Shuru
Apke Nagar Ki App…
Shubham Patel
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- दमोह जनपद की बालाकोट पंचायत की गौ शाला में सरपंच प्रतिनिधि जो कि गौ शाला के संचालक भी हैं की लापरवाही के चलते अनगिनत गौ वंशों की मृत्यु शासन की राशि का की जा रहा गवन बार बार ग्रामीणों ने प्रशाशन को इसकी सूचना दी लेकिन दोषियों पर नहीं होती कारवाही2
- Post by Shubham Patel2
- एक साल कब बीत गया पता ही नहीं चला कुछ यादें हमारे फोन में कैद थी सोचा अपनों तक पहुंचाये मुक्ति धाम में श्रमदान किया करते थे1
- क्रिकेट टूनामेंट जो क्षेत्र के लिये यादगार है अमर सेन की रीपोर्ट विवाह कप सीजन तीन जिसमे विवाह का आयोजन दो जोड़े शामिल होकर परिर्णय सूत्र मे बधे, पटवारी दमोह ओर डेंजस दमोह के बीच खेला गया |कुम्हारी निवासी केसरी चौधरी की पुत्री वर करेया निवासी दूसरा वर पैरवारा प्रहलाद पिता पतिराम आदिवासी वधु शिवानी पिता हिमु आदिवासी हिनोति वही आयोजक टीम द्वारा बारात मे आये सभी का स्वागत किया गया वहीआयोजक रवि चौहान, तिलक चौहान, आतिथियो का स्वागत किया गया पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलेया जी विधायक हटा उमा देवी खटीक, छतरपुर विधायक ललिता यादव, जिला पंचायत सदस्य साहिल सिंह, अंकुश खटीक,सांसद प्रतिनिधि गनेश पटेल, भवानी पटेल, आशुतोष दुबे, थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे, सुरेन्द्र यादव, आदि विवाह मे नृत्य कला ओर लोकगीत का कार्यक्रम हुआ हजारों दर्शकों का मनोरंजन हुआ, दहेज मे सोफा, अलमारी, बेड, कूलर, आदि, दिये गये दमोह डेंजस, पटवारी, 11के बीच खेला गया 15 ओवर का मैच खेला गया जिसमे पटवारी दमोह ने टास जीता ओर बल्लेबाजी करते हुये 203 बनाये,1
- लगातार 30 वे सप्ताह जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगो से आम आदमी पार्टी से की जुड़ने की अपील सागर, म.प्र. — सत्ता नही व्यस्था परिवर्तन के लिए आम आदमी पार्टी जिला इकाई सागर द्वारा जिलापदाधिकारियों के नेतृत्व में आज लगातार 30 वें सप्ताह* भी सागर नगर निगम क्षेत्र के *श्रीराम वार्ड गोपालगंज में जन समस्याओं को लेकर हर घर जनसंपर्क अभियान* चलाया गया। एव सागर शहर के लोगो से आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अपील की *आज आम आदमी पार्टी सागर द्वारा लगातार 8 वे महीने के लगातार 30 वें सप्ताह से चलाये जा रहे ‘हर घर जनसंपर्क अभियान’ के दौरान अरविंद केजरीवाल की नीतियों और आम आदमी पार्टी सागर के नेताओ की सक्रियता से प्रभावित होकर सागर शहर के विभिन्न वार्डों के लोग अब आम आदमी पार्टी के द्वारा दिए गए टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्याएं बता रहे हैं,तदुपरांत आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी जिला इकाई के पदाधिकारियों के नेतृत्व में उनकी समस्याओं का निदान नगर निगम प्रशासन एवं अन्य विभागो के अधिकारियों से मिलकर हल कराने का प्रयास कर रही है जिससे लोगों की उम्मीदें दिन प्रतिदिन आम आदमी पार्टी* की तरफ बढ़ती जा रही हैं. *लगातार 8 वे माह चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान भी आम आदमी पार्टी सागर कार्यकर्ताओं का हौसला कम नहीं हुआ और उन्होंने पूर्ण उत्साह से आज एक नए तरीके से जनसंपर्क जारी रखा।* अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने *घर-घर जाकर नागरिकों से मुलाकात की, पंपलेट एवं स्टीकर वितरित किए, तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सागर शहर की समस्याओं को जनता के सामने रखकर उनको दूर करने के लिए आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अपील की।* सागर वार्ड वासियों ने *स्थानीय समस्याओं — जैसे जल निकासी, सड़क, सफाई और बिजली आदि — से आम आदमी पार्टी सागर कार्यवाहक जिला उपाध्यक्ष ध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह और पार्टी नेताओं को अवगत कराया।* आप नेताओं ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं को प्रशासन तक पहुँचाने और समाधान हेतु धरना, ज्ञापन या आंदोलन के माध्यम से आवाज़ उठाई जाएगी। आज *जनसंपर्क अभियान के दौरान आम आदमी पार्टी जिला पदाधिकारियों ने मीडिया को बताया कि जल्द ही आम आदमी पार्टी सागर में भाजपा का विकल्प बनकर लोगों के साथ मिलकर लोगों की समस्याओं को हल करके अपना परचम लहराएगी..आज के हर घर जनसंपर्क अभियान में प्रमुख रूप से इंजी. डी.के.सिंह,श्री एस के खत्री पुष्पेन्द्र राजपूत,सुरेंद्र अहिरवार,प्रदीप जैन,आशुतोष कुर्मी,हृदेश पाटकर*लालू जैन एवं स्थानीय नागरिक शामिल रहे। सत्ता नहीं, व्यस्था परिवर्तन ही हमारा लक्ष्य है !* आइए, लगातार 30वे सप्ताह से सागर में चलाए जा रहे इस *हर घर जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम* में शामिल होकर व्यस्था परिवर्तन की इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करें1
- 😜😜😜😝😝😝😝🤤😋😋🥰😍😍😉😉😂😅😅😆😁😄😄😀😃😄😁😁😆😅😅😅😂😂🤣😉1
- नगर पालिका अध्यक्ष देवरी चुनाव को लेकर प्रशासन–पुलिस अलर्ट मोड पर देवरी चुनाव क्षेत्र अंतर्गत सभी 30 पोलिंग बूथों का संयुक्त निरीक्षण, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम* आगामी नगर पालिका अध्यक्ष पद के निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्भीक वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना देवरी चुनाव क्षेत्र अंतर्गत प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सघन तैयारियाँ की जा रही हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश कुमार सिन्हा एवं अपर कलेक्टर अविनाश रावत, एसडी एम श्री मुनव्वर खान, तहसीलदार श्रीमती प्रीतिरानी चौरसिया एसडीओपी श्री शशिकांत सरयाम थाना प्रभारी देवरी श्री हरिराम मानकर द्वारा चुनाव क्षेत्र देवरी अंतर्गत स्थित समस्त 30 पोलिंग बूथों का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस बल की तैनाती, संवेदनशील बिंदुओं, मतदान प्रक्रिया एवं कानून व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, दबाव, भय अथवा अनुचित गतिविधि को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर पर्याप्त पुलिस बल, आवश्यक संसाधन एवं त्वरित प्रतिक्रिया व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। अधिकारियों ने बताया कि सभी 30 पोलिंग बूथों को सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह सुरक्षित घोषित किया गया है तथा संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस एवं प्रशासन की टीमें हर समय अलर्ट मोड पर रहेंगी ताकि आम मतदाता बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देशित किया गया कि मतदान के दौरान आचार संहिता का कड़ाई से पालन, असामाजिक तत्वों पर सतत निगरानी एवं किसी भी सूचना पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। प्रशासन एवं पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निडर होकर लोकतंत्र के इस पर्व में सहभागिता निभाएं, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें तथा शांति एवं सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें। सागर पुलिस एवं जिला प्रशासन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुरक्षित चुनाव संपन्न कराने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।3
- Post by Shubham Patel1