Shuru
Apke Nagar Ki App…
देसी कल्चर सॉन्ग#वायरल ट्रेडिंग
Bindas Boy
देसी कल्चर सॉन्ग#वायरल ट्रेडिंग
More news from Rajasthan and nearby areas
- mobile ac DC machine use karna सीखे mobile repairing course in jaipur Rajasthan contact📞 99820554492
- गंगापुर सिटी में स्वदेशी जागरण मंच ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पद संचलन में स्वय सेवकों का स्वागत कर पुष्प वर्षा कर किया हार्दिक अभिनंदन1
- राजस्थान प्रबल कार्यक्रम जयपुर विधानसभा में करौली जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली लाडली बिटिया प्रियंका चौधरी निवासी खेड़ा जमालपुर को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं2
- 300 वे दिन भी जोश ओर आक्रोश के साथ सीटू के लाल झडे के नैतृत्व मे सरकार से बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने जे के मजदूरो का अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा। कोटा, 14 दिसम्बर 2025 जिला कलेक्ट्रेट के सामने 18 फ़रवरी 2025 से जे के फैक्ट्री के सैकड़ो मजदूर ओर महिलाए जे के सिंथेटिक की तीनो मजदूर यूनियनों का मजदूर नेताओं का. हबीब खान, का. उमाशंकर, का. नरेंद्रसिंह के नैतृत्व मे अपनी मेहनत का बकाया वेतन जो जे के फैक्ट्री तरफ 28 साल से बकाया है उसका भुगतान सरकार से करवाने की मांग को लेकर कोटा न्यायाधीश के सामने अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए धरने को आज चलते हुए 300पुरे हो चुके सरकार ने फैक्ट्री की करोड़ो रुपयों की जमीन को मजदूरो का बकाया वेतन अपनी जिम्मेदारी पर भुगतान करने की शर्त पर जून माह की 24 तारीख को अपने कब्जे लेकर अधिग्रहण भी कर लिया लेकिन अभी सरकार ने मजदूरो का बकाया वेतन भुगतान नहीं किया है जिससे जे के मजदूरो ओर सीटू के सदस्यों के सब्र का बांध टूटतजा रहा है अब जे के मजदूर सरकार की वादा खिलाफ़ी केविरोध मे उग्र आंदोलन करने की तैयारी मे जुट गए है कभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों ओर प्रशासन का सड़को पर घेराव कर सकते है यह जानकारी धरना स्थल से देते हुए का. अली मोहम्मद ने मिडिया प्रभारी दी उन्होंने कहा धरने मे उपस्थित मजदूरो महिलाओ ओर सीटू के सदस्यों से का. उमाशंकर, का. हबीब खान का. नरेंद्रसिंह ने अपील करते हुए कहा की सरकार बकाया वेतन भुगतान मे जमीन अधिग्रहण करने बाद भी देरी कर रही है उसके पीछे कही ना कही स्थानीय जनप्रतिनिधि भूमाफियाओ ओर आराफ़ात के इशारे पर काम कर रहे हमें शांति प्रिय तरिके से जनप्रतिनिधियों ओर प्रशासन को समझाने की कोशिश बहुत कर अब धरने को उग्र रूप देने का समय आ गया हैसरकार ने हमारे सामने करो या मरो वाली स्थिति पैदा कर रखी हम बिना बकाया वेतन के मरने वाले नहीं सरकार सेअपनी मेहनत का पैसा लेके रहेंगे अब हमें जनप्रतिनिधि के खिलाफ मोर्चा शुरू करना पड़ेगा कल सीटू के झण्डा दिवस कार्यक्रम के अवसर पर हम रैली निकाल कर सरकार के नये मजदूर विरोधी लेबर कोड चारो श्रम सहिताओंके विरोध मे रैली निकाल कर सरकार से चारो श्रम सहिताओं को रद्द कराने के लिए श्रम सहिताओं की प्रतिया जिला कलेक्ट्रेट के गैट सामने जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगेसोमवार को सभी साथी अपने अपने घरो पर सीटू का झण्डा पहनाएंगे। का. हबीब खान ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की जल्द से जल्द जे के फैक्ट्री तमाम 4200 मजदूरो का बकाया वेतन जो 500 करोड़ रुपयों से अधिक बनता है सरकार से भुगतान करवाया जाये कही ऐसा ना की आपके ओर हमारे बीच टकराव की स्थिति पैदा ना हो अगर ऐसा हुआ तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होंगी। का. अली मोहम्मद ने धरने मे उपस्थित मजदूरों को जानकारी देते हुए बताया की जयपुर हो रहे तीन दिवसीय सीटू के 18 वे राज्य सम्मेलन मे हमारे जिले से चार डेलीकेट साथी का. हबीब खान, का. उमाशंकर, का. नरेंद्रसिंह ओर निर्माण यूनियन से का. मुरारीलाल बैरवा इटावा राज्य सम्मेलन मे भाग लेगे।इनके अलावा आर एम एस यू के साथी भी शामिल होंगे। का. महावीर प्रसाद ने धरने मे उपस्थित जे के मजदूरों ओर महिलाओ की उपस्थिति के बारे मे जानकारी देते हुए बताया की 300 वे दिन धरने पर यूनियन के रजिस्टर मे 613 मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमे सैकड़ो महिलाए भी शामिल है। 300 वे दिन धरने को का. सतीश चंद त्रिवेदी, का. कालीचरण सोनी, का. लटूरलाल, का. मदन मोहनशर्मा, का. केदार जोशी का. हनुमान सिंह, का. गोपाल शर्मा, महिला मजदूर रेशमा देवी, कैलाशी बाई, रहीसा बानो, निर्मला बाई, आदि ने भी सम्बोधित किया सभी ने प्रशासन ओर सरकार के मजदूर विरोधी रवैये के खिलाफ अपना आक्रोश जताते हुए जोरदार नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द बकाया वेतन भुगतान करवाने की मांग की।इस दौरान धरने मे सैकड़ो की संख्या मे महिलाए ओर जे के मजदूरों के साथ सीटू के कार्यकर्ता सरकार से बकाया वेतन भुगतान के धरने मे डट कर संघर्ष कर रहे है। धरने का संचालन का. अशोकसिँह ने किया।4
- राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और संघ प्रचारक मोहन सिंह गुर्जर के जन्मदिवस एवं प्रदेश सरकार के दो सफल वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यहाँ भूतनाथ गौशाला में गोवंश को हरा चारा, गुड़ एवं दलिया खिलाकर मुख्यमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और प्रदेश की निरंतर उन्नति की मंगलकामना की गई। युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र कसाना के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन में राजस्थान उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उनके जन-केंद्रित नेतृत्व ने प्रदेश के विकास को नई गति दी है। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश नाई, राहुल यादव, पूर्व मंडल महामंत्री फहलाद गुर्जर, मंडल उपाध्यक्ष नंदलाल गुर्जर, चंचल शर्मा, इस्माइल खान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकस्वर से मुख्यमंत्री को हार्दिक बधाई दी और प्रदेश सरकार की सफलता के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं। कार्यक्रम में गौसेवा को समर्पण का प्रतीक बताते हुए कहा गया कि यही सेवाभाव राज्य के समग्र विकास की नींव है। इस तरह के सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम मुख्यमंत्री के जन्मदिवस को एक सार्थक उत्सव में बदल देते हैं।1
- special lacchedar paratha Munna Bhai lachha paratha ajmer dargah Sharif1
- Post by Osho rajneesh1
- mobile chip leval repairing course in jaipur Rajasthan call 99820554491
- कोहरे की आगोश में रहा हिंडौन क्षेत्र सड़क पर वाहन चालकों को हुई परेशानी मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी कोहरा छाने की आशंका जताई है हिंडौन क्षेत्र कोहरे की आगोश में रहा।जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और यातायात प्रभावित हुआ। कई वाहन धीमी गति से चलते देखे गए। रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि से ही कोहरे का असर दिखाई दिया। सोमवार सुबह 8:00 बजे तक कोहरे की वजह से निजी वाहनों और रोडवेज बसों को विशेष सावधानी बरतनी पड़ी। कुछ स्थानों पर वाहन चालकों ने हेडलाइट और फॉग लाइट का उपयोग किया। कोहरे के कारण सड़क पर फिसलन की स्थिति भी बनी रही, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई।स्थानीय प्रशासन और यातायात विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें। आवश्यक होने पर ही सफर करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखते हुए गति नियंत्रित रखें। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी सुबह के समय घना कोहरा बने रहने की संभावना जताई है।1