Shuru
Apke Nagar Ki App…
बांसप्रयागराज के श्री आशुतोष जी महाराज के मुख्य मंडल द्वारा श्री राम कथा विश्वकर्मा मंदिर सुथार वाड़ा में प्रस्तुति संगीत में किया जा रहा है जिसमें सभी भक्त लोग कथा का आनंद लें रहे हैं।
Ajay kumar Pandit
बांसप्रयागराज के श्री आशुतोष जी महाराज के मुख्य मंडल द्वारा श्री राम कथा विश्वकर्मा मंदिर सुथार वाड़ा में प्रस्तुति संगीत में किया जा रहा है जिसमें सभी भक्त लोग कथा का आनंद लें रहे हैं।
More news from राजस्थान and nearby areas
- पारिवारिक न्यायालय से वांछित स्थाई वारंटी गिरफ्तार, एक साल से था फरार संवाददाता - संतोष व्यास डूंगरपुर। जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बुधवार को सफलता मिली। पुलिस ने पारिवारिक न्यायालय के मामले में पिछले एक साल से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को चिखली से गिरफ्तार कर लिया है। सीमलवाड़ा वृताधिकारी (CO) मदनलाल विश्नोई ने बताया कि पारिवारिक न्यायालय डूंगरपुर में दर्ज प्रकरण में आरोपी मोहनलाल पुत्र थावरा अहारी मीणा निवासी करवाड़ा लंबे समय से गैर-हाजिर चल रहा था। न्यायालय ने उसे स्थाई वारंटी घोषित कर रखा था। मामले को लेकर थानाधिकारी भंवरसिंह राठौड़ के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी सहायता से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। आरोपी गिरफ्तारी के डर से बचता फिर रहा था। बुधवार को पुलिस ने दबिश देकर उसे चिखली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब उसे पारिवारिक न्यायालय डूंगरपुर में पेश करेगी।1
- *इंदौर की दूषित पानी की घटना पर विपक्ष के हावी होने के सवाल पर कहा, कांग्रेस के बारे में मुझे कहना नहीं है , कांग्रेस की सरकारें भी सबने देखी है,और जो भी निश्चित रूप से घटना क्रम हुआ है, सरकार ने गंभीरता से निर्णय लिया हैं, मुख्यमंत्री मोहन यादव गंभीर है, सरकार गंभीरता से काम कर रही है , निश्चित रूप जो घटना हुई है वो दुखद है......कांग्रेस द्वारा कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर के मेयर के इस्तीफे देने के सवाल पर जवाब देने से बचते नजर आए उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा1
- Post by संजय दायमा1
- Post by Aaj ka Yug news channel2
- झाड़ोल के देवभूमि रामिया में 13 जनवरी को सजेगी गोगाजी बावजी की विशाल भजन संध्या1
- bihar ke kadake ka thand me lakadi katata bachha1
- दो स्वास्थ्य अधिकारियों का निरीक्षण, ड्रेस कोड को लेकर सख्त हिदायत डिप्टी सीएमएचओ और आरसीएचओ का घाटोल ब्लॉक में दौरा बांसवाड़ा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खुशपाल सिंह राठौड़ के निर्देश पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ राहुल डिंडोर और आरसीएचओ डॉ दिनेश कुमार भाबोर ने बुधवार को घाटोल ब्लॉक के चिकित्सा संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जगपुरा पीएचसी को छोड़कर सभी जगह ड्रेस कोड को लेकर सख्त हिदायत दी। डिप्टी सीएमएचओ डॉ राहुल डिंडोर ने कहा कि बिना ड्रेस कोड की वजह से मरीज परेशान होते है। उन्हें कुछ जानकारी लेनी हो तो वह किससे पूछेंगे। दोनों अधिकारी सबसे पहले बस्सी आडा अस्पताल पहुंचे। यहां साफ सफाई एवं आईईसी अच्छे तरीके से डिस्प्ले थी। लेकिन वर्तमान में ओपीडी बहुत कम थी। इस पर ओपीडी बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही मेडिकल बायोवेस्ट को लेकर सभी नियम पालन करने के निर्देश दिए। आरसीएचओ डॉ दिनेश कुमार भाबोर ने कोल्ड चैन प्वाइंट को देखा। उन्होंने एफसीएम इंजेक्शन को लेकर रिकॉर्ड मेंटेन करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अधिकारियों की टीम रूपजी का खेड़ा सब सेंटर पहुंची। जहां पर भी ड्रेस कोड को लेकर सख्त हिदायत दी। साथ ही यहां पर पुराने नाम डिस्प्ले बोर्ड हटाकर नया बोर्ड और संपर्क नंबर लिखने के निर्देश दिए। इसके बाद टीम नरवाली सीएचसी पहुंची। यहां पर दवाओं को व्यवस्थित भंडारित करने के निर्देश दिए। यहां भी ड्रेस कोड में कोई नहीं मिला। इस पर नाराजगी व्यक्त की। इसके पश्चात चरणा भुनड़वाईं सब सेंटर पहुंचे। यहां पर वेट मशीन खराब थीं इस पर सुधारने के निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने ब्लड प्रेशर जांच करवाकर संसाधनों के उपयोग पर जानकारी ली। यहां रिकॉर्ड मेंटेन मिला। जगपुरा में बेहतर दिखाई सुविधाएं टीम के दोनों अधिकारी जगपुरा सीएचसी पहुंचें। यहां स्टाफ ड्रेस कोड में मिला। वार्ड में भी सुव्यवस्थित चद्दर और बेड थे। ड्रेसिंग रूम भी सफाई मिली। यहां डिप्टी सीएमएचओ डॉ राहुल डिंडोर ने ब्लड प्रेशर की जांच करवाई। आरसीएचओ डॉ भाबोर ने एफसीएम इंजेक्शन के रिकॉर्ड में संशोधन करवाए। यहां कोल्ड चैन प्वाइंट भी साफ सुथरा था।3
- एक साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार, सागवाड़ा कोर्ट के दो मामलों में थी तलाश संवाददाता - संतोष व्यास डूंगरपुर। जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डूंगरपुर पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने करीब एक साल से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के आदेश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। आसपुर वृताधिकारी प्रभुलाल कुमावत के सुपरविजन में दोवड़ा थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार की टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह गिरफ्तारी की। थानाधिकारी ने बताया कि एडीजे न्यायालय सागवाड़ा में विचाराधीन प्रकरण में आरोपी लिलाराम पुत्र गंगाराम कटारा, निवासी देवकी (पुलिस थाना दोवड़ा) लंबे समय से फरार चल रहा था। न्यायालय द्वारा उसे स्थाई वारंटी घोषित किया गया था। आरोपी गिरफ्तारी के डर से लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था और पुलिस से छिपता फिर रहा था। थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने विशेष टीम का गठन कर संभावित स्थानों पर दबिश दी। आखिरकार, मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने लिलाराम को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में गठित पुलिस टीम में एएसआई महेंद्र सिंह, कांस्टेबल यागेश और कांस्टेबल नारायण ने अहम भूमिका निभाई।1
- *👉📡 बेटमा - बेटमा में अतिक्रमण विरोधी मुहिम जारी, करणी सेना परिवार आया व्यापारियों के समर्थन में✍️* *👉📡 अतिक्रमण का क्राइट ऐरिया बनाने एवं व्यापारीयों को 5 फीट अस्थाई चद्दर सेट लगाने की अनुमति के लिए नगर पंचायत को दिया ज्ञापन✍️* *👉📡 बेटमा नगर के अति व्यस्त देपालपुर रोड एवं सागौर रोड के मुख्य मार्ग पर यातायात में बाधित व्यापारियों एवं दुकानदारों के अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही जारी----✍️* *👉📡 खबरें देखें सबसे पहले खबर भारत 360न्यूज लाइव MP/CG/UPअब अपने डीजी याना केबल के सेटअप बॉक्स के चैनल नंबर 365के साथ ही OTT---OYSTS--PLAY के प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है✍️* *👉📡 साथ ही देखे खबरें यूट्यूब फेसबुक लाइव पर भी✍️* *👉📡 खबर भारत 360न्यूज रिपोर्टर - रणजीत मंडलोई ✍️* *👉📡 टीम प्रेस क्लब बेटमा✍️*1