Shuru
Apke Nagar Ki App…
#राजस्थान🎤 वैर,भरतपुर-खान सुरक्षा सप्ताह मनाया माइंस में जांचीं सुरक्षा व्यवस्था
PM
Prashant Mehra
#राजस्थान🎤 वैर,भरतपुर-खान सुरक्षा सप्ताह मनाया माइंस में जांचीं सुरक्षा व्यवस्था
More news from Uchhain and nearby areas
- #NPL : भरतपुर में पूर्व विदेश मंत्री स्व नटवर सिंह की स्मृति में नटवर प्रीमियर लीग का आयोजन दिसंबर में होगा। शनिवार को नदबई विधायक जगत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टूर्नामेंट की विस्तृत जानकारी दी और NPL ट्रॉफी का अनावरण किया। टूर्नामेंट का शुभारंभ 1 दिसंबर को होगा। इसके लिए टीम 24 नवंबर से 28 नवंबर तक अपना पंजीकरण करवा सकेंगी। इस अवसर पर विधायक जगत सिंह ने कहा कि यह आयोजन युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने और उनकी फिटनेस बढ़ाने का जरिया बनेगा। इसका उद्देश्य क्षेत्रीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और एक ऐसा मंच देना है जहां से वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। यह प्रतियोगिता दो चरणों में होगी। पहले चरण में पंचायत स्तर पर टेनिस बॉल से मुकाबले होंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक टीम भाग ले सकेगी। पंचायत स्तर पर विजयी टीमों को NPL के लिए क्वालीफाई किया जाएगा। दूसरे चरण में मुकाबले सफेद लेदर बॉल से खेले जाएंगे। पंचायत स्तर से चयनित दोनों ब्लॉकों (नदबई और उच्चैन) की टॉप 4-4 टीमें कुल 8 टीमों के रूप में लीग मुकाबले खेलेंगी। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु 28 वर्ष से कम होनी चाहिए।1
- नदबई रेल्वे फाटक 🙏 subscribe please my channel 🙏😭🙏1
- 1 दिसंबर से नदबई में होगा प्रीमियर लीग का आयोजन, देखिये क्या कहा नदबई विधायक कुंवर जगत सिंह ने1
- नदबई में अगले महीने होगा क्रिकेट टूर्नामेंट: विजेता टीम को मिलेगा 51 हजार का पुरस्कार1
- विधान सभा उप चुनाव परिणाम के बाद लाइव आकर क्या बोले महवा पूर्व विधायक ओम प्रकाश हुडला...?1
- *भरतपुर के लाल के घर मे बेलगाम हुई पुलिस जुटी अवैध बसूली के साथ उल्टे सीधे धंधो में* *भरतपुर। लगता है राजस्थान के भरतपुर जिले में पुलिस बेलगाम हो गई है। पुलिस के मझोले स्तर के अधिकारियों के रोज नए गुल खुलकर सामने आने के बाद लोग हतप्रभ है। राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर जिलेभर के मार्गो पर पुलिस की अवैध वसूली आम बात होती नजर आ रही है तो पुलिस थानों में तैनात कतिपय थानाधिकारी व उनके रीडर जमीनों पर गैर कानूनी तरीके से कब्जे दिलाने व पीड़ित पक्ष के साथ मानवाधिकारो का हनन करते दिखाई दे रहे है। ये हालात जिले के किसी एक पुलिस थाने या चौकी के नही अपितु लोगो मे चर्चा है कि जिले भर की पुलिस पर कुए में भांग घुलने जेसो कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है। कुछ दिन पहले संभाग मुख्यालय के महिला थाने ने भरतपुर को राज्य स्तर पर शर्मशार करने के साथ खाकी की आलमारियों की कलई खोलकर रख दी थी। ताजा मामला भरतपुर के उच्चैन थानाधिकारी प्रदीप कुमार, उनके रीडर लखन लाल और एक अन्य व्यक्ति का है जिसे लेकर भरतपुर एक बार फिर मीडिया में सुर्खियों में है। मामले को लेकर बुधवार को तोतीराम का नगला गांव के लोग और महिलाएं एसपी ऑफिस पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप था कि SHO, रीडर और एक अन्य व्यक्ति ने जबरन सुरेश नाम के व्यक्ति से जमीन के एग्रीमेंट पर साइन करवा लिए हैं।*1
- #चोर_तो_गिरफ्तार_पर_उनकी_अम्मा_कब : भरतपुर जिले के नदबई क्षेत्र के लखनपुर में अवैध वसूली करते 3 निजी कर्मियों को गिरफ्तार किया गया पर क्या बिना पुलिस मेहरबानी के यह संभव है, क्या SP को SHO पर एक्शन नहीं लेना चाहिए, क्या सिर्फ इस कार्यवाही से रुकेगी अवैध वसूली ? भरतपुर जिले के लखनपुर क्षेत्र में डेहरा मोड़ पुलिस चौकी के समीप अवैध वसूली करने के मामले में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर सिर्फ 3 निजी व्यक्तियों को वाहनों से अवैध वसूली के आरोप में नामजद कर इनमें से 2 को गिरफ्तार किया गया और तीसरे की तलाश जारी की कार्रवाई ने पुलिस की भूमिका पर ओर भी ज्यादा गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बेखौफ अवैध वसूली करने की वीडियो में पुलिस की गाड़ी के मात्र एक मीटर की दूरी पर निजी व्यक्ति क्यूआरटी टीम की गाड़ी खड़ी होने के बावजूद धड़ल्ले से अवैध वसूली करने के पीछे की वजह को जनता समझती है। पुलिस ने इस मामले में लखनपुर थाने के करही निवासी मदनमोहन पुत्र सीताराम, नदबई के घेरा निवासी रवि पुत्र बिजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया ह जबकिै कलसाड़ा निवासी सोनू की तलाश की जा रही है लेकिन क्या यह संभव है कि बिना पुलिस की मर्जी या मेहरबानी के यह लोग बेखौफ होकर अवैध वसूली कर सके ? पशु व्यापारियों ने भी आरोप लगाया है कि इस अवैध वसूली में पुलिस चौकी और लखनपुर थाना की संलिप्तता है, इसके बावजूद कार्रवाई केवल निजी व्यक्तियों तक सीमित रही जबकि पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय लोगों और व्यापारियों का कहना है कि यह अवैध वसूली महीनों से चल रही थी, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पुलिस चौकी को इस गतिविधि की जानकारी नहीं थी या फिर यह वसूली उनकी जानकारी और संरक्षण में हो रही थी? मामले में केवल निजी व्यक्तियों को जिम्मेदार ठहराना न्यायसंगत नहीं है तथा पुलिस प्रशासन को अपनी भूमिका की भी जांच करनी चाहिए। पहले अवैध वसूली और फिर सिर्फ वसूली करने वालो की गिरफ्तारी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं जिसपर मामले में उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है। लखनपुर थाना और डेहरा मोड़ पुलिस चौकी के संबंधित पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे पुलिस पर लोगों का भरोसा बना रहे। क्यूआरटी की गाड़ी पास खड़ी होने के बावजूद पैसे लेता वसूलीकर्ता ही गिरफ्तार हुआ है ऐसे में सवाल यही है कि "चोर तो बहुत बार गिरफ्तार हो चुके लेकिन उनकी अम्मा कब होगी" ?1
- पूर्व विदेश मंत्री पिता की याद में आंखें नम नदबई में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन .. विधायक जी ने बल्ले से शॉट मारा1
- मेरे पूजनीय दादाजी स्व.श्री कु.नटवर सिंह जी की स्मृति में नदबई विधान सभा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है1