Shuru
Apke Nagar Ki App…
मंगला आरती दर्शन Sanwariya Seth 🙏♥️
PC
Prakash chandra gameti
मंगला आरती दर्शन Sanwariya Seth 🙏♥️
More news from Chittorgarh and nearby areas
- *स्कोर्पियो से 90 ग्राम अवैध एमडीएमए पाउडर व 50 ग्राम अफीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।* चित्तौड़गढ़, 21 नवम्बर। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गुरुवार को जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक स्कोर्पियो से 90 ग्राम अवैध एमडीएमए पाउडर व 50 ग्राम अफीम जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाही हेतू दिए गए निर्देश के क्रम में एएसपी सरिता सिह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल के निर्देशन एवं थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर पु.नि. के सुपरविजन मे गुरुवार को गोकुल लाल डागी उप निरीक्षक मय जाप्ता हैड कानि हरविन्दर सिह, कानि. जगदीश, हेमन्त, विजय सिह, रामकेश व तेजराम जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान एक स्कार्पियो आई, जिसको रूकवाने हेतु पुलिस जाप्ता ने बावर्दी हाथ का ईशारा किया तो स्कार्पियो कार के चालक ने कार की गति बढा नाकाबंदी स्थल से आगे निकल कर भागने का प्रयास किया। जिस पर नाकाबंदी हेतु लगाये गये, बैरियर को उक्त स्कार्पियो कार के आगे लगाकर स्कार्पियो को रोकी गयी। स्कार्पियो की तलाशी ली गई तो उसमें 90 ग्राम अवैध एमडीएमए मौली पाउडर व 50 ग्राम अवैध अफीम मिली। उक्त अवैध एमडीएमए मौली पाउडर, अफीम व स्कोर्पियो को जब्त कर आरोपी जालौर जिले के पाच भादरा थाना भीनमाल निवासी 30 वर्षीय वीर सिह पुत्र जय सिह राजपुत व जालौर जिले के वेरा जालो तर सायला थाना सायला निवासी 35 वर्षीय कालुराम पुत्र नरसा राम कलबी को गिरफतार किया गया ।2
- *एक अवैध पिस्टल के साथ कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने का एचएस गिरफ्तार।* चित्तौड़गढ़, 21 नवम्बर। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने शहर के कच्ची बस्ती रिको एरिया से एक व्यक्ति के कब्जे से एक अवैध पिस्टल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने का एचएस होकर एक दर्जन के करीब मामलों में लिप्त हैं। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को अवैघ हथियारो की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिए। इसी क्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा ब्रदीलाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. के सुपरविजन में एएसआई सूरज कुमार व पुलिस जाब्ता हैड कानि. हरविन्द्र हैड, कानि. रामकेश, हेमन्त, देवेन्द्र व विरेन्द्र द्वारा कस्बा निम्बाहेडा मे सर्कल गश्त की जा रही थी। इसी दौरान एएसआई सूरज कुमार को सुचना मिली कि थाने का हिस्ट्रीशीटर दारा सिह काले रंग की टी-शर्ट व जीन्स की पेन्ट पहने अवैध हथियार पिस्टल लेकर रिको एरिया मे खडा है। सूचना पर पुलिस कच्ची बस्ती रिको एरिया पहुची, जहां रोड के किनारे एक व्यक्ति पुलिस की गाडी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस ने रोक कर तलाशी ली तो उसके पास एक अवैध पिस्टल मिली। जिसे जब्त कर आरोपी जे.के. कॉलोनी निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी 25 वर्षीय दारा सिंह पुत्र चतर सिंह राजपुत को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह पिस्टल राहुल भील निवासी रज्जा कॉलानी निम्बाहेडा से खरीदी थी।आरोपी थाना कोतवाली निम्बाहेडा का हिस्ट्रीशीटर हो थाने पर दर्जन भर से अधिक मुकदमे लडाई झगडा चोरी नकबजरी, आर्म्स एक्ट व हथियार सप्लाई के दर्ज है। थाना कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा इस कार्यवाही समेत दो दिन मे दो कार्यवाही करते हुये दो पिस्टल जब्त कर दो आरोपी गिरफतार किये हैं।2
- 📍 Sawariya Seth Temple, chittorghar ( Rajasthan ) 🙏1
- गाँव को बाऊ 🎁🎂1
- माँ🥺🙏1
- चित्तौड़गढ़ के सबसे बड़े राजकीय श्री सांवलिया जी जिला चिकित्सालय का हाल बेहाल1
- चित्तौड़गढ़ दुर्ग महाराणा प्रताप चित्तौड़ का किला1
- जय श्री सांवरिया सेठ मंडफिया वाला चित्तौड़गढ़ 🙏💫👑💫1