Shuru
Apke Nagar Ki App…
सतना:-तहसीलदार संघ का अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन जिला कलेक्ट्रेट में कार्यपालिक और न्यायिक में विभाजन के विरोध में अनिश्चितकालीन हडताल जारी
Satish Shukla
सतना:-तहसीलदार संघ का अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन जिला कलेक्ट्रेट में कार्यपालिक और न्यायिक में विभाजन के विरोध में अनिश्चितकालीन हडताल जारी
More news from Sidhi and nearby areas
- जय श्री राम🙏1
- खनिजो के अवैध, उत्खनन एवं परिवहन करने पर की गई कार्यवाही शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता शहडोल 26 दिसंबर 2025:- कलेक्टर डॉ.केदार सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार श्री शनि द्विवेदी द्वारा व्यौहारी में बिना टीपी के रेत के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 4 हाइवा एवं 1 डम्पर जप्त किया गया एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करने पर 2 हाइबा,बोल्डर का ट्रेक्टर तथा डस्ट का परिवहन करते हुए वाहन जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गई। जिन वाहनों को जप्त किया गया है उनमें MP 18 GA 4065, MP18H5145, WB39B9283, Hyba MP18 H 4918, MP17ZB9865, UP93AT9435,MP 17 HH4020, Mp18H4918 वाहन नंबर शामिल है।1
- *गुंडा एवं अपराधी ने 80 साल की बृद्धा के साथ की मारपीट..* *शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही..* *मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल* सीधी। अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम चमरौहा में पीड़िता शांति पाण्डेय की जमीन जो पारिवारिक विवादित है न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है। लेकिन सोसल मीडिया में वायरल वीडियो पर देखा बेखौफ होकर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी पर महिला के साथ किराए के गुंडो के द्वारा मारपीट की गई। पीड़िता ने मीडिया को अपने बयान पर बताया कि मेरी जमीन का विवाद मालती देवी के साथ चल रहा है। उसे जमीन पर ना तो मोहनलाल गुप्ता का कोई नाम अंकित है और ना ही उसका कोई हिस्सा 5 किलोमीटर दूर उसका निवास है। मोहनलाल गुप्ता मालती देवी लवकुश पाण्डेय, सतीश पांडेय अन्य तीन गुण्डो के साथ 2 ट्रैक्टर 1 जेसीबी मशीन लेकर आये और जमीन जेसीबी चलाने लगे पीड़िता ने मना किया उसको पकड़कर घसीटा गया उस समय पीड़िता के घर में कोई पुरुष मौजूद नहीं थे उसकी बहू बेटियां थीं जिनके साथ अभद्रता गाली गलौज और पूरे जमीन घर जेसीबी चलाना चाहा लेकिन पीड़िता पीछे नहीं हटी पुलिस को सूचना दी गई पुलिस भी आई लेकिन पुलिस के मौजूदगी में गाली गलौज किया गया। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई और थाना प्रभारी अमिलिया को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया लेकिन थाना प्रभारी राकेश वैश्य घटना को गंभीरता से लेते हुए वीट प्रभारी उग्रभान मिश्रा एस आई को जांच के लिए सौंपा लेकिन एस आई साहब पीड़िता के साथ हुये शर्मशार करने वाली घटना को नजर अंदाज किये और पीड़ित परिवार का कहना है थाना प्रभारी ने इस घटना को गंभीरता से लिया लेकिन एस आई उग्रभान मिश्रा ने गुमराह कर सरहंग मोहनलाल गुप्ता का सहयोग किया। मीडिया ने पड़ताल की पीड़ित थाना प्रभारी से बात करनी चाही लेकिन थाना प्रभारी की व्यस्तता होने से थाना में मुलाकात नहीं हुई, जांच अधिकारी एस आई उग्रभान मिश्रा से जानकारी चाहा लेकिन ओ किसी भी तरह की जानकारी नहीं देनी चाही। *पड़ताल में साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं पुलिस का सरहंगो को सहयोग मिल रहा।* *पड़ताल में यह भी जानकारी सामने आई मारपीट करने वाले आरोपी मोहनलाल गुप्ता के खिलाफ पुलिस विभाग में कई प्रकरण दर्ज है* *पीड़िता की मांग है-* माननीय मुख्यमंत्री महोदय और पुलिस कमिश्नर, पुलिस अधीक्षक महोदय मुझे न्याय दीजिए और सरहंगो के ऊपर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए अन्यथा पीड़ित परिवार की जान खतरे में है बार बार धमकी दी जा रही। पीड़िता पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आमरण अनशन इच्छा मृत्यु दें। *निष्कर्ष-* यह एक शासन प्रशासन की व्यवस्था पर बहुत बड़ा अंकुश है अगर कोई आम सरहंग पुलिस की मौजूदगी पर महिला को मार रहा घर में जेसीबी चला रहा ये शर्मसार करने की बात है मोहन सरकार ऐसे सरहंगो को घर मे नहीं सलाखों के पीछे होना चाहिए।3
- मऊगंज में मानवता शर्मसार! कलयुगी मां की हैवानियत—कड़ाके की ठंड में नवजात बच्ची को लावारिस फेंका, तड़प-तड़प कर मासूम की मौके पर मौत, इलाके में सनसनी दीपक सिंह गहरवार विस्तार न्यूज़ मऊगंज ✍️ मो.89650741301
- एक गांव के कार्यक्रम में दादी का नाच सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है। उम्र की सीमाएं तोड़ती उनकी ऊर्जा और मुस्कान लोगों को प्रेरित कर रही है। वीडियो बता रहा है कि खुशी उम्र नहीं देखती, बस जीने का हौसला चाहिए। #dancereels #dancelover #livelife #viralreels #explorepage1
- बड़वारा देवरी पहुंच मार्ग की सड़क के हाल बेहाल। रोड जर्जर। जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान।1
- *सतना में एक तरफ सीएम का चल रहा है कार्यक्रम, वहीं दूसरी तरफओवरब्रिज से सिविल लाइन की ओर जाने वाले रास्ते पर लाश रख कर लोगों द्वारा किया गया चक्काजाम। रास्ता हुआ ब्लॉक*1
- *क्राइम स्टोरी ✍️* रिपोर्ट — दीपक सिंह गहरवार विस्तार न्यूज़ मऊगंज मो.8965074130 मऊगंज में फंदे से लटकी करुणा, 10 पन्नों में टपका खून-सा दर्द—खराब तबियत में भी की गई दरिंदगी, मां-बेटे पर मौत तक की प्रताड़ना के आरोप; सुसाइड नोट में कॉल रिकॉर्डिंग-तस्वीरों के सबूत का दावा… मऊगंज में घरेलू हैवानियत का काला सच बेनकाब1
- पन्ना टाइगर रिजर्व में वनकर्मियों पर जानलेवा हमला, सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल पन्ना टाइगर रिजर्व से वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताजनक मामला सामने आया है। वनों की सुरक्षा में तैनात फॉरेस्ट गार्ड और सुरक्षा श्रमिक पर जानलेवा हमला किया गया। अवैध कटाई की सूचना पर मौके पर पहुँची टीम को आधा दर्जन हमलावरों ने घेरकर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पन्ना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना 26 दिसंबर की रात की है। पन्ना टाइगर रिजर्व की गुमानगंज बीट में सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई और इमारती लकड़ी ले जाने की सूचना पर बीट गार्ड दिनेश कुमार चक्रवर्ती और सुरक्षा श्रमिक चेला यादव मौके पर पहुँचे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने दोनों वनकर्मियों पर अचानक हमला कर दिया। हमले में बीट गार्ड दिनेश कुमार चक्रवर्ती के हाथ में फ्रैक्चर हो गया, वहीं आंख के पास गंभीर चोट आई है। बीच-बचाव करने पहुंचे सुरक्षा श्रमिक चेला यादव के हाथ में कुल्हाड़ी लगने से गहरा जख्म हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुँचे और दोनों घायलों को पहले अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पन्ना जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है। मामले में वन विभाग की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, हालांकि सभी आरोपी घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं। इधर, लगातार हो रहे हमलों से वनकर्मियों में भारी आक्रोश है। टाइगर रिजर्व जैसे संवेदनशील और संरक्षित क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।4