Shuru
Apke Nagar Ki App…
*सांडेराव में पैंथर ने गाय बछड़े को बनाया निवाला* सांडेराव। स्थानीय नगर के भूतमगरी स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्र पर पैथर के आतंक से स्कूल परिसर में भय का माहौल है, बच्चों की स्कूल जाने परेशानी पैदा कर रही है. मवेशियों के लिए चारा लाने तक के लिए पुरुष और महिलाएं लाठियां लेकर निकल रहे हैं. पैंथर अब तक सात भेड-बकरी, गाय के बचडे, पालतू कुत्तों को निशाना बना चुका है. जिस कारण ये ग्रामीणों के लिए खौफ का पर्याय बन गया है. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूतमगरी स्कूल के प्रधानाचार्य घनश्याम लोहार ने बताया कि आंगनवाड़ी सहायका गीताकंवर और कार्यकर्ता ममता गर्ग ने पैंथर को एक गाय के बछड़े का शिकार कर उसे ले जाते हुए नजर आया. इस पैंथर के हमले से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. वहीं अब ग्रामीण रात के समय घरों से बाहर निकलने में भी घबरा रहे हैं.
जमाल खान बाली
*सांडेराव में पैंथर ने गाय बछड़े को बनाया निवाला* सांडेराव। स्थानीय नगर के भूतमगरी स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्र पर पैथर के आतंक से स्कूल परिसर में भय का माहौल है, बच्चों की स्कूल जाने परेशानी पैदा कर रही है. मवेशियों के लिए चारा लाने तक के लिए पुरुष और महिलाएं लाठियां लेकर निकल रहे हैं. पैंथर अब तक सात भेड-बकरी, गाय के बचडे, पालतू कुत्तों को निशाना बना चुका है. जिस कारण ये ग्रामीणों के लिए खौफ का पर्याय बन गया है. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूतमगरी स्कूल के प्रधानाचार्य घनश्याम लोहार ने बताया कि आंगनवाड़ी सहायका गीताकंवर और कार्यकर्ता ममता गर्ग ने पैंथर को एक गाय के बछड़े का शिकार कर उसे ले जाते हुए नजर आया. इस पैंथर के हमले से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. वहीं अब ग्रामीण रात के समय घरों से बाहर निकलने में भी घबरा रहे हैं.
More news from Pali and nearby areas
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- *जवाई कमांड की सांडेराव वितरिका 44 हजार पर मिला शव को बाहर निकालने में अपनी जान जोखिम में डालकर कूदे नहर में* कोसेलाव पाली आज दिनांक 08/01/2026 को सांडेराव और कोसेलाव के बीच में नहर जंवाई कमांड की सांडेराव वितरिका मृतक की पहचान खिमाडा निवासी रामलाल पुत्र चुनीलाल मीणा के रूप में हुई। मृतक का शव हादसे के कुछ दुरी पर सांडेराव कोसेलाव रोड से कोसेलाव चामुण्डा माता मंदिर के पीछे से जाने वाली नहर के पुल के पास तैरता दिखा तो गांव कोसेलाव के किशोर कुमार माली एवं भावेश सैन ने नहर में कूद कर शव बाहर निकाला राकेश सैन,नरेंद्र सिंह, हिम्मत देवासी,विक्रमसिंह बसंत, ने शव बाहर निकालने में सहायता की। सांडेराव पुलिस और कोसेलाव पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों द्वारा शव सांडेराव CHC की मोर्चरी में सुरक्षित पहुंचाया गया।2
- सुमेरपुर । परिवहन विभाग की ओर से 1 से 31 जनवरी 2026 तक संचालित सड़क सुरक्षा माह के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर के विद्यार्थियों ने साइकिल रैली निकाल जागरूकता का संदेश दिया। रैली को जिला परिवहन अधिकारी अनूप चौधरी एवं विद्यालय के व्याख्याता बाबू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।1
- जालौर शुक्रवार को भीनमाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट व हत्या के मामले में दूसरे आरोपी पन्नाराम बागरी को जोधपुर शहर से गिरफ्तार किया1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान से1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- आबूरोड, सिरोही। अतिक्रमण हटाने आया दस्ता, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश। आबूरोड शहर के माउंट आबू मार्ग पर आकराभट्टा एवं मानपुर क्षेत्र में मुख्य सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने की कार्यवाही नगर सुधार न्यास एवं पालिका के कर्मचारियों की मौजूदगी में की जा रही थी, उस दौरान अतिक्रमण हटाने आया दस्ता आकरा भट्टा पहुंचा, जब आकरा भट्टा के ग्रामीण व आगेवानो ने अतिक्रमण हटाने आए अधिकारीयो से भेदभाव की नीति अपना रहे होने समेत कई आरोप लगाते हुए विरोध जताया, जिसको लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही रोकी गई और अधिकारियों ने अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए समय दिया।3
- सुमेरपुर में परिवहन विभाग की ओर से 1 से 31 जनवरी 2026 तक संचालित सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर के विद्यार्थियों ने साइकिल रैली निकाल जागरूकता का संदेश दिया। रैली को जिला परिवहन अधिकारी अनूप चौधरी एवं विद्यालय के व्याख्याता बाबू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली शहर के प्रमुख मार्गों, टैक्सी यूनियन, ट्रक यूनियन, उपखंड कार्यालय, सुमेरपुर बस स्टैंड से होते हुए जिला परिवहन कार्यालय तक निकाली गई। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने आमजन को सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। जिला परिवहन अधिकारी अनूप चौधरी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान आगे भी इसी तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान के अंतर्गत दुर्घटना संभावित स्थानों, प्रमुख मार्गों एवं चौराहों पर हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करने वाले चालकों को समझाइश दी जाएगी। इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक सोहनलाल, राजेन्द्र मारू, सुनील इंकिया, शिवलाल मीणा, पारस गहलोत के अलावा पीएम श्री विद्यालय के शिक्षक शिवदयाल सोनी, पाबुसिंह, पार्षद मेहबूब, जिला परिवहन कार्यालय के सुचना सहायक अशोक माधव, सहित समस्त स्टॉफ एवं आमजन मौजूद रहे।2