Shuru
Apke Nagar Ki App…
H
Hariom .Vishwakarma . रीपोर्ट
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- Post by Hariom .Vishwakarma . रीपोर्ट1
- 18 वर्ष पूर्ण होते हैं यूवती ने प्रेमी संघ मंदिर में रचाई शादी परिजनों के समझाने के बाद भी नहीं माने यूवक यूवती चकरभाठा थाना क्षेत्र का मामला रविवार की रात 11:00 बजे चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात 9.50 बजे चकरभाटा थाना क्षेत्र की यूवती जिसकी उम्र शनिवार को 18 वर्ष पूर्ण होने पर उसने रविवार को गांव के ही प्रेमी जिसकी उम्र 23 वर्ष के करीब होगी उससे प्रेम विवाह कर लिया यह प्रेम विवाह दोनों ने मां महामाया मंदिर रतनपुर में किया लड़की पक्ष के परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने लड़की को बहुत समझाने का प्रयास किया क्योंकि उन्हें वह लड़का पसंद नहीं है लड़की पक्ष के लोगों का कहना है कि जिस लड़का से उनकी लड़की ने शादी रचाई है वह लड़का दिखने में सुंदर नहीं है साथ ही मवाली किसम का लड़का है जो चौक चौराहा में बैठकर गांजा बड़ी पिता रहता है इसलिए हमें वह लड़का पसंद नहीं है परिजनों ने लड़की को बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन लड़की अपने घर परिवार के साथ वापस जाने को राजी नहीं हुई इस संबंध में परिजन शिकायत लेकर थाना चकरभाटा पहुंचे जहां पुलिस कर्मियों ने भी लड़की और लड़के को समझने का प्रयास किया लेकिन दोनों नहीं माने चुकी लड़की का परिवार संपन्न हैं और उन्होंने अपने लड़की की शादी के कई ख्वाब देखे थे जिसे उनकी लड़की ने एक लड़के के प्रेम जाल में फंसकर शादी कर के पानी फेर दिया लड़की 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी है इसलिए अब वह बालिका यूवती की श्रेणी में आती है जिसे अब अपने जिंदगी का स्वयं निर्णय लेने का अधिकार प्राप्त हो चुका है वह अपना भला बुरा खुद सोच सकती हैं जिसका फायदा उठाते हुए यूवती ने अपने गांव के प्रेमी संग प्रेम विवाह कर लिया है और अंत में यूवती अपने प्रेमी युवक के साथ उसके घर चली गई क्योंकि यूवक मवाली किसम का हैं जो अपने घर के लोगों को डरा कर रखा हुआ है इसलिए युवक के घर के लोग भी यूवती को अपनाने से मना नहीं कर पाए इस घटना से एक चीज तो साफ है कि युवक युति दोनों को पता था कि अगर यूवती 18 वर्ष से पहले अपने प्रेमी संग भाग जाती तो उसके प्रेमी को नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर बलात्कार के जुर्म में जेल की हवा खानी पड़ती इसलिए दोनों युवक यूवती ने समझदारी दिखाते हुए 18 वर्ष पूर्ण होने के अगले दिन प्रेम विवाह रचा ली अक्सर देखा जाता है कि नाबालिक बालिका जो अपने घर परिवार से परेशान होती है वह अपने प्रेमी को दबाव पूर्वक भागने को राजी कर लेते हैं और दोनों भाग जाते हैं लेकिन पकड़ने जाने के बाद यूवती तो अपने घर परिवार के साथ जिंदगी जी लेती है लेकिन युवक को जेल की हवा खानी पड़ती है. और उसे अपने किये पर पछताना पड़ता है1
- एक साधारण रेखा ने पूरे विश्व मानचित्र को एक खेलती हुई बिल्ली के रूप में बदल दिया। हैरानी की बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया बिल्कुल ऐसे दिखाई देता है, जैसे बिल्ली उसके साथ गेंद की तरह खेल रही हो। यह दृश्य भ्रम दिखाता है कि रचनात्मकता कैसे सामान्य चीज़ों में भी अदृश्य पैटर्न सामने ला सकती है। नया दृष्टिकोण अक्सर दुनिया को बिल्कुल अलग तरीके से दिखाता है। कॉपीराइट नोट: यह वीडियो/दृश्य इसके मूल मालिकों का है और केवल शैक्षणिक एवं जानकारी साझा करने के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है। #interestingfacts #viralreels #opticalillusion #worldmap #explorepage #trendingnow1
- औद्योगिक क्षेत्र सिलतारा के फेस टू से बहेसर मार्ग पर मुरेठी सोंडरा चौक में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया औद्योगिक इकाइयों के वाहनों की आवाजाही से ग्रामीणों के उपयोग का यह मार्ग अब दुर्घटना जन्य बनता जा रहा है भविष्य में दुर्घटनाएं रोकने इस चौक में चारों मार्गो पर स्पीड ब्रेकर होना अत्यंत जरूरी है अन्यथा यहां कभी भी कोई ओर बड़ी दुर्घटना हो सकती है न्यूज रिपोर्टर सुरेंद्र जैन धरसीवां4
- Sai Kripa Law Academy – आपकी सफलता की सही तैयारी यही से शुरू होती है।1
- yah Buddha jabardasti karke shaadi kar raha hai is per case hona chahie Sher video please 🙏🙏🥺1
- *✰संत रामपाल जी महाराज को मिला "किसान मसीहा सम्मान"✰* पूरी वीडियो अवश्य देखिए *SA NEWS* YouTube Channel पर1
- ग्राम धौराभाठा में जमीन विवाद पर बड़े भाई ने छोटे भाई और मां के साथ की मारपीट जिसकी हिर्री थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट रविवार की रात 10:00 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थी - सुरेन्द्र कुमार टण्डन पिता स्व बसंत टण्डन उम्र ३० साल साकिन धौराभाठा थाना हिर्री जिला बिलासपुर ने रविवार की साम 17.15 बजे थाना हिर्री मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई हैं की मैं ग्राम धौराभाठा का रहने वाला हूं टाटा मोटर्स कम्पनी मोहदा मोड यार्ड में चौकीदारी का काम करता हूं मेरा बडा भाई विरेन्द्र टण्डन जमीन हिस्सा बटवारा के बात को लेकर आये दिन झगडा विवाद करते रहता है आज दिनांक 07.12.2025 के दोपहर 02 बजे मेरा बडा भाई विरेन्द्र टण्डन जमीन हिस्सा बटवारा कि बात को लेकर मेरी मां तीजन बाई टण्डन को मेरे हिस्से का जमीन का बटवारा दो कहकर गाली गलौज कर मारपीट कर रहा था तो मै बीच बचाव करने गया तो मुझे भी मां बहन गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का एवं डण्डा से मारपीट किया है जिससे बांये कान के पीछे भाग, दाहिना हाथ के अंगुली में चोट लगा है एवं मेरी मां के सिर में चोट लगा है घटना को भाभी सालेश्वरी टण्डन पत्नी रंजीता टण्डन देखे सूने है बीच बचाव किये है रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जावे मैं अपनी रिपोर्ट को पढकर देखा जैसा बताया हूं वैसा लिखी गई है। प्रॉर्थी की रिपोर्ट पर हिर्री पुलिस ने अपराध धारा - 296,115(2),351(2) बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं और मामले की विवेचना जारी हैं1