Shuru
Apke Nagar Ki App…
बनखेड़ी में नगदी में खाद वितरण केंद्र की हुई ओपनिंग सैकड़ो किसान रहे मौजूद
DY
Dheerendra Yadav Yadav
बनखेड़ी में नगदी में खाद वितरण केंद्र की हुई ओपनिंग सैकड़ो किसान रहे मौजूद
More news from Bankhedi and nearby areas
- बनखेड़ी में नगदी में खाद वितरण केंद्र की हुई ओपनिंग सैकड़ो किसान रहे मौजूद1
- रेशम विभाग जिला नर्मदापुरम। ग्राम खामखेड़ी तहसील बनखेड़ी।1
- आज संविधान दिवस के अवसर पर संकल्प फाउंडेशन के द्वारा विद्या सागर हाई स्कूल हथवास (पिपरिया) के विद्यार्थियों को संविधान के बारे में जानकारी दी गई। ज्ञातव्य है कि 26 नवंबर 1949 को संविधान पूर्णतः बनकर तैयार हुआ तथा 26 जनवरी 1950 से लागू हुआ था। संविधान बनाने में 2 साल 11 माह 18 दिन लगे थे। संविधान बनाने के लिए संविधान सभा में 389 सदस्य शामिल हुए थे। विद्यार्थियों को बताया कि संविधान क्या है? हमारे लिए संविधान का महत्व क्यों है? संविधान में हमारे लिए मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य क्या-क्या है? राष्ट्रपति प्रधानमंत्री इत्यादि के पद किस प्रकार होते हैं? कैसे इनका चुनाव होता है? और संविधान में यह सारी व्यवस्थाएं किस प्रकार की होती है? विद्यार्थियों ने बड़े ही गंभीरता से इन विषयों को सुना एवं समझा। इस अवसर पर विद्या सागर हाई स्कूल के संचालक एवं प्राचार्य अभिषेक पांडे सहित शिक्षक/ शिक्षिकाएं कार्यक्रम में शामिल हुए1
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात।।1
- Post by Hrdas Emr tje4
- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष से भी मल्हार स्मृति सभागृह में आनंद में लेकर आयोजन हुआ यह मेल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला मंडल द्वारा आयोजित किया गया था जिसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है इस दौरान यहां पर ऐसी कोई महिलाएं थी जिन्होंने अपने हाथों से कई आइटम बनाए किस अवसर पर विधायक गायत्री राजे पवार भी मल्हार मृति सभागृह पहुंची जहां महिलाओं द्वारा बनाए गए सामग्रियों को देख उनकी प्रशंसा भी की1
- जबलपुर,थाना तिलवारा अंतर्गत शाहनाला में मारपीट करते हुये वायरल विडियो के मामले को गंभीरता से लेते हुये मारपीट करने वालों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में किया गया अपराध पंजीबद्ध *घटना का विवरण :-* नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा श्री देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दिनांक 25.11.2024 को सोशल मिडिया पर एक विडियो वायरल हुआ जिसमें थाना तिलवारा अंतर्गत शाहनाला बस्ती में तीन लोग एक व्यक्ति को मारते हुये दिख रहे थे, विडियो को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में उक्त विडियो की जांच शाहनाला तिलवारा जाकर की गई। विडियो में दिख रहे व्यक्ति पिंटू झारिया के घर पर ताला लगा हुआ मिला भाई सुनील झारिया मिला जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की गई जिसने बताया कि दिनांक 24.11.2024 को मेरा भाई पिंटू उर्फ अनिल झारिया घर के पीछे साफ-सफाई कर रहा था एवं आस-पास के जंगली छोटे पेड़ काट रहा था, जिस पर पडोसी अमित द्विवेदी को आपत्ति की, जिस पर मेरे भाई पिंटू और अमित द्विवेदी का वाद-विवाद कहा सुनी हो गयी थी, मोहल्ले के लोगों के समझाने पर मामला शांत हो गया था। आज दिनांक 25.11.24 को उसी बात को लेकर सुबह करीब 07.00 बजे अमित द्विवेदी मेरे भाई पिंटू झारिया के साथ गाली गलौज करने लगा, भाई पिंटू ने विरोध किया तो अमित द्विवेदी एवं अमित के पिता ने मेरे भाई पिंटू झारिया के साथ हाथ - घूसो से मारपीट किये मेरी भाभी वर्षा झारिया बचाने आयी तो उसे भी अमित द्विवेदी की मां शिवबती द्विवेदी ने मारपीट की सभी ने मेरे भाई पिंटू झारिया और उसके परिवार को धमकाया है कि रिपोर्ट करने थाना जाओगे तो जान से खत्म कर देंगे । डर के कारण मेरा भाई पिंटू झारिया अपने परिवार के साथ अपने रिस्तेदार के घर चला गया है भाई सुनील झारिया की रिपोर्ट पर थाना तिलवारा में अप.क्र. 420/2024 धारा 296,115(2),351(2),3(5) बीएनएस. एवं 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)(व्ही.ए.) एससी/एसटी एक्ट में उक्त आरोपी 1. अमित द्विवेदी 2. संतोष द्विवेदी, 3. शिवबती द्विवेदी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है । https://youtu.be/pDREds84IB8?si=ij-pckDbfh006bSp 👆👆👆 *अदिति न्यूज aditinews.com*1
- काव्य धारा प्रवाह का 43वाँ कवि सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न1