Shuru
Apke Nagar Ki App…
सिंगरौली-दिव्यांग महिला का कैसे उजड़ा गया रोजी रोटी||NTPC|| पार्वती रजक||DMसिंगरौली लगाती रहीं गुहार
SL
Sanjay Lilhare Bajan
सिंगरौली-दिव्यांग महिला का कैसे उजड़ा गया रोजी रोटी||NTPC|| पार्वती रजक||DMसिंगरौली लगाती रहीं गुहार
More news from Singrauli and nearby areas
- Maggielover1
- Apna kareja Jaishan rakhab sabhal ke1
- मैंने चाहा तुझे मेरी, ख़ता नहीं!! तेरी ख़ता है की, मुझे पता नहीं!!1
- सिंगरौली की प्रसिद्ध मंदिर हर मन्नत होगी पूरा ||1
- सिंगरौली-दिव्यांग महिला का कैसे उजड़ा गया रोजी रोटी||NTPC|| पार्वती रजक||DMसिंगरौली लगाती रहीं गुहार1
- #MP #Singrauli #Adani #thermal #power #plant #220 Kv1
- 👉 बाउंसर -स्पोर्ट 👈 अरविन्द मिश्रा ✍️8889463039✍️ ""सेफ जोन एवं डेंजर " को ध्यान में रखें "कराते " खिलाड़ी -भारत शर्मा प्रशिक्षण शिविर में भारत प्रमुख ने कराते खिलाड़ियों को दिया विशेष टिप सिंगरौली - खेल एवं योग मिश्रित युद्ध कला "कराते" के तकनीकि प्रशिक्षण पूर्व प्रत्येक खिलाड़ी का प्रयास होना चाहिए कि वह ....वार्मअप व एक्सरसाइज के माध्यम से अपने शरीर और मन को इस खेल के अनुरूप ढालते हुए हमेशा सेफ जोन एवं डेंजर जोन का ध्यान रखे। यदि कराते खिलाड़ी इस मूल मंत्र का पालन करता रहे तो उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का झंडा बुलंद करने से कोई नहीं रोक सकता। उक्त आसय का अनुभवी उदगार रहा -विश्व कराते महासंघ के टेक्निकल कमीशन सदस्य , कामन वेल्थ कराते फेडरेशन के उपाध्यक्ष, एशियन कराते फेडरेशन के कार्यकारिणी सदस्य, साउथ एशियन कराते फेडरेशन एवं कराते इंडिया आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष- हांसी भारत शर्मा के जिसे उन्होंने मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे लगभग 250 कराते खिलाड़ियों से साझा किया। अवसर था ग्वालियर के महिला हाकी अकादमी के प्रांगण स्थित अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन हाल में शिकोकाई कराते एसोसिएशन ऑफ मध्यप्रदेश के तत्वावधान में 24,25 दिसंबर को आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय अति विशेष कराते प्रशिक्षण शिविर का। इसी दौरान हांसी श्री शर्मा ने खिलाड़ियों को यह भी टिप दिया की प्रशिक्षण शिविर कोई प्रतियोगिता तो नहीं है, लेकिन इसके माध्यम से प्रत्येक कराते खिलाड़ी साहस, अनुसासन, समर्पण के साथ तकनीकि कौशल का विकास कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम गौरवान्वित करने हेतु तैयार होता है। इससे पूर्व ग्वालियर प्रथम आगमन पर विश्व कराते महासंघ एवं जापान से 8वीं डिग्री ब्लैक वेल्ट धारक हांसी भारत शर्मा का स्वर्गीय प्रविणा पाण्डेय स्मृति इंटरनेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस मीडिया सेंटर में ग्वालियर के विभिन्न खेल संगठनों एवं खेल महारथियों के द्वारा नागरिक अभिनंदन भी किया गया। जहां ग्वालियर डेवलपमेंट कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष केशव पाण्डे, शिकोकाई कराते एसोसिएशन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष -अरविन्द मिश्रा, तकनीकि उपाध्यक्ष प्रवीण ढोबले एवं सचिव संतोष पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित रहे। जबकि प्रशिक्षण क्षण शिविर का शुभारंभ 24 दिसंबर को महिला हाकी एकेडमी ग्वालियर के सीईओ धर्मवीर सिंह भदौरिया, जयारोग्य ग्रुप आफ हास्पिटल ग्वालियर के डीन डां. आर के एस धाकड़ के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। जहां अतिथियों का स्वागत म.प्र. स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के तकनीकी निदेशक एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव सिंधिया, म.प्र.स्पोर्टस कराते एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अंबुज सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आरती तिवारी, वैष्णवी पाण्डेय, सतीश राजे, धर्मेन्द्र नागले, भोला प्रसाद वर्मा, अजय बसोर, सपना पाण्डेय, सरोज सोनी, संजय शाह, रवि चौरसिया आदि ने किया। सिंगरौली डिक्सट्रिक्ट कराते एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सुग्रीव वर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस शिविर में सिंगरौली के 15 सदस्यीय दल ने भी भाग लेकर कराते की उच्च स्तरीय तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त किया, जो निश्चित रूप से जिला के कराते खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय उपलब्धियां हासिल करने में सहयोगी भूमिका अदा करेगा।2