Shuru
Apke Nagar Ki App…
Welcome our new username suggested by you people🥹 Happy new year, sending loads of happiness to each one of you🫂
KM
Kailash Mali
Welcome our new username suggested by you people🥹 Happy new year, sending loads of happiness to each one of you🫂
- Ashok MeghwalLadpura, Kota👏2 days ago
More news from Kota and nearby areas
- chhoti si umra se lekar Abhi Tak logon ne hamen satana nahin chhoda bahut bardasht Kiya humne per Allah per chhod Diya chhod Diya main nadan Hun Na samajh ho mere sath koi nahin sivay Allah ki ameen 😭😭😭😭😭💔💔💔💔💔😭😭🤲💯1
- व्यापार महासंघ का उद्योग मेला ऐतिहासिक रूप में संपन्न व्यापार महासंघ कैथून द्वारा हर वर्ष नव वर्ष में मिलन समारोह मनाया जाता है इस वर्ष व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुनील जैन के नेतृत्व में नवाचार करते हुए इसे उद्योग मेले का रूप दिया गया। इस उद्योग मेले के आयोजन के पीछे के उद्देश्य को बताते हुए अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि कैथून एक औद्योगिक कस्बा है । यहां पर कई सारी वस्तुएं निर्माण की जाती है प्रमुख रूप से साड़ी उद्योग, चूड़ी उद्योग, फर्नीचर उद्योग ,यहां पर व्यवस्थित है अगर हम यहां पर उद्योग मेला लगेगा आयोजन करते हैं तो बड़ी संभावना है कि का यहां का व्यापार उन्नति की ओर बढ़ेगा यही सोच रखते हुए लघु उद्योग में लेकर रूप में यह आयोजन किया गया इस उद्योग मेले में कोटा शहर से कहीं औद्योगिक इकाइयां ऑटोमोबाइल क्षेत्र में महिंद्रा मोटर्स भाटिया एंड कंपनी की मारुति मोटर्स कमल ऑटो हुंडई की हुंडई मोटर्स की कंपनियों ने अपने कारों को प्रदर्शित किया साथ ही मोटरसाइकिल सेक्टर में टीवीएस ने अपनी बहु प्रतीक्षित गाड़ियां यहां पर प्रदर्शित किए गए साथ ही कहीं एफएमसी से जुड़े, प्रोडक्ट फूड्स प्रोडक्ट एवं घरेलू उत्पादों का प्रदर्शन हुआ। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोटा ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक सुजीत जी शंकर एडिशनल एसपी रामकल्याण जी मीना और कैथून एस एच ओ श्रीमान संदीप शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर व्यापार महासंघ के कार्यक्रम में शिरकत की। व्यापार महासंघ के इस कार्यक्रम में कई प्रसिद्ध हस्तियों के बीच प्रसिद्ध भजन सम्राट अनुराग जी मित्तल आध्यात्मिक चेतना के और उद्योगपति राजीव जी गुप्ता और यहां के स्थानीय चिकित्सक भी पहुंचे। थोड़ा बहुत दिन बाद में का उद्घाटन देहात व्यापार संघ के अध्यक्ष हरिओमपुर निधि प्रज्वलन करके किया। कार्यक्रम में व्यापार महासंघ के कार्यकारिणी के पदाधिकारी सलीम महरौली नितिन राठौर ,गोविंद महेश्वरी,लोकेश राठौर, कलाम भाई मोनू सुमन, ज्ञान जी शर्मा,पंकज अग्रवाल, कुंजुबिहारी ,शम्मी आलम, मनीष नामा, और अनेक व्यापार महासंघ के सदस्य मौजूद रहे3
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का सांध्य कालीन ताजा अपडेट। फटीचर हाल जवानी गुजरने वाले एलन के डायरेक्टर राजेश महेश्वरी आज से 32 वर्ष पूर्व फटीचर साइकिल पर 50-50 रुपए में छात्रों को पढ़कर अपना परिवार का खर्च चलवाते थे। किंतु जैसे ही पूर्ण जवानी पर आए तो बंसल कोचिंग संस्थान के मालिक के यहां नौकरी कर उनसे गद्दारी कर। एलन कोच्चि संस्थान डाला। और फिर गरीबों के गले काट कर 160000 रुपए लेकर उन्हें उच्च कोचिंग न देखकर और कम अंकों वाले छात्रों की भरमार कर छात्रों को आत्महत्या करने पर मजबूर करने वाले इस ऐलन के मालिक ने शिक्षा माफिया भू माफिया बनकर करोड़ अरबो रुपए कमाए। और फिर कोटा की जनता के साथ गद्दारी करते हुए। कोटा में चल रहे कोचिंग संस्थानों को बंद करवाने के लिए राजस्थान सूवे में और अन्य जिलों में राजनेताओं से सांठगांठ कर कोचिंग संस्थान डालकर। कोटा का कोचिंग संस्थान बर्बाद कर रहा है। एलेन कोचिंग संस्थान के कारण देश के अभिभावकों ने अपने छात्र-छात्राओं को कोटा में भेजने से मानस हटा लिया है। पिछले वर्ष 35% छात्र आए थे और 2025 में 25% छात्र जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। हॉस्टल उद्योग चौपट व्यापार और गरीब कामगार मजदूर की मजदूरी चौपट हो जाएगी। और कोटा में फिर भुखमरी लूट पाट गुंडागर्दी का दौर बढ़ जाएगा। और लोन से लेकर हॉस्टल बनाने वाले हॉस्टल मलिक आत्महत्या का दौर शुरू कर देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह जैसा आपने गहलोत के अभिन्न पार्टनर निर्मल गहलोत के उत्कर्ष कोचिग संस्थान पर ईडी इनकम टैक्स का छापा डलवाय है। वैसे ही एलेन संस्थान पर अभी तक ईडी इनकम टैक्स की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कृपया इस संस्थान पर भी छाप डलवाए और करोड़ों रुपए की राजस्व चोरी को सरकार के खजाने में डलवाए।1
- Kota News : Om Birla, Diya Kumari ने की सुपोषित मां अभियान की शुरुआत | Latest | Rajasthan1
- राजस्थान कोटा में हिस्ट्रीशीटर महबूब बेग की दुकानों पर बुलडोजर ऐक्शन, 20 साल से कर रखा था अवैध कब्जा1
- मानसिंह हाड़ौती कोटा राजस्थान मित्रों वीडियो को लाइक कमेंट और शेयर करें1
- प्रजातंत्र पर आसन्न खतरे के विषय पर सेमिनार कल -सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट महमूद प्राचा रहेंगे मुख्य वक्ता -कोटा में लोकतंत्र बचाओ आन्दोलन समिति के तत्वावधान में होगा आयोजन कोटा। कोटा के शॉपिंग सेंटर स्थित लाला लाजपतराय भवन में लोकतंत्र बचाओ आन्दोलन समिति के तत्वावधान में रविवार दोपहर 12 बजे से प्रजातंत्र पर आसन्न खतरे विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट महमूद प्राचा मुख्य वक्ता होंगे। आयोजन सचिव रूपेश चड्डा ने बताया कि महमूद प्राचा मिशन सेव कांस्टीट्यूशन के संस्थापक तथा राष्ट्रीय कन्वीनर हैं। वे निरंतर चुनावी सुधार तथा न्यायिक जवाबदेही जैसे विषयों पर अपना पक्ष पेश करते रहे हैं। समिति के अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी ने बताया कि लोकतंत्र पर बढ़ते खतरे और सरकारी हिटलरशाही के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नागरिकों के पास मौजूद शक्तियों तथा उनकी जनसहभागिता पर चर्चा की जाएगी। सचिव यशवंत सिंह चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम से पूर्व प्रातः 11 बजे शॉपिंग सेंटर स्थित भारत होटल में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें महमूद प्राचा पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देंगे। इस कांफ्रेंस में कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल भी उपस्थित रहेंगे।1
- Post by Wasim khan1