संवाददाता उस्मान खान मध्य प्रदेश के सुठालिया तहसीलदार दोजीराम अहिरवार का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे किसानों के साथ बदसलूकी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, गेहूं तुलाई न होने से नाराज किसानों ने चक्का जाम किया था, जिसे खुलवाने तहसीलदार मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर तहसीलदार और किसानों के बीच बहस हो गई, और तहसीलदार ने गुस्से में आकर गाली देना शुरू कर दिया। ऐसे मामलों में अक्सर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होती है, जैसे कि हाल ही में रतलाम जिले के जावरा के एसडीएम अनिल भाना को किसानों के साथ गाली-गलौज करने के आरोप में हटा दिया गया था। इसी तरह के अन्य मामले भी सामने आए हैं, जहां अधिकारियों के अपशब्द कहने के वीडियो वायरल होने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया गया.¹ ² *आधिकारिक कार्रवाई की संभावना:* - *तहसीलदार के खिलाफ जांच*: उच्च अधिकारी तहसीलदार के खिलाफ जांच करा सकते हैं। - *कार्रवाई*: जांच के बाद तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है, जैसे कि उन्हें पद से हटाना या सस्पेंड करना। - *सरकारी दिशानिर्देश*: सरकार द्वारा अधिकारियों के लिए व्यवहार और आचरण के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है।
संवाददाता उस्मान खान मध्य प्रदेश के सुठालिया तहसीलदार दोजीराम अहिरवार का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे किसानों के साथ बदसलूकी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, गेहूं तुलाई न होने से नाराज किसानों ने चक्का जाम किया था, जिसे खुलवाने तहसीलदार मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर तहसीलदार और किसानों के बीच बहस हो गई, और तहसीलदार ने गुस्से में आकर गाली देना शुरू कर दिया। ऐसे मामलों में अक्सर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होती है, जैसे कि हाल ही में रतलाम जिले के जावरा के एसडीएम अनिल भाना को किसानों के साथ गाली-गलौज करने के आरोप में हटा दिया गया था। इसी तरह के अन्य मामले भी सामने आए हैं, जहां अधिकारियों के अपशब्द कहने के वीडियो वायरल होने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया गया.¹ ² *आधिकारिक कार्रवाई की संभावना:* - *तहसीलदार के खिलाफ जांच*: उच्च अधिकारी तहसीलदार के खिलाफ जांच करा सकते हैं। - *कार्रवाई*: जांच के बाद तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है, जैसे कि उन्हें पद से हटाना या सस्पेंड करना। - *सरकारी दिशानिर्देश*: सरकार द्वारा अधिकारियों के लिए व्यवहार और आचरण के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है।
- UUser9759Bamori, Guna😂on 22 April
- UUser1916Namkum, Ranchi😢on 18 April
- SUShuru UserIchhawar, Sehore😡on 18 April
- SU७७७>)6?४)6?)४?४)६?४)Chand, Kaimur (Bhabua)😂on 18 April
- SUमहेंद्र सिंहDindori, Madhya Pradesh🙏on 18 April
- GSGovind singh Govind singhKullu, Himachal Pradesh👏on 18 April
- UUser10749Palasi, Araria😤on 18 April
- Post by Hrdas Emr tje1
- युवा प्रतिभाओं को अवार्ड और सम्मान देने से से देश आगे बढ़ता है- उपमुख्यमंत्री डा राजेंद्र शुक्ल उपमुख्यमंत्री डा राजेंद्र शुक्ल जी आदर्श राजनेता हैं।- भूपेंद्र सिंह1
- 300 वे दिन भी जोश ओर आक्रोश के साथ सीटू के लाल झडे के नैतृत्व मे सरकार से बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने जे के मजदूरो का अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा। कोटा, 14 दिसम्बर 2025 जिला कलेक्ट्रेट के सामने 18 फ़रवरी 2025 से जे के फैक्ट्री के सैकड़ो मजदूर ओर महिलाए जे के सिंथेटिक की तीनो मजदूर यूनियनों का मजदूर नेताओं का. हबीब खान, का. उमाशंकर, का. नरेंद्रसिंह के नैतृत्व मे अपनी मेहनत का बकाया वेतन जो जे के फैक्ट्री तरफ 28 साल से बकाया है उसका भुगतान सरकार से करवाने की मांग को लेकर कोटा न्यायाधीश के सामने अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए धरने को आज चलते हुए 300पुरे हो चुके सरकार ने फैक्ट्री की करोड़ो रुपयों की जमीन को मजदूरो का बकाया वेतन अपनी जिम्मेदारी पर भुगतान करने की शर्त पर जून माह की 24 तारीख को अपने कब्जे लेकर अधिग्रहण भी कर लिया लेकिन अभी सरकार ने मजदूरो का बकाया वेतन भुगतान नहीं किया है जिससे जे के मजदूरो ओर सीटू के सदस्यों के सब्र का बांध टूटतजा रहा है अब जे के मजदूर सरकार की वादा खिलाफ़ी केविरोध मे उग्र आंदोलन करने की तैयारी मे जुट गए है कभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों ओर प्रशासन का सड़को पर घेराव कर सकते है यह जानकारी धरना स्थल से देते हुए का. अली मोहम्मद ने मिडिया प्रभारी दी उन्होंने कहा धरने मे उपस्थित मजदूरो महिलाओ ओर सीटू के सदस्यों से का. उमाशंकर, का. हबीब खान का. नरेंद्रसिंह ने अपील करते हुए कहा की सरकार बकाया वेतन भुगतान मे जमीन अधिग्रहण करने बाद भी देरी कर रही है उसके पीछे कही ना कही स्थानीय जनप्रतिनिधि भूमाफियाओ ओर आराफ़ात के इशारे पर काम कर रहे हमें शांति प्रिय तरिके से जनप्रतिनिधियों ओर प्रशासन को समझाने की कोशिश बहुत कर अब धरने को उग्र रूप देने का समय आ गया हैसरकार ने हमारे सामने करो या मरो वाली स्थिति पैदा कर रखी हम बिना बकाया वेतन के मरने वाले नहीं सरकार सेअपनी मेहनत का पैसा लेके रहेंगे अब हमें जनप्रतिनिधि के खिलाफ मोर्चा शुरू करना पड़ेगा कल सीटू के झण्डा दिवस कार्यक्रम के अवसर पर हम रैली निकाल कर सरकार के नये मजदूर विरोधी लेबर कोड चारो श्रम सहिताओंके विरोध मे रैली निकाल कर सरकार से चारो श्रम सहिताओं को रद्द कराने के लिए श्रम सहिताओं की प्रतिया जिला कलेक्ट्रेट के गैट सामने जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगेसोमवार को सभी साथी अपने अपने घरो पर सीटू का झण्डा पहनाएंगे। का. हबीब खान ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की जल्द से जल्द जे के फैक्ट्री तमाम 4200 मजदूरो का बकाया वेतन जो 500 करोड़ रुपयों से अधिक बनता है सरकार से भुगतान करवाया जाये कही ऐसा ना की आपके ओर हमारे बीच टकराव की स्थिति पैदा ना हो अगर ऐसा हुआ तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होंगी। का. अली मोहम्मद ने धरने मे उपस्थित मजदूरों को जानकारी देते हुए बताया की जयपुर हो रहे तीन दिवसीय सीटू के 18 वे राज्य सम्मेलन मे हमारे जिले से चार डेलीकेट साथी का. हबीब खान, का. उमाशंकर, का. नरेंद्रसिंह ओर निर्माण यूनियन से का. मुरारीलाल बैरवा इटावा राज्य सम्मेलन मे भाग लेगे।इनके अलावा आर एम एस यू के साथी भी शामिल होंगे। का. महावीर प्रसाद ने धरने मे उपस्थित जे के मजदूरों ओर महिलाओ की उपस्थिति के बारे मे जानकारी देते हुए बताया की 300 वे दिन धरने पर यूनियन के रजिस्टर मे 613 मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमे सैकड़ो महिलाए भी शामिल है। 300 वे दिन धरने को का. सतीश चंद त्रिवेदी, का. कालीचरण सोनी, का. लटूरलाल, का. मदन मोहनशर्मा, का. केदार जोशी का. हनुमान सिंह, का. गोपाल शर्मा, महिला मजदूर रेशमा देवी, कैलाशी बाई, रहीसा बानो, निर्मला बाई, आदि ने भी सम्बोधित किया सभी ने प्रशासन ओर सरकार के मजदूर विरोधी रवैये के खिलाफ अपना आक्रोश जताते हुए जोरदार नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द बकाया वेतन भुगतान करवाने की मांग की।इस दौरान धरने मे सैकड़ो की संख्या मे महिलाए ओर जे के मजदूरों के साथ सीटू के कार्यकर्ता सरकार से बकाया वेतन भुगतान के धरने मे डट कर संघर्ष कर रहे है। धरने का संचालन का. अशोकसिँह ने किया।4
- गंजबासौदा नटेरन थाना अंतर्गत एक ज्ञान ज्योति मंदिर स्कूल की बस बंगला चौराहे के करीब नदी में जा गिरी छात्र भ्रमण के लिए भोपाल जा रहे थे3
- पति को जमीन बेचकर घर से बेदखल कर दिया सास ससुर पर गंभीर आरोप1
- सिडनी के बोंडी बीच आतंकी हमले में 12 की मौत, PM मोदी बोले- यह मानवता पर अटैक, ऑस्ट्रेलिया के साथ खड़ा है भारत1
- बीना में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला: चाचा को पॉक्सो एक्ट में 20 साल की सजा1
- विदिशा में धरने पर बैठे पार्षदों ने आज जल सत्याग्रह आंदोलन कर अपना प्रदर्शन कर विकास की मांग की1
- बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने1