Shuru
Apke Nagar Ki App…
Welcome 🤗।।। ।। ।
SU
पत्रकार धरमवीर सिंह कुशवाहा
Welcome 🤗।।। ।। ।
More news from Barabanki and nearby areas
- *सपा विधायक गौरव कुमार रावत ने मसौली पत्रकार संघ के सदस्यों को अंगवस्त्र डायरी पेन देकर किया सम्मानित* *लेटेस्ट क्राइम संवाददाता-विशाल गुप्ता बाराबंकी* मसौली बाराबंकी। पत्रकार समाज का सही आईना दिखाने में सबसे सशक्त माध्यम है। इसलिए पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा गया है। संसार में पत्रकारों से कोई बात छिपी नहीं है और न ही कभी छिपी रहेगी। उक्त उदगार रविवार को पंचायत भवन बड़ागांव मे मसौली पत्रकार संघ के पदाधिकारियो को अंगवस्त्र डायरी पेन भेंट कर सम्मानित करते हुए क्षेत्रीय सपा विधायक गौरव रावत ने कही उन्होंने कहा कि पत्रकार से ज्यादा हिम्मत किसी भी व्यक्ति में नहीं हैं. हर व्यक्ति घर बैठे सुदूर इलाकों में होने वाली घटना को जानने की कोशिश करते हैं. जहां पर आम लोग नहीं पहुंच पाते हैं, वहां पर भी समाचार कवरेज करने के लिए पत्रकार निसंदेह चले जाते हैं. हम पत्रकारों से अपील करते हैं कि न्यूट्रल होकर काम करें. सम्मान तो मिलेगा ही सपा विधायक ने कहा कि आज के परिवेश में मीडिया की भूमिका काफी अहम हो गयी है, लेकिन उन्हें कई चुनौतियों से जूझना पड़ता है. फिर भी पत्रकार अपने कार्य के प्रति हमेशा सजग रहते हैं। विधयाक गौरव रावत ने पत्रकार सम्मान समारोह के आयोजक पत्रकार संघ के अध्यक्ष एव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद को धन्यवाद देते हुए कहा कि आगामी नववर्ष 2025 के आगमन से पूर्व पत्रकारों के सम्मान मे जो कार्यक्रम आयोजित किया है उसी को ध्यान मे रखते हुए वर्ष 2025 की विधायक निधि से बड़ागांव ग्राम पंचायत मे 25 लाख रुपये की धनराशि से विकास कार्य कराने का वादा करता हूं। विधायक प्रतिनिधि रिजवान संजय के संचालन मे आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह मे क्षेत्रीय पत्रकारों को विधायक गौरव रावत ने शाल ओढ़ाकर एव पेन डायरी भेंट किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने सम्मानित पत्रकार साथियो, विधायक गौरव रावत सहित गाँववासियों का आभार व्यक्त किया। इस मौक़े पर वरिष्ठ समाजसेवी राम प्रताप वर्मा, मुल्ला हलीम अंसारी, सपा ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश यादव, मतीन अंसारी, डा0 मायाराम यादव, सुरज यादव, मो0 सफी, अजीज़ शाह, कृष्ण कुमार गुप्ता, अंगद गौतम, परशुराम यादव, राजेंद्र यादव, मो0 आरिफ राइन, मो0 गुफरान, पप्पू गौतम, शुभम वर्मा, फुरकान खान सहित मसौली पत्रकार संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।1
- Pta hai kisiko1
- सचिन पायलट ने आज जयपुर में राहुल गांधी के व्यक्तित्व के बारे में कहा कि, *जिस व्यक्ति ने अपने पिता के हत्यारो को माफ कर दिया हो, वह कभी धक्का मुक्की नहीं कर सकते*1
- Welcome 🤗।।। ।। ।1
- Post by Arjun Singh1
- 🎥🎥1
- मंगल आरती बाराबंकी1
- Hamar jila ha brand pagli 👿🔥🔥👿😈🔥1