रायबरेली-तेज रफ्तार का कहर थमने का नहीं ले रहा नाम,एक हंसते खेलते परिवार को कर दिया गमगीन,गांव में पसरा मातम- रायबरेली-सतांव-बढ़ती आबादी के कारण आज किसी को भी समय नहीं रहता और हर व्यक्ति तात्पर्यता दिखाता रहता है इसी का नतीजा है कि लापरवाही एवं तेज रफ्तार से बस चला रहे बस चला रहे चालक ने एक हफ्ते खेलते परिवार में महातम में बदल दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोहित कुमार निवासी अटौरा बुजुर्ग अपनी बाइक (मोटरसाइकिल)से किसी काम से रायबरेली से फुरसतगंज की तरफ जा रहा था कि रास्ते में प्राइवेट बस चालक द्वारा तेज़ी व लापरवाही के कारण रोहित उसके चपेट में आ गया ।और मोटरसाइकिल बस में फसं गई और काफी दूर तक घसीटती चली गई, जिस कारण रोहित को गंभीर चोटें आई और अस्पताल पहुंचते पहुंचते उसकी सांसे थम गई। इस घटना की जानकारी जैसे ही 179 विधानसभा हरचंदपुर सपा विधायक राहुल शिव गणेश लोधी को मिली तत्काल मृतक रोहित रैदास (मृतक) के शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने उनके निवास पहुंचे। घटना की पूर्ण जानकारी ली तथा आर्थिक सहायता प्रदान की और क्षेत्रीय लेखपाल से बात कर परिवार को जो आर्थिक सहायता हो सकती हो उसके लिए आदेशित किया और क्षेत्र में अनेक समस्या को लेकर उन्होंने कहा मैं प्रयास कर रहा हूं जो भी समस्या है उसका निदान जल्द से जल्द हो जाए । आपको बता दे रोहित (मृतक) अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला नवयुवक था जबकि 6भाई में दूसरे नंबर पर रोहित था पूरे परिवार का पालन पोषण करता था।रोहित के पिता शरीर से अस्वस्थ रहते है, मृतक का बड़ा भाई है जो कि घर पर परिवार की देखभाल करता है बाकी भाई छोटे छोटे है ऐसे में परिवार का लालन पालन कैसे होगा यह बड़ा सोच का विषय है। क्षेत्र विधायक ने कहा कि हरचंद्रपुर विधानसभा में ऐसे कई नेता है सिर्फ वोट के लिए जनता के बीच आते है बोलते है नेता नहीं बेटा चुनो पर सत्यता कुछ और होती है नेता वही जो जनता के सुख दुख में खड़ा रहें, और उन्होंने कहा कि हम लोग पीड़ित परिवार के साथ हैं रहेंगे पीड़ित परिवार को जहां भी हमारी जरूरत होगी उसका सहयोग करेंगे और उत्तर प्रदेश सरकार से भी इस पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद करने के लिए बात करेंगे।शोकाकुल परिवार का दर्द देखा वह सुनकर वहां खड़े लोगों के भी आंसू निकल आए।
रायबरेली-तेज रफ्तार का कहर थमने का नहीं ले रहा नाम,एक हंसते खेलते परिवार को कर दिया गमगीन,गांव में पसरा मातम- रायबरेली-सतांव-बढ़ती आबादी के कारण आज किसी को भी समय नहीं रहता और हर व्यक्ति तात्पर्यता दिखाता रहता है इसी का नतीजा है कि लापरवाही एवं तेज रफ्तार से बस चला रहे बस चला रहे चालक ने एक हफ्ते खेलते परिवार में महातम में बदल दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोहित कुमार निवासी अटौरा बुजुर्ग अपनी बाइक (मोटरसाइकिल)से किसी काम से रायबरेली से फुरसतगंज की तरफ जा रहा था कि रास्ते में प्राइवेट बस चालक द्वारा तेज़ी व लापरवाही के कारण रोहित उसके चपेट में आ गया ।और मोटरसाइकिल बस में फसं गई और काफी दूर तक घसीटती चली गई, जिस कारण रोहित को गंभीर चोटें आई और अस्पताल पहुंचते पहुंचते उसकी सांसे थम गई। इस घटना की जानकारी जैसे ही 179 विधानसभा हरचंदपुर सपा विधायक राहुल शिव गणेश लोधी को मिली तत्काल मृतक रोहित रैदास (मृतक) के शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने उनके निवास पहुंचे। घटना की पूर्ण जानकारी ली तथा आर्थिक सहायता प्रदान की और क्षेत्रीय लेखपाल से बात कर परिवार को जो आर्थिक सहायता हो सकती हो उसके लिए आदेशित
किया और क्षेत्र में अनेक समस्या को लेकर उन्होंने कहा मैं प्रयास कर रहा हूं जो भी समस्या है उसका निदान जल्द से जल्द हो जाए । आपको बता दे रोहित (मृतक) अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला नवयुवक था जबकि 6भाई में दूसरे नंबर पर रोहित था पूरे परिवार का पालन पोषण करता था।रोहित के पिता शरीर से अस्वस्थ रहते है, मृतक का बड़ा भाई है जो कि घर पर परिवार की देखभाल करता है बाकी भाई छोटे छोटे है ऐसे में परिवार का लालन पालन कैसे होगा यह बड़ा सोच का विषय है। क्षेत्र विधायक ने कहा कि हरचंद्रपुर विधानसभा में ऐसे कई नेता है सिर्फ वोट के लिए जनता के बीच आते है बोलते है नेता नहीं बेटा चुनो पर सत्यता कुछ और होती है नेता वही जो जनता के सुख दुख में खड़ा रहें, और उन्होंने कहा कि हम लोग पीड़ित परिवार के साथ हैं रहेंगे पीड़ित परिवार को जहां भी हमारी जरूरत होगी उसका सहयोग करेंगे और उत्तर प्रदेश सरकार से भी इस पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद करने के लिए बात करेंगे।शोकाकुल परिवार का दर्द देखा वह सुनकर वहां खड़े लोगों के भी आंसू निकल आए।
- धर्मेंद्र कुमार सोनी रायबरेलीसलोन, रायबरेली, उत्तर प्रदेशशुरू लोकल ऐप को अधिक से अधिक लाइक सब्सक्राइब एवं शेयर करो परंतु कमेंट करना ना भूले4 hrs ago
- ब्राह्मण क्षत्रिय बनिया लाला किसी के बंधुआ मजदूर नहीं गुलाम नहीं। अभी विरोध ज्ञापन पुतलों तक सीमित विधायक सांसदों के काले मुँह शुरू होंने वाले है। UGC इक्वटी कानून नहीं जातीय आरक्षण जातीय कानून भी वापस लेना होगा इस क्रांति के लियॆ बलिदान तक के लिये तैय्यार है। अब सवर्णों कॊ अपने ही जाति के बंधुआ MLA MP कॊ दौडना होगा मुँह काला करना होगा ॥ पंकज धवरैय्या राष्ट्रीय सवर्ण परिषद् RSP राष्ट्रीय अध्यक्ष #UGC_नहीं_UCC_चाहियॆ #UGC_RollBack #UGC_काला_कानून_वापस_लो #PankajDhavraiyya #FatehpurNews #PrayagrajNews2
- रायबरेली-सतांव-जनपद के विकासखंड सतांव के अंतर्गत ग्राम पंचायत मलिक मऊ चौबारा के पांचो बीर बाबा मंदिर प्रांगण से क्षेत्र का युवा एवं संघर्षशील जुझारू समाजसेवी अखिल विश्वकर्मा उर्फ लकी लोहार निवासी ग्राम कोरिहर के द्वारा समाज में एक अलग पहचान एवं जन समस्याओं को लेकर,,जहां रात्रि वही सवेरा ,,संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।यह संकल्प यात्रा विकासखंड सतांव के लगभग अस्सी गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को जागरुक करते हुए जोड़ने का काम किया जाएगा। और इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है जन-जन तक की आवाज बुलंद करना। यह कार्यक्रम प्रतिदिन के हिसाब से एक महीने का कार्यक्रम रखा गया है इस संकल्प यात्रा में गांव क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति एवं नवयुवक व महिलाएं बढ़ चढकर भाग ले रही हैं। उक्त कार्यक्रम में बृजेश पासी उमाशंकर मिश्रा राजेंद्र कुमार बच्चा सिंह अमित कुमार सुरेंद्र कुमार कन्हैयालाल व महिला वर्ग में कलावती माया देवी सावित्री उमा देवी किरण देवी सुमित्रा देवी कांति गुड़िया आदि उपस्थिति रही।5
- Post by कट्टर हिंदू सनातनी1
- मकान कब्जेदारी का मामला : आधा दर्जन अपराधिक मुकदमों की मकड़जाल में फंसे लोगों की मसीहा बनी पुलिस पर खड़े सवाल रायबरेली। मकान कब्जेदारी को लेकर आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमों की मकड़जाल में फंसे आरोपियों की मसीहा बनी परसदेपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगा है आरोप है कि चौकी पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पट्टों से उसकी खाल उधेड़ दी है हालांकि पुलिस अपनी सफाई में बता रही हैं कि वह आपसी लड़ाई या फिर स्वयं चोट के निशान बना लिया है लेकिन जिस तरह से युवक की जांघ पट्टों की मार से लाल हुई है ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस किस तरह क्रूरता की हद पार करते हुए उसकी पिटाई की है इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक डॉ यसबीर सिंह ने उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में फरमान अहमद पुत्र रियाज अहमद निवासी वार्ड नंबर 5 पूरे काजी अंसार चौक ने बताया कि घटना दिनांक 25 जनवरी सन 26 समय लगभग 6:30 बजे परिवार के ही सरताज अहमद अफताब अहमद निजाम सलमान लोग लाठी डंडे लेकर उसके घर आए और गिर लिया व लात घूसों से मारपीट किया और उसके घर पर कब्जा कर लिया मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी परसदेपुर मोहित शर्मा व सिपाही विश्वजीत और सर्वेश सिपाही सहित एक अज्ञात सिपाही मौके पर पहुंचे आरोप है कि चौकी पुलिस ने पीड़ित को ही जबरन चौकी उठा ले गई और उसके साथ बर्बरता करते हुए जांघ व पिछले हिस्से पर जमकर पट्टो से पिटाई की जिससे उसके पिछले हिस्से में काले निशान पड़ गए। पुलिस की इस बर्बरता को लेकर पीड़ित फरमान अहमद ने जनपद के पुलिस मुखिया से न्याय के गुहार लगाई है। हालांकि कि चौकी प्रभारी मोहित शर्मा का कहना है कि यह मकान कब्जेदारी को लेकर मामला काफी दिनों से चल रहा है इसमें पुलिस सिर्फ़ शांति व्यवस्था के तहत दोनों पक्षों का चालान किया गया है। स्थान -परशदेपुर रायबरेली1
- सोशल मीडिया पर यमुना में कालिया नाग का इतिहास दोहराने की चर्चा तेज है। धार्मिक कथा के अनुसार यह घटना द्वापर युग से जुड़ी है। वर्तमान में यमुना में किसी कालिया नाग के होने का कोई वैज्ञानिक या आधिकारिक प्रमाण नहीं है। आज की समस्या प्रदूषण है, जिसे लोग प्रतीकात्मक रूप से कालिया नाग से जोड़ रहे हैं।1
- रायबरेली जनपद के विकासखंड खीरों के अंतर्गत ग्राम सभा सगुनी बने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण एस न्यूज़ यूपी टीम के द्वारा किया गया ग्रामीणों ने बताया सामुदायिक शौचालय भवन बंद रहता है बाबा के महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ ग्राउंड जीरो कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे1
- पूज्य गुरुदेव शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज जी ने फेसबुक लाइव पर आकर कही सनातनियों से यह बात... वीडियो पूरा जरूर देखें, सामाजिक संचार माध्यमों पर प्रसारित करें, सनातनी मूल्यों के संरक्षण व श्रजन में सभी सनातनियों का सहयोग अपेक्षित है.... गुरुदेव के प्रश्नो को ध्यान दें.... #viral_vedio2
- Post by कट्टर हिंदू सनातनी1
- रामपुर में किन्नरों के आपसी विवाद का मामला फिर से तूल पकड़ गया। धार्मिक कीनन को लेकर दो गुटों में चल रहा झगड़ा आज एक बार फिर सड़कों पर आ गया। कोतवाली क्षेत्र के हम इंटर कॉलेज गेट के पास किन्नरों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। पहले कहासुनी हुई, फिर देखते-ही-देखते लात-घूंसे और चप्पल चलने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इससे पहले भी कीनन के आशीर्वाद को लेकर कई बार मारपीट हो चुकी है। आज का हंगामा इतना बढ़ गया कि सड़क पर दोनों पक्ष एक-दूसरे के कपड़े फाड़ते नजर आए, हालात यहां तक पहुंच गए कि नग्न अवस्था में भी हंगामा होता रहा। इस नजारे से वहां मौजूद महिलाएं शर्म के मारे मुंह फेरती दिखीं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस की बात नहीं मानी। आरोप है कि एक किन्नर ने एक पुलिसकर्मी के साथ भी हाथापाई करने की कोशिश की। घटना के चलते सड़क पर लंबा जाम लग गया और शहर का माहौल खराब हो गया। स्थानीय लोगों ने ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।1