Shuru
Apke Nagar Ki App…
Jay shree Raam ❤️
R
R
Jay shree Raam ❤️
More news from Lucknow and nearby areas
- *अमेरिका में आतंकी हमला, भीड़ में गाड़ी घुसा लोगों को कुचला: पुलिस-बचाने वालों पर की फायरिंग, 12 की मौत* लुसियाना के न्यू ऑरलियंस शहर की है। यहाँ बोरबन स्ट्रीट पर जमा हो कर बुधवार की सुबह सैकड़ों लोग साल 2025 का स्वागत कर रहे थे। इसी दौरान एक मिनी ट्रक भीड़ में से लोगों को कुचलते हुए घुस गया। कोई कुछ समझ पाता इस से पहले ट्रक के नीचे कई लोग दब गए। इसके बाद यह ट्रक रुक गया। जब तक लोग हादसे में घायल हुए कुचल चुके लोगों की मदद के लिए दौड़े तब तक ट्रक ड्राइवर उतर कर लोगों पर गोलियाँ बरसाने लगा। इसमें भी कई लोग मारे गए। उसने 2 पुलिसवालों पर भी गोलियाँ बरसाई। रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रक ड्राइवर भी मारा गया है। यह स्पष्ट नहीं है कि वह किसी पुलिसकर्मी की गोली से मरा या खुद ही गोली मार ली। इस घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में लोगों को हमले से बच कर भागते और चीखते-चिल्लाते देखा जा सकता है। हमले की सूचना के बाद पुलिस और फायर डिपार्टमेंट समेत बाकी एजेंसियाँ पहुँच गए थे। घटनास्थल पर FBI भी पहुँच गई है। इसे आतंकी हमला बता कर शहर की मेयर ने लोगों से फिलहाल सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वो जाँच एजेंसियों सहित व्हाइट हॉउस के सम्पर्क में हैं। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किए गए ट्रक को भी जब्त कर लिया है। FBI द्वारा की गई वाहन की जाँच के दौरान उसमें बम बरामद हुआ है। इमरजेंसी सेवाओं को अलर्ट कर दिया गया। अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 से अधिक लोग घायल हैं। इनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है जिसकी वजह से मृतकों की तादाद में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है। बताते चलें कि इस से पहले वाहनों को हथियार बना कर फ़्रांस और जर्मनी में भी हमले हो चुके हैं। ऐसे हमलों को ‘लोन वुल्फ अटैक’ कहा जाता है।1
- gram husenpur post Amethi Lucknow me mere hath dabangae kar Rahe hai2
- रांची सदर के सीओ ₹37000 रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए , घर से ₹1142000 भी मिला । #ACB1
- Post by श्रवण कुमार गुप्ता2
- लखनऊ के गोमती नगर इलाके के जनेश्वर मिश्र पार्क में जुरासिक पार्क बहुत ही अच्छा है एक बार जरूर देखें1
- Exclusive Interview On BHU Manusmriti Kand #apekshaanagare2
- *विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा दिखाई गयी झलकियां* *मुन्ना अन्सारी की रिपोर्ट* महराजगंज। निराला हाई स्कूल बड़हरा विश्वम्भरपुर मुडली मे नए वर्ष के शुभ अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी हुई विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री त्रिपुरारी यादव जी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जहां धनाभाव के बावजूद विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन सराहनी है। विद्यालय के अध्यापकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नए वर्ष की शुभकामनाएं दी। जिसमे विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक रमेश कुमार, रामसेवक जी, रामेश्वर यादव, नर्वदेश्वर यादव, प्रभाकर सिंह, देवानंद नाथ मौर्य, उमेश चंद,कृष्ण नारायण लाल श्रीवास्तव,संतोष यादव, अशर्फी प्रसाद,अनरजीत, सूर्यकांत यादव, मोलहू प्रसाद विश्वकर्मा,राम प्रकाश गुप्ता, संदीप चौरसिया,परशुराम राजभर, प्रदीप यादव,महिमा शर्मा, श्रीमती नीलम यादव,श्रीमती अनीता,काजल पाण्डेय,एवं अनामिका विश्वकर्मा ने बच्चों को शुभकामनाएं दी और कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है अगर उन्हें अवसर प्रदान किया जाए तो वे देश को असीम ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अपना सफल योगदान देगें महराजगंज से संवाददाता फैयाज अहमद कि रिपोर्ट1
- जो तालाबों पर चौकीदारी करते हैं, वो समन्दरों पर राज नहीं कर सकते 🔱🖤1