मौसम अपडेट (30 अगस्त 2025 — शनिवार) मौसम: दोपहर बाद तेज बारिश हो सकती है, फिर बादलों का आच्छादन रहेगा। तापमान: लगभग 30–31 °C (लगभग 87–89 °F) । वर्षा की समयावधि: खासकर दोपहर 4 बजे के आसपास बारिश होने की संभावना है, बाद में मौसम सामान्य हो सकता है । --- सामाजिक मीडिया के लिए कैप्शन और पोस्ट सुझाव 1. हिंदी में: "आज दोपहर राघोगढ़ में तेज पानी आ गया—बारिश ने ज़मीं को पानी से भर दिया! सावधान रहें और सुरक्षित रहें।" "जल जमाव और बारिश—सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें!" 2. मजाकिया अंदाज़ में: "राघोगढ़ ने आज 'स्विमिंग पूल' मोड ऑन कर दिया—तेज बारिश और पानी भराव का मालूम ही नहीं पड़ा!" "आज दोपहर पानी ने खेला बड़ा—राघोगढ़ की सड़कों पर बाढ़ जैसा हाल!" 3. सावधानी पूर्वक चेतावनी स्वरूप: "आज दोपहर की बारिश से राघोगढ़ में पानी भर गया है। सभी से निवेदन है—भारी बारिश में बाहर निकलने से बचें और सुरक्षित रहें।" "एहतियाती अंदाज़ में: राघोगढ़ में बारिश से जलभराव हुआ है—कृपया सावधानी रखें और सुरक्षित मार्गों का ही उपयोग करें।" --- सारांश तालिका जानकारी विवरण बारिश का समय आज दोपहर लगभग 4 बजे तेज बारिश की संभावना तापमान लगभग 30–31 °C (87–89 °F) मौसम स्थिति बारिश के बाद बादल छाए रहेंगे सुझावित कैप्शन ऊपर दिए गए मज़ेदार या सावधानी पूर्ण विकल्प
मौसम अपडेट (30 अगस्त 2025 — शनिवार) मौसम: दोपहर बाद तेज बारिश हो सकती है, फिर बादलों का आच्छादन रहेगा। तापमान: लगभग 30–31 °C (लगभग 87–89 °F) । वर्षा की समयावधि: खासकर दोपहर 4 बजे के आसपास बारिश होने की संभावना है, बाद में मौसम सामान्य हो सकता है । --- सामाजिक मीडिया के लिए कैप्शन और पोस्ट सुझाव 1. हिंदी में: "आज दोपहर राघोगढ़ में तेज पानी आ गया—बारिश ने ज़मीं को पानी से भर दिया! सावधान रहें और सुरक्षित रहें।" "जल जमाव और बारिश—सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें!" 2. मजाकिया अंदाज़ में: "राघोगढ़ ने आज 'स्विमिंग पूल' मोड ऑन कर दिया—तेज बारिश और पानी भराव का मालूम ही नहीं पड़ा!" "आज दोपहर पानी ने खेला बड़ा—राघोगढ़ की सड़कों पर बाढ़ जैसा हाल!" 3. सावधानी पूर्वक चेतावनी स्वरूप: "आज दोपहर की बारिश से राघोगढ़ में पानी भर गया है। सभी से निवेदन है—भारी बारिश में बाहर निकलने से बचें और सुरक्षित रहें।" "एहतियाती अंदाज़ में: राघोगढ़ में बारिश से जलभराव हुआ है—कृपया सावधानी रखें और सुरक्षित मार्गों का ही उपयोग करें।" --- सारांश तालिका जानकारी विवरण बारिश का समय आज दोपहर लगभग 4 बजे तेज बारिश की संभावना तापमान लगभग 30–31 °C (87–89 °F) मौसम स्थिति बारिश के बाद बादल छाए रहेंगे सुझावित कैप्शन ऊपर दिए गए मज़ेदार या सावधानी पूर्ण विकल्प
- *||अपना घर आश्रम, विदिशा||* कल अपना घर आश्रम, विदिशा जाना हुआ। राजस्थान के भरतपुर से संचालित इस आश्रम की देशभर में 76 से अधिक शाखाएं हैं, जहाँ बेसहारा, बीमार और असहाय प्रभुजनों की निःशुल्क सेवा समर्पित भाव से की जाती है। विदिशा में आश्रम हेतु स्व. श्री राजेश जी डांगरा परिवार द्वारा विशाल भवन निःशुल्क प्रदान किया गया है। व्यवस्थाएं और सेवाभाव देखकर हृदय भावविभोर हो गया।...4
- Post by SHRAWAN AGRAWAL2
- https://chat.whatsapp.com/BnjynFesISq9jUsJ5RA9ix Aaj hi Jude whatsapp grup se1
- उत्साह से मनाया वीर बाल दिवस ।। शाहाबाद। ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में भारत सरकार की नीति और राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार वीर बाल दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया ।। संस्थाप्रधान विपिन कुमार जैन ने बताया कि 2 दिवसीय एसएमसी सदस्यों के प्रशिक्षण के समापन के पश्चात अंतिम 2 कालांश में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें मां सरस्वती पूजन के पश्चात दीक्षा कश्यप राधिका मेहता और संध्या खटीक ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। सरस्वती पूजन के पश्चात कार्यक्रम का संचालन कर रही अध्यापिका प्रज्ञा दुबे ने वीर बाल दिवस की जानकारी दी तत्पश्चात राहुल कुशवाह मनीष मेहता बालिका अनुष्का कुशवाह चांदनी खंगार वंशिका कुशवाह प्रियंका भील ने वीर बालकों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की कहानी सुनाई और दीवार में चुने जाने के दृश्य का चित्रांकन कर प्रस्तुत किया बालिका शोभा मेहता ने कविता सुनाई । संस्था प्रधान जैन ने गुरु गोविंद सिंह पर लिखित "पिता वारया ते लाल चार वारे" गीत सुनाया और वीर अभिमन्यु की कथा सुनाई उसके बाद कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी बालक बालिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया गया। तत्पश्चात नवाचार के रूप में विद्यालय में बालिका दीक्षा कश्यप कक्षा 6 का जन्म दिन मनाया गया।अंत में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान शिक्षक दयालुराम ललेंद्र सिंह राजकुमार जुगलकिशोर जगदीश प्रसाद हरिओम मीणा कामिनी खटीक और दक्ष प्रशिक्षक रामचरण कुशवाह कंप्यूटर अनुदेशक हेमंत वर्मा मौजूद रहे।।4
- बैरसिया।। ग्राम नलखेड़ा निवासी किसान अर्चना सुभाष शर्मा की 14 एकड़ भूमि की नपती में 60 डिसमिल जमीन पड़ोसी के कब्जे में पाई गई, लेकिन धारा 250 के आदेश के बावजूद 2 साल बाद भी कब्जा नहीं मिला। आरोप है कि नलखेड़ा हल्का की पटवारी व आरआई ने तहसीलदार के आदेशों का पालन नहीं किया।जनसुनवाई में तहसीलदार भूपेंद्र कैलासिया ने 2 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर सस्पेंड करने की चेतावनी दी।1
- जोधपुर की ऐसी घटना मेघवाल समाज में भी ऐसे योद्धा थे पहले जो अपनी जान देकर जान देकर इतिहास लिख गए1
- शिवपुरी। शिवपुरी इंदार पुलिस ने 315 बोर कट्टा बरामद कर गिरजाशंकर शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा S shivpuri sanket news Shailendra dhakad Mo 88178415831
- इस आदमी को पहले कुत्ते ने काटा था इसने कोई इलाज नहीं करवाया ना कोई टिटनेस का इंजेक्शन लगवाया इसलिए यह कुत्ते जैसी हरकतें करने लग गया इस1