Shuru
Apke Nagar Ki App…
पिपरिया के न्यायालय परिसर में आदतन अपराधी ने खाया जहरीला पदार्थ पुलिस मौके पर मौ पिपरिया न्यायालय परिसर में आज दिन सोमवार को शाम 4:30 बजे आदतन अपराधी ने पेशी के दौरान खाया जहरीला पदार्थ। पिपरिया के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किया गया जिला अस्पताल नर्मदापुरम रेफर। कुंदन (छोटू) बाथरे नामक युवक वारेंट तामीली पर न्यायालय में पेश होने आया था युवक के खिलाफ एक दर्जन अपराध है दर्ज बताई जा रहे हैं वही उसने तमिल पेशी पर पिपरिया न्यायालय पहुंचा जिसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया वही मौके पर पिपरिया पुलिस ने आरोपी को पिपरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया फिलहाल आरोपी युवक का जिला अस्पताल में उपचार जारी
Raj malviya
पिपरिया के न्यायालय परिसर में आदतन अपराधी ने खाया जहरीला पदार्थ पुलिस मौके पर मौ पिपरिया न्यायालय परिसर में आज दिन सोमवार को शाम 4:30 बजे आदतन अपराधी ने पेशी के दौरान खाया जहरीला पदार्थ। पिपरिया के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किया गया जिला अस्पताल नर्मदापुरम रेफर। कुंदन (छोटू) बाथरे नामक युवक वारेंट तामीली पर न्यायालय में पेश होने आया था युवक के खिलाफ एक दर्जन अपराध है दर्ज बताई जा रहे हैं वही उसने तमिल पेशी पर पिपरिया न्यायालय पहुंचा जिसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया वही मौके पर पिपरिया पुलिस ने आरोपी को पिपरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया फिलहाल आरोपी युवक का जिला अस्पताल में उपचार जारी
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शोभापुर में रविवार रात 7:30 बजे के लगभग एक बस क्रमांक MP 04 PA 2120 में बैठे यात्रियों एवं बस कंडक्टर और ड्राइवर के बीच विवाद हो गया। सूत्रों ने बताया कि जिसके बाद बस कंडक्टर और ड्राइवर ने यात्रियों से मारपीट की जिससे दो से तीन लोग यात्री हो गए। ड्राइवर एवं कंडक्टर दोनों बस को ग्राम शोभापुर के रामलीला मैदान के पास छोड़कर भाग गए। बस में विवाद होते देखा मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि ड्राइवर और कंडक्टर के भागने के बाद बस शोभापुर चौकी में खड़ी की गई है। पुलिस विवाद का कारण जानने का प्रयास और मामले की जांच की कर रही है।1
- “यहाँ भाषण नहीं, मैदान ने तालियाँ बटोरी—सिलवानी में खेल बना सियासत से बड़ा, रायसेन जिले की सिलवानी–बेगमगंज में सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन हुआ। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और खेलों को युवाओं के सर्वांगीण विकास का माध्यम बताया। क्रिकेट और कबड्डी में विजेताओं को लाखों के पुरस्कार दिए गए। ✅FOLLOW | ⏏️SHARE |✍️COMMENT |👍LIKE1
- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल। मैं इकबाल मैदान के? रॉन्ग साइड। डायल 112 पुलिस महक में की गाड़ी। ही ट्रैफिक नियम। का उल्लंघन करती नजर आ रही है। जिसको देखकर आम जनता भी। ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करती है। अब देखना यह होगा शासन प्रशासन। डायल 112 के ऊपर क्या कार्रवाई करता है?1
- सारनी बाबा मठारदेव मेले में इंडियन आईडल की मयुरी शाह ने मनमोहक प्रस्तुति1
- वार्ड नंबर 4 में सीवेज की प्रॉब्लम इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि घरों में पीने के पानी के अंदर तक जहां से भरते हैं उसमें पूरे सीवेज के पानी मिक्स हो रहा है और पूरे घरों के अंदर पानी भर रहा है वार्ड नंबर 4 के पार्षद राजेश हिंगोरानी भी कुछ काम नहीं कर रहे हैं2
- ब्रह्मांड घाट बरमान नर्मदा तट श्री दादा गुरु जी का आगमन नर्मदे हर जिंदगी भर1
- पिपरिया के केशव बस्ती डीजल वाला में रविवार को 2:00 बजे एक विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया इसमें सकल हिंदू समाज और मातृशक्ति ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई1
- बीती रात हुई दुर्घटना में तीन नाबालिक बालकों की मौत के मामले में ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज सोहागपुर में बीती रात चौधरी पेट्रोल पंप माय सिटी के पास में रोड पर नीले रंग का स्वराज 744 XT कंपनी का ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 05 ZG 3634 के चालक के द्वारा लापरवाहीपूर्वक में बिना किसी संकेतक के ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ा कर दिया था जिसमें धान भरी हुई थी। उक्त ट्रैक्टर में बीती रात ग्राम आमदेही निवासी मनु राज पिता प्रवीण रघुवंशी 15 वर्ष,अश्विन पिता ललित रघुवंशी 15 वर्ष एवं शिव पिता रामेश्वर रघुवंशी 14 वर्ष जो अपनी स्कूटी क्रमांक एमपी 05 ZJ 3240 पर सोहागपुर से घर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर की ट्राली में पीछे तरफ से टकराने से सिर में आई चोटों के कारण तीनों नाबालिग बालको की मृत्यु हो गई थी जिस पर धारा 106 (1) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत होने से ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध रविवार शाम 4:00 बजे के लगभग प्राथमिकी दर्ज की गई है। वही आज रविवार को मृत बालको का पंचनामा पीएम आदि की कार्यवाही की गई l प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना दौरान ट्रैक्टर चालक के अलावा ट्रैक्टर ट्रॉली मालिक की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी और विधि अनुसार कार्यवाही की जाएगी। धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस थाने में खड़ा कराया गया है।1
- *भोपाल ब्रेकिंग* *(भोपाल में कल्पना नगर में हिंदू युवती से मारपीट के मामले में मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का बयान)* मदरसों की आड में कोई ऐसा काम करेगा तो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा... दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है- मंत्री सारंग मदरसों में इस तरह के लोग इकट्ठा क्यों हो रहे हैं, यह जांच का विषय है - मंत्री सारंग सभी मदरसों की जांच होनी चाहिए... कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए, अवैध मदरसों पर कार्रवाई होगी - मंत्री सारंग पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.. *(पूर्व विधायक आरडी प्रजापति के बयान पर मंत्री विश्वास सारंग का बयान)* विपक्ष के नेताओ के बयान विपक्ष की शर्मनाक और विकृत मानसिकता को परिलक्षित करते है... राहुल गांधी ने फूल सिंह बरैया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की... इंदौर में राहुल गांधी बरैया के साथ घूमे... समाजवादी पार्टी के नेता हसन पर कार्रवाई नहीं हुई.. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की सनातन के खिलाफ मानसिकता का यह बयान.. प्रजापति ने धर्माचार्य की माता के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की, अब प्रियंका गांधी कहा है.. केवल महिलाओं का अपमान करना, और सनातन का अपमान करना यह विपक्ष की आदत हो गई है... *(जीतू पटवारी के बयान पर मंत्री सारंग का बयान)* जो गौकशी करेगा उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए... दोषी कोई भी हो, कितना भी बड़ा हो उसपर कार्रवाई होगी.. गौकशी करने वाले को बक्शा नहीं जाएगा.. दोषी अधिकारी,कर्मचारी और व्यापारी कोई भी नहीं बक्शा जाएगा...3