जोजरी रिवरफ्रंट पर पधार रही है।* राजस्थान की पर्यटन मंत्री हैं और पर्यटन को बढ़ावा देने वाले इस रिवरफ्रंट पर चाय कॉफी पीते हुए भी नजर आ सकती है। साथ मे आज उनकी सरकार के मंत्री @JogarampatelMLA जी भी है जो सालावास में सड़क के उद्घाटन के बाद ट्रिटेड पानी से पनपाये हुए मिर्ची टमाटर को भी साथ भेंट के रूप में भेज सकते है।एक पर्यटन मंत्री के नाते ये सब चीजें जरूर अनुभव कीजियेगा माननीय उपमुख्यमंत्री महोदया जी। [30/09, 18:24] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *जयपुर: चाकसू मवेशियों पर आकाशीय बिजली का कहर* आकाशीय बिजली गिरने से 33 मवेशियों की मौत, बारिश के समय पीपल के पेड़ के नीचे खड़ी थी करीब 70- 75 भेड़, इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 33 भेड़ की हुई मृत्यु, सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर, किसान रोडू राम की थी भेड़ें, कोटखावदा थाना इलाके के बाढ़ चांद पूरा गांव की घटना, कोटखावदा थानाधिकारी भरत महर ने दी जानकारी [30/09, 18:24] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *जोधपुर: एबीवीपी की प्रांत मंत्री पूनम भाटी की नकल से जुड़ा मामला* एबीवीपी की ओर से जारी किया गया है एक पत्र, पत्र में लिखा जेएनवीयू में कार्यकर्ता द्वारा परीक्षा कदाचार से सम्बंधित एक प्रकरण मीडिया एवं सोशल मीडिया से संज्ञान में आया, एबीवीपी शिक्षा क्षेत्र में सदाचार एवं पारदर्शिता के लिए संकल्पबद्ध है, उक्त घटना के संबंध में सम्बंधित छात्रा कार्यकर्ता से स्पष्टीकरण मांगा गया, प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति से इस पूरे प्रकरण की जांच आंतरिक समिति द्वारा की जाएगी [30/09, 18:24] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *जयपुर: जोधपुर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसमें 8 महाराष्ट्र और एक बिहार का रहने वाला है.* *30 सितंबर मंगलवार 2025-26* *जयपुर:* जोधपुर कमिश्नरेट की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन गेमिंग के गिरोह के 9 लोगों को पकड़ा है. उनके कब्जे से 31 मोबाइल फोन, 13 एटीएम कार्ड और 5 लैपटॉप के अलावा हिसाब-किताब का ब्यौरा भी मिला है. पुलिस को सूचना मिली थी कि आशापूर्णा एनक्लेव में बंगले को किराए पर लेकर कुछ लोग अवैध गतिविधियां कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो वहां पर 9 लोग मिले, जिसमें 8 महाराष्ट्र और एक बिहार का है. *अन्ना एप के नाम से चला रहे थे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म:* पुलिस ने कार्यवाही की तो पता चला कि 1 दिन में ये आरोपी 20 से 25 लाख रुपए का टर्नओवर कर रहे थे. पिछले 2 महीने से यह बंगला किराए पर लेकर यहां पर रह रहे थे. यह लोग अन्ना एप के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन जुआ खेलने का प्लेटफॉर्म दे रहे थे. कई लोग ऑनलाइन जुए में हारने पर खुद ही गेम छोड़ देते थे. अगर कोई ज्यादा राशि जीत भी जाता था तो उसे भी ये लोग अपनी मर्जी अनुसार भुगतान करते थे या उसे ग्रुप से हटा देते थे. *पुलिस की स्पेशल टीम करेगी मामले की जांच:* इस पूरी कार्यवाही के बाद जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बताया कि प्रकरण को लेकर अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाने जा रही है. इसके बाद आगे के नेटवर्क का भी पता लगाया जाएगा. कई संदिग्ध अकाउंट के बारे में जानकारी मिली है, जिसकी भी पड़ताल की जाएगी. [30/09, 18:24] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *फलोदी: SP कुंदन कंवरिया के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ* तस्करों के खिलाफ लगातार एक्सन मोड में फलोदी पुलिस, 11.93 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी का सप्लायर जंभेश्वर नगर निवासी विकास बिश्नोई गिरफ्तार, आरोपी बताया जा रहा बदमाश प्रवृति का, मारपीट, हत्या के प्रयास एवं लूट के चार प्रकरण पूर्व में है दर्ज, फलोदी थानाधिकारी भंवर राम ने दी जानकारी [30/09, 18:24] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *जालोर: सांचौर में एन.एच.–68 पर निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड में अनियमितता को लेकर देवजी पटेल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र* *30 सितंबर मंगलवार 2025-26* *जालोर:* पूर्व सांसद देवजी पटेल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजमार्ग–68 पर सांचौर शहर में निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड में अनियमितता एवं अव्यवस्था के संबंध में गंभीर चिंता जताई है। देवजी पटेल ने पत्र में बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-68 पर सांचौर में निर्माणाधीन एलिवेटेड सहित फोर लेन सड़क कार्य बिना वैकल्पिक डामर सड़क बनाए चल रहा है, जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। दोपहिया वाहन चालक घायल हो रहे हैं, बड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं तथा लंबे ट्रैफिक जाम से आमजन सहित व्यापारी अत्यधिक परेशानी झेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि वैकल्पिक मार्ग पर गिट्टी-कंक्रीट डालने से स्थिति और कठिन हो गई है। पानी छिड़कने पर वाहन फिसल रहे हैं और पानी नहीं छिड़कने पर धूल के गुबार से नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति न केवल जनजीवन बल्कि स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों दृष्टि से चिंताजनक है। पटेल ने कहा कि बारिश के कारण नेशनल हाईवे-68 पर भी जगह-जगह गहरे गड्ढों और टूट-फूट के कारण इस मार्ग पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। आज ही एक महिला पुलिसकर्मी की दुर्घटना में मृत्यु हो गई, जो अत्यंत दुखद और पीड़ादायक घटना है। पूर्व सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री सदैव देश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा एवं सड़क विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते रहे हैं। इसी क्रम में निर्माणाधीन एलिवेटेड के दोनों ओर शीघ्र डामर सड़क का निर्माण कर सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराया जाए एवं एलिवेटेड सहित सड़क निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं मानकानुसार आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के साथ संपन्न करवाया जाए तथा नेशनल हाईवे-68 की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण का कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके और सड़क हादसों पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने अनुरोध करते हुए बताया कि इस विषय को गंभीरता से लेकर शीघ्र कार्यवाही करवाकर सांचौर सहित समूचे क्षेत्र की जनता को राहत प्रदान करवाई जाए। [30/09, 18:24] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *दौसा: बाढ़ उदयपुरा गांव में चोरी की वारदात* दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी, जहां से नगदी सहित लाखों के आभूषण ले उड़े चोर, खिड़की की जाली तोड़कर दिया चोरी को अंजाम, पीड़ितों ने पुलिस थाने में दी शिकायत, पुलिस जुटी चोरों की तलाश में, झापदा थाना क्षेत्र का है मामला [30/09, 18:24] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *जयपुर: शहर में बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से मिली राहत* मानसून की विदाई के बाद जयपुर सहित भरतपुर, अलवर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, दौसा में झमाझम बारिश, करीब 10 जिलों में बारिश की बौछार, इस बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचने की संभावना, जयपुर शहर में सुभाष चौक, बड़ी चौपड़, टोंक रोड, जेएलएन मार्ग और आगरा रोड पर तेज बारिश, मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन प्रदेश के जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर सहित अजमेर संभाग के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी [30/09, 18:24] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *नई दिल्ली: UPI से लेकर रेलवे और पेंशन तक, 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर* *September 30, 2025 18:03 IST* *नई दिल्ली:* 1 अक्टूबर से पैसे से जुडे़ कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। इसमें एलपीजी के दामों में बदलाव से लेकर ट्रेन टिकट बुकिंग में बदलाव शामिल है। इनका असर आम नागरिक की फाइनेंशियल प्लानिंग के साथ रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा, आइए जानते हैं. *एलपीजी के दामों में बदलाव:* हर महीने की पहली तारीख को आम तौर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां LPG, CNG और जेट फ्यूल के दामों में बदलाव करती है। कंपनियों ने पिछले कुछ समय से कमर्शियल सिलेंडर (19 किग्रा) के दाम में बदलाव किया है। जबकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में देखना होगा कि कल इनके दामों में बदलाव होगा या नहीं। *ट्रेन टिकट बुकिंग में बदलाव:* 1 अक्टूबर यानी कल से रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियम में बदलाव होने वाला है। रेलवे के नए नियम के मुताबिक, जिन लोगों का आधार कार्ड का वेरिफिकेशन हो चुका है। वे लोग ही रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर पाएंगे। अभी तक यह नियम तत्काल टिकट बुकिंग पर लागू होता था, लेकिन अब जनरल रिजर्वेशन के लिए भी यह अनिवार्य होगा। *NPS में बदलाव:* NPS में न्यूनतम मासिक योगदान 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया जाएगा। *बंद होगा UPI का यह फीचर:* कल यानी 1 अक्तूबर 2025 से UPI का ‘कलेक्ट रिक्वेस्ट’ या ‘पुल ट्रांज़ैक्शन’ फीचर बंद हो रहा है यानी UPI ऐप्स पर किसी दोस्त या रिश्तेदार से सीधे पैसे मांगने का विकल्प नहीं मिलेगा। NPCI ने बताया है कि इससे ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों और फिशिंग के मामलों को रोका जा सकता है। *100 फीसदी इक्विटी में निवेश का ऑप्शन:* NPS में अभी तक इक्विटी में निवेश की एक सीमा तय थी। लेकिन 1 अक्टूबर से गैर-सरकारी सब्सक्राइबर चाहें तो अपनी पूरी राशि यानी 100 फीसदी इक्विटी में लगा सकेंगे। इससे यूजर्स को अधिक रिटर्न पाने का मौका मिल सकता है। हालांकि, इसमें रिस्क भी रहेगा क्योंकि शेयर मार्केट उतार-चढ़ाव वाला होता है। [30/09, 18:28] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *राजस्थान:-साधु बाबाओं ने पकड़ा रिश्वत का खेल* ASI ने पेड़ के पत्ते पर लिखकर मांगी थी रिश्वत.. रंगे हाथ पकड़ा गया रिश्वतखोर दरअसल साधु बनकर रेड मारने पहुंची थी ACB की टीम *फिल्मी स्टाइल में दबोचा* भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 100 की स्पीड से बाइक से भागे रिश्वतखोर एएसआई को 30 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा एसीबी की टीम के एएसआई ने साधु का वेश बनाकर कार्रवाई की रोचक बात यह हैं कि आरोपी एएसआई ने पेड़ के दो पत्तों पर लिखकर रिश्वत मांगी थी एसीबी को शिकायत मिली कि जमीन के एक विवाद के कारण एसडीएम भुसावर की ओर से जमीन को राज्य सरकार के अधीन लेने के लिए पुलिस थाना भुसावर से रिपोर्ट मांगी थी आरोपी एएसआई उदयसिंह ने रिपोर्ट परिवादी के पक्ष में तैयार करने की एवज में पेड़ के एक पत्ते पर 60 हजार रुपए और समझौता होने पर दूसरे पत्ते पर 40 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड लिख दी [30/09, 19:16] Ankit Bugaliya: *सालासर मेले हेतु मजिस्ट्रेट नियुक्त* चूरू, 30 सितंबर। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सुराणा ने आदेश जारी कर जिले में सालासर में प्रसिद्ध बालाजी का शरद पूर्णिमा मेले में 03 अक्टूबर, 2025 से 07 अक्टूबर, 2025 के दौरान पेयजल, विद्युत, यातायात, चिकित्सा, संचार, अग्निशमन, अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व्यवस्था, आवास एवं कानून व्यवस्था आदि आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जारी आदेशानुसार सुजानगढ़ अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (मेला मजिस्ट्रेट) को सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए सामान्य परिस्थितियों में मंदिर परिसर में रहकर दर्शनाथियों को बारी-बारी से दर्शन व्यवस्था, वीआईपी व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने एवं समय-समय पर मेले में भ्रमण कर सम्पूर्ण व्यवस्था को देखने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के साथ सुजानगढ़ उपखण्ड मजिस्ट्रेट को सालासर धाम मंदिर परिसर से पश्चिम का क्षेत्र, पार्किंग व्यवस्था एवं तालाब क्षेत्र आदि के लिए कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए सुजानगढ़ सड़क पर दर्शनार्थियों की कतार व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, रास्ते में अतिक्रमण/बाधा हटाने आदि तथा सालासर नायब तहसीलदार को सालासर धाम मंदिर क्षेत्र का पूर्वी क्षेत्र के लिए कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाये रखने तथा दर्शनार्थियों के आवागमन हेतु निर्धारित रास्तों से अतिक्रमण/बाधा हटाने आदि समस्त कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में सुजानगढ़ नायब तहसीलदार को नेशनल स्काऊट गाईड दल/नेशनल केडेट कोर व न्यूनतम 10 पटवारियों व सहायक कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेटों को संबंधित पुलिस अधिकारियों से समन्वय रखते हुए निरन्तर भ्रमण कर कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (मेला मजिस्ट्रेट) के नियंत्रण एवं निर्देशन में निरन्तर 24 घण्टे मेला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु हनुमान सेवा समिति व सालासर धाम विकास समिति को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
[30/09, 15:28] +91 76657 13362: *♦️••• विश्व के प्रमुख देश : राजधानी और मुद्रा* *♦️••• Major Countries of the World :* *Capital and Currency* *1. भारत/India ▼* * *राजधानी/Capital :* नई दिल्ली/New Delhi * *मुद्रा/Currency :* रुपया/Rupee *2. बांग्लादेश/Bangladesh ▼* * *राजधानी/Capital :* ढाका/Dhaka * *मुद्रा/Currency :* टका/Taka *3. अफगानिस्तान/Afghanistan ▼* * *राजधानी/Capital :* काबुल/Kabul * *मुद्रा/Currency :* अफगान अफगानी/Afghan Afghani *4. भूटान/Bhutan ▼* * *राजधानी/Capital :* थिम्फू/Thimphu * *मुद्रा/Currency :* नगुलट्रम/Ngultrum *5. पाकिस्तान/Pakistan ▼* * *राजधानी/Capital :* इस्लामाबाद/Islamabad * *मुद्रा/Currency :* पाकिस्तानी रुपया/Pakistani Rupee *6. श्रीलंका/Sri Lanka ▼* * *राजधानी/Capital :* श्री जयवर्धनपुर कोट्टे/Sri Jayewardenepura Kotte * *मुद्रा/Currency :* श्री लंकाई रूपया/Sri Lankan Rupee *7. नेपाल/Nepal ▼* * *राजधानी/Capital :* काठमांडू/Kathmandu * *मुद्रा/Currency :* नेपाली रुपया/Nepali Rupee *8. म्यांमार/Myanmar ▼* * *राजधानी/Capital :* नाएप्यीडॉ/Naypyidaw * *मुद्रा/Currency :* क्यात/Qayat *9. चीन/China ▼* * *राजधानी/Capital :* बीजिंग/Beijing * *मुद्रा/Currency :* रॅन्मिन्बी/Renminbi *10. मालदीव/Maldives ▼* * *राजधानी/Capital :* माले/Male * *मुद्रा/Currency :* मालदीव रुफ़िया/Maldivian Rufiyaa *11. रूस/Russia ▼* * *राजधानी/Capital :* मॉस्को/Moscow * *मुद्रा/Currency :* रूबल/Ruble *12. सऊदी अरब/Saudi Arab ▼* * *राजधानी/Capital :* रियाद/Riyadh * *मुद्रा/Currency :* रियाल/Riyal *13. ऑस्ट्रलिया/Australia ▼* * *राजधानी/Capital :* कैनबरा/Canberra * *मुद्रा/Currency :* ऑस्ट्रेलियन डॉलर/Australian Dollar *14. अर्जेंटीना/Argentina ▼* * *राजधानी/Capital :* ब्यूनस आयर्स/Buenos Aires * *मुद्रा/Currency :* अर्जेंटीना पेसो/Argentina Peso *15. यूक्रेन/Ukraine ▼* * *राजधानी/Capital :* कीव/Kyiv * *मुद्रा/Currency :* यूक्रेनियन रिव्निया/Ukrainian hryvnia *16. इंडोनेशिया/Indonesia ▼* * *राजधानी/Capital :* नुसंतारा/Nusantara * *मुद्रा/Currency :* रुपिया/Rupiah *17. ब्राजील/Brazil ▼* * *राजधानी/Capital :* ब्रासीलिया/Brasilia * *मुद्रा/Currency :* रियल/Real *18. कनाडा/Canada ▼* * *राजधानी/Capital :* ओटावा/Ottawa * *मुद्रा/Currency :* कैनिडियाई डॉलर/Canadian Dollar *19. नीदरलैंड/Netherland ▼* * *राजधानी/Capital :* एम्स्टर्डम/Amsterdam * *मुद्रा/Currency :* यूरो/Euro *20. मॉरिशस/Mauritius ▼* * *राजधानी/Capital :* पोर्ट लुइस/Port Luis * *मुद्रा/Currency :* मॉरीशियाई रुपया/Mauritian Rupee *21. क्यूबा/Cuba ▼* * *राजधानी/Capital :* हवाना/Hawana * *मुद्रा/Currency :* क्यूबाई पेसो/Cuban Peso *22. इटली/Italy ▼* * *राजधानी/Capital :* रोम/Rome * *मुद्रा/Currency :* यूरो/Euro *23. डेनमार्क/Denmark ▼* * *राजधानी/Capital :* कोपेनहेगेन/Copenhagen * *मुद्रा/Currency :* डेनिस क्रोन/Denis Krone *24. मिस्र/Egypt ▼* * *राजधानी/Capital :* काहिरा/Cairo * *मुद्रा/Currency :* मिस्री पाउंड/Egyptian Pound *25. स्वीडन/Sweden ▼* * *राजधानी/Capital :* स्टॉकहोम/Stockholm * *मुद्रा/Currency :* स्वीडिश क्रोना/Swedish Kronor *26. फ्रांस/France ▼* * *राजधानी/Capital :* पेरिस/Paris * *मुद्रा/Currency :* यूरो/Euro *27. जर्मनी/Germany ▼* * *राजधानी/Capital :* बर्लिन/Berlin * *मुद्रा/Currency :* यूरो/Euro *28. ईरान/Iran ▼* * *राजधानी/Capital :* तेहरान/Tehran * *मुद्रा/Currency :* तोमान/Toman *29. इराक/Iraq ▼* * *राजधानी/Capital :* बगदाद/Baghdad * *मुद्रा/Currency :* इराकी दीनार/Iraqi Dinar *30. इजराइल/Israel ▼* * *राजधानी/Capital :* यरूशलम/Jerusalem * *मुद्रा/Currency :* नई शेकेल/New Shekel *31. जापान/Japan ▼* * *राजधानी/Capital :* टोक्यो/Tokyo * *मुद्रा/Currency :* येन/Yen *32. लेबनान/Lebanon ▼* * *राजधानी/Capital :* बेयरूत/Beirut * *मुद्रा/Currency :* लेबनानी पाउंड/Lebanese Pound *33. दक्षिण कोरिया/South Korea ▼* * *राजधानी/Capital :* सियोल/Seoul * *मुद्रा/Currency :* वॉन/Won *34. वियतनाम/Vietnam ▼* * *राजधानी/Capital :* हनोई/Hanoi * *मुद्रा/Currency :* डोंग/Dong *35. अमेरिका/America ▼* * *राजधानी/Capital :* वॉशिंग्टन डी.सी./Washington DC * *मुद्रा/Currency :* डॉलर/Dollar *36. ब्रिटेन/Britain ▼* * *राजधानी/Capital :* लंदन/London * मुद्रा/Currency *: पाउन्ड स्टर्लिंग/Pound Sterling* *37. नार्वे/Norway ▼* * *राजधानी/Capital :* ओस्लो/Oslo * *मुद्रा/Currency :* नार्वेजियन डॉलर/Norwegian Krone *🌀Post पसंद आए तो Like♥️ जरूर करें..🔥👍🏻* [30/09, 16:01] +91 76657 13362: *_छिंदवाड़ा में 6 बच्चों की मौत के बाद दो सिरप बैन, किडनी इंफेक्शन पर कलेक्टर एक्शन_* छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा के परासिया विकासखंड में एक अज्ञात बीमारी ने कहर बरपा रखा है. इस बीमारी से बच्चों की किडनी फेल हो रही है, जिससे उनकी मौत हो जा रही है. यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते शनिवार 27 सितंबर को परासिया के दीघावानी में रहने वाले 4 साल के विकास यदुवंशी की नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. किडनी फेल होने की वजह से अब तक इस इलाके के कुल 6 बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीमारी से स्थानीय लोग डरे-सहमे हुए हैं. अब तक इन्फेक्शन के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, कलेक्टर ने इस मामले में 2 निजी कंपनी के सिरप पर बैन लगा दिया है. रहस्यमयी बीमारी से 6 बच्चों की मौत अंजान बीमारी से हो रही बच्चों की मौतों की वजह से छिंदवाड़ा में दहशत का माहौल है. दिल्ली-भोपाल से आई विशेषज्ञों की टीम परासिया इलाके में बीमारी की पता लगाने में जुटी हुई है. लेकिन अब तक बच्चों की किडनी फेल होने के मुख्य कारण का पता नहीं लगा सकी है. 7 सितंबर को इस बीमारी से पहले बच्चे की मौत हुई थी. इन सभी बच्चों की बीमारी के शुरुआती लक्षण तेज बुखार और पेशाब रुकने के थे. एयर एंबुलेंस का करें यूज किडनी फेल होने से हो रही बच्चों की मौत के मामले में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर अपडेट ले रहे हैं. उन्होंने सीएमएचओ को इन प्रकरणों की पुख्ता मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि पूरी तरह से प्रोएक्टिव होकर काम करें, ताकि किसी भी स्थिति को गंभीर होने से रोका जा सके. जरूरत पड़ने पर मरीजों को नागपुर के एम्स अस्पताल रेफर किया जाए. यदि मरीज को तत्काल रेफर करने की आवश्यकता हो, तो एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करें ताकि समय पर जीवन रक्षक उपचार मिल सके. झोला छाप पर कार्रवाई, 2 सिरप बैन डॉक्टरों द्वारा जानकारी दी गई कि कुछ परिजन बच्चों का इलाज झोला छाप डॉक्टरों से करा रहे हैं. जहां गलत दवाओं के उपयोग से स्थिति बिगड़ रही है. इस पर कलेक्टर ने ऐसे झोला छाप डॉक्टरों पर कार्रवाई के लिए भी कहा है. साथ ही 2 निजी कंपनी के सिरप के उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. उन्होंने मेडिकल संचालकों को भी निर्देशित किया कि "बच्चों को कॉम्बिनेशन वाले सिरप न दें, केवल साधारण प्लेन सिरप ही उपलब्ध कराएं." भोपाल-दिल्ली की टीम लगा रही बीमारी का पता बच्चों को सर्दी-जुकाम और बुखार के बाद अचानक किडनी इन्फेक्शन हो रहा है. इसकी जांच के लिए इंडियन काउंसिल आफ़ मेडिकल रिसर्च यानी (ICMR) की टीम के साथ ही भोपाल स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए छिंदवाड़ी के परासिया इलाके में डेरा डाले है. टीम पूरे इलाके में घर-घर जाकर पानी, चूहा और मच्छर सहित आदि के सैंपल एकत्रित करके बीमारी का कारण पता करने में जुटी है. लेकिन अंजान बीमारी का कोई मुख्य कारण सामने नहीं आया है. टीम ने सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे, जिनकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. किडनी इन्फेक्शन का मामला छिंदवाड़ा जिले के अकेले परासिया विकासखंड में देखने को मिल रहा है. इस बीमारी में सबसे पहले बच्चों को बुखार के साथ सर्दी जुकाम होती है, फिर कुछ दिनों बाद अचानक किडनी में इंफेक्शन हो जा रहा है. बच्चों को पेशाब भी नहीं आ रही है. अंजान बीमारी की चपेट में आकर उसेद खान (4), अदनान खान (5), हिंताश सोनी (4) और विकास यदुवंशी (4) सहित दो और बच्चों की मौत हो चुकी हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग हर घर में जाकर बच्चों की जांच कर रहा है. अभी भी नागपुर में किडनी की समस्या से जूझ रहे 4 बच्चे अस्पताल में भर्ती है." रिपोर्ट में नहीं आई कोई कमी स्थानीय स्तर पर हो सकती है समस्या कलेक्टर शीलेन्द्र बताया कि हमें किसी संक्रमण या महामारी का खतरा था. इसके लिए तीन सैंपल वायरोलॉजी लैब पुणे जांच के लिए भेजे गए थे. लेकिन उनमें किसी प्रकार की समस्या नहीं पाई गई है. अगर स्थानीय स्तर पर दवाइयां या फिर किसी किसी डॉक्टर की गलती मिलती है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. [30/09, 16:10] +91 76657 13362: *बालोतरा : बागुंडी सरहद में हादसा,दो वाहनों की आपस मे भिड़त* बालोतरा कार और बस में भिड़ंत कार में सवार तीन लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल, बागुडी के पास बाड़मेर हाइवे पर हुआ हादसा, [30/09, 16:12] +91 76657 13362: ⚡🌩️ आकाशीय बिजली ने ली तीन जिंदगियां – महिला समेत युवक और किशोर की मौत 🌩️⚡ आगरा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गिरी बिजली से तीन लोग घायल भी हुए 🔥 थाना डौकी, इरादत नगर और बसई जगनेर में बिजली गिरने से मचा हाहाकार 🔥 पेड़ के नीचे बैठे युवकों और खेत में काम कर रही महिला पर टूटा कहर 💥 डौकी के कौलारी गांव में युवक की मौत – करोधना इरादत नगर में भी गई जान 💥 बसई जगनेर क्षेत्र में महिला की मौत, परिवारों में कोहराम का माहौल 🌧️⚡ तेज बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली – तीन की मौत और तीन लोग घायल ⚡🌧️ पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे, ग्रामीणों में दहशत और मातम 🌟 डौकी, इरादत नगर और बसई जगनेर के अलग-अलग हादसे से फैली सनसनी 🌟 महिला व दो युवकों की मौत से गांवों में मातमी सन्नाटा, पुलिस मौके पर पहुंची [30/09, 16:14] +91 76657 13362: *प्रदेश के बांधों से जुड़ा आंकड़ा जारी* प्रदेश में 30 जून को सूखे पड़े थे 297 बांध, प्रदेश में 30 सितंबर तक सूखे 1098 बांध, प्रदेश में 30 जून को 376 बांध आंशिक भरे हुए, प्रदेश में 30 सितंबर को 125 बांध आंशिक भरे हुए, प्रदेश में 30 जून को मात्र 28 बांध थे लबालब, प्रदेश में 30 सितंबर तक 459 NEWS बांध हो चुके लबालब [30/09, 17:05] +91 94605 54426: *✍️ राज्य के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों समय प्राः 10:00 बजे से दोपहर 02:00 कजे तक (4 घण्टे) निर्धारित किया गया है* 30-09-2025 *◆ अतः उक्त प्रावधान के अनुरूप दिनांक 01 अक्टूम्बर, 2025 से 31 मार्च, 2026 तक समस्त आंगनवाड़ी केन्द्र प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक संचालित होंगे* 👇 [30/09, 17:12] +91 76657 13362: *महाराष्ट्र के 3 हजार से ज्यादा गांवों में बाढ़:इस मानसून सीजन 104 लोगों की मौत; दिल्ली में 5 फ्लाइट डायवर्ट, जयपुर में लैंडिंग* [30/09, 17:13] +91 76657 13362: *कल से अस्पतालों में ओपीडी का समय बदलेगा* प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में 1 अक्टूबर से ओपीडी का समय बदल जाएगा। ओपीडी सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक रहेगी। यह समय 31 मार्च तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान राजकीय अवकाश के दिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ओपीडी समय रहेगा। अभी तक इनमें ओपीडी सेवाओं का समय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक था। [30/09, 17:13] +91 76657 13362: *प्रदेश में आंगबाड़ी केन्द्रों के समय में बदलाव।* कल से अब यह सुबह 10 बजे से 2 बजे तक खुलेंगे। [30/09, 17:23] +91 76657 13362: *जयपुर: चाकसू मवेशियों पर आकाशीय बिजली का कहर* आकाशीय बिजली गिरने से 33 मवेशियों की मौत, बारिश के समय पीपल के पेड़ के नीचे खड़ी थी करीब 70- 75 भेड़, इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 33 भेड़ की हुई मृत्यु, सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर, किसान रोडू राम की थी भेड़ें, कोटखावदा थाना इलाके के बाढ़ चांद पूरा गांव की घटना, कोटखावदा थानाधिकारी भरत महर ने दी जानकारी [30/09, 17:25] +91 76657 13362: *जयपुर: से पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 3000 राशन किट, दवाइयाँ, पशुआहार से भरा ट्रक और नौजवान हुए रवाना* *30 सितंबर मंगलवार 2025-26* *जयपुर:* पंजाब की पावन धरती ने हमेशा संकट की घड़ी में देश की सेवा व निस्वार्थ सहयोग दिया है। अब जब पंजाब बाढ़ त्रासदी से जूझ रहा है, तब राजधानी जयपुर से सोमवार मध्यरात्रि 1.30 बजे हीरा पथ, मानसरोवर स्थित गुरुद्वारा साहिब से एक ट्रक राहत सामग्री से भरकर रवाना हुआ। इस ट्रक के साथ कैप्टन सिंह, जितेंद्र सिंह सोनू, बलकरन सिंह, दिल्पेंद्र कौर, जगजीत सिंह, सूरज सिंह, अमनदीप सिंह, मंजीत सिंह खालसा, युवराज सिंह सहित अन्य नौजवान साथी भी रवाना हुए। ये सभी सात दिनों तक पंजाब में रुककर घर-घर जाकर प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित करेंगे। इस कार्य में जयपुर के प्रमुख गुरुद्वारों (हीरा पथ, वैशाली नगर, चांदी की टकसाल, मालवीय नगर) के सिख समाज एवं आवाज़ रेस्क्यू फाउंडेशन ने विशेष योगदान दिया। *यूथ सेवक कैप्टन सिंह और जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी:* जानकारी मे बताया कि यह दूसरा राहत ट्रक है, इससे पूर्व 4 सितंबर को भी एक राहत ट्रक पंजाब भेजा गया था। सोमवार को रवाना किए गए ट्रक में 200 फोल्डिंग पलंग, 3000 राशन किट, चावल, दालें, सब्ज़ियां, रजाई, गद्दे, चादरें, कपड़े, सेनेटरी पैड, पशु आहार, पशुओं के लिए दवाइयाँ एवं डॉग फूड शामिल हैं। यह राहत सामग्री फिरोज़पुर, मखू गांव और जालंधर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में वितरित की जाएगी, जहाँ पहले से ही संदीप सिंह और उनकी टीम लगातार सेवा कार्यों में जुटी हुई है। ट्रक रवाना करने के अवसर पर हीरा पथ गुरुद्वारा प्रधान एस.पी. सिंह, किशन सिंह, वैशाली नगर से बलवंत सिंह, चांदी की टकसाल से कुलदीप सिंह जोली, आवाज़ रेस्क्यू फाउंडेशन से डॉ. सिवास वनिका, सोनाली, शशांक, मलकीत सिंह खालसा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे और उन्होंने स्वयं अपने हाथों से राहत सामग्री ट्रक में भरी। *संपर्क सूत्र:* सरदार जितेंद्र सिंह सोनू – 9314347246 सरदार कैप्टन सिंह – 8005998282 अभिषेक जैन बिट्टू सामाजिक कार्यकर्ता, जयपुर मो. – 9829566545 🔷🔶🔜FIRST INDIA NEWS [30/09, 17:27] +91 76657 13362: *नई दिल्ली: कर्नाटक के श्रृंगेरी और अन्नपूर्णेश्वरी मंदिरों के नाम पर बनाई गई नकली वेबसाइट के जरिए श्रद्धालुओं से करोड़ों की ठगी की गई. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तेलंगाना से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.* *Sep 30, 2025 4:43 PM IST* *नई दिल्ली:* कर्नाटक के चिकमंगलूर पुलिस ने तेलंगाना से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने कर्नाटक के श्रृंगेरी और अन्नपूर्णेश्वरी जैसे प्रमुख मंदिरों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं से करोड़ों रुपए की ठगी की थी. जांच में सामने आया है कि विशेष पूजा और प्रसाद के बहाने श्रद्धालुओं से ठगी गई थी. पुलिस को ठगी के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तेलंगाना के रहने वाले दो युवकों को अरेस्ट किया है. तेलंगाना में चिकमंगलूर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. पुलिस ने यहां से श्रृंगेरी और अन्नपूर्णेश्वरी जैसे प्रमुख मंदिरों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर करोड़ों की ठगी करने वाले तेलंगाना के सुदीप और अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है. चिकमंगलूर की सेन पुलिस स्टेशन के डीएसपी के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. आरोपियों ने www.Devaseva.com के नाम से फर्जी वेबसाइट खोल रखी थी. *फर्जी बेवसाइट के जरिए श्रद्धालुओं से ठगी:* इसी बेवसाइट जरिए वे देश और प्रदेश के प्रतिष्ठित मंदिरों के नाम का इस्तेमाल कर विशेष पूजा, चढ़ावा और सेवाओं के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी कर रहे थे. अन्नपूर्णेश्वरी मंदिर में विशेष पूजा, प्रसाद और सेवाओं के नाम पर धोखाधड़ी की लगातार शिकायत मिलने के बाद मंदिर के उप प्रबंधक राघवेंद्र ने कलसा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. इस संबंध में, चिकमंगलूर के एसपी विक्रम आमटे ने आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था. *तेलंगाना से दो आरोपी अरेस्ट:* इस बीच पुलिस ने आरोपियों को सुदीप और अनिल कुमार को तेलंगाना से दबोच लिया है. पुलिस ने अब आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है कि आखिर वह कैसे इस घटना को अंजाम दे रहे थे. उनके साथ और कौन-कौन इस गिरोह में शामिल है. साथ ही वह ठगी के पैसों का कहां इस्तेमाल कर रहे थे. इस तरह के सवालों के जवाब पुलिस आरोपियों से जानने की कोशिश कर रही है. इसी के साथ पुलिस ने श्रद्धालुओं से ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है. पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे विशेष पूजा, प्रसाद या सेवा के लिए ऑनलाइन भुगतान करने से पहले मंदिरों की आधिकारिक वेबसाइट या मंदिर प्रबंधन बोर्ड से सीधे जानकारी प्राप्त करें. अपनी व्यक्तिगत जानकारी या बैंक विवरण अनधिकृत वेबसाइटों पर साझा न करें. 🔷🔶🔜FIRST INDIA NEWS [30/09, 17:28] +91 76657 13362: *जयपुर: जोधपुर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसमें 8 महाराष्ट्र और एक बिहार का रहने वाला है.* *30 सितंबर मंगलवार 2025-26* *जयपुर:* जोधपुर कमिश्नरेट की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन गेमिंग के गिरोह के 9 लोगों को पकड़ा है. उनके कब्जे से 31 मोबाइल फोन, 13 एटीएम कार्ड और 5 लैपटॉप के अलावा हिसाब-किताब का ब्यौरा भी मिला है. पुलिस को सूचना मिली थी कि आशापूर्णा एनक्लेव में बंगले को किराए पर लेकर कुछ लोग अवैध गतिविधियां कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो वहां पर 9 लोग मिले, जिसमें 8 महाराष्ट्र और एक बिहार का है. *अन्ना एप के नाम से चला रहे थे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म:* पुलिस ने कार्यवाही की तो पता चला कि 1 दिन में ये आरोपी 20 से 25 लाख रुपए का टर्नओवर कर रहे थे. पिछले 2 महीने से यह बंगला किराए पर लेकर यहां पर रह रहे थे. यह लोग अन्ना एप के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन जुआ खेलने का प्लेटफॉर्म दे रहे थे. कई लोग ऑनलाइन जुए में हारने पर खुद ही गेम छोड़ देते थे. अगर कोई ज्यादा राशि जीत भी जाता था तो उसे भी ये लोग अपनी मर्जी अनुसार भुगतान करते थे या उसे ग्रुप से हटा देते थे. *पुलिस की स्पेशल टीम करेगी मामले की जांच:* इस पूरी कार्यवाही के बाद जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बताया कि प्रकरण को लेकर अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाने जा रही है. इसके बाद आगे के नेटवर्क का भी पता लगाया जाएगा. कई संदिग्ध अकाउंट के बारे में जानकारी मिली है, जिसकी भी पड़ताल की जाएगी. 🔷🔶🔜FIRST INDIA NEWS [30/09, 17:33] +91 76657 13362: *बालोतरा के पचपदरा भीषण हादसा,तीन की मौत:बस और कार की टक्कर, मौके पर ही तोड़ा दम* *बालोतरा* बस और कार की टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मामला बालोतरा जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र के बागुंडी के पास का है। पचपदरा थाना अधिकारी अचलाराम ढाका ने बताया कि घटना शाम 4 बजे की है। कार सवार 4 लोग बालोतरा से बाड़मेर की ओर जा रहे थे। वहीं निजी बस बाड़मेर से बालोतरा जा रही थी। एनएच 25 पर बांगुंदी गांव के पास दोनों की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस और कार सवार 6 से 7 लोग घायल हैं। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत सहायता की और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और मृतकों को बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही पचपदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना की जानकारी फैलते ही बड़ी संख्या में लोग नाहटा अस्पताल के बाहर जमा हो गए। खबर अपडेट की जा रही है... [30/09, 18:05] +91 76657 13362: *श्री गंगानगर: घड़साना में जय मां वैष्णो देवी चैरिटेबल ट्रस्ट का 10वां विशाल भंडारा कल आयोजित होगा* सुबह 10:15 बजे तह बाजार चौधरी कटले के सामने लगेगा भंडारा, भक्तों को चने-हलवे का प्रसाद वितरण किया जाएगा, माता रानी का भव्य दरबार सजाया जाएगा, आकर्षण का केंद्र रहेगा, ट्रस्ट के सभी सदस्य जुटे हैं तैयारियों में, स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना, माता रानी की भक्ति व श्रद्धा से गूंजेगा पूरा क्षेत्र, ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश सोनी ने दी जानकारी [30/09, 18:24] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *झालावाड़: संगठित माफियाओं पर झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई* एक महिला सहित गैंग के 13 सदस्यों को किया गिरफ्तार, मास्टरमाइंड हिस्ट्रीशीटर हेमराज निवासी सारोला पर 21 प्रकरण है दर्ज, फाइनेंस वाहनों को खुर्दबुर्द करने, हनीट्रैप तथा चोरी के झूठे आरोप लगाकर ठगी करने के आरोप, महिला सदस्य को हनीट्रैप के लिए करते थे उपयोग, पुलिस की 20 टीमों ने झालावाड़, झालरापाटन, सारोला, कोटा में छापेमारी कर दबोचा, संगठित अपराध की धारा 111 के तहत की गई कार्रवाई, एसपी अमित कुमार ने किया खुलासा [30/09, 18:24] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *जोधपुर: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंची सालावास* विधानसभा क्षेत्र लूणी की ग्राम पंचायत सालावास में, 104.15 करोड़ रूपये विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों का विधिवत शिलान्यास, संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल व जीव जन्तु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष जसवंतसिंह विश्नोई भी मौजूद, बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंचे हैं कार्यक्रम, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का हुआ भव्य स्वागत, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने की अगवानी [30/09, 18:24] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *अजमेर: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी अजमेर में. सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में दिव्यांगजन को वितरित किये उपकरण,* बधिर विद्यालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का आयोजन, 150 हियरिंग हेड और 40 स्कूटी की वितरित, कहा - विशेष योग्यता वाले दिव्यांगजन समाज की अमूल्य धरोहर, इनकी सेवा से जीवन मूल्य होते है साकार, स्कूटी पाकर दिव्यांगजनों के चेहरों पर आई मुस्कान, कहा- पीएम मोदी और सीएम भजनलाल कर रहे अच्छा काम, डिप्टी मेयर नीरज जैन सहित प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद [30/09, 18:24] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *जयपुर: कोटा राहत सफर होगा सुहाना, यहां 50 साल बाद होगा सड़क का निर्माण, बढ़ेगा पर्यटन व्यवसाय. रावतभाटा से मध्यप्रदेश के गांधीसागर तक सड़क से आवाजाही के लिए सड़क निर्माण होगा।* *30 सितंबर मंगलवार 2025-26* *जयपुर:* रावतभाटा से मध्यप्रदेश के गांधीसागर तक सड़क से आवाजाही के लिए सड़क निर्माण होगा। 50 साल बाद इस का निर्माण होगा। वन विभाग की एनओसी नहीं मिलने से चार सालों से बजट स्वीकृति के बावजूद निविदा का काम अटका हुआ था। विधायक सुरेश धाकड़ पिछले एक वर्ष से इस सड़क के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात कर चुके है। डॉ. धाकड़ ने पिछले दिनों एक समारोह में पंद्रह दिनों में सड़क निविदा होने का दावा किया था। मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग उदयपुर ने सड़क निर्माण की निविदा जारी कर दी है। 31 अक्टूबर को निविदा खोली जाएगी। *7 मीटर चौड़ी होगी सड़क:* राजस्थान और मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली रावतभाटा-गांधीसागर सड़क 7 मीटर चौड़ी बनाई जाएगी। गांधीसागर सड़क के बनने से जवाहर नगर, जावदा तक के लोगों को राहत मिलेगी। अभी तक यह क्षेत्र खराब सड़क मार्ग के कारण कटा हुआ है। *बढ़ेगा पर्यटन व्यवसाय:* गांधीसागर में चीता छोड़े गए है। जल्द वहां जंगल सफारी होगी। मध्यप्रदेश का सारा फोकस गांधीसागर पर है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर साल फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। गांधीसागर से राजस्थान तक चीता कॉरीडोर विस्तार संभावित है। सड़क मार्ग बेहतर होने से रावतभाटा-गांधीसागर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। *500 मीटर पर बनेगा अंडरपास:* वन विभाग ने 5 जुलाई को सड़क निर्माण की एनओसी जारी की है। इसमें 500 मीटर पर अंडरपास बनाने की शर्त महत्वपूर्ण है। सार्वजनिक निर्माण विभाग को जंगली जानवरों की आसान आवाजाही के लिए सड़क किनारे वनभूमि पर प्रत्येक 500 मीटर पर चार मीटर ऊंचाई और पांच मीटर चौडाई का अंडरपास निर्माण करना होगा। वन विभाग 40.30 हैक्टेयर भूमि पर पौधरोपण भी करेगा। *इनका कहना है:* हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया जा रहा है। रावतभाटा- गांधीसागर मार्ग पर जल्द सरपट वाहन दौडेंगे। 50 साल से इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ। लोगों को सड़क बनने से राहत मिलेगी। *सुरेश धाकड़, विधायक:* 5095 लाख की निविदा जारी कर दी गई है। एक माह की निविदा प्रक्रिया के बाद संबंधित फर्म को कार्य आदेश जारी किया जाएगा। वीरेंद्र नायक, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग [30/09, 18:24] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *जयपुर: जाली दस्तावेजों से रोडवेज में 30 साल तक करता रहा चालक पद की नौकरी, अब सेवा से बर्खास्त. आठवीं कक्षा की कूटरचित मार्कशीट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट तैयार कर चालक पद की नौकरी हासिल कर ली।* *30 सितंबर मंगलवार 2025-26* *जयपुर:* राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में एक शख्स ने आठवीं कक्षा की कूटरचित मार्कशीट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट तैयार कर चालक पद की नौकरी हासिल कर ली। चालक पद पर पिछले 30 साल से कार्यरत भी रहा और कर्मचारी संगठनों में दखल होने के चलते अन्य कार्मिकों पर रौब भी जमाता रहा। जब चालक की शिकायतें उच्च स्तर पर पहुंची तो आरोपी ने जांच प्रभावित करने का प्रयास किया और कोर्ट से स्टे भी ले आया लेकिन अंत में अब रोडवेज प्रशासन ने उसे नौकरी से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है। *ये है पूरा मामला:* राजस्थान रोडवेज से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सतवीर सिंह पुत्र रामूराम को रोडवेज ने 28 अक्टूबर 1996 को चालक पद पर नियमित नियुक्ति दी थी। ड्यूटी ज्वॉइनिंग पर आरोपी ने अपने शैक्षणिक दस्तावेजों में झुंझुनूं के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सौंथली से आठवीं कक्षा की मार्कशीट और ट्रांसफर सर्टिफिकेट पेश किए। वर्ष 2023 में आरोपी के शैक्षणिक दस्तावेजों की गड़बड़ी की शिकायत रोडवेज प्रशासन को मिली। जिस पर विभागीय जांच कार्रवाई हेतु मुख्य प्रबंधक जयपुर आगार के आदेश पर सेवानिवृत आरएएस अधिकारी हनुमान सिंह गुर्जर को जांच अधिकारी बनाया। जांच में आठवीं कक्षा की मार्कशीट और ट्रांसफर सर्टिफिकेट कूटरचित पाए गए। हालांकि इसके बाद आरोपी ने रोडवेज प्रशासन की संभावित कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए कोर्ट से स्टे ले लिया। *कोर्ट ने स्टे किया खारिज:* राजस्थान हाईकोर्ट में आरोपी चालक सतवीर सिंह की याचिका पर बीते 20 सितंबर को सुनवाई और कोर्ट ने पूर्व में जारी स्टे आदेश को खारिज कर दिया। जिसके बाद रोडवेज प्रशासन ने आरोपी को सुनवाई का मौका देते हुए नोटिस भेजा लेकिन आरोपी ने ना तो नोटिस लिया और ना ही व्यक्तिगत सुनवाई में पेश हुआ। *प्रभाती लाल शर्मा की जगह बना सतवीर सिंह:* रोडवेज प्रशासन की ओर से कराई जांच में झुंझुनूं के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सौंथली से आठवीं कक्षा की मार्कशीट और ट्रांसफर सर्टिफिकेट का सत्यापन कराने पर वास्तविक रिकॉर्ड में सतवीर सिंह के नाम से किसी छात्र का रिकॉर्ड नहीं मिला। ट्रांसफर सर्टिफिकेट जिसका एसआर नंबर 1071 है में छात्र प्रभाती लाल शर्मा दर्ज है। ऐसे में उक्त एसआर नंबर पर आरोपी सतवीर सिंह के नाम का मिलान नहीं होने की रिपोर्ट रोडवेज प्रशासन को भेजी गई। *आरोपी रोडवेज सेवा से बर्खास्त:* रोडवेज की विभागीय जांच में आरोप सिद्ध होने पर रोडवेज के कार्यकारी निदेशक प्रशासन एवं प्राधिकृत अनुशासनिक अधिकारी चांदमल वर्मा ने 29 सितंबर को जांच अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी सतवीर सिंह को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम कर्मचारी एवं कार्यशाला कर्मचारी स्थाई आदेश 1965 की धारा 36— 8 के तहत निगम सेवा से तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। आरोपी की ओर से जाली दस्तावेजों के आधार पर नियुक्ति हासिल करने पर नियुक्ति, सेवा प्रारंभ से ही शून्य हो गई है। [30/09, 18:24] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *जयपुर: आज हमारे राजस्थान की उप मुख्यमंत्री @KumariDiya जी उनकी केंद्र में भाजपा सरकार के मंत्री @gssjodhpur जी द्वारा जोजरी नदी पर सालावास में बनाये गये पर्यटन स्थल जोजरी रिवरफ्रंट पर पधार रही है।* राजस्थान की पर्यटन मंत्री हैं और पर्यटन को बढ़ावा देने वाले इस रिवरफ्रंट पर चाय कॉफी पीते हुए भी नजर आ सकती है। साथ मे आज उनकी सरकार के मंत्री @JogarampatelMLA जी भी है जो सालावास में सड़क के उद्घाटन के बाद ट्रिटेड पानी से पनपाये हुए मिर्ची टमाटर को भी साथ भेंट के रूप में भेज सकते है।एक पर्यटन मंत्री के नाते ये सब चीजें जरूर अनुभव कीजियेगा माननीय उपमुख्यमंत्री महोदया जी। [30/09, 18:24] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *जयपुर: चाकसू मवेशियों पर आकाशीय बिजली का कहर* आकाशीय बिजली गिरने से 33 मवेशियों की मौत, बारिश के समय पीपल के पेड़ के नीचे खड़ी थी करीब 70- 75 भेड़, इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 33 भेड़ की हुई मृत्यु, सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर, किसान रोडू राम की थी भेड़ें, कोटखावदा थाना इलाके के बाढ़ चांद पूरा गांव की घटना, कोटखावदा थानाधिकारी भरत महर ने दी जानकारी [30/09, 18:24] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *जोधपुर: एबीवीपी की प्रांत मंत्री पूनम भाटी की नकल से जुड़ा मामला* एबीवीपी की ओर से जारी किया गया है एक पत्र, पत्र में लिखा जेएनवीयू में कार्यकर्ता द्वारा परीक्षा कदाचार से सम्बंधित एक प्रकरण मीडिया एवं सोशल मीडिया से संज्ञान में आया, एबीवीपी शिक्षा क्षेत्र में सदाचार एवं पारदर्शिता के लिए संकल्पबद्ध है, उक्त घटना के संबंध में सम्बंधित छात्रा कार्यकर्ता से स्पष्टीकरण मांगा गया, प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति से इस पूरे प्रकरण की जांच आंतरिक समिति द्वारा की जाएगी [30/09, 18:24] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *जयपुर: जोधपुर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसमें 8 महाराष्ट्र और एक बिहार का रहने वाला है.* *30 सितंबर मंगलवार 2025-26* *जयपुर:* जोधपुर कमिश्नरेट की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन गेमिंग के गिरोह के 9 लोगों को पकड़ा है. उनके कब्जे से 31 मोबाइल फोन, 13 एटीएम कार्ड और 5 लैपटॉप के अलावा हिसाब-किताब का ब्यौरा भी मिला है. पुलिस को सूचना मिली थी कि आशापूर्णा एनक्लेव में बंगले को किराए पर लेकर कुछ लोग अवैध गतिविधियां कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो वहां पर 9 लोग मिले, जिसमें 8 महाराष्ट्र और एक बिहार का है. *अन्ना एप के नाम से चला रहे थे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म:* पुलिस ने कार्यवाही की तो पता चला कि 1 दिन में ये आरोपी 20 से 25 लाख रुपए का टर्नओवर कर रहे थे. पिछले 2 महीने से यह बंगला किराए पर लेकर यहां पर रह रहे थे. यह लोग अन्ना एप के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन जुआ खेलने का प्लेटफॉर्म दे रहे थे. कई लोग ऑनलाइन जुए में हारने पर खुद ही गेम छोड़ देते थे. अगर कोई ज्यादा राशि जीत भी जाता था तो उसे भी ये लोग अपनी मर्जी अनुसार भुगतान करते थे या उसे ग्रुप से हटा देते थे. *पुलिस की स्पेशल टीम करेगी मामले की जांच:* इस पूरी कार्यवाही के बाद जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बताया कि प्रकरण को लेकर अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाने जा रही है. इसके बाद आगे के नेटवर्क का भी पता लगाया जाएगा. कई संदिग्ध अकाउंट के बारे में जानकारी मिली है, जिसकी भी पड़ताल की जाएगी. [30/09, 18:24] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *फलोदी: SP कुंदन कंवरिया के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ* तस्करों के खिलाफ लगातार एक्सन मोड में फलोदी पुलिस, 11.93 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी का सप्लायर जंभेश्वर नगर निवासी विकास बिश्नोई गिरफ्तार, आरोपी बताया जा रहा बदमाश प्रवृति का, मारपीट, हत्या के प्रयास एवं लूट के चार प्रकरण पूर्व में है दर्ज, फलोदी थानाधिकारी भंवर राम ने दी जानकारी [30/09, 18:24] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *जालोर: सांचौर में एन.एच.–68 पर निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड में अनियमितता को लेकर देवजी पटेल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र* *30 सितंबर मंगलवार 2025-26* *जालोर:* पूर्व सांसद देवजी पटेल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजमार्ग–68 पर सांचौर शहर में निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड में अनियमितता एवं अव्यवस्था के संबंध में गंभीर चिंता जताई है। देवजी पटेल ने पत्र में बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-68 पर सांचौर में निर्माणाधीन एलिवेटेड सहित फोर लेन सड़क कार्य बिना वैकल्पिक डामर सड़क बनाए चल रहा है, जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। दोपहिया वाहन चालक घायल हो रहे हैं, बड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं तथा लंबे ट्रैफिक जाम से आमजन सहित व्यापारी अत्यधिक परेशानी झेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि वैकल्पिक मार्ग पर गिट्टी-कंक्रीट डालने से स्थिति और कठिन हो गई है। पानी छिड़कने पर वाहन फिसल रहे हैं और पानी नहीं छिड़कने पर धूल के गुबार से नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति न केवल जनजीवन बल्कि स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों दृष्टि से चिंताजनक है। पटेल ने कहा कि बारिश के कारण नेशनल हाईवे-68 पर भी जगह-जगह गहरे गड्ढों और टूट-फूट के कारण इस मार्ग पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। आज ही एक महिला पुलिसकर्मी की दुर्घटना में मृत्यु हो गई, जो अत्यंत दुखद और पीड़ादायक घटना है। पूर्व सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री सदैव देश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा एवं सड़क विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते रहे हैं। इसी क्रम में निर्माणाधीन एलिवेटेड के दोनों ओर शीघ्र डामर सड़क का निर्माण कर सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराया जाए एवं एलिवेटेड सहित सड़क निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं मानकानुसार आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के साथ संपन्न करवाया जाए तथा नेशनल हाईवे-68 की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण का कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके और सड़क हादसों पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने अनुरोध करते हुए बताया कि इस विषय को गंभीरता से लेकर शीघ्र कार्यवाही करवाकर सांचौर सहित समूचे क्षेत्र की जनता को राहत प्रदान करवाई जाए। [30/09, 18:24] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *दौसा: बाढ़ उदयपुरा गांव में चोरी की वारदात* दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी, जहां से नगदी सहित लाखों के आभूषण ले उड़े चोर, खिड़की की जाली तोड़कर दिया चोरी को अंजाम, पीड़ितों ने पुलिस थाने में दी शिकायत, पुलिस जुटी चोरों की तलाश में, झापदा थाना क्षेत्र का है मामला [30/09, 18:24] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *जयपुर: शहर में बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से मिली राहत* मानसून की विदाई के बाद जयपुर सहित भरतपुर, अलवर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, दौसा में झमाझम बारिश, करीब 10 जिलों में बारिश की बौछार, इस बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचने की संभावना, जयपुर शहर में सुभाष चौक, बड़ी चौपड़, टोंक रोड, जेएलएन मार्ग और आगरा रोड पर तेज बारिश, मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन प्रदेश के जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर सहित अजमेर संभाग के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी [30/09, 18:24] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *नई दिल्ली: UPI से लेकर रेलवे और पेंशन तक, 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर* *September 30, 2025 18:03 IST* *नई दिल्ली:* 1 अक्टूबर से पैसे से जुडे़ कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। इसमें एलपीजी के दामों में बदलाव से लेकर ट्रेन टिकट बुकिंग में बदलाव शामिल है। इनका असर आम नागरिक की फाइनेंशियल प्लानिंग के साथ रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा, आइए जानते हैं. *एलपीजी के दामों में बदलाव:* हर महीने की पहली तारीख को आम तौर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां LPG, CNG और जेट फ्यूल के दामों में बदलाव करती है। कंपनियों ने पिछले कुछ समय से कमर्शियल सिलेंडर (19 किग्रा) के दाम में बदलाव किया है। जबकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में देखना होगा कि कल इनके दामों में बदलाव होगा या नहीं। *ट्रेन टिकट बुकिंग में बदलाव:* 1 अक्टूबर यानी कल से रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियम में बदलाव होने वाला है। रेलवे के नए नियम के मुताबिक, जिन लोगों का आधार कार्ड का वेरिफिकेशन हो चुका है। वे लोग ही रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर पाएंगे। अभी तक यह नियम तत्काल टिकट बुकिंग पर लागू होता था, लेकिन अब जनरल रिजर्वेशन के लिए भी यह अनिवार्य होगा। *NPS में बदलाव:* NPS में न्यूनतम मासिक योगदान 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया जाएगा। *बंद होगा UPI का यह फीचर:* कल यानी 1 अक्तूबर 2025 से UPI का ‘कलेक्ट रिक्वेस्ट’ या ‘पुल ट्रांज़ैक्शन’ फीचर बंद हो रहा है यानी UPI ऐप्स पर किसी दोस्त या रिश्तेदार से सीधे पैसे मांगने का विकल्प नहीं मिलेगा। NPCI ने बताया है कि इससे ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों और फिशिंग के मामलों को रोका जा सकता है। *100 फीसदी इक्विटी में निवेश का ऑप्शन:* NPS में अभी तक इक्विटी में निवेश की एक सीमा तय थी। लेकिन 1 अक्टूबर से गैर-सरकारी सब्सक्राइबर चाहें तो अपनी पूरी राशि यानी 100 फीसदी इक्विटी में लगा सकेंगे। इससे यूजर्स को अधिक रिटर्न पाने का मौका मिल सकता है। हालांकि, इसमें रिस्क भी रहेगा क्योंकि शेयर मार्केट उतार-चढ़ाव वाला होता है। [30/09, 18:28] ग्रामीण न्यूज।Jogendra Indaliya Bikaner: *राजस्थान:-साधु बाबाओं ने पकड़ा रिश्वत का खेल* ASI ने पेड़ के पत्ते पर लिखकर मांगी थी रिश्वत.. रंगे हाथ पकड़ा गया रिश्वतखोर दरअसल साधु बनकर रेड मारने पहुंची थी ACB की टीम *फिल्मी स्टाइल में दबोचा* भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 100 की स्पीड से बाइक से भागे रिश्वतखोर एएसआई को 30 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा एसीबी की टीम के एएसआई ने साधु का वेश बनाकर कार्रवाई की रोचक बात यह हैं कि आरोपी एएसआई ने पेड़ के दो पत्तों पर लिखकर रिश्वत मांगी थी एसीबी को शिकायत मिली कि जमीन के एक विवाद के कारण एसडीएम भुसावर की ओर से जमीन को राज्य सरकार के अधीन लेने के लिए पुलिस थाना भुसावर से रिपोर्ट मांगी थी आरोपी एएसआई उदयसिंह ने रिपोर्ट परिवादी के पक्ष में तैयार करने की एवज में पेड़ के एक पत्ते पर 60 हजार रुपए और समझौता होने पर दूसरे पत्ते पर 40 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड लिख दी [30/09, 19:16] Ankit Bugaliya: *सालासर मेले हेतु मजिस्ट्रेट नियुक्त* चूरू, 30 सितंबर। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सुराणा ने आदेश जारी कर जिले में सालासर में प्रसिद्ध बालाजी का शरद पूर्णिमा मेले में 03 अक्टूबर, 2025 से 07 अक्टूबर, 2025 के दौरान पेयजल, विद्युत, यातायात, चिकित्सा, संचार, अग्निशमन, अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व्यवस्था, आवास एवं कानून व्यवस्था आदि आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। जारी आदेशानुसार सुजानगढ़ अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (मेला मजिस्ट्रेट) को सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए सामान्य परिस्थितियों में मंदिर परिसर में रहकर दर्शनाथियों को बारी-बारी से दर्शन व्यवस्था, वीआईपी व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने एवं समय-समय पर मेले में भ्रमण कर सम्पूर्ण व्यवस्था को देखने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के साथ सुजानगढ़ उपखण्ड मजिस्ट्रेट को सालासर धाम मंदिर परिसर से पश्चिम का क्षेत्र, पार्किंग व्यवस्था एवं तालाब क्षेत्र आदि के लिए कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए सुजानगढ़ सड़क पर दर्शनार्थियों की कतार व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, रास्ते में अतिक्रमण/बाधा हटाने आदि तथा सालासर नायब तहसीलदार को सालासर धाम मंदिर क्षेत्र का पूर्वी क्षेत्र के लिए कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाये रखने तथा दर्शनार्थियों के आवागमन हेतु निर्धारित रास्तों से अतिक्रमण/बाधा हटाने आदि समस्त कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में सुजानगढ़ नायब तहसीलदार को नेशनल स्काऊट गाईड दल/नेशनल केडेट कोर व न्यूनतम 10 पटवारियों व सहायक कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेटों को संबंधित पुलिस अधिकारियों से समन्वय रखते हुए निरन्तर भ्रमण कर कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (मेला मजिस्ट्रेट) के नियंत्रण एवं निर्देशन में निरन्तर 24 घण्टे मेला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु हनुमान सेवा समिति व सालासर धाम विकास समिति को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- jodhpur जोधपुर से बड़ी खबर, जोधपुर के सब्जी मंडी में एक व्यापारी पर दो जनों ने जान लेवा हमला कर दिया ।1
- Post by भगाराम देवासी1
- दर्द का सफ़ल ईलाज, आयुष हॉस्पिटल आकाशवाणी चौराहा गांधी नगर चितौड़गढ़ 83020838351
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा1
- पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मंदिर में दर्शन पूजन किया1
- श्री डारेसिया माता जी मन्दिर डेहरू लालाप मेडास #डेहरू #लालाप #मेडास #मां #मा #माँ #माता #मातारानी♥️👑 #मन्दिर #daarsiya #temples #trending #lalap #dharu #medaas #viral #video #foryou #instagram #facebook #god #temples #trending #viral #video #foryou #instagram #facebook #moj #x #explurger #jaymatadi #navratri #jaymataji #matarani #maa #durga #maadurga1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1