Shuru
Apke Nagar Ki App…
हमीरपुर जिला अधिकारी द्वारा चलाई जा रही मुहिम के अनुसार ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों से गुड़ दान करने की उठाई मांग मौदहा गौशालाओं में बंद अन्ना गायों के बेहतर स्वास्थ्य एवं भीषण शीत लहर से बचाव हेतु मौदहा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम भैंस मरी में ग्राम प्रधान पूनम सिंह व प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह ने गांव की विभिन्न गलियों में भ्रमण कर गायों के लिए गुण एकत्र करने की मुहिम चलाई है अभियान को गति देने के मकसद से सर्वप्रथम एक कुंटल गुण उन्होंने एकत्र कर गांव में मुनादी करवरकर अधिक से अधिक लोगों से गुड़ दान करने की अपील की है
ISLAM
हमीरपुर जिला अधिकारी द्वारा चलाई जा रही मुहिम के अनुसार ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों से गुड़ दान करने की उठाई मांग मौदहा गौशालाओं में बंद अन्ना गायों के बेहतर स्वास्थ्य एवं भीषण शीत लहर से बचाव हेतु मौदहा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम भैंस मरी में ग्राम प्रधान पूनम सिंह व प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह ने गांव की विभिन्न गलियों में भ्रमण कर गायों के लिए गुण एकत्र करने की मुहिम चलाई है अभियान को गति देने के मकसद से सर्वप्रथम एक कुंटल गुण उन्होंने एकत्र कर गांव में मुनादी करवरकर अधिक से अधिक लोगों से गुड़ दान करने की अपील की है
- AAnilMaudaha, Hamirpur😢1 day ago
More news from Hamirpur and nearby areas
- bundelkhand ak alag rajya ki mang..gav gav pav pav yatra : raja bundela film kalakar1
- Hamirpur jile me haialart jari1
- हमीरपुर जनपद के मुख्य मार्केट और नहर बाईपास इलाके में चोरी की दो घटनाएं सामने आई है तीन नकाबपोश चोरों ने बाइक चुराई और एक कार का शीशा तोड़कर चोरी करने की कोशिश की कार चोरी में असफल होने पर चोरों ने कर का सामान चुरा लिया दोनों घटनाएं कोतवाली क्षेत्र और राठ कोतवाली क्षेत्र में हुई है वहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं कार चुराते हुए तीनों चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर कर रही चोरों की तलाश1
- सेवा में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बांदा महोदय सादर अवगत कराना है कि अतर्रा क्षेत्र में अवैध तरीके से अगवा कर वह बुरी तरह मारपीट कर नौ युवकों को किन्नर बनाने का एक सक्रिय गैंग चल रहा है करीब एक दर्जन से ज्यादा बेकसूर युवाओं का एक फर्जी क्लिनिक में हुआ डॉक्टर के द्वारा ऑपरेशन कर लिंग परिवर्तन हार्मोन चेंज करने वाली ओवरडोज दवाएं देखकर वह नशीले इंजेक्शन देकर तरह-तरह की यातनाएं दी गई हैं इसके बाद जबरिया वसूली कराई जाती है न वसूली करने पर गंभीर चोटें पहुंचाई जाती हैं जिसका एक वीडियो भी है। ज्ञात हुआ है कि संबंधित थाने में भी मोटा धन वसूली कर प्रतिमाह दिया जाता है इसीलिए पीड़ितों की कोई भी सुनवाई नहीं होती उल्टे थाना प्रभारी गलत बयानबाजी कर मामले को झूठा साबित कर रहे हैं। उक्त मामला बहुत ही गंभीर विषय है व मानवाधिकारों के साथ साथ जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया है यदि उक्त गैंग के खिलाफ तत्काल कठोर कार्यवाही नहीं हुई तो जेडीयू कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे साथ ही व्यापक आंदोलन शुरू करेंगे। नौशाद पुत्र मौलाबक्स नया किन्नर नाम (जैसमीन) निवासी गहबर थोक बिसंडा बांदा मोबाइल - 90263612274
- बांदा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का पुत्र न्याय के लिए भीषण कड़ाके की ठंड में अनशन पर बैठने पर मजबूर। जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर नहीं हुई कार्यवाही। पुलिस की कार्य शैली पर सवालिया निशान।1