Shuru
Apke Nagar Ki App…
सर का स्वागत किया गांधी सरकार कासगंज जय कृष्णा जयराधे ♥️👌🙏🌹
RK
ROHIT KUMAR SINGH
सर का स्वागत किया गांधी सरकार कासगंज जय कृष्णा जयराधे ♥️👌🙏🌹
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- *संभल में पत्थरबाजों ने पत्थरबाजी और ओवैसी ने संभल में वक्फ़ की बात करके गलती कर दी* देश में अब वक्फ पर संशोधन एक्ट आए या ना आए लेकिन संभल के सिंघम कृष्ण विश्नोई ने संभल में वक्फ के अवैध कब्जो पर भी संज्ञान ले लिया है एक मुकदमा पंजीकृत करके 1995 की धारा 56 के तहत वक्फ के नाम पर हुए किसी भी तरह के कानूनी उल्लंघन की भी जांच की जाएगी और सरकार का जो नुक़सान हुआ है उसकी भरपाई की जाएगी *साथ ही जिसने भी फर्जीवाड़ा किया है उसकी भी गोंद...*🔥1
- Post by Kumar mehndi art1
- Post by Maulana Chand Miyan alvi barkati1
- 2 January 2025 नदरई का पुल ❤️1
- कासगंज:CMOसहित पांच लोगों पर दर्ज करायी FIR एड.मु0अयाज ने न्यायालय द्वारा,शकीलअंसारी के साथ इंटरव्यू1
- आन पर जान अनुज शास्त्री कासगंज1
- *🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞* *⛅दिनांक - 03 जनवरी 2025* *⛅दिन - शुक्रवार* https://www.youtube.com/@Factsoffact567 *⛅विक्रम संवत् - 2081* *⛅अयन - दक्षिणायन* *⛅ऋतु - शिशिर* *⛅मास - पौष* *⛅पक्ष - शुक्ल* *⛅तिथि - चतुर्थी रात्रि 11:39 तक, तत्पश्चात पञ्चमी* *⛅नक्षत्र - धनिष्ठा रात्रि 10:22 तक तत्पश्चात शतभिषा* *⛅योग - वज्र दोपहर 12:38 तक, तत्पश्चात सिद्धि* *⛅राहु काल - सुबह 11:24 से दोपहर 12:44 तक* *⛅सूर्योदय - 07:25* *⛅सूर्यास्त - 06:02* *⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में* *⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:35 से 06:28 तक* *⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:23 से दोपहर 01:06 तक* *⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:18 जनवरी 04 से रात्रि 01:11 जनवरी 04 तक* *⛅व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी* *⛅विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)* *🔹हवन-यज्ञ क्यों ?🔹* *🔹वैश्विक समस्याओं में जाति, मत, पंथ, देश के दायरों से परे होकर देखें तो जो विकराल समस्याएँ हैं उनमें से एक है वातावरण और वैचारिक प्रदूषण की समस्या । विभिन्न देशों द्वारा करोड़ों-अरबों डॉलर खर्च करके उपाय खोजे व किये जा रहे हैं परंतु यह समस्या वैसी ही बनी हुई है । इसके निवारण हेतु विश्व अब भारत की प्राचीन धरोहर यज्ञ-हवन की ओर एक आशाभरी नजर से देख रहा है। यह हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा चलायी गयी परम्परा है और समय-समय पर महापुरुषों द्वारा इसे सुविकसित व लोकसुगम्य बनाया गया है ।* *🔹कारखानों व गाड़ियों आदि के धुएँ से वातावरण दूषित होता है, जिससे फेफड़ों व श्वास के विभिन्न रोग होते हैं । यज्ञ-हवन दूषित वायुमंडल को तो शुद्ध करता ही है, साथ ही इससे मानसिक कुविचारों पर भी नियंत्रण पाया जा सकता है ।* *🔹प्रज्वलित खाँड (अपरिष्कृत शक्कर) में वायु को शुद्ध करने की अत्यधिक शक्ति होती है । घी की आहुति से वातावरण शुद्धि तथा विभिन्न रोगों के कीटाणुओं का नाश होता है । अतः जिन स्थानों पर हवन होता है वहाँ फसल अच्छी होती है ।* *🔹श्रोत्रिय यज्ञ की उपयोगिता समझाते हुए कहते हैं : "तुम्हारे जीवन में यज्ञ के लिए भी स्थान होना चाहिए । श्रीकृष्ण बताते हैं : यज्ञानां जपयज्ञोऽस्मि... 'सब प्रकार के यज्ञों में जपयज्ञ मैं हूँ।' (गीता : १०.२५)* *परंतु आहुति देकर जो यज्ञ होते हैं, वे भी अच्छे हैं, उनका भी अपना महत्त्व है ।* *🌞🚩🚩 *" ll जय श्री राम ll "* 🚩🚩🌞* https://www.youtube.com/@Factsoffact567 *🌞🚩🚩 *" ll जय श्री राम ll "* 🚩🚩🌞* जीवन की उलझी समस्याओं को सुलझाने के लिये हम सदैव आपके साथ हैं। आपका मंगल हो यही हमारी कामना है।* *जीवन में आई किसी भी समस्या के समाधान के लिए या *किसी भी तरह की जानकारी के लिए कभी भी कमेंट बॉक्स में मेसेज करे-* *6399530339* *हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।* 🙏🌹🌷💐🌹🌷💐🌹🙏1
- एटा: *गैस एजेंसी संचालक ने तहसील कोर्ट परिसर चैम्बर में अधिवक्ता पर तानी रिवाल्वर, जलेसर थाने में एफआईआर दर्ज।* जनपद एटा की तहसील जलेसर के कोर्ट परिसर में एक वरिष्ठ अधिवक्ता पर उनके चैंबर में गुंडई की हदें पार करते हुए एक गैस एजेंसी संचालक द्वारा घुसकर रिवॉल्वर तानने की घटना सामने आई है। इस दौरान वकीलों ने मौके पर ही आरोपी आरोपी को दबोचने का प्रयास किया वावजूद आरोपी भागने में सफल रहा। जिसके बाद 01 जनवरी 2025 को ही अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव एडवोकेट की अध्यक्षता में तत्काल प्रभाव से आपातकालीन सभी अधिवक्ताओं की बैठक आहूत की गई बैठक में बताया गया कि वरिष्ठ अधिवक्ता विजय कुमार एडवोकेट के साथ अभद्रता की गई है। जिसमें सभी अधिवक्ताओं द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया की आरोपी विकेंद्र उपाध्याय व उसकी पत्नी रेनू शर्मा इन दोनों पति-पत्नी द्वारा अधिवक्ता के साथ अभद्र व्यवहार कर वेइज्जत किया है तथा अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी दी गई है। वार एशोसिएशन द्वारा कानूनी कार्यवाही करने हेतु प्रशासन को तहरीर दी गयी है। जबतक दोनों लोगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तब तक सभी अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे तथा इस समय बैनामा, एफिडेविट आदि नहीं करेंगे। यदि कोई अधिवक्ता इन दोनों आरोपियों की मदद करता पाया गया तो एशोसिएशन अधिवक्ता आजीवन वार की सदस्यता से निष्कासित कर दिया जायेगा। आरोपियों की मदद करने वाले अधिवक्ताओं से एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया है। जिसके संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डॉ सुधीर कुमार राघव से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि कोतवाली पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। रिपोर्ट: आकर्ष वार्ष्णेय एटा4