Shuru
Apke Nagar Ki App…
झाड़ोल के देवभूमि रामिया में 13 जनवरी को सजेगी गोगाजी बावजी की विशाल भजन संध्या
Vishnu lohar
झाड़ोल के देवभूमि रामिया में 13 जनवरी को सजेगी गोगाजी बावजी की विशाल भजन संध्या
More news from Rajasthan and nearby areas
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा1
- सुमेरपुर में परिवहन विभाग की ओर से 1 से 31 जनवरी 2026 तक संचालित सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर के विद्यार्थियों ने साइकिल रैली निकाल जागरूकता का संदेश दिया। रैली को जिला परिवहन अधिकारी अनूप चौधरी एवं विद्यालय के व्याख्याता बाबू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली शहर के प्रमुख मार्गों, टैक्सी यूनियन, ट्रक यूनियन, उपखंड कार्यालय, सुमेरपुर बस स्टैंड से होते हुए जिला परिवहन कार्यालय तक निकाली गई। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने आमजन को सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। जिला परिवहन अधिकारी अनूप चौधरी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान आगे भी इसी तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान के अंतर्गत दुर्घटना संभावित स्थानों, प्रमुख मार्गों एवं चौराहों पर हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करने वाले चालकों को समझाइश दी जाएगी। इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक सोहनलाल, राजेन्द्र मारू, सुनील इंकिया, शिवलाल मीणा, पारस गहलोत के अलावा पीएम श्री विद्यालय के शिक्षक शिवदयाल सोनी, पाबुसिंह, पार्षद मेहबूब, जिला परिवहन कार्यालय के सुचना सहायक अशोक माधव, सहित समस्त स्टॉफ एवं आमजन मौजूद रहे।2
- *जवाई कमांड की सांडेराव वितरिका 44 हजार पर मिला शव को बाहर निकालने में अपनी जान जोखिम में डालकर कूदे नहर में* कोसेलाव पाली आज दिनांक 08/01/2026 को सांडेराव और कोसेलाव के बीच में नहर जंवाई कमांड की सांडेराव वितरिका मृतक की पहचान खिमाडा निवासी रामलाल पुत्र चुनीलाल मीणा के रूप में हुई। मृतक का शव हादसे के कुछ दुरी पर सांडेराव कोसेलाव रोड से कोसेलाव चामुण्डा माता मंदिर के पीछे से जाने वाली नहर के पुल के पास तैरता दिखा तो गांव कोसेलाव के किशोर कुमार माली एवं भावेश सैन ने नहर में कूद कर शव बाहर निकाला राकेश सैन,नरेंद्र सिंह, हिम्मत देवासी,विक्रमसिंह बसंत, ने शव बाहर निकालने में सहायता की। सांडेराव पुलिस और कोसेलाव पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों द्वारा शव सांडेराव CHC की मोर्चरी में सुरक्षित पहुंचाया गया।2
- लोहारिया ग्राम पंचायत की लापरवाही, जहां यात्रियों के बैठने की जगह वही कचरे का ढेर, नालियों की सफाई भी नहीं हो रही गांव में साफ सफाई के अभाव में फैल रही गंदगी, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी बेपरवाह गनोड़ा। गढ़ी पंचायत समिति की लोहारिया ग्राम पंचायत के बस स्टैंड पर इन दिनों कचरे का ढेर लगा हुआ है। लोहारिया बड़ा कस्बा है तथा यहां पर आबादी भी ज्यादा है लेकिन फिर भी ग्राम पंचायत की लापरवाही के कारण बस स्टैंड पर कूड़े करकट का ढेर लग गया है। बस स्टैंड पर यात्रियों के बैठने के लिए चबूतरा बना हुआ है तथा लोहे की कुर्सियां भी लगाई गई है तथा वहीं पर पास में गंदगी का ढेर लगा हुआ है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है। बस स्टैंड एक ऐसी जगह है जहां पर भीड़भाड़ वाला इलाका रहता है लेकिन वहीं पर कूड़े करकट का ढेर लगा कर रखना ग्राम पंचायत की ख़राब कार्यशैली को दर्शा रहा है। गांव में नालियों की भी नहीं हो रही सफाई, गंदगी बिखरी पड़ी लोहारिया ग्राम पंचायत में केवल बस स्टैंड पर ही नहीं बल्कि अंदरूनी इलाकों में भी साफ सफाई का अभाव है। गांव के ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों ने बताया कि गांव में नालियों की साफ सफाई किए चार से पांच महीने हो गए हैं। ऐसे में गांव की नालियां बदबू एवं कचरे से भरी पड़ी है। इसके अलावा जब नालियां ओवर फ्लो हो जाती है तब गंदा पानी सड़क पर फैला रहता है। लेकिन ग्राम पंचायत इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि पंचायत की नालियां एवं सड़कें नियमित रूप से साफ की जाए ताकि गंदगी ना फैले। लेकिन बस स्टैंड एवं गांव के अंदरूनी इलाकों में साफ सफाई के अभाव में पंचायत का हाल बेहाल है जिससे ग्रामीण परेशान है।1
- ફતેપુરા ગ્રામ પંચાયત માં સફાઈ અભિયાનમાં ગટરો સાફ કરવામાંતેમજ રોડ ઉપર પાણી માટે કાયમ માટેનો ફિયાસ્કો થાય છે રજૂઆતો કરવા છતાં કોઈપણ જાતનો ગ્રામ પંચાયત દ્વારા એક્શન કે કોઈપણ પગલાં લેવાતા નથી અને નળ માટે કાયમ નળ આવતા પાણી પણ વહ્યા કરે છે તે બાબતે પણ રજૂઆત કરવા છતાં ગ્રામ પંચાયત કોઈ દંડની જોગવાઈ કે નળ બંધ કરવાની જોગવાઈ કરવામાં આવતી નથી અને રોડ ઉપર કાયમ માટે પાણી ઢોળાઇ રહે છે લોકોને ચાલતા ફરતા કપડાં તેમજ પગ ગંદા થાય છે અને વડીલો લપસી પણ જાય છે આ અંગે ગ્રામસભામાં પણ નિર્ણય લેવાયો હતો કે ટ્રેક્ટર જોડે બે માણસો મુકીશું પણ તે બી ગ્રામ પંચાયત ઘોળીને પી ગઈ કોઈપણ જાતના પગલાં લેવાતા નથી જુઓ આ ટ્રેક્ટરના ડ્રાઇવર જોડે અમારા રિપોર્ટરે મુલાકાત લઈ અને પૂછવામાં આવેલું છે તો તે જણાવે છે કે કોઈ માણસો આવતા નથી હું શું કરું તો સત્વરે ઉપલા અધિકારીઓ દ્વારા ધ્યાન દોરી પગલાં લેવા ગ્રામજનોની તેમજ પાછલા પ્લોટના રહેવાસીઓની નમ્ર અરજ છે3
- चित्तौड़गढ़ में हफ्ता वसूली का आतंक | पुलिस का बड़ा एक्शन | सरेआम गुंडों की परेड | Rajasthan Crime1
- तांबे के कलश और औजार बरामद संवाददाता - संतोष व्यास डूंगरपुर। जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध कटकेश्वर महादेव मंदिर में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 'ऑपरेशन शिकंजा' के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, जबकि वारदात के दौरान एक चोर की भागते समय गिरने से मौत हो गई थी। थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी मणिलाल उपाध्याय ने रिपोर्ट दी थी कि 24 नवंबर 2025 की रात को चोरों ने मंदिर के ताले तोड़कर प्रवेश किया। ग्रामीणों के जागने पर चोरों ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान मंदिर की दीवार से कूदकर भागने की कोशिश में एक चोर गिर गया था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसके साथी फरार हो गए थे। - तकनीकी साक्ष्य से मिला सुराग एसपी मनीष कुमार और एएसपी मुकेश सांखला के निर्देशन में आसपुर थानाधिकारी अनिल कुमार ने टीम गठित की। मुखबिर और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने चंदू पुत्र गंगाराम कीर, निवासी कीर बस्ती, कराकला (जिला सलूंबर) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए तांबे का कलश, पीतल का छोटा गंडा, तांबे के 10 लोटे और वारदात में प्रयुक्त लोहे की कोस, पेचकस व सरिया बरामद किया है। साथ ही मौके से एक हीरो स्प्लेंडर बाइक भी जब्त की गई है। - दिन में रेकी, रात में चोरी पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि यह गैंग दिन में मंदिरों की रेकी करती थी और रात के समय ताले तोड़कर वारदात को अंजाम देती थी। कार्रवाई में थानाधिकारी अनिल कुमार, सउनि गजेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल भगवत सिंह, कांस्टेबल यशपाल सिंह, कल्याण सिंह और भागीरथ शामिल रहे।1
- *सांडेराव में पैंथर ने गाय बछड़े को बनाया निवाला* सांडेराव। स्थानीय नगर के भूतमगरी स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्र पर पैथर के आतंक से स्कूल परिसर में भय का माहौल है, बच्चों की स्कूल जाने परेशानी पैदा कर रही है. मवेशियों के लिए चारा लाने तक के लिए पुरुष और महिलाएं लाठियां लेकर निकल रहे हैं. पैंथर अब तक सात भेड-बकरी, गाय के बचडे, पालतू कुत्तों को निशाना बना चुका है. जिस कारण ये ग्रामीणों के लिए खौफ का पर्याय बन गया है. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूतमगरी स्कूल के प्रधानाचार्य घनश्याम लोहार ने बताया कि आंगनवाड़ी सहायका गीताकंवर और कार्यकर्ता ममता गर्ग ने पैंथर को एक गाय के बछड़े का शिकार कर उसे ले जाते हुए नजर आया. इस पैंथर के हमले से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. वहीं अब ग्रामीण रात के समय घरों से बाहर निकलने में भी घबरा रहे हैं.1
- भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पूंजीलाल गायरी ने नरेगा योजना को लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाई जा रहे भ्रम को लेकर बयान जारी किया है और उन्होंने कहा है कि यह योजना विकसित भारत 2047 के लिए शुरू की गई है और इससे गरीब वर्ग को साल में 125 दिन का रोजगार प्राप्त होगा।1