Shuru
Apke Nagar Ki App…
थलोज मेड़ा भैरुजी के, 1 1 कुंडिय भैरव महाराज का महायज्ञ होगा भव्य आयोजन लालसोट उपखंड के ग्राम थलोज में *परम श्रद्धेय श्री श्री 1008 देव महाराज मेड़ा भैरुजी की असीम अनुकम्पा से लालसोट की पावन धरा पर ग्राम थलोज चांदसेन में "ग्यारह कुण्डात्मक भैरव महायज्ञ" का भव्य आयोजन होने जा रहा है।* *यज्ञ प्रारंभ: 19 जनवरी 2026* *पूर्णाहुति: 27 जनवरी 2026* आप सभी ग्राम वासियों ने आग्रह किया है। की अधिक से अधिक भक्तगण इस धर्ममयी अनुष्ठान में सपरिवार सादर पधारे और आहुति दें और बाबा के आशीर्वाद से अपने जीवन को कृतार्थ करें।*यह जानकारी अभिनव जेमिनी द्वारा दी गई । *विनीत:* *समस्त ग्रामवासी एवं भक्तगण*
Prakash saini reporter
थलोज मेड़ा भैरुजी के, 1 1 कुंडिय भैरव महाराज का महायज्ञ होगा भव्य आयोजन लालसोट उपखंड के ग्राम थलोज में *परम श्रद्धेय श्री श्री 1008 देव महाराज मेड़ा भैरुजी की असीम अनुकम्पा से लालसोट की पावन धरा पर ग्राम थलोज चांदसेन में "ग्यारह कुण्डात्मक भैरव महायज्ञ" का भव्य आयोजन होने जा रहा है।* *यज्ञ प्रारंभ: 19 जनवरी 2026* *पूर्णाहुति: 27 जनवरी 2026* आप सभी ग्राम वासियों ने आग्रह किया है। की अधिक से अधिक भक्तगण इस धर्ममयी अनुष्ठान में सपरिवार सादर पधारे और आहुति दें और बाबा के आशीर्वाद से अपने जीवन को कृतार्थ करें।*यह जानकारी अभिनव जेमिनी द्वारा दी गई । *विनीत:* *समस्त ग्रामवासी एवं भक्तगण*
- Prakash saini reporterDausa, Rajasthan🙏6 hrs ago
More news from Sainthal and nearby areas
- दौसा महवा नयागांव बाईपास पर मारपीट का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार पुलिस थाना महवा ने मारपीट के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नयागांव बाईपास पर तीन लोगों के साथ मारपीट की थी। श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर श्री एच.जी. राघवेन्द्र सुहास (आईपीएस), जिला पुलिस अधीक्षक दौसा श्री सागर राणा (आईपीएस) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला दौसा श्री हेमन्त कलाल (आईपीएस) के निर्देशानुसार तथा वृत्ताधिकारी वृत्त महवा श्री मनोहरलाल मीना (आरपीएस) के सुपरविजन में, थानाधिकारी थाना महवा श्री राजेन्द्र कुमार मीना (पु.नि.) के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार दिनांक 09 जनवरी 2026 को श्री बाबू खां पुत्र श्री सुबराती, जाति फकीर, उम्र 60 वर्ष, निवासी रामगढ़ (थाना महवा, जिला दौसा) ने थाना महवा में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि वह गांव रणधीरगढ़ से अपने ई-रिक्शा में परिजनों के साथ महवा आ रहा था। इसी दौरान नयागांव बाईपास पर आरोपी मनीष मीना एवं अन्य लोगों ने उसके व परिजनों के साथ मारपीट कर दी। मामले में थाना महवा पर प्रकरण संख्या 23/26, धारा 115(2), 126(2), 303(2), 74 बीएनएस 2023 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस टीम ने दिनांक 10 जनवरी 2026 को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष कुमार मीना पुत्र केदारलाल मीना, उम्र 27 वर्ष, निवासी नया गांव, थाना महवा, जिला दौसा के रूप में हुई है। पुलिस टीम में शामिल अधिकारी थानाधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार मीना, सउनि श्री मुकेश कुमार, कांस्टेबल श्री राजेश कुमार (597) एवं कांस्टेबल श्री लख्मीचन्द (1353) शामिल रहे। पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच जारी है।2
- बस्सी रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे फाटक संख्या 200 पर अंडर पास निर्माण कार्य शुरू करने एवं बस्सी मे एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर बस्सी कांग्रेस नेताओं ने दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा से करी मुलाकात! बस्सी योगेश कुमार गुप्ता बस्सी क्षेत्र स्थित पूर्व जिला पार्षद दौसा विधानसभा प्रभारी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी बेनी प्रसाद कटारिया के नेतृत्व में बस्सी रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे फाटक संख्या 200 पर अंडर पास निर्माण कार्य शुरू करने व बस्सी में एक्सप्रेस ट्रेनो के ठहराव की मांग को लेकर बस्सी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा से मुलाकात कर फाटक संख्या 200 रेलवे ओवरब्रिज के नीचे फरवरी 2024 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंडर पास का ऑनलाइन शुभारंभ किया जाने के बाद भी कार्य शुरू नहीं करने एवं फाटक को स्थाई रूप से बंद कर दिए जाने से हजारों स्थानीय नागरिकों को रोजाना हो रही परेशानी को लेकर अवगत कराते हुए अंडरपास निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने एवं बस्सी रेलवे स्टेशन पर दिल्ली सहित अन्य मार्गों पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री के नाम दोसा सांसद मुरारी लाल मीणा को मांग पत्र सौपा! इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में कटारिया के साथ बस्सी नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामलाल खोलिया एवं कमल मीणा कालूराम मीणा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने ने सांसद मुरारी लाल मीणा को अवगत कराया की क्षेत्र के सैकड़ो लोगों को विभिन्न कार्यों के लिए रोजाना दिल्ली आना-जाना पड़ता है, लेकिन बस्सी में ट्रेनों के ठहराव नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को जयपुर- दोसा जाकर सफर तय करना पड़ता है, जिसकी वजह से स्थानीय जनता जनार्दन को मानसिक एवं आर्थिक परेशानियां झेलनी पड़ रही है कटारिया ने बताया कि बस्सी उपखंड मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव एवं अंडरपास निर्माण कार्य होने से क्षेत्र की हजारों लोगों का सीधा-सीधा फायदा एवं राहत मिलेगी! सांसद मुरारी लाल मीणा ने विश्वास जताया कि उक्त दोनों बिंदुओं को लेकर जल्द ही वे रेल मंत्री एवं अधिकारियों से मुलाकात करेंगे!!1
- जमवारामगढ़ः वामनवाटी गांव में सुबह 11.30 बजे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग पायलट और को-पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, दो घंटे बाद वामनवाटी गांव से हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ान, हेलीकॉप्टर चौमूं से जा रहा था मध्यप्रदेश के भोपाल, हेलीकॉप्टर देहरादून से शनिवार शाम 4:30 बजे पहुंचा था जयपुर, अगले दिन सुबह 11:02 बजे चौमूं के मलिकपुर स्थित हेलीपैड से भोपाल के लिए भरी थी उड़ान, तकनीकी खराबी आने से रायसर थाना क्षेत्र के वामनवाटी गांव में करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, हेलीकॉप्टर पायलट ने मीटर में तकनीकी फॉल्ट इंडिकेशन होने की दी जानकारी, हालांकि लैंडिंग के बाद जांच में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी नहीं पाए जाने की बात आई सामने, एवन हेलिकॉप्टर कंपनी के डायरेक्टर सोहन सिंह नाथावत ने कहा- 'एहतियात के लिए हेलीकॉप्टर को वापस ले जाया गया मलिकपुर हैलीपेड, तकनीकी टीम द्वारा जांच पूरी होने के बाद हेलीकॉप्टर भरेगा भोपाल के लिए उड़ान'1
- कमल मीना बने मीणा समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सिकराय की मीना थाई पर रविवार को आदिवासी मीना सेवा संघ का नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह एवं कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। बैठक का आयोजन हरगोविंद मीना कालवान की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के दौरान अध्यक्ष पद के लिए सभी मौजूद लोगों ने नांदरी सरपंच कमलकांत मीना को सर्व सहमति से चुना। और सचिव पद के लिए ओमप्रकाश मीना पुरानी मीना पट्टी सिकराय को चुना गया। वही आगे की कार्यकारिणी का गठन अध्यक्ष के सानिध्य में गांव-गांव जाकर सदस्य बने का काम किया जाएगा और समाज को सही दिशा दी जाएगी। वही समाज के उत्थान को लेकर भी अनेक वक्ताओं के द्वारा अपने-अपने विचार भी रखें। अध्यक्ष कमलकांत मीणा को बनाए जाने के बाद मौजूद समाज के लोगों के द्वारा स्वागत किया। इस दौरान गंगाराम मीणा, बनवारी लाल चांदेरा, जल सिंह मीणा नाहर खोहरा,कानूराम घूमना, पंखी ठीकरिया मेघचन्द सीमला, सियाराम मीणा सिकराय, हेमा पटेल घूमना, विश्राम मीणा सिकराय, प्रहलाद चैयरमेन, मिश्रीलाल करोड़ी अमर सिंह घूमना, तेजराम मीणा,बद्री मीणा मुंडिया खेड़ा, उदय मीना सिकराय, एडवोकेट हंसराज मीणा, कमल मीणा, मुनीराम मीणा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भीम सिंह मीणा, एडवोकेट पुखराज मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहें।1
- ac repairing course in jaipur Rajasthan call 9982055449 #hkitjaipur@hkitjaipur1
- जयपुर | विशेष रिपोर्ट जयपुर क्रांतिकारी टैक्सी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा टैक्सी चालक भाइयों को आगामी रणनीति एवं महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं। बैठक में ड्राइवरों से जुड़े विभिन्न मुद्दों, भविष्य की कार्ययोजना और संगठनात्मक मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी ड्राइवर भाइयों से एकजुट रहने और संगठन के निर्देशों का पालन करने की अपील की। बैठक में आगे होने वाले आंदोलनों एवं निर्णयों को लेकर भी संकेत दिए गए। देखिए पूरी खास रिपोर्ट और जुड़े रहिए हमारे साथ। #जयपुर #क्रांतिकारीटैक्सी #टैक्सीड्राइवर #प्रदेशअध्यक्ष #ड्राइवरएकता #खासरिपोर्ट #टैक्सीसमाचार #जुड़ेरहिए1
- Ek kavita..... HINDI.1
- योगेश कुमार गुप्ता1