Shuru
Apke Nagar Ki App…
आशुतोष सेन धार
Ashutosh Sen Dhar Reporter VACC 24 News
आशुतोष सेन धार
More news from Dhar and nearby areas
- मोदी जी 3 में हो रहा। नक्सलवाद का गेम ओवर।1
- रंगपुरा पुनर्वास केंद्र में दिव्यांग सशक्तिकरण | एडीप योजना अंतर्गत 117 दिव्यांगों को सहायक उपकरण | Jhabua News2
- ग्राम खाचरोदा से 10 दिन पहले चोरी हुई बोलेर वाहन को बरामद करने मे कानवन पुलिस को मिली सफलता नागदा (धार) पुलिस अधीक्षक धार ममयंक अवस्थी के निर्देशन मे कानवन पुलिस द्वारा 10 दिन पहले हुई बोलेर वाहन को अलिराजपुर के ग्राम बोरी के जंगल से बरामद करने मे सफलता हासिल की गई । मालूम हो कि दिनांक 02.12.2025 को लोकेश पिता बाबुलाल सांसरी उम्र 43 साल निवासी मुखर्जी नगर जिला रतलाम अपने दोस्त की शादी में ग्राम खाचरौदा आया था जहां पर रात्रि में अज्ञात बदमाश उसकी महेन्द्रा बोलेरो गाङी क्रमांक MP-43-T-0851 चुराकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कानवन पर अपराध क्रमांक 450/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द विवेचना में लिया गया । उक्त घटना को गम्भीरता से लेते पुलिस अधीक्षक धार मयंक अवस्थी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार विजय डाबर एवं एसडीओपी बदनावर अरविन्दसिंह तोमर के मार्गदर्शन मे वाहन चोरो की शिघ्र गिरफ्तारी एवं वाहन बरामद करने हेतु थाना प्रभारी कानवन उप पुलिस अधीक्षक गगन हनवत के नेतृत्व मे एक विशेष टीम गठित की गई। वहीं पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये लगातार क्षेत्र के मुख्य मार्गो पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले औऱ मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर तकनिकी साधनो का उपयोग कर घटना दिनांक से 10 दिन के अन्दर चोरी गई बोलेरो को जिला अलीराजपुर के ग्राम बोरी के जंगल से बरामद किया गया। साथ ही वाहन चुराने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है। जबकि वाहन चोरो पर धार पुलिस की निगरानी सतत जारी है । जप्त मशरुका :- 1 महेन्द्रा बोलेरो गाङी क्रमांक MP-43-T-0851, कीमती 5,00000(पाँच लाख)रुपये उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कानवन उप पुलिस अधीक्षक गगन हनवत, सउनि राजेश हाडा, सउनि बालकृष्ण मिश्रा, आरक्षक नवीन, आरक्षक अजयपाल, आरक्षक प्रताप का विशेष योगदान रहा।3
- *👉लोटस ट्रेडर्स एंड ऑर्डर सप्लायर ने बेटमा में किया करोड़ों का फ्रॉड ✍️* *👉बेटमा से लाखों रुपए की बुकिंग कर हुआ फरार ✍️* *👉सस्ते के लालच में कई लोगों ने की थी हजारों की बुकिंग ✍️* *👉10 दिन में सामान डिलीवरी का किया था वादा ✍️* *👉कुछ लोगों को डिलीवरी देकर जीता भरोसा✍️* *👉बेटमा ,देपालपुर , गौतमपुरा सहित कई दुकानों से माल खाली कर रातमरात रफू चक्कर होने की खबर ✍️* *👉बेटमा सहित देपालपुर तहसील में ही करोड़ों का चूना लगाकर भागा लोटस ऑर्डर ट्रेडर्स एंड सप्लायर ✍️* *👉चेन्नई मद्रास का बताया जा रहा है सप्लायर ✍️* *👉 लोगों ने इलेक्ट्रिक आइटम, सोफे फर्नीचर, दहेज के सामान सहित कई कीमती सामान बुक किया था आधे दाम पर✍️* *👉लोटस ट्रेडर्स एंड सप्लायर पर ताला देखकर कई कस्टमरों के उड़े होश ✍️* *👉 हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️* *👉 खोजी नजर न्यूज के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई ✍️*1
- यह कुत्ता है इसके ऊपर 140000 रुपए वीडियो पर जिस किसी को भी मिल जाए प्लीज हमारे भाई रईस को फोन लगे उनके नंबर दे रखे हैं इसमें1
- इन्दौर ... विजय दिवस पर 07 मातृ-शक्तियों को इन्दिरा अवॉर्ड से श्री गीता रामेश्वरम ट्रस्ट ने सम्मानित किया इन्दौर। श्री गीता रामेश्वरम ट्रस्ट द्वारा विजय दिवस 16 दिसम्बर पर 07 मातृ-शक्तियों को इन्दिरा अवॉर्ड से सम्मानीत किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद सत्यनारायण पटेल, समाज सेवी मदन परमालिया ने बताया की इस अवसर पर समाज में अपनी सेवाए देने वाली 7 मातृ-शक्तियों को इन्दिरा अवॉर्ड दिया गया। इसमें श्रीमती साधना भण्डारी, नीता नामदेव, किरण जिरेती, भाग्यश्री खरखड़िया, शशी यादव, डॉ. पायल प्रमाणीक, हेमलता धीमान को इण्डीयन कॉफी हाउस रीगल तिराहा पुलिस अधिक्क्षक कार्यालय समीप मुख्य अतिथि अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व पुर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, श्याम सुन्दर यादव, राधेश्याम पटेल, चेतन सिंह चौधरी, अभ्यास मण्डल के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, शिवाजी मोहिते के आतिथ्य में दिया गया। इस अवसर पर राधेश्याम पटेल ने कहा कि, इन्दिरा माता इन्दिरा नहीं राष्ट्रमाता थी जिन्होंने हिन्दुस्तान का सर झूकने नहीं दिया और ना ही अमेरिका के आगे हाथ टेके। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंटक नेता श्री श्यामसुंदर यादव ने इन्दिराजी के बारे में सम्पूर्ण इतिहास दौराया और मॉ दुर्गा के स्वरूप की वन्दना की। इस अवसर पर प्रारंभ में राष्ट्रीय देशभक्ति गीतगायक आफताब आलम कुरैशी ने देशभक्ति गीत एवं कवियत्री श्रीमती महिमा मनस्वती दवे ने काव्य पाठ किया। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत नरेन्द्र सूर्यवंशी, गणेश वर्मा, जगदीश सतैया, जगदीश जोशी आदि ने किया। संचालन मदन परमालिया ने किया एवं आभार राहूल निहोरे ने माना। बांग्लादेश (तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान) का पाकिस्तान से अलग होकर एक स्वतंत्र देश बनना 1971 में हुआ था, जिसका अंतिम दिन 16 दिसंबर 1971 था, जब पाकिस्तानी सेना ने भारत और बांग्लादेश मुक्ति वाहिनी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था, जिससे बांग्लादेश मुक्ति संग्राम समाप्त हुआ और बांग्लादेश का जन्म हुआ. पृष्ठभूमिः 1947 भारत के विभाजन के बाद, पाकिस्तान दो हिस्सों - पश्चिमी पाकिस्तान (वर्तमान पाकिस्तान) और पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) में बंटा था, जो भाषाई और सांस्कृतिक रूप से अलग थे. 1970 का चुनावः पूर्वी पाकिस्तान में बंगाली लोगों ने अपनी भाषाई और सांस्कृतिक पहचान के लिए आवाज उठाई, जिसे पश्चिमी पाकिस्तान द्वारा दबाया गया. 1971 का युद्ध पाकिस्तान सेना के अत्याचारों के खिलाफ पूर्वी पाकिस्तान में आंदोलन शुरु हुआ. भारत ने इसमें हस्तक्षेप किया और 3 दिसंबर 1971 को भारत-पाकिस्तान युद्ध शुरु हुआ. परिणामः 16 दिसंबर 1971 को ढाका में पाकिस्तानी सेना के आत्मसमर्पण के साथ, पूर्वी पाकिस्तान एक स्वतंत्र राष्ट्र, बांग्लादेश के रूप में उभरा. यह भारत के लिए विजय दिवस भी कहलाता है। मदन परमालिया1
- पढ़ाई का बैग लेकर घर से निकली बेटी… माँ-पापा को लगा उनका बच्चा अपने भविष्य को संवार रहा है, लेकिन हकीकत कुछ और ही थी। यह वीडियो समाज के लिए एक चेतावनी है कि केवल भरोसा ही नहीं, संवाद और समझ भी उतनी ही ज़रूरी है। गलत संगत और भावनात्मक बहकावे में युवा कब फँस जाते हैं, इस सच्चाई को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। वीडियो पूरा देखें, अपनी राय कमेंट में लिखें1
- Post by User4507 पारस गेहलोत हिंदू ⛳🏹1