Shuru
Apke Nagar Ki App…
थाना सफदरगंज में थाना समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी समस्याएं
Journalist Manoj Shukla
थाना सफदरगंज में थाना समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी समस्याएं
- Newindianews Barabankiनवाबगंज, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश🙏13 hrs ago
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- *बाराबंकी पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का किया गया आयोजन, मौके पर कुल 47 प्रार्थना पत्र निस्तार पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया। समस्त थानों में कुल 47 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया।1
- *प्रेस विज्ञप्ति* *वीबी-जी राम जी अधिनियम ग्रामीण रोजगार के लिए ऐतिहासिक कदम : दारा सिंह* *🏡 वीबी-जी राम जी अधिनियम से ग्रामीणों को 125 दिनों का गारंटी रोजगार : दारा सिंह चौहान* *📜✨ विकसित भारत–जी राम जी कानून से ग्रामीण रोजगार को नई मजबूती* *⏱️💰 अब काम न मिलने पर स्वतः बेरोजगारी भत्ता, मजदूरी में देरी पर मुआवजा* *🌱🤝 ग्राम सभा तय करेगी काम, वीबी-जी राम जी से गांवों का तेज़ विकास* *गोण्डा 10 जनवरी 2026* - उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं कारागार विभाग के मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने “विकसित भारत – रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) वीबी-जी राम जी अधिनियम, 2025” को ग्रामीण भारत के लिए ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम बताया। वह शनिवार को सर्किट हाउस के सभागार में इस अधिनियम से संबंधित आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि संसद द्वारा हाल ही में पारित यह अधिनियम ग्रामीण परिवारों की आजीविका को मजबूत आधार देगा। इसके तहत अब ग्रामीणों को 100 के स्थान पर 125 दिनों का गारंटी रोजगार मिलेगा, जो मेहनतकश समाज के लिए बड़ा बदलाव है। उन्होंने बताया कि नए अधिनियम में बेरोजगारी भत्ता का अधिकार वास्तव में कानूनी अधिकार बन गया है। अब यदि काम मांगने पर कार्य नहीं मिलता, तो बेरोजगारी भत्ता स्वतः देय होगा। वहीं, मजदूरी भुगतान में देरी होने पर प्रत्येक विलंबित दिन का मुआवजा मजदूरी के साथ दिया जाएगा, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी। अब योजना निर्माण की स्वतंत्रता ग्राम स्तर पर होगी। ग्राम सभा में ही कार्यों का चयन किया जाएगा और ग्राम पंचायत अपनी विकसित ग्राम पंचायत योजना तैयार करेगी। कोई भी कार्य ऊपर से नहीं थोपा जाएगा। अधिनियम के तहत कार्यों को चार प्रमुख श्रेणियों है। *जल सुरक्षा व संरक्षण* *ग्रामीण अवसंरचना* *आजीविका संवर्धन* *जलवायु परिवर्तन व प्रतिकूल मौसम से निपटने वाले कार्य* में विभाजित किया गया है, जिससे सतत विकास और स्थायी आजीविका को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि सभी विभागों के कार्य विकसित भारत राष्ट्रीय ग्रामीण अवसंरचना स्टैक पर एकत्र होंगे, जिससे दोहराव रुकेगा, विभागीय समन्वय बढ़ेगा और भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण होगा। साथ ही, कृषि मजदूरी समन्वय के तहत बुवाई व कटाई के समय कुल 60 दिनों की अवधि में इस अधिनियम के कार्य नहीं कराए जाएंगे, ताकि कृषि कार्य प्रभावित न हों। उन्होंने स्पष्ट किया कि मनरेगा के अंतर्गत चल रहे सभी कार्य सुरक्षित हैं, कोई काम नहीं रुकेगा। वीबी-जी राम जी लागू होने के बाद नए प्रावधानों के अनुसार अतिरिक्त कार्य शुरू होंगे, जिससे रोजगार के अवसर और बढ़ेंगे।अंत में उन्होंने कहा कि अधिनियम के पूर्ण रूप से लागू होने पर ग्रामीणों को 125 दिनों का रोजगार और बढ़ी हुई मजदूरी दरों का लाभ मिलेगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि इस योजना से संबंधित जानकारी केवल सरकारी स्रोतों या पंचायत कार्यालय से ही प्राप्त करें। प्रेस वार्ता के दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। *मजदूरों को कैसे मिलेगा योजना का लाभ* इस योजना से ग्रामीण मजदूरों को भी फायदा मिलने वाला है। इसके तहत 100 के बजाय 125 दिनों के रोजगार की गारंटी दी जाएगी। विकसित ग्राम पंचायत योजनाओं से यह सुनिश्चित होगा कि मजदूरों को बेहतर रोजगार विकल्प उपलब्ध हो सकेंगे। फर्जीवाड़ा रोकने के लिए भुगतान में बायोमेट्रिक और आधार से वेरिफिकेशन को अनिवार्य रखा जाएगा। अगर किसी मजदूर को 125 दिन तक काम नहीं मिलता है तो उसे बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाली अच्छी सड़कों, वॉटर बॉडी और अन्य सुविधाओं का लाभ मजदूरों को भी मिलेगा।2
- *लखनऊ ठाकुरगंज कोतवाली क्षेत्र में खूनी संघर्ष: दबंग की दबंगई जमकर चलाएं लाठी-डंडे* *मामूली सा विवाद गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ फिर देखते-देखते खूनी संघर्ष में बदल गया* *प्रेरणा स्थल पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बसंतकुंज योजना में एक बेहद खौफनाक मारपीट की घटनासामने आई है* *सबसे बड़ा सवाल यह है की चौकी के इतने पास हुई घटना घटना पर कोई पुलिस भी नहीं पहुंची* *दबंग किस्म के लोगों ने लाठी-डंडों से एक युवक पर 4 से 5 दबंगों ने हमला कर दिया जिससे युवक बुरी तरह जख्मी होकर जमीन पर गिर गया दबंग बने जानी दुश्मन* *जिसमें लाठी-डंडों का जमकर इस्तेमाल हुआ जिसमें एक युवक बुरी तरह लहू लुहान हुए* * बच्चों की लड़ाई में बड़ों में हुआ खूनी संघर्ष चले लाठी डंडे बुरी तरह घायल घायल को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती हालत नाजुक बनी हुई है*3
- नव- मतदाता जोड़ो अभियान को लेकर फॉर्म - 6 घर-घर जाकर वितरित करते भाजपा कार्यकर्ता वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ नीरज सिंह के मार्गदर्शन में भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के नेतृत्व में लखनऊ महानगर मध्य विधानसभा बूथ संख्या :- 12,13,14, तकिया चंद अलीशा ऐशबाग में मतदाता जोड़ो अभियान को लेकर फॉर्म -6 भाजपा नेता रवि प्रकाश जायसवाल द्वारा वितरण कर गए ! नवजवानो ने बड़े उत्साह से फॉर्म लिये जिस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित आशीष सैनी बूथ अध्यक्ष, हर्षित पांडे, रोहित जायसवाल, हिमांशु सोनकर, लकी पांडे , शिवम त्रिपाठी, दिलीप गुप्ता आदि कार्यकर्तागढ़ उपस्थित हुए !1
- पिता की पुण्यतिथि पर जरूरत मंद लोगों को कंबल वितरण कर लिया आशीर्वाद, हरदोई शनिवार को ब्लॉक भरखनी के ग्राम पचदेवरा में डॉ.के.के.शुक्ला ने अपने पिताजी की पुण्यतिथि पर जरूरत मंद लोगों को कंबल वितरण उनका स्नेह प्राप्त किया। कार्यक्रम में सवायजपुर से विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह 'रानू ने डॉ. के. के.शुक्ला के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अपने पूर्वजों की स्मृति में ऐसे लोगों की सेवा करना सबसे उत्तम संस्कार है।डॉ. के. के. शुक्ला ने भावुक होते हुए कहा कि उनके पिता हमेशा ऐसे लोगों की मदद के लिए तैयार रहते थे जो समाज में सबसे कमजोर होते थे।उन्हें की प्रेरणा से वह प्रतिवर्ष यह आयोजन करते हैं।सैकड़ों जरूरत मंदों ने कड़ाके की ठंड में कम्बल प्राप्त कर उन्हें दिल से दुआएं दी।1
- भाजपा नेता की दबंगई हल्का सा ठोकर लगने पर सैनिक को बुरी तरह लात गस से मारपीट कर फरार हो गया पुलिस जांच पड़ताल में लगी है1
- बांटने वाले और तोड़ने वाले लोगों को कभी पनपने नहीं देना है। प्रयागराज से असद कुरैशी up प्रयागराज में आज माघ मेला क्षेत्र में जगदगुरु रामानंदाचार्य के जन्मोत्सव समारोह में एकजुटता का किया आह्वान योगी ने बांग्लादेश की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया, कहा-सेकुलरिज्म के नाम पर उछलने वालों का मुंह बंद है जब सत्ता में थे, वे अपने परिवार के बारे में सोचते थे, ये आपके कभी हितैषी नहीं हो सकतेः सीएम प्रयागराज सीएम योगी ने संगम नगरी की धरा से सनातन की रक्षा का उद्घोष किया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत सियावर भगवान रामचंद्र की जय, सनातन धर्म की जय, भारता माता और गंगा मां की जय, प्रयागराज और वेणीमाधव की जय के साथ किया। हर-हर महादेव की गूंज से पूरा माघ मेला क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। वह माघ मेला क्षेत्र स्थित खाक चौक में आयोजित जगदगुरु रामानंदाचार्य के जन्मोत्सव समारोह में संतों के साथ उमड़े विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस संगम की पावन धरा पर प्रकट होकर जगदगुरु रामानंदाचार्य ने बंटे हुए समाज को जोड़ने का प्रयास किया था, वह अद्भुत था। उसी तरह के प्रयास की आज भी आवश्यकता है। जगदगुरु रामानंदाचार्य ने उस समय कहा था कि सभी जन ईश्वर के चरणों में आशीर्वाद लेने के अधिकारी हैं। आज भी सनातन को चोट पहुंचाने की साजिश हो रही है। सीएम योगी ने बांग्लादेश की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा, वहां जो हो रहा है, कोई बोल नहीं रहा है। सेकुलरिज्म के नाम पर ठेका लेने वाले लोग हिंदु समाज को तोड़ने में पूरी ताकत लगाए हैं, अब इनके मुंह बंद है, लगता है कि इनके मुंह पर किसी ने फेवीकोल चिपका दिया है, एक शब्द नहीं निकल रहा है, कैंडिल मार्च नहीं कर रहे हैं। आगाह किया, यह हम सबके लिए एक चेतावनी भी है। आपको बांटने की साजिश करने वाले ये लोग कभी आपके हितैषी नहीं हो सकते। जब सत्ता में थे, वे अपने परिवार के बारे में सोचते थे। आज तमाम नारे व स्लोगन देंगे, इन्हें जब भी मौका मिलेगा, वे वही करेंगे, जो पहले किया था। पहचान का संकट खड़ा करेंगे, हमें इनकी पुनरावृत्ति नहीं होने देना चाहिए। सबका दायित्व बनता है, बांटने वाले और तोड़ने वाले लोगों को कभी पनपने न दें। कमजोर करने वाले लोगों को किसी भी स्थिति में आगे नहीं बढ़ने देना है। दुनिया के अंदर सनातन का झंडा दिव्यता के साथ लहराता दिखे, यह हमारा प्रयास होना चाहिए, तब कोई हिंदु को काटनेकी हिम्मत नहीं करेगा। उन्होंने संत समाज के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि संत समाज जब-जब एक मंच पर आकर कुछ उद्घोष करता है, उसका परिणाम भी आता है। जैसे आपने अयोध्या में देखा भव्य राम जन्म भूमि का निर्माण। यह संतों की एकजुटता का ही परिणाम है। आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर है। यूं तो 1952 से कई प्रधाननंत्री देखे, मगर मोदी जी ने भारत की मूल आत्मा को गौरवान्वित किया है। राम मंदिर के शिलान्यास, प्राण प्रतिष्ठा तक में आए, उन्होंने अयोध्या से सनातन धर्म ध्वज की पताका भी लहराई। उन्होंने जगदगुरु रामानंदाचार्य के जन्मोत्सव समारोह के सफल आयोजन के लिए सतुआ बाबा की प्रशंसा भी की। अंत में योगी ने माघ मेले में अब तक एक करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान की चर्चा करते हुए कहा कि यह है आस्था। इस अवसर पर स्वामी सतुआ बाबा महराज, परमार्थ मनिकेतन के स्वामी चिदानंद सरस्वती महराज, बाघंबरी पीठ के पीठाधीश्वर बलबीर गिरि जी महराज, अवधेश जी महराज एवं कृपालु देवाचार्य जी सहित कई संत मौजूद थे।4
- तमिल नाडु में पूरे शहर में बीफ की दुकान खुलेआम चलती हैं जिस पर कोई पाबंदी नहीं है और यहां आए तो देखा कि हमारे उत्तर प्रदेश मैं कोई इस तरह से दुकान नहीं चला सकता पर यहां ऐसा कुछ नहीं है यहां पर तो सब खुलेआम चल रहा है1
- समाजवादी पार्टी के द्वारा चुनाव आयोग को पत्र लिखने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने दिया बयान!!1