*स्लग - रोज़गार सेवकों ने मानदेय को लेकर किया धरना प्रदर्शन, अनिश्चित कालीन धरने का किया ऐलान* एंकर - घाटमपुर विकास खंड अंतर्गत कार्य करने वाले रोज़गार सेवकों ने आज अनिश्चित कालीन धरना करने का ऐलान कर दिया। शासन के आदेशों के विरुद्ध जाकर विकास खंड अधिकारी रोज़गार सेवकों का मानदेय भुगतान न कर उनको अपने मन मुताबिक भुगतान कर रहे हैं।रोज़गार सेवकों का आरोप है कि पिछले पांच वर्षों में वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। पांच वर्षों में महज 15 माह का ही भुगतान अधिकारियों के द्वारा किया गया है और जब इस बारे में अधिकारियों से बातचीत की जाती है तो अधिकारी गोलमोल जवाब देकर टरका देते हैं। जिससे परेशान होकर रोज़गार सेवकों ने काम बंद कर अनिश्चित कालीन धरना का विकास खंड परिसर में ऐलान कर दिया है। अगर रोज़गार सेवकों का समय से मानदेय भुगतान किया होता है तो जिले स्तर के अधिकारियों के ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।
*स्लग - रोज़गार सेवकों ने मानदेय को लेकर किया धरना प्रदर्शन, अनिश्चित कालीन धरने का किया ऐलान* एंकर - घाटमपुर विकास खंड अंतर्गत कार्य करने वाले रोज़गार सेवकों ने आज अनिश्चित कालीन धरना करने का ऐलान कर दिया। शासन के आदेशों के विरुद्ध जाकर विकास खंड अधिकारी रोज़गार सेवकों का मानदेय भुगतान न
कर उनको अपने मन मुताबिक भुगतान कर रहे हैं।रोज़गार सेवकों का आरोप है कि पिछले पांच वर्षों में वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। पांच वर्षों में महज 15 माह का ही भुगतान अधिकारियों के द्वारा किया गया है और जब इस बारे में अधिकारियों से बातचीत की जाती है तो
अधिकारी गोलमोल जवाब देकर टरका देते हैं। जिससे परेशान होकर रोज़गार सेवकों ने काम बंद कर अनिश्चित कालीन धरना का विकास खंड परिसर में ऐलान कर दिया है। अगर रोज़गार सेवकों का समय से मानदेय भुगतान किया होता है तो जिले स्तर के अधिकारियों के ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।
- जनपद उन्नाव एवं रायबरेली बॉर्डर के बीच की 6 किलोमीटर रोड पर लगाए गए हैं बरकटिंग को डंपर वालों ने तोड़कर खत्म कर दिया यहां तक की उन्नाव बॉर्डर पर लगे हाई बैरिकेटिंग के चैनल को भी उठा ले गए इसका जिम्मेदार कौन पूछता है क्षेत्र की जनता1
- रास्ता बनवाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी से लगाई गुहार मौदहा नगर के मोहम्मद हनीफ शहेत लगभग आधा दर्जन लोगों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि उनके प्लांट और मकान मकरम में है जहां पर लगभग 200 से 300 मी कच्चा रास्ता है जिसमें निकलना मुश्किल है इस बारे में कई बार शिकायत की गई है लेकिन रास्ता नहीं बना है सभी ने मांग की है कि यदि सीसी रोड ना बन सके तो खदान जाए या रोड डलवा कर रास्ता चलने लायक बनवा दे इस दौरान अबरार निजामी मोहम्मद वसीम पर वेस्ट पेंटर लाला यार मोहम्मद सहित अन्य लोग मौजूद रहे1
- बुधौली गांव के पास घने कोहरे में मुगल मार्ग पर सड़क हादसा, अज्ञात डंपर की टक्कर से ट्रक क्षतिग्रस्त, चालक को आई मामूली चोट मंगलवार की सुबह सिकंदरा थाना क्षेत्र के बुधौली गांव के सामने मुगल मार्ग पर घने कोहरे के चलते एक सड़क दुर्घटना हो गई। हादसे में अज्ञात डंपर की टक्कर से एक ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि ट्रक चालक को मामूली चोटें आईं, जिन्हें निजी अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के समय कोहरा अधिक होने के कारण वाहनों की दृश्यता कम थी, इसी दौरान दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद डंपर चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया और घटना की जांच शुरू की। सिकंदरा थाना प्रभारी दिनेश कुमार गौतम ने मंगलवार करीब 11 बजे बताया कि कोहरे के कारण दो वाहनों में टक्कर हुई थी, जिसमें एक ट्रक क्षतिग्रस्त हुआ है। डंपर चालक की तलाश की जा रही है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।1
- NGT आदेशों को रौंदता खनन तंत्र! कोर्रा कनक खदान में जल प्रवाह रोककर खुलेआम अवैध खनन मौके की तस्वीरों ने खोली पर्यावरणीय अपराध की परत, जिम्मेदार विभाग मौन ‼️*अमित सिंह गौर*‼️ *फतेहपुर।* *फतेहपुर जनपद ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक खदान (खण्ड–2) में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के नियमों की खुलेआम अनदेखी का मामला सामने आया है। 23 दिसंबर 2025 को ली गई स्थल की तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि खनन क्षेत्र में प्राकृतिक जल प्रवाह को अवरुद्ध कर भारी मशीनों से खनन कार्य धड़ल्ले से जारी है।* *स्थल पर लगे बोर्ड के अनुसार यह खनन क्षेत्र “स्वदाचल खण्ड–2, कोर्रा कनक” के नाम से संचालित है, जिसकी प्रोपराइटर/संचालक फर्म – प्रो. कनवर इंटरप्राइजेज प्रा. लि. बताई जा रही है। इसके बावजूद नियमों के विपरीत तरीके से खनन किया जाना कई सवाल खड़े करता है।* *तस्वीरों में जेसीबी मशीनें, रोका गया जल प्रवाह और मिट्टी के ऊंचे ढेर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं, जो इस बात का प्रमाण हैं कि खनन कार्य पर्यावरणीय* *मानकों की अनदेखी कर किया जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, *इस प्रकार जल प्रवाह को बाधित कर खनन करने से भू-जल स्तर में गिरावट, नदी तटों का कटाव और आसपास की कृषि भूमि को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है।* *स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अवैध खनन लंबे समय से जारी है, लेकिन खनिज विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और* *प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। जब खदान का नाम और संचालक स्पष्ट हैं, तो फिर कार्रवाई न होना प्रशासनिक लापरवाही या मिलीभगत की ओर इशारा करता है।* *पर्यावरण नियमों के अनुसार, किसी भी खनन क्षेत्र में प्राकृतिक जल प्रवाह को रोकना पूर्णतः प्रतिबंधित है। इसके बावजूद खनन संचालकों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर खनन किया जाना NGT आदेशों की अवहेलना मानी जाएगी।* ❓ *क्या NGT के आदेश सिर्फ फाइलों तक सीमित हैं?* ❓ *कब होगी खनन संचालक फर्म पर सख्त कार्रवाई?* ❓ *पर्यावरणीय क्षति की जिम्मेदारी कौन लेगा?* अब देखना यह है कि इस मामले के उजागर होने के बाद प्रशासन और संबंधित विभाग ठोस कार्रवाई करते हैं या फिर यह मामला भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।*1
- बाँदा-* पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा व्यक्ति की गैर-इरादतन हत्या वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि दिनांक 21.12.2025 को थाना तिन्दवारी क्षेत्र के ग्राम मिरगहनी में दो पक्षों द्वारा दारू पीने के दौरान आपसी विवाद में दुर्विजय पुत्र चुन्नु को ईंट से मारकर कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर पर थाना तिन्दवारी में अभियोग पंजीकृत किया गया था । इसी क्रम में आज दिनांक 24.12.2025 को थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा अभियुक्त को गजनी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट को बरामद किया गया । *बरामदगी-* ▪️01 अदद् ईंट (घटना में प्रयुक्त) *गिरफ्तार अभियुक्त-* 1. दीपू उर्फ पुत्र योगेन्द्र निवासी मिरगहनी थाना तिन्दवारी जनपद बांदा ।1
- Post by हरि ओम तिवारी संवाददाता औरैया1
- महिला सम्मान पर टिप्पणी को लेकर समाजवादी महिला सभा का विरोध राष्ट्रपति से कार्रवाई की मांग हमीरपुर महिला सम्मान से जुड़ी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में समाजवादी महिला सभा उत्तर प्रदेश ने कड़ा रुख अपनाया है महिला सभा की ओर से जिलाधिकारी हमीरपुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंप कर संबंधित नेताओं पर कार्यवाही की मांग की गई ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान महिला के नकाब से जुड़ा आचरण व टिपण्णी निंदनीय है ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से अपील की गई कि संबंधित नेताओं को पद से बर्खास्त करते हुए उनके खिलाफ वैदिक कार्रवाई कराई जाए इस अवसर पर समाजवादी महिला सभा की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे1
- हरिओम तिवारी जिला संवाददाता औरैया2
- बांगला देश मे हिंदू अत्याचार के विरोध मे नगर पालिका परिषद झींझक मे विरोध प्रदर्शन किया गया1