Shuru
Apke Nagar Ki App…
ओम् शान्ति सेंटर इन्दरगढ़
B
Bb
ओम् शान्ति सेंटर इन्दरगढ़
More news from Datia and nearby areas
- झांसी ग्वालियर हाइवे पर गोराघाट के बडोनकला तिराहे पर हुआ ट्रैक्टर और ट्रैक आपस मैं भिड़े1
- ओम् शान्ति सेंटर इन्दरगढ़1
- आधार कार्ड पंजीयन व सुधार करवाने के एवज में आधार केंद्र संचालकों द्वारा वसूले जा रहे अधिक रुपए इंदरगढ़ - दतिया जिले के नगर इंदरगढ़ में ग्वालियर रोड पर स्थित खेरापति सरकार ऑनलाइन सेंटर पर ग्राहकों से आधार पंजीयन एवं आधार करेक्शन के नाम पर ग्राहकों से मनमाने दाम लेकर अवैध वसूली की जा रही है,ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है, आवेदक गगन परिहार ने मीडिया से शिकायत कर एवं ई गवर्नेंस विभागीय अधिकारी अनुज गुप्ता को शिकायती आवेदन देकर बताया कि मेरी बहन वैशाली परिहार और मैं खुद अपना आधार कार्ड सुधरवाने के लिए इंदरगढ़ आय थे, जहां खेरापति ऑनलाइन संचालक ने मुझसे 200 प्रति आधार कार्ड का चार्ज वसूला गया, जबकि सरकार ने भले ही आधार कार्ड पंजीकरण और उसमें सुधार पूरी तरह से निशुल्क किया है। लेकिन नगर में अधिकांश आधार कार्ड बनाने वाले सेंटरों पर लोगों से जमकर अवैध वसूली की जा रही है। इसके बावजूद जिला प्रशासन इन केंद्र संचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। परिणाम स्वरूप यह अवैध वसूली रुकने का नाम नहीं ले रही है, खेरापति सरकार ऑनलाइन सेंटर की शिकायत जब अनुज गुप्ता को मिली तो अनुज गुप्ता ने तत्परता दिखाते हुए आवेदक और दुकानदार के कथन लेकर मामला तहसीलदार महोदय के संज्ञान में भेज दिया है, विभागीय अधिकारी अनुज गुप्ता ने बताया कि इसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। लेकिन जो केंद्र चल रहे हैं, उन पर स्थिति यह है कि लोग आधार कार्ड पंजीयन के लिए जब केंद्र पर पहुंचते हैं तो केंद्र संचालक उनसे 200 रुपए तक वसले जा रहे हैं वहीं कुछ जागरूक लोग जब ज्यादा बहस करते हैं, तो उन्हें कम से कम 50 रुपए तो देना ही पड़ते हैं। कुछ उदाहरण जो बताते हैं कि किस तरह पैसे वसूल रहे आधार केंद्र संचालक...... शहर के ग्वालियर रोड पर खेरापति सरकार ऑनलाइन सेंटर पर अन्य महिलाएं मातृत्व वंदना योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड की जरूरत है लेकिन उनके आधार कार्ड में पति के जगह पिता का नाम लिखा हुआ है जबकि उनसे पति के नाम वाला कार्ड मांगा जा रहा है। ऐसे में उन्होंने अपना आधार कार्ड में सुधार कराया इसके लिए उनसे आधार केंद्र संचालक द्वारा 100 रुपए वसूले जा रहे है. इंदरगढ़ शहर के श्री खेरापति सरकार ऑनलाइन सेंटर पर गगन परिहार एवं उनकी बहन वैशाली परिहार निवासी कुलैथ ने अपने आधार कार्ड का उन्होंने भी कुछ करेक्शन करवाया जिसके उनसे 200 रुपए आधार कार्ड के हिसाब से चार्ज लिया गया गगन परिहार ने 200 नगद भुगतान किया एवं 200 रुपए का भुगतान फोनपे से किया और आवेदक विष्णु शर्मा निवासी भरौली ने भी अपने आधार में करेक्शन करवाया है जिसका 150 रुपया चार्ज लिया गया है। आए दिन आधार कार्ड सुधार कराने वाले ग्राहक की संख्या बढ़ रही है, आवेदकों को हर योजना में आधार कार्ड की जरूरत पड़ रही है। लेकिन कई महिला आवेदक ऐसी हैं, जिनके आधार कार्ड विवाह से पहले के बने हुए हैं, उनमें उनके पिता का नाम अंकित है। लेकिन शादी के बाद उनका सरनेम बदल गया है उन्हे अपने पति का नाम जुड़वाना है, अब देखना होगा कि खेरापति सरकार ऑनलाइन सेंटर के संचालक पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है??????1
- डबरा रेत के ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत परिजनों ने भितरवार थाने का घेराव कर लगाया जाम1
- पिछोर बोटी गुंडे किसी को भी जरूरत पड़े मैसेज करें1
- डबरा ग्रामीणों को देख भड़के SDM तहसीलदार ने मामला कराया शांत विधायक बोले ऐसे होते हैं क्या अधिकारी ?1
- डबरा में बर्थडे पार्टी के दौरान दिनदहाड़े फायरिंग करने का मामला सामने आया है।1
- डबरा: रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचला युवक, आक्रोशित परिजनों ने थाने के सामने चक्का जाम।1