Shuru
Apke Nagar Ki App…
चतरा इटखोरी तमासिन fall झारखंड shiningjharkhand
Abdul kalam
चतरा इटखोरी तमासिन fall झारखंड shiningjharkhand
More news from Itkhori and nearby areas
- चतरा इटखोरी तमासिन fall झारखंड shiningjharkhand1
- हजारीबाग चौपारण में जय जगरनाथ अस्पताल के सहयोग से अति पिछड़े चोरदाहा पंचायत में लगा स्वास्थ्य शिविर1
- चौपारण गौतम सिंह को इंदौर में मारपीट कर हत्या कर देने के संबंध में चौपारण थाना में दिया गया आवेदन1
- बरही# हजारीबाग# रोड🙏👍🌻🥀1
- रामनारायण यादव कॉलेज बरही, हजारीबाग झारखंड 💯📚📝#r.n.m.y college1
- #रक्तदान_महादान_इससे_बड़ा_ना_कोई_दूजा_दान PVM 🩸🩸🩸 आज PVM BLOOD DONORS CLUB द्वारा 2 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को खून उपलब्ध करवा दिया गया। 1. 8 वर्षीय अमित यादव 🅱️+ सा. बनासो, विष्णुगढ़ के लिए PVM BLOOD DONORS CLUB के रक्तदाता प्रदीप कुमार दास सा. खुटरा,कटकमसांडी ने किया रक्तदान। 2. 7 वर्षीय अलीशा किस्कू 🅰️+ सा.विष्णुगढ़ के लिए PVM BLOOD DONORS CLUB के नियमित गुप्त रक्तदाता ने किया रक्तदान। PVM BLOOD DONORS CLUB की ओर से उपरोक्त दोनों रक्तयोद्धाओं को दिल की गहराईयों से SALUTE एवं हाथ जोड़कर सलाम!!! ऐसे रक्तवीरों से #हजारीबाग जिला के अन्य युवकों को प्रेरणा लेकर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए सदैव आगे बढ़ चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। इस पुनीत कार्य में मंच के मो.आरिफ,इंजमामुल हक भारती, अल्ताफ रजा एवं अरविंद कुमार ने अपनी उपस्तिथि ब्लड बैंक में दर्ज कराए और PVM को गौरांवित किए। #DonateBloodSaveLife #thalaesimia #sbmch #pvm_blood_donors_club #follower #jharkhand #hazaribagh #highlight3
- स्कूल आफ हैप्पी वैली में वार्षिक महोत्सव का आयोजन -- रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन -- गीत संगीत एवं नृत्य के जरिए छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा के जलवे बिखेरे हजारीबाग। हजारीबाग सदर प्रखंड अंतर्गत सिंदूर पंचायत अवस्थित स्कूल आफ हैप्पी वैली में वार्षिक महोत्सव का भव्य आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डॉ जीशान खान व सिंदूर पंचायत मुखिया सरोज देवी एवं विशिष्ट अतिथि मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा प्रसाद उर्फ पंडीजी शामिल हुए। स्कूल के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम के दौरान गीत, संगीत एवं नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा के जलवे बिखेरे। समाजिक जागरूकता के तहत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से एक से बढ़कर एक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसकी सभी ने काफी सराहना की। बतौर मुख्य अतिथि डॉ जीशान खान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कीताबी शिक्षा के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से यह विद्यालय छात्र-छात्राओं के लिए बेहतरीन मंच प्रदान करता आ रहा है विद्यार्थियों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने में स्कूल ऑफ हैप्पी वैली ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा प्रसाद ने स्कूल प्रबंधन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की प्रतिभा को उजागर करने के लिए विद्यालय के द्वारा बेहतरीन मंच प्रदान किया गया है ताकि उनकी प्रतिभा को उजागर किया जा सके। मुखिया सरोज देवी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करने में काफी मददगार साबित होती है विद्यालय ने अपने स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए बेहतरीन मंच प्रदान किया है। स्कूल ऑफ हैप्पी वैली के प्राचार्या सुकन्या सोनी एवं निदेशक शिवकुमार सोनी ने इस अवसर पर स्कूल के सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्कूल के सभी बच्चों ने काफी मेहनत कर इस कार्यक्रम को आयोजित किया है और इस कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है। सभी ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया है। इस अवसर पर उन्होंने सभी अभिभावकों और कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद किया कहा कि आप सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हो सका। अभिभावकों ने आयोजित कार्यक्रम को लेकर स्कूल प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर सभी बच्चे काफी उत्साहित दिखे स्कूल प्रबंधन की यह पहल सराहनीय है। इस अवसर पर शिक्षक - शिक्षिका में रेखा कुमारी, कल्पना कुमारी, आलोक कुमार अर्चना राहुल एवं रोशन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।1
- स्कूल ऑफ़ हैप्पी वैली ने धूमधाम से मनाया एनुअल डे:विभिन्न त्योहारों सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दिखाया,1