सन शाइन पब्लिक स्कूल फजलपुर तवेला में बढ़ी धूमधाम से मनाया गया देश का 77 वां गणतंत्र दिवस । सन शाइन पब्लिक स्कूल फजलपुर तवेला में बढ़ी धूमधाम से मनाया गया देश का 77 वां गणतंत्र दिवस । सन शाइन पब्लिक स्कूल में देश के 77 वें गणतंत्र दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक विनोद मित्तल, प्रमोद मित्तल, व प्रधानाचार्य आलोक अग्रवाल ने मी शारदे की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद विद्यालय के एम. डी. विनोद मित्तल जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा विद्यालय राष्ट्रगान व अन्य देशभक्ति गीतों से गुंजायमान हो उठा। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी देशभक्ति से भरपूर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। कक्षा छ: व सात की छात्राओं नीनम, प्रगति, कशिश, श्वेता, दिव्या ने माँ शारदे की वंदना कर नृत्य प्रस्तुत किया। "फिर भी दिल है हिंदुस्तानी" देशभक्ति से भरे इस गाने पर विद्यालय के नन्हें मुन्ने कक्षा नर्सरी के छात्र-छात्राओं काव्या, संध्या, यशी दिप्शी, डिक्शी, चारखी, उज्ज्वल, अभिनव, वैष्णवी, प्रियांशी सनाया ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा चार, पाँच व तीन के बच्चों ने आओ आयो में शुभ दिन जायो रे" इस गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। तीना, त्रिशिका ख्याति, यशिका, सृष्टि, विधा, हर्षिता, जुफरा ने भी देशभक्ति गाने पर नृत्य प्रस्तुत कर एकता का संदेश दिया। अभिनव व नींव ने देशभक्ति से भरी कविता बोलकर देशभक्ति की भावना को उजागर किया। कक्षा सात व आठ के छात्रों आभाष, फरहान ने भारत की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कक्षा नौ की छात्रा संजिल ने अपने विचार प्रस्तुत कर देश के प्रति कर्तव्य पर भी प्रकाश डाला। आदर्श, आर्यन उवैश, सरस, मयंक, ध्रुव ने एक्ट प्रस्तुत किया। कक्षा एक व दो के छात्रों ने भी समूह नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक विनोद मित्तल जी ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि आज का दिन हमारे लिए गौरव का दिन है क्योंकि इस दिन हमारा संविधान लागू हुआ और हमें एक लोकतांत्रिक गणराज्य मिला। हमें अपने तिरंगें झंडे पर गर्व होना चाहिए और हमें सदैव ऐसे कार्य करने चाहिए, जिससे हमारे देश का गौरव बढ़े और तिरंगा हमेशा ऊँचा रहे। समस्त स्टॉफ ने भी उपस्थित रहकर देशभक्ति की भावना प्रकट की।
सन शाइन पब्लिक स्कूल फजलपुर तवेला में बढ़ी धूमधाम से मनाया गया देश का 77 वां गणतंत्र दिवस । सन शाइन पब्लिक स्कूल फजलपुर तवेला में बढ़ी धूमधाम से मनाया गया देश का 77 वां गणतंत्र दिवस । सन शाइन पब्लिक स्कूल में देश के 77 वें गणतंत्र दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक विनोद मित्तल, प्रमोद मित्तल, व प्रधानाचार्य आलोक अग्रवाल ने मी शारदे की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद विद्यालय के एम. डी. विनोद मित्तल जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया
तथा विद्यालय राष्ट्रगान व अन्य देशभक्ति गीतों से गुंजायमान हो उठा। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी देशभक्ति से भरपूर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। कक्षा छ: व सात की छात्राओं नीनम, प्रगति, कशिश, श्वेता, दिव्या ने माँ शारदे की वंदना कर नृत्य प्रस्तुत किया। "फिर भी दिल है हिंदुस्तानी" देशभक्ति से भरे इस गाने पर विद्यालय के नन्हें मुन्ने कक्षा नर्सरी के छात्र-छात्राओं काव्या, संध्या, यशी दिप्शी, डिक्शी, चारखी, उज्ज्वल, अभिनव, वैष्णवी, प्रियांशी सनाया ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा चार, पाँच व तीन के बच्चों
ने आओ आयो में शुभ दिन जायो रे" इस गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। तीना, त्रिशिका ख्याति, यशिका, सृष्टि, विधा, हर्षिता, जुफरा ने भी देशभक्ति गाने पर नृत्य प्रस्तुत कर एकता का संदेश दिया। अभिनव व नींव ने देशभक्ति से भरी कविता बोलकर देशभक्ति की भावना को उजागर किया। कक्षा सात व आठ के छात्रों आभाष, फरहान ने भारत की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कक्षा नौ की छात्रा संजिल ने अपने विचार प्रस्तुत कर देश के प्रति कर्तव्य पर भी प्रकाश डाला। आदर्श, आर्यन उवैश, सरस, मयंक, ध्रुव ने एक्ट प्रस्तुत
किया। कक्षा एक व दो के छात्रों ने भी समूह नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक विनोद मित्तल जी ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि आज का दिन हमारे लिए गौरव का दिन है क्योंकि इस दिन हमारा संविधान लागू हुआ और हमें एक लोकतांत्रिक गणराज्य मिला। हमें अपने तिरंगें झंडे पर गर्व होना चाहिए और हमें सदैव ऐसे कार्य करने चाहिए, जिससे हमारे देश का गौरव बढ़े और तिरंगा हमेशा ऊँचा रहे। समस्त स्टॉफ ने भी उपस्थित रहकर देशभक्ति की भावना प्रकट की।
- सन शाइन पब्लिक स्कूल फजलपुर तवेला में बढ़ी धूमधाम से मनाया गया देश का 77 वां गणतंत्र दिवस । सन शाइन पब्लिक स्कूल में देश के 77 वें गणतंत्र दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक विनोद मित्तल, प्रमोद मित्तल, व प्रधानाचार्य आलोक अग्रवाल ने मी शारदे की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद विद्यालय के एम. डी. विनोद मित्तल जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा विद्यालय राष्ट्रगान व अन्य देशभक्ति गीतों से गुंजायमान हो उठा। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी देशभक्ति से भरपूर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। कक्षा छ: व सात की छात्राओं नीनम, प्रगति, कशिश, श्वेता, दिव्या ने माँ शारदे की वंदना कर नृत्य प्रस्तुत किया। "फिर भी दिल है हिंदुस्तानी" देशभक्ति से भरे इस गाने पर विद्यालय के नन्हें मुन्ने कक्षा नर्सरी के छात्र-छात्राओं काव्या, संध्या, यशी दिप्शी, डिक्शी, चारखी, उज्ज्वल, अभिनव, वैष्णवी, प्रियांशी सनाया ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा चार, पाँच व तीन के बच्चों ने आओ आयो में शुभ दिन जायो रे" इस गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। तीना, त्रिशिका ख्याति, यशिका, सृष्टि, विधा, हर्षिता, जुफरा ने भी देशभक्ति गाने पर नृत्य प्रस्तुत कर एकता का संदेश दिया। अभिनव व नींव ने देशभक्ति से भरी कविता बोलकर देशभक्ति की भावना को उजागर किया। कक्षा सात व आठ के छात्रों आभाष, फरहान ने भारत की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कक्षा नौ की छात्रा संजिल ने अपने विचार प्रस्तुत कर देश के प्रति कर्तव्य पर भी प्रकाश डाला। आदर्श, आर्यन उवैश, सरस, मयंक, ध्रुव ने एक्ट प्रस्तुत किया। कक्षा एक व दो के छात्रों ने भी समूह नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक विनोद मित्तल जी ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि आज का दिन हमारे लिए गौरव का दिन है क्योंकि इस दिन हमारा संविधान लागू हुआ और हमें एक लोकतांत्रिक गणराज्य मिला। हमें अपने तिरंगें झंडे पर गर्व होना चाहिए और हमें सदैव ऐसे कार्य करने चाहिए, जिससे हमारे देश का गौरव बढ़े और तिरंगा हमेशा ऊँचा रहे। समस्त स्टॉफ ने भी उपस्थित रहकर देशभक्ति की भावना प्रकट की।4
- Post by Mayank Daksh Dakshloknews1
- जनहित में ज़ारी इन्साफ़ न्यूज़ चैनल की खबर। सभी की आवाज़ बनता है ये चेनल सभी को दिलाता है इन्साफ़।1
- बाल-बाल बचे यात्री, गन्ना ट्रक बना हादसे की वजह बिजनौर। मंगलवार दोपहर बिजनौर–नहटौर रोड पर झालू और नांगल के बीच भारत पेट्रोल पंप के पास बड़ा हादसा टल गया। आगे चल रहे गन्ना ट्रक के अचानक दाईं ओर मुड़ने से रोडवेज बस उससे टच हो गई। बस चालक की सूझबूझ से बस सड़क किनारे खड्डे में उतर गई, लेकिन पलटने से बच गई। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। रिपोर्ट: अखिलेश कुमार दक्ष2
- #Nagina में भीषण सड़क हादसा, तेज टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, दो लोगों की मौत #नगीना #बिजनौर #सड़कहादसा #भीषणदुर्घटना #वायरल #BreakingNews #RoadAccident1
- सड़क हादसे में दो युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम बिजनौर। जनपद के थाना नगीना क्षेत्र अंतर्गत टोल मार्ग पर मंगलवार एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक युवक फहीम निवासी शेरकोट उम्र लगभग 25 वर्ष ओर दूसरा कैफ की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार ने ली जान कार अनियंत्रण हो कर डिवाइडेड से टकराई टक्कर इतनी भीषण थी कि फहीम और कैफ सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर चोटें आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।1
- बिजनौर–नहटौर रोड पर बड़ा हादसा टला गन्ना ट्रक की लापरवाही, चालक की सूझबूझ से बचीं जानें बिजनौर । ▪️ झालू–नांगल के बीच भारत पेट्रोल पंप के पास हादसा ▪️ अचानक मुड़े गन्ना ट्रक से टकराई रोडवेज बस ▪️ खड्डे में उतरी बस, पलटने से बाल-बाल बची ▪️ सभी यात्री सुरक्षित ▪️ बस चालक व परिचालक की जुबानी पूरी घटना लोअर टेक्स्ट: रोडवेज बस संख्या: UP 21 DT 4772 बिजनौर रिपोर्ट: पंकज कुमार दक्ष3
- बिजनौर–नहटौर रोड पर मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा टला बिजनौर। मंगलवार 27 जनवरी को दोपहर करीब 2 बजकर 15 मिनट पर बिजनौर–नहटौर रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। झालू और नांगल के बीच भारत पेट्रोल पंप के पास आगे चल रहे गन्ना लदे ट्रक के अचानक दाईं ओर मुड़ जाने से पीछे से आ रही रोडवेज बस उससे टच हो गई। हादसे के दौरान बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को नियंत्रित किया और सड़क किनारे खड्डे में उतार दिया, जिससे बस पलटने से बच गई। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन राहत की बात यह रही कि बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों ने बस चालक की सूझबूझ की जमकर सराहना की। रिपोर्ट: मयंक दक्ष1