Shuru
Apke Nagar Ki App…
कोटा के कौनसी जगह का नज़ारा है बताओ बताओ 🐊🐊💀 कोटा राजस्थान 📍v aadil_saif not re-post allowed
JJ
Jagdish Jangid
कोटा के कौनसी जगह का नज़ारा है बताओ बताओ 🐊🐊💀 कोटा राजस्थान 📍v aadil_saif not re-post allowed
- ARAnil RobertsDigod, Kotaरायपुरा कैथून रोड कोटा का है5 hrs ago
- ARAnil RobertsDigod, Kotaraipura ka naka7 hrs ago
- SMSuraj MaliLadpura, Kotaसोडा की नदी7 hrs ago
More news from Rajasthan and nearby areas
- प्रेस नोट कोटा नागरिक सहकारी बैंक संचालक मण्डल एवं मैनेजमेंट कमेटी की बैठक सम्पन्न ओटीएस योजना का लाभ उठायें जनता - राजेश कृष्ण बिरला कोटा। कोटा नागरिक सहकारी बैंक लि.कोटा की संचालक मण्डल व ऋण कमेटी की बैठक गुरूवार को माहेश्वरी भवन झालावाड़ रोड पर आयोजित की गई. अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कोटा। प्रबंध संचालक बिजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में सीआरआर व एस एल आर की अनुपालना,ओटीएस योजना, ऋण पॉलिसी 2024,सेगमेंट, साइबर सिक्योरिटी, जमाओं की समीक्षा,एनपीए वसूली,बैंक ग्राहक सेवा,सुरक्षा व्यवस्था,इंटरब्रांच व बैंक रिकन्सिलेशन, समीक्षा व प्रतिभूति निवेश सहित 18 बिंदुओं के एजेंडे पर बोर्ड व बोम सदस्यों के साथ विचार—विमर्श किया गया। बैठक में बोर्ड उपाध्यक्ष हेमराजसिंह हाड़ा ,संचालक राकेश जैन ,सुरेश चंद्र काबरा,महेंद्र कुमार,महावीर सुवालका अशोक मीना,ओमप्रकाश मेहरा,शैलेन्द्र ऋषि, नंदलाल प्रजापति,सहवरित संचालक नवनीत जाजू,प्रेम भाटिया,अरुण भार्गव सहित महिला संचालक पद्मिनी हाडा,तनीशा बादल और बोम अध्यक्ष ओम माहेश्वरी बोम सदस्य सुरेन्द्र गोयल विचित्र नितिन विजयवर्गीय ,जगदीश जिंदल,महेशचंद अजमेरा,आर के जैन,भक्ति निगम भी उपस्थित रहे। ओटीएस योजना का मिला लाभ बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि ऋण धारकों को लाभ देने के लिए बैंक ने एकमुश्त ऋण राहत समझौता योजना 2019 (संशोधित) लागू की है। डिफालटर खातो को इस योजना का लाभ उठाकर अपना बकाया ऋण चुका कर छूट का लाभ उठाना चाहिए। बिरला ने कहा कि दिसम्बर माह तक जो व्यक्ति इस योजना में पैसा जमा करवाएगा वहीं ओटीएस योजना का भागीदार बनकर छूट प्राप्त कर सकता है। न्यूनतम ब्याज दरों का उठाएं लाभ बिरला ने कहा कि कोटा नागरिक मे न्यूनतम ब्याज दरो पर ऋण की सुविधा उपलब्ध है। कोटा की जनता को अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ मिल सके ऐसे में विशेष कार्य योजना भी बनाई जाएगी। अन्य बैंको की तुलना में सावधि जमाओं पर ब्याज दर भी अधिक दी जा रही है कोटा की जनता को इसका लाभ—2 अधिक से अधिक उठाना चाहिए। उन्होने बताया कि बैंक को आरबीआई ने सेफ से बाहर कर दिया है,ऐसे में बैंक की ग्रोथ प्रगति पर है। प्रबंध निदेशक बिजेन्द्र शर्मा ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देश अनुसार बैंक में रिकॉर्ड मेंटीनेंस पॉलिसी, इंटर ऑडिट पॉलिसी, बैंक चार्जेस ,एक्सपेंडिचर पॉलिसी व विनियोग कमेटी की सिफारफों पर विस्तृत चर्चा की गई ।2
- सहकारी समिति बनेठिया में खुलेआम हो रहा सरकारी गाइड लाइन का उल्लंघन -डीएपी के साथ लगाया जा रहा जबरदस्ती अटैचमेंट, खाद की हो रही कालाबाजारी -ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे कृषि विभाग के अधिकारी, कारण बताओ नोटिस किया जारी कोटा/ बूढ़ादीत। बूढ़ादीत क्षेत्र की ग्राम सेवा समिति बनेठिया में राज्य सरकार के आदेशों के सरेआम उल्लंघन का मामला सामने आया है। एक ओर जहां क्षेत्र के किसान खाद की किल्लत से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर खाद व्यापारी और सहकारी समिति खाद की कालाबाजारी में लगे हुए हैं। सरकारी गाइड लाइन का उल्लंघन कर डीएपी के साथ जबरदस्ती अटैचमेंट लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में डीएपी की भारी किल्लत को देखते हुए किसान खाद की दुकानों एवं सहकारी समितियों के चक्कर काटने को मजबूर है। वहीं दूसरी ओर खाद व्यापारी एवं सहकारी समिति के कर्मचारी मनमर्जी तरीके से कालाबाजारी कर किसानों को खाद के साथ जबरदस्ती अटैचमेंट दे रहे हैं। ग्राम सहकारी समिति बनेठिया के किसानों ने बताया कि सहकारी समिति में एक किसान को तीन डीएपी के साथ सिंगल सुपर फास्फेट का एक बैग एवं यूरिया खाद के साथ नैनो यूरिया सहित अनेक प्रोडक्ट अटैचमेंट के रूप में लगाए जा रहे हैं। सहकारी समिति से खाद को कालाबाजारी कर अन्य जिलों के किसानों को दिया जा रहा है। डीएपी की किल्लत को देखते हुए सरकार की ओर से हर किसान को दो बैग डीएपी की राशनिंग व्यवस्था की गई है। लेकिन सहकारी समिति सचिव की ओर से मिलने वालों को 10 से 15 बैग तक दिए जा रहे हैं। कृषि विभाग की जांच में पाया कि सचिव द्वारा दो बैग डीएपी की जगह 10 से 15 बैग का बिल काटा गया था जो कि नियमानुसार गलत और जिला कलक्टर के आदेशों का खुला उल्लंघन है। बनेठिया उपाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन ग्राम सेवा सहकारी समिति बनेठिया में खाद वितरण के मामले में हो रही अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ सहकारी समिति बनेठिया के सहकारी समिति उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने सुल्तानपुर जिला विस्तार अधिकारी डॉ. बाबूलाल मीणा को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति बनेठिया में खाद वितरण में अनियमितता पर कार्यवाही करने की मांग की गई। ग्राम सेवा सहकारी समिति बनेठिया में अध्यक्ष एवं सचिव की मिलीभगत से राज्य सरकार की गाइड लाइन का उल्लंघन करके यूरिया एवं डीएपी खाद का वितरण किया गया। किसानों को डीएपी खाद के साथ अटैचमेंट लगा कर दिया गया। सचिव द्वारा जिला कलक्टर के आदेशों को ताक पर रखकर डीएपी खाद के दो बैग अधिक वितरण कर दिए। मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई। --- सहकारी समितियों में जो हो रहा है, वह गलत हो रहा है। सभी समितियों की जांच होनी चाहिए। भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है। सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप कार्य होना चाहिए था। लेकिन अटैचमेंट लगाए जा रहे हैं। खाद बाहर जा रहा है। जबकि स्थानीय किसान परेशान है। कृषि विभाग की ओर से जारी नोटिस सही है। कार्रवाई होनी चहिए। - कृष्ण कुमार, उपाध्यक्ष, सहकारी समिति बनेठिया --- राज्य सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक डीएपी खाद के साथ अनावश्यक रूप से अटैचमेंट नहीं दिया जा सकता। जांच में पाया कि सहकारी समिति के सचिव द्वारा दो बैग डीएपी से अधिक खाद का वितरण किया गया। साथ ही अटैचमेट भी लगा रखा है। जिस पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। -लेखराज मीणा, सहायक कृषि अधिकारी, सुल्तानपुर --- सहकारी समिति के सचिव द्वारा जिला कलक्टर के आदेश का उल्लंघन कर दो बैग डीएपी की जगह 10 से 15 बैग का बिल काटा गया जो कि नियमानुसार गलत है। कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। कार्रवाई करेंगे। मुरारी लाल बैरवा, कृषि अधिकारी, सुल्तानपुर4
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा सांध्यकालीन अपडेट। मुख्यमंत्री भजनलाल ने उदयपुर राजघराने की लड़ाई को चंद घंटे में हल किया। दोनों पक्षों में समझौता करा कर दूसरे पक्ष के राजघराने के सदस्य लक्ष्य सिंह ने मुख्यमंत्री का और जिला प्रशासन का आभार जताया। सचिन पायलट ने तीखा हमला बोला भूत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर ह।र के परिणामों की जांच कराई जाए और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जिन्होंने कांग्रेस की जीती सिटी हरवा दी। कोटा को अब लगेंगे हवा के पंख ग्रीन हवाई अड्डे की डीपीआर की तीन प्रतिया सोपी जाएगी उडडन मंत्रालय को और उसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। ऊर्जा मंत्री हीरालाल का हाडोती में मुख्यमंत्री भजनलाल के घोषणा पत्र की घोषणा को पूरा करने का तूफानी दौरा। किसानों को पूर्ण समय बिजली देने के लिए हर जिले का कर रहे हैं दौरा। फुके हुए ट्रांसफार्मर को बदल कर देगा 72 घंटे में विद्युत मंडल किसानों को।1
- संवाददाता सुरेश कुमार पटेरिया मंडाना कस्बे के बीच निकल रहै मार्ग के किनारे लगी दुकान को हटाने के लिए उप तहसील मंडाना व पीडब्लूडी विभाग के द्वारा नोटिस जारी किया गया। कोटा मंडाना दुकानदार उप तहसील मंडाना पहुंचे और दुकानों को यथावत रखने के लिए निवेदन किया और प्रार्थना पत्र दिया गया। नायब तहसीलदार रेखराज स्वामी ने बताया कि यह पीडब्ल्यूडी की जगह है यहां पर कस्तुरबा आवासीय छात्रावास, सरकारी स्कूल व अस्पताल है इन दुकानों के कारण आवागमन बाधित होता है जिसके चलते पीडब्ल्यूडी व उप तहसील के द्वारा 39 दुकानदारों को नोटिस दिया गया है दुकानदारों की सुनवाई की गई और सात दिन का समय दिया गया है और उच्च अधिकारियों को सुचित किया जाएगा। वहीं दुकानदारों का कहना है कि हम कई सालों से दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहै है हमें बेरोजगार नहीं किया जाए या हमें प्रशासन के द्वारा दुकान लगाने के लिए जगह दी जाए।1
- जय माता दी 🙏🏻🌹🙇🏻♂️1
- कोटा के कौनसी जगह का नज़ारा है बताओ बताओ 🐊🐊💀 कोटा राजस्थान 📍v aadil_saif not re-post allowed1
- Red bull 😂😂😂😂1
- #trending #like #kota#rajasthan 👀☠️1