Shuru
Apke Nagar Ki App…
बांके बिहारी जी मंदिर गांव पबनावा की इक झलक,
Nepali kancha
बांके बिहारी जी मंदिर गांव पबनावा की इक झलक,
More news from Kaithal and nearby areas
- गाँव बरसाना जिला कैथल में बह रही विकास की नदी........1
- संदीप शर्मा कैथल से साइज चेंज किया है और बच्चो के लिए स्वेटशर्ट भी ख़रीदी हैं #fbreals24 #viralpost2024 #delhinfluncer #fbtrendingreels #viralreelsfacebook #viralreelschallenge #delhitankroad #trendingreels #ludhianamakeupartist #wholesale highlight1
- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा कैथल पहुंची सेकंडो लोगों ने जवाहर पार्क में दी श्रद्धांजलि सभी लोगों ने बताया ओमप्रकाश चौटाला का एक महान नेता । कैथल 29 दिसंबर ,(राजीव परुथी रणधीर सिंह) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व ईनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला जिनका गत दिवस निधन हो गया था उनकी अस्थि कलश यात्रा पूरे हरियाणा से होते हुए आज कैथल पहुंची और जवाहर पार्क में इस अस्ति कलश को कुछ देर के लिए लोगों के दर्शनों के लिए रखा गया। इस मौके पर जिला के सैकड़ो लोगों ने ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धा सुमन अर्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि , पूर्व मंत्री सुरेंद्र मदान अन्य संगठनों के नेता भी ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धा सुमन अर्पण करने पहुंचे। लोगों के दर्शनों के बाद यह अस्ति कलश यात्रा फरल के लिए रवाना हो गई इस मौके पर इनेलो नेता अमन माजरा , ईनेलो के जिला प्रधान अनिल तंवर ने बताया कि ओम प्रकाश चौटाला अपने आप में एक प्रेरणा सूत्र थे और उन्होंने हमेशा अपना सारा जीवन लोगों की सेवा में समर्पित किया और उनसे हमेशा प्रेरणा मिलती है उन्होंने कहा कि आज यह अस्थि कलश यात्रा कैथल पहुंची है और यहां लोगों के दर्शनों के लिए रखी गई है और इसके उपरांत यह फरल में जाकर फल्गु तीर्थ पर विधि विधान से अस्थियां फल्गु तीर्थ में प्रवाहित की जाएगी1
- स्व. ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा पहुंची जींद कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि गांव चौटाला के स्टेडियम में अंतिम रसम पगड़ी आएंगे पीएम : आदित्य चौटाला द आवाज न्यूज. स्व. ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा रविवार को जींद पहुंचने पर कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तदोपरांत अस्थि कलश को लेकर चल रहे डबवाली के विधायक एवं स्व. ओमप्रकाश चौटाला के भतीजे आदित्य चौटाला ने अपने साथियों संग जींद में अस्थि कलश सौंपा। इसके बाद जींद की टीम नरवाना भाखड़ा नहर में विसर्जित करने का कार्य किया और कलष यात्रा आगे कैथल के लिए रवाना हो गई। गौरतलब है कि कलश यात्रा 27 दिसंबर को फतेहाबाद जिले से शुरू होकर 29 दिसंबर को कुरूक्षेत्र में समापन होगा। यह यात्रा प्रदेश के 22 के 22 जिलों में गई ओर प्रत्येक जिले में अस्थि कलश को प्रवाहित किया गया। स्व. ओमप्रकाश चौटाला न केवल हरियाणा प्रदेश के बल्कि हिंदुस्तान के जाने-माने नेताओं मे शुमार थे। प्रशासन पर मजबूत पकड़, पार्टी का मजबूत अनुशासन और स्टीक फैसले के लिए उनको हमेशा याद किया जाएगा। उनके निधन से निश्चित रूप में एक राजनीतिक युग का समापन हुआ है। उनको श्रद्धांजिली अर्पित करने के लिए पूरे देश से राजनीतिक नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं धार्मिक संत-महापुरूषों का आना इस बात को दर्षता है कि उनकी हर वर्ग में अच्छी पकड़ थी। इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलो एव सामाजिक संगठनों के गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्प अर्पित करने का कार्य किया। स्व. ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा के पांच बार के मुख्यमंत्री रहे वहीं एक बार राज्यसभा के सदस्य भी रहे। अपने इस लंबे राजनीतिक काल में राजनीति से ऊपर उठ कर 36 बिरादरी को साथ लेकर विकास के कार्य किए। गांव चौटाला के स्टेडियम में अंतिम रसम पगड़ी आएंगे पीएम : आदित्य चौटाला डबवाली विधायक आदित्य चौटाला ने कहा कि स्व. ओपी चौटाला अंतिम समय तक अपने कार्यकर्ताओं को फिल्ड में रहने के लिए प्रोत्साहित करते रहे। उनमें आज भी युवाओं जैसा जोश था। आदित्य चौटाला ने कहा कि आज सभी कार्यकर्ता शोकाकुल हैं। स्व. ओमप्रकाश चौटाला ऐसे नेता थे जिन्होंने किसान, मजदूर, कर्मचारी सभी वर्गों के लिए काम किया। वह पांच बार के मुख्यमंत्री थे। जिन्होंने पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ते हुए सभी के लिए काम किया। आज हरियाणा का प्रत्येक नागरिक उनको उनके नाम से जानते हैं, जिन्होंने ग्रामीण अंचल के लोगों को नेता, विधायक बनाने का काम किया। आदित्य चौटाला ने कहा कि गांव चौटाला के स्टेडियम में अंतिम रसम पगड़ी है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंच रहे हैं। जो लोग उनकी अंतिम यात्रा में नहीं पहुंच पाए थे, कार्यकर्ताओं के कहने पर उनकी अस्थि कलश हरियाणा के प्रत्येक गांव प्रत्येक शहर में पहुंचाई जा रही है ताकि हर आदमी उनको सच्ची श्रद्धांजलि दे सके। आज हमने एक ऐसे राजनीतिक अध्याय को खो दिया है जिसकी पूर्ति कभी भी नहीं हो सकती उनकी बताई हुई नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए चौटाला परिवार व उनके कार्यकर्ता हमेशा ही प्रयास करते रहेंगे। श्रद्धाांजिली अर्पित करने वालो में इनेलो जिलाध्यक्ष रामफल कुंडू, सुरेंद्र बरवाला, पूर्व विधायक परमिंद्र सिंह ढुल, सूरजभान काजल, सुमित्रा देवी, जयकुमार पवार, विजेंद्र रेढू, जयनारायण जिलेदार, सुखजिंद्र सिंह पप्पू रेढू, अंग्रेज नैन दनौदा, जोगिंद्र कालवा, सतीश नैन, बलराज नगूरां, कृष्ण लाठर, प्रदीप नैन खरल, विद्यारानी दनौदा, नरेंद्रनाथ शर्मा, संतरो जागलान, भगवती दहिया, बीएसपी जिलाध्यक्ष धर्मवीर भूक्कल, देशराज सरोहा, वेद सिंह मुंडे सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।1
- कैथल पोता लेकर पहुंचा पूर्व CM चौटाला की अस्थि कलश यात्रा,आंखें नम -जवाहर पार्क में नम आंखों से दी श्रद्धांजलि #Om_Prakash_Chautala #KaithalNews #INLD #इनलो_पार्टी #CurrentHaryana #कैथल #चौटाला_की_अस्थि_कलश_यात्रा #इनलो_पार्टी इनलो मेरी पहचान Tanuja INLD Haryana Dushyant Chautala1
- पुंडरी में स्वास्थ्य विभाग का एक्शन, शिकायतों के आधार पर केमिस्टों की कई दुकानों पर छापेमारी . . . .1
- भैंस का फूल दिखाने का 100 % ईलाज1
- कैथल जिले के गांव माघो माजरी, सिरटा, खानपुर आदि में हुई ओलावृष्टि, मौसम में आई ठंडक, भारी बरसात से जन जीवन अस्त-व्यस्त।1