Shuru
Apke Nagar Ki App…
balon ke liye special Mishra
Asha Rani
balon ke liye special Mishra
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- balon ke liye special Mishra1
- शाहजहाँपुर में प्रमुख सचिव का दौरा, मेडिकल कॉलेज निर्माण व धान खरीद की परखी हकीकत 👉निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश शाहजहाँपुर, 29 दिसंबर। प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग एवं जनपद के नोडल अधिकारी मनीष चौहान ने सोमवार को जनपद का दौरा कर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय परिसर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्धता और प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के साथ मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन मुख्य द्वार, बाउंड्रीवाल, 100 बेडेड चिकित्सालय, 50 बेडेड क्रिटिकल केयर ब्लॉक, इमरजेंसी ब्लॉक एवं सीसी रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि 100 बेडेड चिकित्सालय के स्थान परिवर्तन के कारण अतिरिक्त विद्युत एवं सिविल कार्यों की आवश्यकता उत्पन्न हुई है। अतिरिक्त विद्युत कार्यों का आगणन 495.77 लाख रुपये तथा सिविल कार्यों का आगणन 997.15 लाख रुपये शासन को प्रेषित किया गया है। वहीं, द्वितीय किश्त की धनराशि अवमुक्त न होने के कारण 50 बेडेड क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण कार्य लंबित बताया गया। प्रमुख सचिव ने ओपीडी का भी निरीक्षण किया और मरीजों के पंजीकरण हेतु ओआरएस के माध्यम से रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके पश्चात प्रमुख सचिव ने कृषि उत्पादन मंडी समिति, रौजा में संचालित धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से संवाद कर धान खरीद प्रक्रिया, तौल, भुगतान एवं सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान विभिन्न केंद्रों पर किसानों का धान तौला जा रहा था। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि 28 दिसंबर 2025 तक जनपद में 31,128 पंजीकृत किसानों से 2,68,503.563 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जो लक्ष्य का 88.03 प्रतिशत है। किसानों को 91.41 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है। प्रमुख सचिव ने क्रय केंद्रों पर अवशेष धान के शीघ्र प्रेषण के निर्देश देते हुए एफआरके की समस्या का त्वरित समाधान कराने को कहा। भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत विकास भवन सभागार में विकास, राजस्व, कानून एवं शांति व्यवस्था से संबंधित सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। प्रमुख सचिव ने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, विकास कार्यों में तेजी और कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की रैंक कम है, वे कार्यों में गति लाकर सुधार सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।2
- शाहजहाँपुर में चौक कोतवाली पुलिस की मुठभेड़, 68 मुकदमों वाला शातिर बदमाश सैयद बंजारा घायल1
- जन्म प्रमाणपत्र बनवाने में चल रही लेट लतीफी के विरुद्ध नगर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन! तिलहर/शाहजहांपु-नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने त्रिसूत्रीय एक ज्ञापन, उपजिलाधिकारी को संबोधित, नगर पालिका को दिया जिसे, अधिशाषी अधिकारी प्रतिनिधि वरिष्ठ लिपिक ने लिया! ज्ञापन में नगर से संबंधित समस्याओं में सबसे अहम, विंदु संख्या तीन में कहा गया कि जन्म प्रमाण पत्रों मे लेट लतीफी क्यूं, जन्म प्रमाण लिए हाई स्कूल की मार्कशीट चाहिए जो हाई स्कूल पास उनका तो ठीक है मगर जो हाई स्कूल पास नहीं है उनका क्या होगा, क्या कागज़ चाहिए होंगे व अन्य प्रमाण पत्र सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा मे ही बनाए जाए! इसी के साथ जलनिगम द्वारा पानी की पाइप लाइने डाले जाने में सड़को की खुदाई के बाद कई साल व महीनो से सड़कों की हालत बेहद खराब रहने और गर्मी में धूल धक्कड़, बरसात हो या सर्दी की बारिश की कीचड़, हर मौसम मे लोगों का निकालना दूभर रहने से,खराब सड़को को तत्काल ठीक कराने की मांग तथा बढ़ती ठंड व कोहरे को देखते हुए नगर के अलग अलग तिराहे, चौराहों व नुक्कड़ों पर तापने के लिए लकड़ी डाले जाने में भेदभाव से हट कर व्यवस्था की मांग की गई! इससे पूर्व, कांग्रेस पदाधिकारियों संग दर्जनों कार्यकर्ता, मौजमपुर स्थित पुराने रोडवेज परिसर में जमा हुए और फिर वहां से मुख्य बाजार में पैदल मार्च करते हुए नगर पालिका तक पहुंचे! इस बीच नगर पालिका मुर्दाबाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाते रहे!2
- "संकट आएंगे हजार, पर डरने की कोई बात नहीं... महादेव तुम्हारे सिर पर हर मुसीबत को टाल देंगे! तुम सिर्फ दिल से लिखो — हर हर महादेव! फिर देखो, कैसे सब कुछ पलट देंगे बाबा! जय भोलेनाथ! जय महाकाल! 🔱🙏" #HarHarMahadev #Mahadev #Bholenath #Mahakal #ShivShankar #OmNamahShivaya #BholeBaba #JaiMahakal #HarHarMahadev #DevonKeDevMahadev #ShivBhakt #MahadevKiJai #BamBamBhole #Shambhu #KailashNath #JaiBholenath #MahadevStatus #ShivStatus #BholeNath #HarHarMahadevॐ1
- पीलीभीत के पूरनपुर में पुलिस मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को किया गिरफ्तार1
- 1 जनवरी 2026 गुरुवार को बीसलपुर के बड़ा देवी जी मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन : निवेदक अमन जयसवाल निक्की नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बीसलपुर #news #bisalpur1
- पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को किया गिरफ्तार। पूरनपुर पुलिस की हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैरों में लगी गोली दो गोकशी के आरोपी बदमाश हुए गिरफ्तार पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में कराया भर्ती।1